छत्तीसगढ़ पुलिस के सामने अचानक पहुंच गए सात नक्सली, किया सरेंडर

0
167

छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले के चिंतलनार क्षेत्र में विभिन्न नक्सली गतिविधियों में शामिल रहे सात नक्सलियों ने पूना नार्कोम अभियान से प्रभावित होकर आत्मसमर्पण कर दिया है। पुलिस सूत्रों ने बताया कि छत्तीसगढ़ शासन की पुनर्वास नीति के प्रचार-प्रसार तथा सुकमा पुलिस द्वारा चलाये जा रहे पूना नार्कोम अभियान से प्रभावित होकर पुलिस अधीक्षक्ष कार्यालय में डीएसपी नक्सल ऑप्स रजत कुमार नाग के समक्ष वेट्टी लक्ष्मण उर्फ लक्ष्मा, कवासी कोसा, सोड़ी बदरू ने बिना हथियार के कल आत्मसमर्पण कर दिया है। जबकि चार अन्य नक्सलियों ने जिला मुख्यालय सहित कुकानार थाना क्षेत्र में आत्मसमर्पण किया है। सभी आत्मसमर्पित नक्सली चिंतलनार क्षेत्र में घटित विभन्नि नक्सली गतिविधियों में शामिल रहे है। नक्सलियों को मुख्यधारा से जोड़ने के लिए आत्मसमर्पितों को शासन के पुनर्वास योजना के तहत प्रोत्साहन राशि और अन्य सुविधाएं प्रदान की जाएंगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here