छत्तीसगढ में बड़ी कार्रवाई, नारायणपुर जिले में तीन नक्सली गिरफ्तार

0
89

छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले में हत्या और सुरक्षाकर्मियों को निशाना बनाने के लिए आईईडी लगाने की घटनाओं में कथित रूप से शामिल तीन नक्सलियों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी। एक पुलिस अधिकारी ने यहां बताया कि शनिवार की शाम को दो नक्सलियों को छोटे डोंगर थाना क्षेत्र के तुरुषमेता गांव के निकट से जबकि एक अन्य को ओरछा थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया।

उन्होंने कहा कि जिला रिजर्व गार्ड (डीआरजी), छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल (सीएएफ), भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) और जिला बल के संयुक्त दलों ने तीन नक्सलियों को पकड़ा। उन्होंने बताया कि इन दलों ने छोटे डोंगर और ओरछा में नक्सल विरोधी अभियान चलाया था। उन्होंने कहा कि तीनों की पहचान संदीप कोर्रम (27), शंकर दारो (35) और सीताराम सोरी (27) के रूप में हुई है। उन्होंने कहा कि तीनों नक्सली माओवादियों की नेलनार क्षेत्र समिति के तहत सक्रिय थे और वे हत्या, आईईडी लगाने और पेड़ों को काटकर सड़कों को अवरुद्ध करने की घटनाओं में कथित रूप से शामिल रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here