छत्तीसगढ़ के सुकमा में पुलिस के साथ मुठभेड़ में दो नक्सली ढेर

102
370

छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित सुकमा जिले में सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में एक महिला नक्सली समेत दो नक्सलियों को मार गिराया। पुलिस अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि मुठभेड़ स्थल से बड़ी मात्रा में विस्फोटक एवं स्वचालित हथियार बरामद हुए हैं। सुकमा के पुलिस अधीक्षक सुनील शर्मा ने पीटीआई-भाषा को बताया कि जिले के भेजी थाना क्षेत्र के अंतर्गत दंतेशपुरम गांव के जंगल में सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच गोलीबारी हुई, जब जिला रिजर्व गार्ड (डीआरजी) की टीम नक्सल विरोधी अभियान पर गई थी।

उन्होंने बताया कि नक्सलियों ने डीआरजी की गश्त टीम पर गोलियां चलानी शुरू कर दीं जिसके जवाब में सुरक्षा बलों ने भी जवाबी कार्रवाई की, जो बाद में मुठभेड़ में तब्दील हो गई। अधिकारी ने बताया कि गोलीबारी खत्म होने के बाद जब घटनास्थल की तलाशी ली गई तब वहां से दो नक्सलियों के शव, हथियार और विस्फोटक बरामद किए गए। उन्होंने बताया कि इनकी पहचान गोलापल्ली लोकल ऑर्गेनाइजेशन स्क्वायड (एलओएसत्र के सक्रिय कमांडर कमांडर मडकम ऐरा और इसी संगठन के डिप्टी कमांडर मडकम भीमे के रूप में हुई है। उन्होंने बताया कि नक्सली ऐरा के सिर पर आठ लाख रुपये और भीमे के सिर पर तीन लाख रुपये का इनाम है। उन्होंने बताया कि आस पास के इलाकों में तलाश अभियान जारी है।

102 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here