छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस से 485 और लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। इसके साथ ही राज्य में बृहस्पतिवार तक कोविड-19 की चपेट में आने वालों की कुल संख्या 11,68,002 हो गई है। राज्य में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को बताया कि आज 11 लोगों को संक्रमण मुक्त होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दी गई है, वहीं 291 लोगों ने घर में पृथकवास की अवधि पूरी की।
राज्य में कोरोना वायरस से संक्रमित एक मरीज की मृत्यु हुई है। अधिकारियों ने बताया कि आज संक्रमण के 485 नए मामले आए हैं। इनमें रायपुर में मिले 75 मामले भी शामिल हैं। उन्होंने बताया कि छत्तीसगढ़ में अब तक 11,68,002 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है, जिनमें से 11,50,421 मरीज इलाज के बाद संक्रमण मुक्त हो गए हैं। राज्य में 3509 मरीज उपचाराधीन हैं। राज्य में वायरस से संक्रमित 14,072 लोगों की मौत हुई है।