Chhattisgarh Corona Update: छत्तीसगढ़ में बढ़ रहा कोरोना, नए मरीजों का आंकड़ा 300 के पार

0
97

छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटों के दौरान कोविड-19 के 385 नए मामले आए जिससे संक्रमितों की संख्या बढ़कर 11,56,904 हो गई। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने बताया कि मंगलवार को सात लोगों के संक्रमण मुक्त होने के बाद उन्हें अस्पतालों से छुट्टी दी गई, वहीं 155 लोगों ने गृह पृथक-वास की अवधि पूरी की।

राज्य में मंगलवार को एक मरीज की मृत्यु हुई। अधिकारियों ने बताया कि रायपुर से 69, दुर्ग से 53, राजनांदगांव से 38 और शेष मामले अन्य जिलों से आए हैं। उन्होंने बताया कि छत्तीसगढ़ में अब तक 11,56,904 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है, जिनमें से 11,40,959 स्वस्थ हो चुके हैं। राज्य में 1900 मरीज उपचाराधीन हैं और 14,045 लोगों की मौत हुई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here