लोकतंत्र को मजबूत करने में हम सभ बनें भागीदारी, सीएम भूपेश बघेल ने राष्ट्रीय मतदाता दिवस की दी बधाई

0
138

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर प्रदेशवासियों को बधाई दी है। सीएम बघेल ने राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर यहां जारी अपने बधाई संदेश में कहा कि राष्ट्रीय मतदाता दिवस हमें प्रजातांत्रिक मूल्यों और परम्पराओं को मजबूत बनाने के लिए जागरूक करता है। यह दिन लोकतांत्रिक व्यवस्था को बनाए रखने के लिए अधिकारों और कर्तव्यों का बोध कराता है।

उन्होंने कहा कि भारत अपनी लोकतांत्रिक व्यवस्था के लिए दुनिया भर में जाना जाता है। हम सबकी प्राथमिक जिम्मेदारी है कि हम अपने लोकतंत्र को मजबूत करने में अपनी भागीदारी निभाएं। सभी नागरिकों को अपने बहुमूल्य मताधिकार का प्रयोग पूरी जिम्मेदारी और निर्भिकता से करना चाहिए। उन्होंने 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके सभी युवाओं से मतदाता सूची में अपना नाम जुड़वाने और और मतदान प्रक्रिया में शामिल होकर गौरवशाली परंपरा का हिस्सा बनने का आव्हान किया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here