रेलवे ने रायपुर- नागपुर रेल मार्ग से होकर गुजरने वाली डेढ़ दर्जन ट्रेने की रद्द

0
142

रायपुर। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के राजनांदगांव-कलमना रेल खंड के बीच में सालवा रेलवे स्टेशन को तीसरी लाइन से जोड़ने के लिए नॉन इंटरलोकिंग का कार्य के चलते डेढ़ दर्जन ट्रेनों को कल से 09 नवम्बर तक रद्द कर दिया गया हैं, जबकि कुछ ट्रेनों को परिवर्तित मार्ग से चलाने का निर्णय लिया गया हैं। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के रायपुर मंडल के प्रवक्ता ने आज यहां इसकी जानकारी देते हुए बताया कि 07 एवं 09 नवम्बर को कोरबा से छूटने वाली 18239 कोरबा-इतवारी एक्सप्रेस एवं 06 एवं 08 नवम्बर को इतवारी से छूटने वाली 18240 इतवारी-कोरबा एक्सप्रेस रद्द रहेगी।08 एवं 09 नवम्बर को बिलासपुर से छूटने वाली 12855 बिलासपुर-इतवारी इंटरसिटी एक्सप्रेस तथा 08 एवं 09 नवम्बर को इतवारी से छूटने वाली 12856 इतवारी-बिलासपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस रद्द रहेगी।

प्रवक्ता के अनुसार 05 एवं 07 नवम्बर को रीवा से छूटने वाली 11754 रीवा-इतवारी एक्सप्रेस तथा 06 एवं 08 नवम्बर को इतवारी से छूटने वाली 11753 इतवारी-रीवा एक्सप्रेस रद्द रहेगी। 07 से 09 नवम्बर, को दुर्ग से छूटने वाली 08741 दुर्ग-गोंदिया मेमू स्पेशल तथा 07 से 09 नवम्बर को गोंदिया से छूटने वाली 08742 गोंदिया-दुर्ग मेमू स्पेशल रद्द रहेगी।इसी प्रकार 07 से 09 नवम्बर को गोंदिया से छूटने वाली 08743 गोंदिया-इतवारी मेमू एवं 07 से 09 नवम्बर को इतवारी से छूटने वाली 08744 इतवारी-गोंदिया मेमू रद्द रहेगी। इसी प्रकार 06 से 09 नवम्बर को रायपुर से छूटने वाली 08267 रायपुर-इतवारी स्पेशल पैसेंजर एवं 07 से 10 नवम्बर, को इतवारी से छूटने वाली 08268 इतवारी-रायपुर स्पेशल पैसेंजर रद्द रहेगी। 07 से 09 नवम्बर, 2022 को तिरोडी से छूटने वाली 08282 तिरोडी-इतवारी पैसेंजर तथा 07 से 09 नवम्बर, को तिरोडी से छूटने वाली 08281इतवारी-तिरोडी पैसेंजर रद्द रहेगी। 07 एवं 09 नवम्बर को बिलासपुर से छूटने वाली 08212 बिलासपुर-कोरबा पैसेंजर रद्द रहेंगी।

प्रवक्ता के अनुसार 07 से 09 नवंबर को मुंबई से चलने वाली 12205 मुंबई – गोंदिया विदर्भा एक्सप्रेस को नागपुर स्टेशन में ही समाप्त की जाएगी जबकि 06 से 08 नवम्बर को गोंदिया से छूटने वाली 12106 गोंदिया-मुंबई एक्सप्रेस नागपुर स्टेशन से ही मुंबई के लिए रवाना होगी।06 से 08 नवम्बर, को छत्रपति महाराज टर्मिनल से छूटने वाली गाड़ी 11039 छत्रपति महाराज टर्मिनल(मुंबई)-गोंदिया एक्सप्रेस को नागपुर स्टेशन में ही समाप्त होगी जबकि 08 से 11 नवम्बर को गोंदिया से छूटने वाली गाड़ी 11040 गोंदिया-छत्रपति महाराज टर्मिनल(मुंबई) एक्सप्रेस को नागपुर स्टेशन से ही रवाना होगी।इसी प्रकार 06 से 08 नवम्बर को टाटानगर से छूटने वाली गाड़ी 18109 टाटानगर-इतवारी एक्सप्रेस को गोंदिया स्टेशन से तथा 07 से 09 नवम्बर को इतवारी से छूटने वाली गाड़ी 18110 इतवारी-टाटानगर एक्सप्रेस गोंदिया स्टेशन से ही रवाना होगी।

प्रवक्ता ने बताया कि 07 एवं 11 नवम्बर को बिलासपुर से चलने वाली गाड़ी 20843 बिलासपुर-भगत की कोठी एक्सप्रेस कोपरिवर्तित मार्ग कटनी-जबलपुर-इटारसी-भोपाल होकर तथा 06 एवं 08 नवम्बर को बीकानेर से चलने वाली गाड़ी 20846 बीकानेर-बिलासपुर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग भोपाल-इटारसी-जबलपुर-कटनी होकर चलेगी। 07 से 09 नवम्बर को कोरबा से चलने वाली गाड़ी 18237 कोरबा-अमृतसर छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग कटनी-सागर-वीरांगना लक्ष्मीबाई होकर तथा 05 से 07 नवम्बर को अमृतसर से चलने वाली गाड़ी 18238 अमृतसर-कोरबा छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वीरांगना लक्ष्मीबाई-सागर-कटनी होकर चलेगी।

इसी प्रकार 07 से 09 नवम्बर को हावड़ा से चलने वाली गाड़ी 12262 हावड़ा-मुंबई दुरंतो एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग कटनी-जबलपुर-इटारसी-खंडवा-भुसावल होकर तथा 06 एवं 08 नवम्बर, को मुंबई से चलने वाली गाड़ी 12261 मुंबई हावड़ा दुरंतो एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग भुसावल-खंडवा-इटारसी-जबलपुर-कटनी होकर चलेगी।इसी प्रकार 07 नवम्बर को पुणे से चलने वाली गाड़ी 12221पुणे- हावड़ा दुरंतो एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग भुसावल-खंडवा-इटारसी-जबलपुर-कटनी होकर चलेगी। प्रवक्ता के अनुसार 06 से 08 नवम्बर को कुर्ला से चलने वाली गाड़ी 18029 कुर्ला-शालीमार एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग भुसावल-खंडवा-इटारसी-जबलपुर-कटनी होकर तथा 06 से 08 नवम्बर को शालीमार से चलने वाली गाड़ी 18030 शालीमार-कुर्ला एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग कटनी-जबलपुर-इटारसी-खंडवा-भुसावल होकर चलेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here