Chhattisgarh News: आरक्षक से मारपीट मामले में विधायक बेटे सहित छह आरोपियों ने किया सरेंडर

0
134

रायगढ़। छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में एक पुलिस आरक्षक से थाने में घुसकर मारपीट करने के मामले में फरार आरोपी रितिक नायक सहित छह आरोपियों ने आज कोतवाली थाने में समर्पण कर दिया। रितिक विधायक प्रकाश नायक का पुत्र बताया गया है। पुलिस सूत्रों के अनुसार रायगढ़ विधायक प्रकाश नायक के पुत्र रितिक नायक और अन्य 5 आरोपियों ने सुबह कोतवाली थाने पहुंचकर सरेंडर कर दिया।

दरअसल तीन दिन पहले विधायक पुत्र रितिक नायक ने अपने कुछ दोस्तों के साथ ट्रक चालक से मारपीट की थी। थाने में रिपोर्ट दर्ज कराने पहुंचे ट्रक ड्राइवर के साथ-साथ ड्यूटी में तैनात पुलिस आरक्षक को भी थाने में घुसकर पीटा था। मामले में पुलिस ने पीडित ट्रक चालक के साथ-साथ घायल पुलिस आरक्षक की रिपोर्ट पर विधायक पुत्र रितिक नायक सहित छह आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया था। मामले में सभी छह आरोपी रितिक नायक, सुयश राय, उपेन्द्र डडसेना, तरुण पटेल, राज पटेल और समीर पटेल ने सरेंडर किया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here