सरकारी भर्तियों पर सवाल उठाने पर सीएम भूपेश ने भाजपा को लिया आड़े हाथ, कहा, केंद्र से छत्तीसगढ़ की अर्थव्यवस्था बेहतर

0
81

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने उच्चतम न्यायालय से आरक्षण को लेकर अंतरिम राहत मिलने के बाद मिशन मोड में शुरू हुई सरकारी भर्ती की प्रक्रिया को लेकर विपक्ष के नेता नारायण चंदेल एवं अन्य भाजपा नेताओं के द्वारा राज्य की आर्थिक स्थिति पर सवाल उठाने पर उन्हे आड़े हाथों लिया हैं। सीएम बघेल ने पत्रकारों के चंदेल के ताबडतोड़ शुरू हुई भर्तियों को लेकर उनके वेतन की समस्या उत्पन्न होने के बारे में पूछे जाने पर कहा कि राज्य की अर्थव्यवस्था केन्द्र की तुलना में बहुत बेहतर है। उन्होंने कहा कि केन्द्र की मोदी सरकार ने सबसे ज्यादा कर्ज लिया है जबकि उनकी सरकार ने गत वत्ति वर्ष में कोई ऋण नही लिया। उन्होंने कहा कि कोरोनाकाल में भी जबकि केन्द्र ने सांसद निधि को दो वर्ष के लिए रोक दिया सांसदों के वेतन भत्ते में कटौती की, पर छत्तीसगढ़ सरकार ने ऐसा कुछ नही किया।

उन्होंने कहा कि गत वत्ति वर्ष में जिन तीन राज्यों ने ऋण नहीं लिया उनमें ओडिशा एवं त्रिपुरा के साथ ही छत्तीसगढ़ भी है। उन्होंने कहा कि कोरोनाकाल में छह राज्यों ने सरकारी कर्मचारियों के वेतन में 30 प्रतिशत तक की कटौती की पर छत्तीसगढ़ में कोई कटौती नही हुई। उन्होंने कहा कि राज्य की शानदार अर्थव्यवस्था के कारण ही तमाम अच्छी योजनाएं लागू करने में कामयाब रहे। सीएम बघेल ने भाजपा के वरिष्ठ नेता नन्द कुमार साय के कांग्रेस प्रवेश पर चंदेल के द्वारा कांग्रेस के भी कई नेताओं के भाजपा के सम्पर्क में होने के बयान पर कहा कि चंदेल अपने नेताओं के सम्पर्क में तो है नही। बस्तर में बैठक होती है, और उन्हे बुलाया तक नही जाता। उन्होंने कहा कि भाजपा ने चंदेल, पूर्व मुख्यमंत्री डा.रमन सिंह एवं पूर्व नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक सहित पुराने वरष्ठि पार्टी नेताओं को नेपथ्य में ढ़केल दिया हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here