कांकेर। छत्तीसगढ़। छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले में संदिग्ध नक्सलियों ने खदान कार्य में लगे दो वाहनों समेत चार वाहनों में आग लगा दी। पुलिस अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि जिले के सिकसोड़ थाना क्षेत्र के अंतर्गत चारगांव में संदिग्ध नक्सलियों ने दो ट्रक और दो एसयूवी में आग लगा दी। ये ट्रक और वाहन खनन कार्य में इस्तेमाल हो रहे थे।
उन्होंने बताया कि पुलिस को जानकारी मिली है कि सोमवार तड़के करीब चार बजे नक्सली चारगांव गांव के करीब एक निजी कंपनी के लौह अयस्क खदान क्षेत्र पहुंचे और वहां खड़े दो ट्रकों में आग लगा दी और फिर वे गांव के करीब खड़े निजी वाहनों में आग लगाने के बाद वहां से फरार हो गए। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि इस दौरान क्षेत्र में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच गोलीबारी की भी सूचना है। घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। उन्होंने बताया कि घटना की जानकारी मिलने के बाद क्षेत्र में पुलिस टीम को रवाना किया गया। मामले की जांच की जा रही है और क्षेत्र में नक्सलियों के खिलाफ अभियान जारी है।