केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह शनिवार को रायपुर पहुंच गए हैं। उन्होंने राष्ट्रीय अन्वेषण एजेंसी (एनआईए) के कार्यालय भवन का उद्घाटन किया। इस दौरान उनके साथ छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल भी मौजूद रहे। आधिकारिक सूत्रों के अनुसार अमित शाह दोपहर करीब दो बजे पहुंचे। यहां वह सबसे पहले स्वामी विवेकानंद हवाई अड्डे पर पहुंचे। यहां से सीधे एनआईए भवन का उद्घाटन करने के लिए नवा रायपुर के सेक्टर-24 के लिए रवाना हुए।
एनआईए शाखा उद्घाटन समारोह के समय सीएम बघेल के अलावा छत्तीसगढ़ के गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू और एनआईए के महानिदेशक दिनकर गुप्ता भी थे। जानकारी के अनुसार यहां से शाह पंडित दीनदयाल उपाध्याय सभागार में ‘मोदी एट 20: ड्रीम्स मीटिंग डिलीवरी’ विषय पर एक सेमिनार में भाग लेंगे। शाम सात बजकर 20 मिनट पर दिल्ली के लिए रवाना होने से पहले वह यहां पार्टी के प्रदेश कार्यालय कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नेताओं की बैठक की अध्यक्षता करेंगे।