पूर्व मुख्यमंत्री कमलापति त्रिपाठी के अति करीबी रहे क्षेत्र के गांव दौरऊ के प्रमुख समाज सेवी रमेश चन्द्र तिवारी की 30वीं पुण्यतिथि पर रुद्राक्ष पब्लिक स्कूल द्वारा मंगलवार को रक्तदान शिविर का आयोजन किया, जिसमे 25 रक्तवीरों ने स्वेच्छा से अपना रक्त दान किया। समाजसेवी विनोद तिवारी ने रमेशचंद्र तिवारी के जीवन पर विस्तार से प्रकाश डाला। रक्तवीर चौ. अजय सिंह ने आज 198वीं बार रक्त दान किया।
उन्होंने कहा कि रक्तदान से बढ़कर कोई दान नही है। प्रधानाचार्या दीपमाला जादौन ने शिविर में पहुचे सभी रक्तवीरों का आभार जताया। यहां प्रवीन शर्मा, संतोष तिवारी, रोहित सिंह, राजाराम सिंह, भूरा सिंह, देवेंद्र सिंह, राहुल पालीवाल, चीकू सिंह, अनिल सिंह, पवन कुमार सिंह, धनंजय सिंह, गौरीश, चिंटू, उमेश, अभिषेक, मोनू, गुलशन, मुन्ना लाल शर्मा, विजय काली, गगन पालीवाल, प्रणव तिवारी आदि का सहयोग सराहनीय रहा।