रायपुर। IPL सट्टा खिलाने वालों पर छत्तीसगढ़ पुलिस की लगातार कार्रवाई जारी है। सीएम भूपेश बघेल के निर्देश के बाद रायपुर पुलिस ऐसे सटोरियों पर शिकंजा कसती नजर आ रही है। पुलिस अब तक 48 घंटे में अब तक 96 सटोरियों को गिरफ्तार कर चुकी है। उनके पास से 10 लाख रुपये से अधिक की राशि भी बरामद हुई है। इनमें से 13 सटोरियों को पुलिस ने पहले ही गिरफ्तार किया था। इनके पास से उस समय 69 मोबाइल और 7 लैपटाप जब्त किए गए थे। छत्तीसगढ़ में आईपीएल पर सट्टा खिलाने को लेकर लगातार शिकायतें आ रही थीं, जिस पर सीएम बघेल ने सख्ती दिखाई और पुलिस को कार्रवाई के निर्देश दिए।
कहां कितने लोग हुए गिरफ्तार
बीते कई दिनों से आईपीएल टूर्नांमेंट शुरू होते ही प्रदेश के विभिन्न जिलों में आनलाइन एवं आफलाइन क्रिकेट सट्टे के अवैध कारोबार में सटोरियों के सक्रिय होने की शिकायत मिल रही थी। मुख्यमंत्री बघेल के निर्देश पर पुलिस द्वारा सूचना एकत्र कर एक साथ पूरे प्रदेश में संगठित रूप से सट्टे के इस अवैध कारोबार के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है। पिछले 48 घंटे में ही क्रिकेट के आफलाइन/आनलाइन सट्टे में पुलिस द्वारा रायपुर रेंज में 15 प्रकरणों में 17 सटोरियों, दुर्ग रेंज में 08 प्रकरणों में 15 सटोरियों, बिलासपुर रेंज में 28 प्रकरणों में 38 सटोरियों, सरगुजा रेंज में 05 प्रकरणों में 05 सटोरियों एवं बस्तर रेंज में 13 प्रकरणों में 21 सटोरियों के विरूद्ध कार्रवाई की गई है। मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद 48 घंटे में आईपीएल के सट्टे में सक्रिय कुल 96 सटोरियों को गिरफ्तार किया जा चुका है। उनके पास से 10 लाख रुपये से अधिक की राशि और सट्टे में शामिल किए गए कंप्यूटर, मोबाइल इत्यादि जब्त किए गए हैं।