छत्तीसगढ़ में नीट की तैयारी कर रहे छात्र ने की आत्महत्या

1
160

छत्तीसगढ़ के भिलाई शहर में राष्ट्रीय प्रात्रता सह प्रवेश परीक्षा (नीट) की तैयारी कर रहे 21 वर्षीय छात्र ने परीक्षा से एक दिन पहले किराए के कमरे में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि घटना शनिवार को नेवाई थानांतर्गत प्रगति नगर इलाके में हुई। अधिकारी ने बताया कि बेमेतरा जिले का रहने वाला प्रभात कुमार सिंह पिछले साल सितंबर से यहां एक स्थानीय कोचिंग संस्थान में नीट की तैयारी कर रहा था। उन्होंने कहा कि सिंह के कमरे से कोई सुसाइट नोट बरामद नहीं हुआ है, प्रथम दृष्टया, ऐसा प्रतीत होता है कि परीक्षा के तनाव के चलते उसने यह कदम उठाया। राष्ट्रीय प्रात्रता सह प्रवेश परीक्षा रविवार को आयोजित की गई है।

1 COMMENT

  1. I am extremely inspired with your writing abilities and also with the layout to your blog. Is this a paid topic or did you modify it yourself? Either way keep up the excellent quality writing, it is rare to look a nice blog like this one these days!

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here