छत्तीसगढ़ में शिकारियों के बिछाए बिजली तारों की चपेट में आने से हाथी की मौत

0
100

शिकारियों द्वारा बिछाए गए बिजली के तारों की चपेट में आने से एक हाथी की मौत हो गई है। वन विभाग के एक अधिकारी ने रविवार को इसकी जानकारी दी। संभागीय वन अधिकारी (महासमुंद) पंकज राजपूत ने बताया कि महासमुंद के जंगलों में कोडार बांध के पास यह घटना शनिवार रात को हुई। उस दौरान दो हाथी एमई-1 और एमई-5 इलाके में विचरण कर रहे थे।

उन्होंने बताया कि दोनों हाथी पड़ोसी गरियाबंद जिले से छह जनवरी को महासमुंद आए और सिरपुर की ओर जा रहे थे। अधिकारी ने बताया कि रास्ते में कोडार बांध के पास एमई-5 शिकारियों द्वारा बिछाए गए बिजली तारों की चपेट में आ गया और करंट लगने से उसकी मौत हो गई। उन्होंने बताया कि बिजली की तार 11 किलोवाट की लाइन से जुड़ी थी। उन्होंने बताया कि सूचना मिलते ही वन अधिकारी मौके पर पहुंचे और हाथी के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। उन्होंने बताया कि तार बिछाने वालों की पहचान के लिए स्वान दस्ते की मदद ली जा रही है। अधिकारियों ने बताया कि छत्तीसगढ़ में पिछले पांच वर्षों में विभिन्न कारणों से 70 से ज्यादा हाथियों की मौत हुई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here