छत्तीसगढ़ में सड़क हादसा: ट्रक ने बाइक सवारों की मारी टक्कर, दो की मौत

1
173

छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में शुक्रवार की सुबह हुई सड़क दुर्घटना में दो युवकों की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस के अधिकारियों ने बताया कि जिले के कोटा थाना क्षेत्र में शुक्रवार की सुबह तेज रफ्तार ट्रक ने मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी। हादसे में दोपहिया सवार दो युवकों चंद्रशेखर गंधर्व (23) और पंचराम गंधर्व (25) की मौत हो गई। उन्होंने बताया कि कोटा थाना क्षेत्र के सराईपाली गांव निवासी चंद्रशेखर शुक्रवार सुबह अपने भाई को पेंड्रा थाना क्षेत्र में छोड़कर अपने रिश्तेदार पंचराम के साथ लौट रहा था।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि सुबह लगभग नौ बजे वह दारसागर चौक के करीब उनकी बाइक ट्रक की चपेट में आ गई। इस घटना में दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। उन्होंने बताया​ कि घटना की जानकारी पाकी मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को अस्पताल में रखवाया है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है तथा घटना के बाद से फरार ट्रक चालक की तलाश की जा रही है।

1 COMMENT

  1. I am extremely inspired with your writing talents and also with the layout on your blog. Is that this a paid subject matter or did you modify it yourself? Anyway keep up the nice quality writing, it’s uncommon to peer a nice weblog like this one today!

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here