छत्तीसगढ़ में चुनावी दौड़ से बाहर हो चुकी भाजपा ईडी का इस्तेमाल कर रही: कांग्रेस

0
90

कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के कुछ करीबियों के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय की छापेमारी के बाद बुधवार को आरोप लगाया कि प्रदेश में चुनावी दौड़ से पूरी तरह बाहर हो चुकी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) अब डराने-धमकाने के लिए इस तरह के हथकंडे अपना रही है। पार्टी के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री के स्टाफ सदस्यों पर ईडी छापे की कड़ी निंदा करते हैं। भूपेश बघेल जी आगामी चुनाव की दौड़ से पूरी तरह बाहर हो चुकी भाजपा कांग्रेस को डराने-धमकाने के लिए अपने गंदे हथकंडे अपना रही है। उन्होंने कहा, हमें 3 करोड़ छत्तीसगढ़ियों का समर्थन प्राप्त है और इस तरह की घटिया रणनीतियां हमें प्रभावित नहीं करेंगी, लेकिन वे केवल भाजपा की हताशा को दर्शाती हैं।

कांग्रेस के मीडिया विभाग के प्रमुख पवन खेड़ा ने सोशल नेटवर्किंग मंच ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, छत्तीसगढ़ में आज की जा रही ईडी की छापेमारी हार से घबराई हुई भाजपा करवा रही है। इसकी वजह है यह है कि पिछले कुछ दिनों में कई सर्वेक्षण में भाजपा की भारी हार दिखाई जा रही है। उन्होंने कहा, कांग्रेस की सरकार के पीछे छत्तीसगढ़ की जनता की ताक़त है। हमें डराया नहीं जा सकता। छत्तीसगढ़ में प्रवर्तन निदेशालय के दल ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के राजनीतिक सलाहकार विनोद वर्मा और मुख्यमंत्री के ओएसडी तथा कारोबारी के यहां छापे की कार्रवाई की है। अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी। मुख्यमंत्री बघेल ने इसे अपने जन्मदिन का तोहफा करार देते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह को धन्यवाद दिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here