Home Blog Page 185

छत्तीसगढ़ में पुलिस के साथ मुठभेड़ में दो संदिग्ध नक्सली मारे गए

0

कांकेर। छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित कांकेर जिले में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में सोमवार को दो संदिग्ध नक्सलियों की मौत हो गई। पुलिस अधिकारियों ने यह जानकारी दी। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जिले के अंतागढ़ थाना क्षेत्र के अंतर्गत कड़मे गांव के जंगल में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में दो संदिग्ध नक्सली मारे गए। उन्होंने बताया कि अंतागढ़ थाना क्षेत्र में डीआरजी (डिस्ट्रिक्ट रिजर्व गार्ड) के दल को गश्त के लिए रवाना किया गया था।

दल सोमवार सुबह करीब चार बजे कड़मे गांव के जंगल में था, तभी नक्सलियों ने सुरक्षा बलों पर हमला कर दिया। इसके बाद सुरक्षा बलों ने भी जवाबी कार्रवाई की। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि दोनों ओर से कुछ देर तक गोलीबारी के बाद नक्सली वहां से फरार हो गए। उन्होंने बताया कि बाद में जब सुरक्षा बलों ने घटनास्थल की तलाशी ली, तो वहां दो नक्सलियों के शव बरामद हुए, जिनकी पहचान कराई जा रही है। उन्होंने बताया कि क्षेत्र में नक्सलियों के खिलाफ अभियान जारी है।

सीएम भूपेश बघेल ने की बड़ी घोषणा, छत्तीसगढ़ में होगी राष्ट्रीय स्तर के सिकलसेल रिसर्च सेंटर की स्थापना

104

रायपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा है कि राज्य में जल्द ही राष्ट्रीय स्तर के सिकलसेल रिसर्च सेंटर की स्थापना की जाएगी। सीएम बघेल ने आज यहां अपने निवास कार्यालय में आयोजित वर्चुअल कार्यक्रम में प्रदेश के मेडिकल कॉलेजों और जिला अस्पतालों में स्थापित नवीन सिकल सेल प्रबंधन केंद्रों का उद्घाटन करते हुए यह घोषणा की। उन्होने प्रदेश के 28 जिलों में सिकलसेल प्रबंधन केन्द्र का उद्घाटन किया। इसके साथ ही प्रदेश के 24 जिला अस्पतालों, नौ मेडिकल कॉलेजों तथा राजधानी रायपुर स्थित सिकलसेल संस्थान छत्तीसगढ़ में सिकलसेल की निःशुल्क जांच, उपचार और परामर्श की सुविधा उपलब्ध हो गई है। स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव भी इस मौके पर मौजूद थे।

उन्होंने कहा कि सिकलसेल एक गंभीर अनुवांशिक बीमारी है। इस रोग से भावी पीढ़ियों को बचाने के लिए इस रोग के प्रति जागरूकता सबसे ज्यादा आवश्यक है। सिकलसेल के मरीजों की जल्द पहचान करने के बाद उचित चिकित्सीय प्रबंधन व दवाओं से इसके शारीरिक दुष्प्रभावों को कम किया जा सकता है और रोगी लम्बी आयु का जीवन जी सकते हैं। इसके लिए आवश्यक है कि रोगियों को उचित उपचार सरलता से उपलब्ध हो। साथ ही सिकलसेल के अनुवांशिक गुण वाले व्यक्तियों की पहचान विवाह से पूर्व कर उन्हें इस पर आवश्यक परामर्श देकर इस रोग के प्रसार को भावी पीढ़ी में कम किया जा सकता है।

सीएम बघेल ने कहा कि इस रोग को छुपाना नहीं चाहिए। पहचान होने पर इसका अस्पताल में इलाज कराना चाहिए। उन्होंने कहा कि सिकलसेल की समस्या का प्रभावी रूप से मुकाबला करने के लिए स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग द्वारा नवीन सिकल सेल प्रबंधन केंद्र की स्थापना की जा रही है। यह केंद्र प्रदेश के समस्त मेडिकल कॉलेज अस्पतालों एवं सभी जिला चिकित्सालयों में संचालित किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि सिकलसेल जांच की नवीन विधि पॉइंट ऑफ केयर (पीओसी) टेस्ट काफी आसान है। मितानिनें भी इस विधि से जांच कर सकती है। इस पद्धति से अभियान चलाकर सिकलसेल मरीजों की पहचान की जा सकती है।

स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंहदेव ने कहा कि सिकलसेल के मरीजों के लिए राष्ट्रीय स्तर के रिसर्च सेंटर की स्थापना के लिए प्रयास किए जा रहे है। इसका जल्द ही शिलान्यास होगा। उन्होंने कहा कि सिकलसेल प्रबंधन केन्द्रों में निःशुल्क जांच, उपचार और परामर्श सुविधा से पीड़ितों को बड़ी राहत मिलेगी। स्वास्थ्य विभाग के सचिव प्रसन्ना आर ने कार्यक्रम में सिकलसेल प्रबंधन केन्द्रों की व्यवस्था की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि अब तक किए गए सर्वे प्रदेश की दस प्रतिशत आबादी में सिकलसेल वाहक और एक प्रतिशत रोगी पाए गए हैं।

धनशोधन मामला: कोर्ट ने छत्तीसगढ़ के कारोबारी को 12 दिन की ईडी हिरासत में भेजा

0

रायपुर। छत्तीसगढ़ के रायपुर जिले की एक विशेष अदालत ने खनन ट्रांसपोर्टर से धन की कथित वसूली से जुड़े धनशोधन मामले में एक प्रमुख संदिग्ध व्यवसायी सूर्यकांत तिवारी को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की हिरासत में भेज दिया। मामले में गिरफ्तार एक आईएएस अधिकारी सहित तीन अन्य कथित आरोपी पहले से ही न्यायिक हिरासत में हैं। बतादें कि तिवारी ने शनिवार को अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश अजय सिंह राजपूत की अदालत में आत्मसमर्पण कर दिया था, जिसके बाद ईडी ने उनसे हिरासत में पूछताछ के लिए अदालत का दरवाजा खटखटाया।

ईडी के वकील शरद मिश्रा ने कहा, तिवारी ने अदालत के सामने आत्मसमर्पण कर दिया, लेकिन हमने दलील दी कि धन शोधन रोकथाम (पीएमएलए) अधिनियम के तहत आत्मसमर्पण का कोई प्रावधान नहीं है और उन्हें हिरासत में दिये जाने का अनुरोध किया, जिसे अदालत ने अनुमति दे दी। उन्होंने कहा कि ईडी ने छापेमारी के बाद तिवारी को कई नोटिस भेजे थे, लेकिन वह पेश नहीं हो पाए, इसलिए जांच एजेंसी ने पूछताछ के लिए उनकी हिरासत की मांग की। वकील ने कहा कि अदालत ने तिवारी की 12 दिन की हिरासत मंजूर कर ली है।

उन्होंने कहा कि अगली सुनवाई 10 नवंबर को होनी है और उस दिन मामले के तीन अन्य आरोपियों – आईएएस अधिकारी समीर विश्नोई, व्यवसायी सुनील अग्रवाल और सूर्यकांत तिवारी के रिश्तेदार लक्ष्मीकांत तिवारी को भी न्यायिक रिमांड की अवधि समाप्त होने के बाद अदालत में पेश किया जाएगा। एजेंसी ने 11 अक्टूबर को राज्य में कई शहरों में छापेमारी शुरू करने के बाद 13 अक्टूबर को विश्नोई, अग्रवाल और लक्ष्मीकांत तिवारी को ईडी ने गिरफ्तार किया था। जांच एजेंसी ने आरोप लगाया कि विश्नोई और उनकी पत्नी के पास से 47 लाख रुपये की ”बेहिसाब” नकदी और सोने के चार किलोग्राम आभूषण बरामद किये गये थे। ईडी द्वारा आयकर विभाग की एक शिकायत पर संज्ञान लेने के बाद धनशोधन के तहत जांच शुरू की गई थी।

छत्तीसगढ़ के किसानों के हित में सीएम का बड़ा आदेश, जानें क्या बोले भूपेश बघेल

0

रायपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अधिकारियों से कहा हैं कि एक नवम्बर से समर्थन मूल्य पर शुरू हो रही धान खरीद के दौरान किसानों को समितियों और उपार्जन केन्द्रों में किसी प्रकार की परेशानी नहीं होनी चाहिए। सीएम भूपेश बघेल ने अपने निवास कार्यालय में समर्थन मूल्य पर धान खरीद की तैयारियों की समीक्षा करते हुए कहा कि धान खरीदी की सभी व्यवस्थाओं को सुचारू बनाए रखने के लिए मुख्य सचिव के नेतृत्व में जिलों के प्रभारी सचिव और कलेक्टर मुस्तैद रहें। उन्होंने कहा कि समिति स्तर पर एक नवम्बर को किसानों की बैठक ली जाए और किसानों से धान आवागमन की प्लानिंग समिति स्तर पर की जाए।

उन्होंने कहा कि प्रदेश के कई क्षेत्रों में बारिश के कारण धान कटाई पूरे तरीके से शुरू नहीं हुई है। किसानों को धान को सुखाकर लाने के लिए सेंसिटाईस करें, ताकि उन्हें धान बेचने में परेशानी न हो। उन्होंने कहा कि भारत सरकार के निर्देशानुसार प्रत्येक वर्ष खरीदे जाने वाले धान में नमी का प्रतिशत 17 प्रतिशत से कम होना चाहिए। इसका किसानों के बीच व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाए। उन्होंने धान की मिलिंग के लिए राईस मिलों के पंजीयन के कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए।

मुख्यमंत्री ने समीक्षा बैठक में किसानों के पंजीयन की स्थिति, बारदाना व्यवस्था, धान परिवहन की तैयारियों, संग्रह केन्द्रों में की गई तैयारियों और मिलों के पंजीयन की स्थिति की विस्तृत समीक्षा की। बैठक में जानकारी दी गई कि धान परिवहन की व्यवस्था पूर्ण कर ली गई है। नवगठित सभी पांच जिलों में डीएमओ, सहायक लेखा अधिकारी व क्षेत्र सहायक की पदस्थापना की जा चुकी है। मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए कि सीमावर्ती राज्यों से धान के अवैध परिवहन को रोकने के लिए अंतर्राज्यीय सीमाओं पर जांच चौकियां सक्रियता से काम करें।

सीएम भूपेश ने छठ महापर्व की दी शुभकामनाएं

0

रायपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने उत्तर भारतीय और भोजपुरी समाज सहित सभी प्रदेशवासियों को छठ महापर्व की बधाई और शुभकामनाएं देते हुए सभी की सुख, समृद्धि और खुशहाली की मंगल कामना की है। सीएम बघेल ने शनिवार को यहां जारी अपने शुभकामना संदेश में कहा कि छठ पूजा जीवन ऊर्जा के स्रोत सूर्य देव के प्रति कृतज्ञता और आभार प्रकट करने का पर्व हैं।

यह पर्व भाईचारा, सामुदायिक सौहार्द लाने के साथ-साथ लोगों को प्रकृति के करीब लाता है। इस अवसर पर सूर्य और छठी मइया की उपासना की जाती है। उन्होंने कहा कि छठ पर्व में माताओं और बहनों द्वारा नदी, तालाब के किनारे सूर्य को अर्ध्य देकर परिवार की सुख समृद्धि के लिए मंगल कामना की जाती है। छत्तीसगढ़ में भी बड़ी संख्या में लोग छठ पूजा करते हैं। लोगों की धार्मिक आस्था और भावना का सम्मान करते हुए छत्तीसगढ़ में छठ पूजा के दिन सामान्य अवकाश घोषित किया गया है।

सड़कों की मरम्मत के लिए बजट की कोई कमी नहीं : सीएम भूपेश

0

रायपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सड़कों का निर्माण कार्य गुणवत्तापूर्ण करने का निर्देश देते हुए कहा कि सड़कों की मरम्मत के लिए बजट की कोई कमी नहीं है। सीएम बघेल ने आज लोक निर्माण विभाग के कार्यों की समीक्षा करते हुए कहा कि अब तक राज्य में एक हजार करोड़ रूपए की लागत से सड़कों का निर्माण कार्य पूर्ण हो चुका है। अन्य सड़कों का निर्माण कार्य युद्ध स्तर पर जारी है। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि पैचवर्क वाली सड़कों को प्राथमिकता के आधार पर ठीक करें साथ ही खराब सड़कों की मरम्मत के लिए कलेक्टरों को मॉनिटरिंग के निर्देश दिए।

बैठक में बताया गया कि छत्तीसगढ़ रोड़ एण्ड इन्फ्रास्ट्रक्चर डेव्हलपमेंट कार्पोरेशन लिमिटेड द्वारा दिसम्बर 22 तक सड़क एवं पुल के 165 कार्य, मार्च 23 तक 180 कार्य, जून 23 तक 99 कार्य, जुलाई 23 तक 39 कार्य समेत कुल 483 कार्यों को पूर्ण करने का लक्ष्य रखा गया है। बैठक में बताया गया कि राष्ट्रीय राजमार्ग, एडीबी परियोजना एवं बजट में सम्मिलित विभिन्न योजना के तहत निर्मित एवं निर्माणाधीन सड़क और पुल के कार्य तेजी से पूर्ण कराए जा रहे हैं। बैठक में मुख्य सचिव अमिताभ जैन, अपर मुख्य सचिव सुब्रत साहू, मुख्यमंत्री के सचिव सिद्धार्थ कोमल सिंह परदेशी एवं अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

छत्तीसगढ़ में सिंगल यूज प्लास्टिक पर लगेगी रोक? प्रदेशवासियों को जागरूक करेगी सरकार

0

रायपुर। सिंगल यूज प्लास्टिक पर प्रतिबंध लगाने के लिए छत्तीसगढ़ सरकार लोगों को जागरूक करेगी। सिंगल यूज प्लॉस्टिक के विलोपन अथवा उसके उपयोग को समाप्त करने को लेकर सरकार की ओर से विशेष जोर दिया जा रहा है। विगत दिनों मुख्य सचिव अमिताभ जैन की अध्यक्षता में गठित टास्क फोर्स की आयोजित प्रथम बैठक में विभिन्न औद्योगिक संस्थानों एवं विभागों को सिंगल यूज प्लास्टिक के विकल्प तलाशने व देश के अन्य राज्यों में लागू सर्वोत्तम व्यावहारिक तरीकों को अपने राज्य में लागू करने की संभावना को तलाशा जाने के निर्देश दिए गए। जिसमें यह भी निर्देशित किया गया कि सिंगल यूज प्लास्टिक के विलोपन के संबंध में जनजागरूकता के लिए व्यापक स्तर पर अभियान भी चलाया जाए।
मुख्य सचिव जैन द्वारा सिंगल यूज प्लास्टिक के विलोपन के संबंध में भारत सरकार से प्राप्त दिशा-निर्देशों के अनुसार कार्ययोजना पर प्रभावी ढंग से अमल सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए है। इसके तहत राज्य के समस्त शासकीय कार्यालय को सिंगल यूज प्लॉस्टिक से मुक्त करने के लिए आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करने कार्यालय प्रमुखों से कहा गया है।

इसी तरह उद्योग विभाग तथा नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग को सिंगल यूज प्लॉस्टिक से संबंधित नियमों का उल्लंघन करने वाले उद्योगों को सूचीबद्ध करने तथा सिंगल यूज प्लॉस्टिक के रिसाईक्लर, ब्रान्ड ऑनर एवं प्रोड्यूसर को पंजीकृत करने के लिए निर्देशित किया गया है। इसके अलावा एनजीटी के आदेश के अनुक्रम में जिला स्तर पर ठोस अपशिष्ट प्रबंधन के लिए पूर्व में जिला स्तरीय टास्क फोर्स गठित की गई है। मुख्य सचिव द्वारा उक्त समिति को सिंगल यूज प्लॉस्टिक के विलोपन के लिए सतत् निगरानी के निर्देश दिए गए। इस बैठक में सिंगल यूज प्लॉस्टिक के विकल्प के रूप में दोना पत्तल एवं अन्य लघु वनोपज के बढ़ावा देने के लिए टेक्नीकल इंटरवेन्शन के लिए अनुसंधान संस्थान की सहायता लिए जाने के संबंध में निर्णय लिया गया है।

इस अनुक्रम में दोना पत्तल इत्यादि उत्पादों की गुणवत्ता में सुधार एवं किफायती बनाने के लिए आवश्यक कार्यवाही करने एवं एकल उपयोग प्लॉस्टिक के विकल्प तलाशने में अग्रणी राज्यों का भ्रमण कर बेस्ट प्रेक्टिसेस को छत्तीसगढ़ राज्य में अपनाने के निर्देश दिए गए है। मुख्य सचिव द्वारा समस्त संभागीय मुख्यालयों में शादी हॉल एवं कैटर्स को चिन्हांकित कर एकल उपयोग प्लॉस्टिक के विकल्प के रूप में दोना पत्तल के उपयोग को बढ़ावा देने के निर्देश दिए गए है। गौरतलब है कि आवास एवं पर्यावरण विभाग छत्तीसगढ़ शासन द्वारा कैरी बैग के अतिरिक्त अल्प-जीवन पीवीसी एवं क्लोरीनयुक्त प्लास्टिक अर्थात् विज्ञापन एवं प्रचार सामग्री (पीवीसी के बैनर, फ्लेक्स, होर्डिंग्स, फोम बोर्ड आदि) तथा खानपान के लिए प्रयुक्त प्लास्टिक की वस्तुएं (कप, ग्लास, प्लेट, बाउल एवं चम्मच) का तत्काल प्रभाव से विनिर्माण, भण्डारण, आयात, विक्रय, परिवहन एवं उपयोग छत्तीसगढ़ राज्य में प्रतिबंधित किया गया है। राज्य सरकार द्वारा सिंगल यूज़ प्लास्टिक के विलोपन के लिए विस्तृत कार्य योजना तैयार करने के संबंध में मुख्य सचिव की अध्यक्षता में टास्क फ़ोर्स का गठन किया गया है। इस समिति में सचिव, आवास एवं पर्यावरण विभाग, सचिव, वाणिज्य एवं उद्योग विभाग, सचिव, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग, सचिव, नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग एवं सदस्य सचिव, छत्तीसगढ़ पर्यावरण संरक्षण मण्डल सदस्य के रूप में शामिल किये गये हैं।

सीएम भूपेश ने भानुप्रतापपुर विधानसभा क्षेत्र में 50 करोड़ के कार्यों का किया लोकार्पण

0

कांकेर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कांकेर जिले के चारामा में आयोजित कार्यक्रम में 50 करोड़ 62 लाख रूपये के 166 विकास कार्यों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन किया। सीएम बघेल ने इस अवसर पर भानुप्रतापपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक एवं छत्तीसगढ़ विधानसभा के उपाध्यक्ष स्व.मनोज मण्डावी को श्रद्धांजलि अर्पित की और उनके साथ बिताये पलों को याद किया। उन्होंने कहा कि स्व.श्री मण्डावी जब मध्यप्रदेश विधानसभा के सदस्य नवनिर्वाचित हुए, तबसे हमारा साथ रहा, उनसे अंतिम बार 07 अक्टूबर को नाथिया नवागांव में स्थापित लघु धान्य प्रसंस्करण एवं मूल्य संवर्धन उत्पाद इकाई के लोकार्पण अवसर पर मुलाकात हुई थी। कार्यक्रम में दो मिनट का मौन रखकर स्वर्गीय मण्डावी को श्रद्धांजलि अर्पित की गई।

उन्होंने कहा कि मंडावी को बस्तर एवं आदिवासियों के संबंध में गहरी समझ थी। वे शिक्षा, स्वास्थ्य और किसानों की आय में वृद्धि पर ध्यान देते थे। अपनी बात को वे पूरी दृढ़ता के साथ रखते थे तथा अपने क्षेत्र के विकास के लिए हमेशा चिंतित रहते थे। भेंट-मुलाकात कार्यक्रम के दौरान उनके द्वारा भानुप्रतापपुर तहसील के ग्राम भानबेड़ा के कार्यक्रम में डोंगरकट्टा गांव के किसानों की समस्या बताई गई थी, इस गांव के 150 से अधिक किसानों का राजस्व रिकार्ड जप्त हुआ था, जिसे वापस नहीं किया गया था, जिसके कारण ग्रामीणों को शासकीय योजनाओं का भी लाभ नहीं मिल पा रहा था। सीएम बघेल ने कहा कि स्व. मण्डावी की कमी की भरपाई नहीं हो सकती, वे हमेशा हमारी स्मृति में जीवित रहेंगे। भानुप्रतापपुर क्षेत्रवासियों के दिलों में वे हमेशा राज करेंगे, उनके योगदान को कोई मिटा नहीं सकता। वे क्षेत्र के विकास के लिए हमेशा तत्पर रहे, उनका असमय जाना उनके परिवार सहित हम सबके लिए अपूरणीय क्षति है।

छत्तीसगढ़ विधानसभा के अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत ने मण्डावी को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि वे अपने क्षेत्र के विकास के लिए हमेशा चिंतित रहते थे। उनके योगदान को कभी नहीं भुलाया जा सकता, उन्होंने जो सपना देखा था, उन कार्यों का आज मुख्यमंत्री द्वारा लोकार्पण एवं भूमिपूजन किया गया है। महंत ने कहा कि व्यक्ति के जाने के बाद उनके काम एवं योगदान को याद किया जाता है। कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी राज्यसभा के पूर्व सांसद पीएल पुनिया ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया।

छत्तीसगढ़ भाजपा अध्यक्ष का पायलेटिंग वाहन दुर्घटनाग्रस्त, महिला की मौत, हवलदार गंभीर घायल

0

धमतरी। छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में आज शाम प्रदेश भाजपा अध्यक्ष अरुण साव के काफिले में चल रही पुलिस पायलेटिंग वाहन के दुर्घटनाग्रस्त होने से उसमें सवार एक हवलदार को गंभीर चोट आई है, जबकि इस वाहन की चपेट में आने से मोटर साइकिल सवार महिला की मौत हो गयी। पुलिस सूत्रों के अनुसार राष्ट्रीय राजमार्ग में कुरूद चर्रा मोड़ के पास भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष अरुण साव की पुलिस पायलेटिंग गाड़ी के सामने अचानक बाइक के आ जाने से उसे बचाने के चक्कर में रोड क्रेज बेरियर से टकरा गया। इस हादसे में मोटर साइकिल सवार महिला की मौत हो गई, जबकि उसका बेटा मामूली रूप से एवं वाहन में बैठा हवलदार गम्भीर रूप से घायल हो गया।

छत्तीसगढ़ विधानसभा के उपाध्यक्ष स्वर्गीय मनोज मंडावी के शोक कार्यक्रम में शामिल होने भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष अरुण साव सहित कांग्रेस और भाजपा के कई नेता ग्राम नाथिया नवागांव (कांकेर) गए थे। जहां से प्रदेशाध्यक्ष श्री साव वापस रायपुर लौट रहे थे। इसी दौरान उनके साथ चल रहे धमतरी पुलिस लाइन के पायलेटिंग वाहन के सामने कुरूद चर्रा मोड़ के पास धमतरी की ओर आ रही मोटर साइकिल लहराते हुए सामने आ गई, जिसे बचाने के चक्कर में पायलेटिंग वाहन नेशनल हाईवे पर लगे क्रेज बेरियर से अनियंत्रित होकर टकरा गया।

इस हादसे में बाइक सवार महिला सरिता बाई निवासी धमतरी की मौत हो गयी और बेटा कौशल कुमार साहू को मामूली चोंट लगी है जबकि पायलेटिंग वाहन में सवार हवलदार सुखचंद जायसवाल गम्भीर रूप से घायल हो गया। स्व. मंडावी के शोक कार्यक्रम से लौट रहे कुरूद विधायक एवं पूर्व मंत्री अजय चन्द्राकर, भाटापारा विधायक शिवरतन शर्मा घटनास्थल पर रुके और वस्तुस्थिति की जानकारी लेकर गम्भीर रूप से घायल हवलदार सुखचंद जायसवाल को समीप के अस्पताल ले गए, जहां से उसे बेहतर इलाज के लिए मेकाहारा रायपुर रैफर किया गया।

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुटी कांग्रेस, वरिष्ठ नेताओं ने बनाई रणनीति

0
congress
congress

रायपुर। छत्तीसगढ़ में सत्ताधारी दल कांग्रेस ने आगामी विधानसभा की तैयारी शुरू कर दी है और पार्टी की राजनीतिक मामलों की समिति (पीएसी) ने शुक्रवार को चुनाव की रणनीति को लेकर विचार-विमर्श किया। पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने यह जानकारी दी। कांग्रेस नेताओं ने बताया कि पार्टी के प्रदेश कार्यालय राजीव भवन में शुक्रवार को अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के छत्तीसगढ़ प्रभारी पी.एल. पुनिया की अध्यक्षता में पार्टी पीएसी की बैठक आयोजित की गई। बैठक में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, मंत्री टी.एस. सिंहदेव, अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के छत्तीसगढ़ प्रभारी सचिव डॉक्टर चंदन यादव और अन्य सदस्य मौजूद रहे।

पुनिया ने संवाददाताओं से कहा कि बैठक में वर्ष 2023 में होने वाले विधानसभा चुनाव की रणनीति समेत अन्य विषयों पर चर्चा की गई। उन्होंने कहा, बैठक में महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा की गई। बैठक में तय किया गया कि बेहतर समन्वय के साथ आगे काम किया जाए। साथ ही 2023 का विधानसभा चुनाव किस तरह से लड़ा जाए और किन-किन बातों पर विशेष ध्यान दिया जाए, इस पर भी विचार किया गया। वहीं, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बताया कि बैठक में पार्टी की वरिष्ठ नेता सोनिया गांधी के प्रति कृतज्ञता प्रस्ताव पारित किया गया।

बघेल ने कहा, पुनिया जी की अध्यक्षता में आज बैठक हुई। उन्होंने बैठक के उद्देश्यों के बारे में जानकारी दी। सोनिया गांधी जी ने पार्टी में जो सेवाएं दी हैं और सबसे लंबे समय तक कांग्रेस की अध्यक्ष रही हैं, उनके योगदान को याद करते हुए उनके प्रति कृतज्ञता प्रस्ताव पारित किया गया। साथ ही यह भी प्रस्ताव पारित किया गया कि पार्टी के नवनिर्वाचित अध्यक्ष खरगे जी के नेतृत्व में पार्टी आने वाली चुनौतियों का मजबूती से सामना करेगी। उन्होंने कहा, ”इसके साथ ही आने वाले चुनाव की रणनीति पर भी चर्चा हुई। आवश्यक निर्देश हमारे प्रभारी जी द्वारा दिए गए। उसका क्रियान्वयन हम सबको करना है।

पार्टी के नेताओं ने बताया कि बैठक में पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम मौजूद नहीं थे। हालांकि, उन्होंने मरकाम की अनुपस्थिति के कारणों के बारे में जानकारी नहीं दी। छत्तीसगढ़ में वर्ष 2023 में विधानसभा चुनाव प्रस्तावित हैं। राज्य में वर्ष 2018 में हुए विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने 90 में से 68 सीट जीती थीं, जबकि भाजपा ने 15 पर जीत हासिल की थी। वहीं, जेसीसी (जे) और बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) ने क्रमश: पांच और दो सीटें हासिल की थीं। बाद में कांग्रेस ने राज्य में चार उपचुनाव भी जीते और 90 सदस्यीय राज्य विधानसभा में उसके सदस्यों की संख्या 71 हो गई है।