मिट्टी की उर्वराशक्ति को अक्षय रखना हम सबकी जिम्मेदारी, सीएम बघेल ने ईद और अक्षय तृतीया की दी बधाई

0
174

छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने प्रदेशवासियों को अक्ति (अक्षय तृतीया) तिहार बधाई देते हुए कहा अक्षय तृतीया का दिन बहुत शुभ माना गया है। इस दिन जिस काम की शुरूआत होती है, उसकी पूर्णतः निश्चित मानी जाती है। शादी-ब्याह के लिए भी इस दिन मुहूर्त नहीं देखा जाता क्योंकि यह दिन अक्षय माना गया है। इस दौरान कई बाल-विवाह के मामले भी सामने आते है, जिससे समाज को मुक्त करना हमारी सामूहिक जिम्मेदारी है। उन्होंने कहा कि हमारी कृषि परम्परा में भी यह दिन विशेष महत्व रखता है। अक्षय तृतीया से नई फसल के लिए तैयारी शुरू होती है। मिट्टी के गुड्डे-गुड़ियों की शादी की परम्परा से हमारे पुरखों ने इस त्यौहार को धरती से जोड़ा है, जिससे हम जीवन के आधार माटी को जीवंत मानकर उसका आदर सम्मान करें। सीएम बघेल ने इस दौरान छत्तीसगढ़ के लोगों को ईद की भी मुबारकबाद दी।

Chhattisgarh News: मानदेय बढ़ाने पर छत्तीसगढ़ सीएम का जताया आभार, भूपेश बघेल से मिलने पहुंचे पंचायत प्रतिनिधि

उन्होंने कहा कि पिछले दशकों में खेतों में रसायन और कीटनाशकों के अधिक उपयोग से धरती की उर्वराशक्ति नष्ट हो रही है। इससे हमारे अनाज विषैले होते जा रहे है, जिसका हमारे साथ-साथ पशुओं के स्वास्थ पर भी बुरा असर हो रहा है। उन्होंने कहा कि अब अपनी स्वस्थ परम्पराओं की ओर लौटने का समय है। अपनी माटी और धरती को अभी यदि नहीं बचाया गया तो बहुत देर हो जाएगी, इसलिए अक्ति के शुभ दिन से छत्तीसगढ़ में माटी पूजन अभियान की शुरूआत की जा रही है। इस अभियान में जैविक खाद, वर्मी कम्पोस्ट और गौमूत्र के उपयोग को बढ़ावा देने के साथ लोगों को रासायनिक खेती के दुष्प्रभावों के प्रति जागरूक किया जाएगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारा उद्देश्य खेती-किसानी की लागत को कम कर खेती को अधिक फायदेमंद बनाना है। इस तरह छत्तीसगढ़ में सतत् और टिकाऊ खेती के विस्तार का एक नया अध्याय शुरू होगा। श्री बघेल ने माटी पूजन महाअभियान में सभी किसानों और छत्तीसगढ़िया भाई-बहनों के सक्रिय सहयोग का आह्वान किया है।

चार मई से सभी 90 विधानसभा क्षेत्रों के दौरे पर निकलेंगे छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल

सीएम बघेल ने ईद-उल-फितर की दी मुबारकबाद

सीएम भूपेश बघेल ने प्रदेशवासियों को ’ईद-उल-फितर’ की मुबारकबाद देते हुए सबकी तरक्की, खुशहाली और अमन-शांति के लिए दुआ की। ईद की पूर्व संध्या पर जारी अपने संदेश में सीएम बघेल ने कहा है कि रमजान के पाक महीने के आखिर में ईद का जश्न सभी मिलजुलकर धूमधाम से मनाते है। यह त्योहार हमें ऊंच-नीच, छोटे-बडे़ का भेदभाव भुलाकर आपसी भाईचारे का पैगाम देता है। यह वास्तव में सामाजिक समरसता का त्योहार है, जो परस्पर प्रेम और सौहार्द्र बढ़ाता है। मुख्यमंत्री ने खुशी के इस पर्व को लोगों से सदभाव के साथ मनाने की अपील की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here