छत्तीसगढ़ में शराब पीने के बाद पेट में उठा दर्द, तीन लोगों की मौत

0
75

छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा जिले में कथित तौर पर शराब पीने के बाद दो भाइयों समेत तीन लोगों की मौत हो गई है। उन्होंने बताया कि अकलतरा थाना क्षेत्र के अंतर्गत परसाहीबाना गांव में शराब पीने के बाद संजय सांडे, संतकुमार सांडे और जितेंद्र सोनकर की मौत हो गई। विकासखंड चिकित्सा अधिकारी महेंद्र सोनी ने बताया कि संजय, संत कुमार और जितेंद्र को ग्रामीण सोमवार सुबह करीब 10 बजे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अकलतरा लाए थे, लेकिन उनमें से दो की मौत पहले ही हो चुकी थी, जबकि जितेंद्र को बेहतर इलाज के लिए बिलासपुर भेजा गया था, लेकिन रास्ते में उसकी भी मौत हो गई। सोनी ने बताया कि प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, तीनों ने शराब पीने के बाद पेट दर्द की शिकायत की थी। बाद में जब उनकी हालत बिगड़ने लगी थी तो उनके परिजन और अन्य ग्रामीणों ने उन्हें अस्पताल पहुंचाया।

उन्होंने बताया कि शवों का पोस्टमार्टम कराया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों के संबंध में जानकारी मिल सकेगी। जांजगीर-चांपा जिले के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (एएसपी) अनिल सोनी ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया गया है तथा जांच की जा रही है। राज्य के मुख्य विपक्षी दल भारतीय जनता पार्टी की प्रदेश इकाई के अध्यक्ष अरुण साव ने इस घटना के लिए सत्ताधारी दल कांग्रेस की आलोचना की है और आरोप लगाया कि तीनों की मौत जहरीली शराब पीने से हुई है। उन्होंने दावा किया कि राज्य में ऐसी घटनाएं बढ़ रही है। साव ने भूपेश बघेल सरकार पर राज्य में जहरीली शराब के कारोबार को पनपने देने का आरोप लगाया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here