छत्तीसगढ़ की दो राज्यसभा सीटों के लिए हो रहे चुनाव के लिए नामांकन पत्रों की आज हुई जांच में एक नामांकन रद्द हो गया। इसके बाद दो सीटों के लिए दो उम्मीदवार ही शेष रह गए हैं। सत्तारूढ़ कांग्रेस की ओर से पूर्व सांसद एवं मंत्री राजीव शुक्ला तथा पूर्व सांसद रंजीत रंजन के दाखिल किए गए नामांकन पत्र जांच के बाद सही पाए गए। जबकि जनता कांग्रेस की ओर से पूर्व मंत्री एवं पूर्व विधायक डा.हरिदास भारद्धाज द्वारा दाखिल नामांकन पत्र जांच के बाद रद्द कर दिया गया।
नियमों के मुताबिक राज्यसभा नामांकन के लिए 10 विधाय़कों के समर्थन की आवश्यकता होती है, जबकि भारद्धाज को तीन का ही समर्थन प्राप्त था। दो सीटो के लिए दो ही उम्मीदवार शेष रहने से दोनो के निर्विरोध चुने जाने का रास्ता साफ हो गया हैं। तीन जून तक नामांकन पत्रों को वापस लिया जा सकता हैं, इसका समय बीतने के बाद औपचरिक रूप से दोनो को नर्विाचित घोषित कर दिया जाएगा।