छत्तीसगढ़ में 2019 में हुई मुठभेड़ से संबंधित मामले में महिला समेत दो लोग गिरफ्तार

0
75

छत्तीसगढ़ के तिरिया गांव के निकट साल 2019 में सुरक्षा बलों पर हुए हमले के संबंध में प्रतिबंधित संगठन भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (माओवादी) की एक महिला सदस्य सहित दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) ने यह जानकारी दी। इस हमले में छह नक्सली और एक नागरिक की मौत हो गई थी। संघीय एजेंसी ने कहा कि भाकपा (माओवादी) की महिला सदस्य बी सी पद्मा उर्फ ‘मोडेम’ उर्फ ‘ललिता’ और दुबासी देवेन्दर को सघन जांच के बाद रविवार को पकड़ लिया गया। इसके साथ ही इस मामले में गिरफ्तार लोगों की संख्या चार हो गई।

एनआईए ने 2021 में झारखंड और छत्तीसगढ़ में आतंक और हिंसा के कृत्यों को अंजाम देने की माओवादी साजिशों से संबंधित कई मामलों समेत इस मामले की जांच अपने हाथ में ली थी। एजेंसी ने इससे पहले दोनों आरोपियों के परिसरों पर की गई तलाशी के दौरान भाकपा (माओवादी) कैडरों की गतिविधियों से संबंधित कई सामग्रियां मिलीं। मुठभेड़ जुलाई 2019 में हुई थी जब जिला रिजर्व गार्ड, विशेष कार्य बल और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल की एक संयुक्त टीम ने छत्तीसगढ़ में जगदलपुर जिले के नगरनार थाना क्षेत्र में तिरिया के पास वन क्षेत्र में कार्रवाई की थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here