रायपुर। छत्तीसगढ़ में कोरोना के आंकड़े ने चौंका दिया है। छत्तीसगढ़ में कई दिनों बाद एक दिन में रिकॉर्ड मामले सामने आया हैं। एक अधिकारी ने बताया छत्तीसगढ़ में 0.25 प्रतिशत की सकारात्मक दर पर छह नए सीओवीआईडी -19 मामले दर्ज किए, जिससे कुल मिलाकर 11,77,684 हो गए, जबकि मरने वालों की संख्या 14,145 पर अपरिवर्तित रही। उन्होंने कहा कि दिन के दौरान 9 लोगों के ठीक होने के बाद रिकवरी की संख्या 11,63,500 थी, जिससे राज्य में 39 सक्रिय मामले थे।
दुर्ग में 2 मामले सामने आए, इसके बाद रायपुर में 1, अन्य जिलों में। अधिकारी ने कहा कि 28 में से 23 जिलों में कोरोना वायरस का कोई मामला सामने नहीं आया है। उन्होंने कहा कि दिन के दौरान 2,366 स्वैब नमूनों की जांच की गई, राज्य में अब तक किए गए परीक्षणों की संख्या 1,87,75,096 हो गई। छत्तीसगढ़ में 11,77,684 एक्टिव केस हैं। जबकि छह नए मामले सामने आए हैं। मरने वालों की संख्या की बात करें तो अब तक 14,145 लोगों की मौत हो चुकी है।
Good day! Do you know if they make any plugins to help with SEO?
I’m trying to get my blog to rank for some targeted keywords but I’m not seeing very good gains.
If you know of any please share. Many thanks! You can read similar blog here: Warm blankets