राज्यसभा चुनाव: छत्तीसगढ़ में एक नामांकन रद्द होने के बाद दो सीटों के लिए दो उम्मीदवार शेष

0
167

छत्तीसगढ़ की दो राज्यसभा सीटों के लिए हो रहे चुनाव के लिए नामांकन पत्रों की आज हुई जांच में एक नामांकन रद्द हो गया। इसके बाद दो सीटों के लिए दो उम्मीदवार ही शेष रह गए हैं। सत्तारूढ़ कांग्रेस की ओर से पूर्व सांसद एवं मंत्री राजीव शुक्ला तथा पूर्व सांसद रंजीत रंजन के दाखिल किए गए नामांकन पत्र जांच के बाद सही पाए गए। जबकि जनता कांग्रेस की ओर से पूर्व मंत्री एवं पूर्व विधायक डा.हरिदास भारद्धाज द्वारा दाखिल नामांकन पत्र जांच के बाद रद्द कर दिया गया।

नियमों के मुताबिक राज्यसभा नामांकन के लिए 10 विधाय़कों के समर्थन की आवश्यकता होती है, जबकि भारद्धाज को तीन का ही समर्थन प्राप्त था। दो सीटो के लिए दो ही उम्मीदवार शेष रहने से दोनो के निर्विरोध चुने जाने का रास्ता साफ हो गया हैं। तीन जून तक नामांकन पत्रों को वापस लिया जा सकता हैं, इसका समय बीतने के बाद औपचरिक रूप से दोनो को नर्विाचित घोषित कर दिया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here