Home Blog Page 192

छत्तीसगढ़िया ओलंपिक खेल के दौरान कबड्डी खिलाड़ी की मौत

6

रायगढ़। छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में छत्तीसगढ़िया ओलंपिक खेल के दौरान एक कबड्डी खिलाड़ी की मौत हो गई। जिले के अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि जिले के घरघोड़ा क्षेत्र के अंतर्गत भालुमार गांव में छत्तीसगढ़िया ओलंपिक में कबड्ड़ी खेल के दौरान ठण्डाराम मालाकार (32) की मौत हो गई। घरघोड़ा के अनुविभागीय दंडाधिकारी रोहित सिंह ने बताया कि राज्य में ग्रामीण खेलों को बढ़ावा देने के लिए छत्तीसगढ़िया ओलंपिक का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने कहा, ”मंगलवार शाम लगभग चार बजे कबड्डी मैच के दौरान एक टीम ने दूसरी टीम के एक खिलाड़ी ठण्डाराम मालाकार को पटकनी दे दी। इससे मालाकार को गंभीर चोट लगी और वह बेहोश हो गया।

उन्होंने बताया, घटना के बाद उसे तत्काल घरघोड़ा स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। जहां से उसे रायगढ़ जिला अस्पताल भेज दिया गया। पर घरघोड़ा से रायगढ़ ले जाते समय रास्ते में मालाकार की मौत हो गयी। अधिकारी ने बताया, ”बुधवार को पोस्टमॉर्टम के बाद शव उनके परिजनों को सौप दिया गया। घरघोड़ा पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

राज्य के वरिष्ठ अधिकारियों ने बताया कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने खिलाड़ी की मौत पर दुख जताया है तथा स्वेच्छानुदान से खिलाड़ी ठण्डाराम मालाकार के परिजनों को चार लाख रुपए की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है। छत्तीसगढ़ सरकार ने राज्य में पारंपरिक खेलों को बढ़ावा देने के लिए छह अक्टूबर को ‘छत्तीसगढ़िया ओलंपिक’ खेलों की शुरूआत की। खेलों का आयोजन छह अक्टूबर 2022 से छह जनवरी 2023 तक होगा जिसमें कबड्डी, खो-खो, गेड़ी, पिट्ठुल, वॉलीबा्रल, हॉकी और टेनिस बॉल क्रिकेट समेत 14 प्रकार के पारंपरिक खेलों का शामिल किया गया है।

छत्तीसगढ़ में ईडी की कार्रवाई: अफसरों, व्यापारियों और कांग्रेस नेताओं के ठिकानों पर छापेमारी

0

रायपुर। छत्तीसगढ़ में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा छत्तीसगढ़ के वरिष्ठ अधिकारियों, कुछ व्यवसायी और सत्तारूढ़ दल कांग्रेस के कुछ नेताओं के ठिकानों पर छापे की जानकारी मिली है। सूत्रों ने बताया कि ईडी ने मंगलवार को रायपुर, रायगढ़, महासमुंद, कोरबा समेत अन्य जिलों में छापे की कार्रवाई शुरू की। ईडी ने जिन लोगों के ठिकानों पर छापे मारे हैं उनमें एक जिले की जिलाधीश और सरकार के करीबी कुछ वरिष्ठ अधिकारी, व्यवसायी और कांग्रेस के नेता शामिल हैं।

राज्य में छापे के संबंध में ईडी के किसी अधिकारी ने अभी तक पुष्टि नहीं की है। राज्य में इन छापों को लेकर प्रदेश कांग्रेस समिति के संचार विभाग के प्रमुख सुशील आनंद शुक्ला ने कहा, ”हमें पहले से आशंका थी कि जब छत्तीसगढ़ में भारतीय जनता पार्टी सीधी राजनीतिक लड़ाई नहीं लड़ पाएगी तो केंद्रीय एजेंसियों का दुरुपयोग करेगी। मुख्यमंत्री जी ने भी कई बार इसकी आशंका जाहिर की थी। उन्होंने कहा, यदि कानून सम्मत कार्रवाई की जाए तब कोई दिक्कत नहीं है लेकिन भाजपा दबाव बनाने के लिए राजनीतिक विद्वेष के कारण इस प्रकार से केंद्रीय एजेंसियों का पूरे देश में दुरूपयोग कर रही है, वह निंदनीय है।

कांग्रेस पार्टी इस तरह की कुचालों से डरने वाली नहीं है। हम इनका मुकाबला करेंगे। हम इन्हें जनता के सामने बेनकाब करेंगे। इससे पहले सितंबर में आयकर विभाग ने राज्य में इस्पात और कोयला व्यवसाय से जुड़े व्यवसायियों के ठिकानों में पर छापे मारे थे। वहीं, इस साल जून-जुलाई में आयकर विभाग ने कांग्रेस शासित छत्तीसगढ़ में कोयला व्यापारी सूर्यकांत तिवारी के परिसरों और मुख्यमंत्री कार्यालय (सीएमओ) में तैनात एक अधिकारी के घर समेत कई जगहों पर तलाशी ली थी। छापेमारी के बाद तिवारी ने दावा किया था कि आयकर विभाग के अधिकारियों ने उनसे कहा था कि अगर वह राज्य सरकार को गिराने के लिए कांग्रेस विधायकों के साथ अपने संबंधों का इस्तेमाल करते हैं तो वह मुख्यमंत्री बन सकते हैं।

छत्तीसगढ़ ने रोमांचक मुकाबले में तमिलनाडु को छह रन से हराया

0

लखनऊ में हुए मैच में एमरवि किरण ने सैयद मुश्ताक अली टी20 ट्रॉफी मैच में मंगलवार को यहां आखिरी ओवर में चार गेंद के अंदर तीन विकेट लेकर गत चैम्पियन तमिलनाडु पर ग्रुप ई मैच में छत्तीसगढ़ को छह रन की रोमांचक जीत दिलायी। छत्तीसगढ़ ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पांच विकेट पर 132 रन बनाये। तमिलनाडु को आखिरी ओवर में जीत के लिए नौ रन चाहिए थे और क्रीज पर जी अजितेश डटे थे जो तीन छक्के और एक चौका लगा चुके थे। उनके साथ दूसरे छोर पर शाहरुख खान थे।

आंध्र के पूर्व तेज गेंदबाज ने रवि ने शुरुआती चार गेंदों पर शाहरुख खान (11), आर साई किशोर (शून्य) और अजितेश (23) को आउट कर छत्तीसगढ़ को जीत दिला दी। इस 31 वर्षीय गेंदबाज ने चार ओवर में 26 रन देकर तीन विकेट लिये। ग्रुप के अन्य मैच में ओडिशा ने सिक्किम को नौ विकेट से हराया।

छत्तीसगढ़ के व्यक्ति का नक्सलियों से जुड़े तार, तेलंगाना में हुआ गिरफ्तार

0

बीजापुर। छत्तीसगढ़ के एक व्यक्ति को माओवादी आंदोलन के प्रति सहानुभूति रखने के आरोप में पड़ोसी राज्य तेलंगाना में गिरफ्तार किया गया जिसे नक्सल प्रभावित बीजापुर में कांग्रेस की ब्लॉक स्तर समिति का कथित महासचिव बताया जा रहा है। पुलिस के एक अधिकारी बताया कि बस्तर से पुलिस की टीम तेलंगाना रवाना हो गई और उसके लौटने पर अधिक जानकारी प्राप्त हो सकेगी।

इस, बीच छत्तीसगढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अध्यक्ष अरुण साव ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को पत्र लिखकर कांग्रेस नेताओं की नक्सलियों से कथित संबंध की जांच कराने की मांग की है, हालांकि प्रदेश कांग्रेस के संचार प्रकोष्ठ के अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला ने इन आरोपों को बकवास करार दिया है और उन्होंने तेलंगाना से गिरफ्तार व्यक्ति के पार्टी में किसी पद पर आसीन होने से इनकार किया है। शुक्ला ने दावा किया कि व्यक्ति को कुछ दिन पहले नक्सलियों ने अगवा किया था और उसके परिजनों ने इसकी शिकायत बीजापुर जिले के भोपालपटनम पुलिस थाने में की थी।

भेंट-मुलाकात में पहुंचे सीएम बघेल, किसानों ने किया सवाल-जवाब

0

छत्तीसगढ़ के सहसपुर लोहारा पारा में आयोजित भेंट-मुलाकात कार्यक्रम में पहुंचे सीएम भूपेश बघेल का जोरदार स्वागत हुआ। सीएम बघेल का यहां मोहन साहू और पूरे परिवार वालों ने आत्मीय स्वागत और अभिनंदन किया। सहसपुर लोहारा में आयोजित इस कार्यक्रम में सीएम बघेल से किसानों ने बिजली-पानी से लेकर कई समस्याएं की शिकायत की। कवर्धा जिले में बिजली बिल माफ नहीं होने की शिकायत मिलने पर सीएम बघेल ने कहा, इस बारे में डीएम से बात करूंगा। किसान हेमंत ने सीएम के सामने ऋझा माफी की बात कही। किसान ने कहा, एक लाख 72 हजार रुपये का ऋण माफ हो गया है।

किसान विजय ने कहा, ढाई लाख का धान बेचा है, लाभ के पैसों से खेत में तीन एचपी का ट्यूबवेल पम्प लगाया है। अभी गन्ना की फसल ली है। किसान विजय ने ग्राम चारभांठा में पुलिया की समस्या बताई, जिसे सीएम बघेल ने विस्तार से सुना। भेंट-मुलाकात के कार्यक्रम में नांदबाई से पहुंचे बिरनपुर ने बताया कि मेरा राशन कार्ड बन गया है लेकिन बेटे का नहीं बन पाया है, वह कमाने खाने बाहर गए हैं, इस पर मुख्यमंत्री ने राशन कार्ड बनाने के निर्देश दिए। सीएम बघेल ने फिर छात्र-छात्राओं से सवाल-जवाब करने के लिए कहा। स्वामी आत्मानंद स्कूल की कक्षा 10वीं की छात्रा मृणाल पांडेय ने अंग्रेजी में अपना परिचय दिया और अपने स्कूल के बारे में बताया। डॉली अरोरा ने भी अंग्रेजी में सीएम बघेल से बात कही और स्कूल में मिलने वाली सुविधाओं में बारे में सीएम को बताया।

सीएम छत्तीसढ़ के पारंपरिक भोजन का लिया स्वागत

भेंट-मुलाकत कार्यक्रम से पहले सीएम बघेल किसान मोहन के घर पर पहुंचे। यहां सीएम ने कांसे की थाली में छत्तीसगढ़ का पारंपरिक भोजन किया। सीएम बघेल को भोजन में दाल, चावल, लाल भाजी, गुमी भाजी, भजिया कढ़ी और बड़ी, बिजौड़ी परोसा गया। इस दौरान सीएम बघेल की एक झलक पाने को लोगों की खासी भीड़ उमड़ी रही। सीएम बघेल के साथ कबीरधाम जिले के प्रभारी मंत्री टीएस सिंहदेव, वन मंत्री मोहम्मद अकबर, पंडरिया विधायक ममता चंद्राकर समेत कई अफों ने पारंपरिक भोजन ग्रहण किया।

छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने मुलायम के निधन पर जताया शोक

2

रायपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और देश के पूर्व रक्षा मंत्री मुलायम सिंह यादव के निधन पर गहरा दुःख प्रकट किया है। सीएम बघेल ने यहां जारी अपने शोक संदेश में कहा कि समाजवादी नेता और उत्तर प्रदेश के धरती पुत्र मुलायम सिंह यादव ‘नेता जी’ के निधन का समाचार भारतीय लोकतांत्रिक नींव के एक पत्थर के ढह जाने जैसा है। यूपी के मुख्यमंत्री, केन्द्रीय मंत्री के रूप में उन्होंने जनता की सेवा की, वे आजीवन साम्प्रदायिकता के खिलाफ खड़े रहे। उन्होंने मुलायम सिंह यादव के शोक संतप्त परिवारजनों के प्रति संवेदना प्रकट करते हुए दिवंगत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की है।

छत्तीसगढ़ के धमतरी में हाथी ने बुजुर्ग को कुचलकर मार डाला

0

धमतरी। छत्तीसगढ़ में धमतरी जिले के एक गांव में 65 वर्षीय एक व्यक्ति को जंगली हाथी ने कुचलकर मार डाला। वन विभाग के एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि घटना शनिवार शाम अगलाडोंगरी ग्राम पंचायत के कोहका गांव में हुई थी। उन्होंने कहा कि महेश कुलदीप धान के खेत में काम कर रहे थे कि तभी वहां पहुंचे एक हाथी ने उन्हें कुचलकर मार डाला।

अधिकारी ने कहा कि घटना की सूचना मिलते ही वन अधिकारी गांव पहुंचे और मृतक के परिजनों को तत्काल 25 हजार रुपये की राहत राशि मुहैया कराई। उन्होंने कहा कि शेष मुआवजे का भुगतान बाद में किया जाएगा। राज्य के उत्तरी भाग में हाथियों के बढ़ते हमले पिछले एक दशक से चिंता का एक प्रमुख कारण रहे हैं। सरगुजा, रायगढ़, कोरबा, सूरजपुर, गरियाबंद, जशपुर और बलरामपुर हाथियों के हमलों से प्रभावित क्षेत्र हैं। वन विभाग के अधिकारियों के अनुसार, पिछले तीन वर्षों में राज्य में हाथियों के हमले में 210 से अधिक लोगों की मौत हुई है।

छत्तीसगढ़ में प्रार्थना सभा के दौरान दो गुटों में झड़प, 23 के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज

0

धमतरी। छत्तीसगढ़ के धमतरी गांव में कथित तौर पर धार्मिक प्रार्थना सभा के जरिये धर्मांतरण कराने को लेकर दो समुदायों के बीच झड़प हो गई। एक पुलिस अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि दोनों गुटों द्वारा एक-दूसरे की शिकायत किए जाने के बाद दो प्राथमिकी दर्ज की गई है और कुल 23 लोगों को आरोपी बनाया गया है। अधिकारी ने बताया, अर्जुनी पुलिस थाने के अंतर्गत देवपुर गांव में कुछ लोगों ने स्थानीय ईसाई समुदाय द्वारा आयोजित ‘चंगाई सभा’ पर आपत्ति जताई थी।

उन्होंने बताया, दोनों गुटों ने एक-दूसरे पर हमला किया जिसमें कुछ लोगों को मामूली चोटें आई हैं। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया। दोनों समूह बाद में पुलिस थाने पहुंचे और एक-दूसरे के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। उन्होंने बताया कि देवपुर निवासी पेखन राम निषाद की शिकायत पर ईसाई समुदाय के 13 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है जबकि राजेंद्र कुमार निषाद की शिकायत के आधार पर 10 लोगों पर मामला दर्ज किया गया है।
अधिकारी ने बताया कि अब तक इस मामले में कोई गिरफ्तारी नहीं की गई है और प्रकरण की जांच चल रही है।

सीएम भूपेश ने राजस्व अधिकारियों की कार्यशैली पर जताई कड़ी नाराजगी

0

रायपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने राजस्व अधिकारियों की कार्यशैली पर कड़ी नाराजगी जताते हुए कलेक्टरों को राजस्व का काम-काज चुस्त-दुरूस्त करने के निर्देश दिए हैं। सीएम बघेल ने कलेक्टर कॉन्फ्रेंस में आज राजस्व विभाग के कामकाज की समीक्षा करते हुए कहा कि राजस्व विभाग के अधिकारी-कर्मचारी अपनी कार्यशैली में बदलाव लाएं। लोगों के काम समय-सीमा के भीतर होना चाहिए। कलेक्टर और कमिश्नर नियमित रूप से तहसील कार्यों के निरीक्षण करें। अतिवृष्टि एवं अल्पवृष्टि से फसल क्षति की समीक्षा करते हुए सभी कलेक्टरों को संवेदनशीलता के साथ प्रभावित किसानों को समय सीमा में आरबीसी 6(4) अंतर्गत राहत राशि दिलाने के निर्देश दिए।

उन्होंने कहा कि नामांतरण के लंबित प्रकरणों का समय सीमा में निराकरण होना चाहिए। सभी राजस्व प्रकरणों को समय सीमा में निपटाएं। नागरिकों को राजस्व प्रकरणों में देरी से परेशानी नहीं होनी चाहिए। नागरिकों के कार्य को समय सीमा में न करने पर अधिकारियों को कड़ी चेतावनी देते हुए कहा कि भ्रष्टाचार की शिकायत पाए जाने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने राजस्व आय की प्राप्तियों पर भी विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए।

सीएम बघेल ने कलेक्टरों से कहा कि तीन साल से एक स्थान पर जमे पटवारियों का तबादला करें। उन्होंने शहरी क्षेत्रों में सीमांकन प्रकरणों में देरी पर भी गहरी अप्रसन्नता व्यक्त की और कहा कि इन क्षेत्रों में राजस्व अमलों को बदला जाए। उन्होंने ने कहा कि सीमांकन प्रकरणों का निराकरण समय-सीमा में होना चाहिए। इसी प्रकार नए जिलों में नागरिकों को राजस्व प्रकरणों के शीघ्र निराकरण का लाभ मिलना चाहिए। उन्होने कहा कि राजस्व विभाग द्वारा संचालित किए जा रहे राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना में बैगा, गुनिया, पुजारियों को भी योजना में जोड़ा गया है। इस योजना के हितग्राहियों को योजना की जानकारी के साथ-साथ उन्हें योजना का लाभ दिलाएं।

उन्होने कहा कि राज्य के पर्यटन स्थलों में पर्यटकों को रात रुकने के लिए अच्छे होटल होना जरूरी है। उन्होंने गंगरेल डेम में आइलैंड को पर्यटन की दृष्टि से विकसित करने भी कहा। उन्होंने कहा कि बेहतर आवासीय सुविधा देने राज्य और देश के विभिन्न स्थानों से आने वाले पर्यटकों की संख्या में बढ़ोत्तरी होगी। इससे पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा साथ ही स्थानीय लोगों को रोजगार के अवसरों में भी वृद्धि होगी। बैठक में मुख्य सचिव अमिताभ जैन, अपर मुख्य सचिव सुब्रत साहू एवं श्रीमती रेणु जी. पिल्ले, पीसीसीएफ संजय शुक्ला सहित सभी संभागों के राजस्व कमिश्नर, जिलों के कलेक्टर सहित विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

मुख्यमंत्री बघेल ने किया मेधावी छात्र-छात्राओं का सम्मान, खाते में भेजे डेढ़-डेढ़ लाख रुपये

5365

रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने रविवार को स्वामी आत्मानंद मेधावी छात्र प्रोत्साहन योजना अंतर्गत छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल की वर्ष 2022 की वार्षिक परीक्षा में कक्षा 10वीं और 12वीं प्रावीण्य सूची में स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया। मुख्यमंत्री निवास परिसर में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री द्वारा कक्षा 12वीं की टॉपर रायगढ़ जिले की कुन्ती साव को स्वर्ण पदक और द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाली बिलासपुर जिले की खुशबू वाधवानी को रजत पदक से सम्मानित किया। इसी प्रकार कक्षा 10वीं की प्रावीण्य सूची में संयुक्त रूप से टॉपर रायगढ़ की सुमन पटेल और कांकेर की सुनाली बाला को स्वर्ण पदक तथा द्वितीय स्थान प्राप्त कबीरधाम जिले पंकज कुमार साहू को रजत पदक प्रदान किया। समारोह में सभी मेधावी छात्र-छात्राओं को डेढ़-डेढ़ लाख रूपये की प्रोत्साहन राशि प्रदान की गई। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने समारोह में प्रोत्साहन राशि को मेधावी छात्र-छात्राओं के बैंक खाते आरटीजीएस के माध्यम से ट्रांसफर किया।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मेधावी छात्र-छात्राओं को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि भेंट-मुलाकात कार्यक्रम के दौरान नन्हें बच्चों कि जिद पर हेलीकॉप्टर जॉय राइडिंग कराया गया। श्री बघेल ने बच्चों से सीधे संवाद करते हुए पूछा कि हेलीकॉप्टर में बैठने से किसी को डर तो नहीं लगा, सभी बच्चों ने सामूहिक रूप से कहा कि बिल्कुल भी डर नहीं लगा। मुख्यमंत्री ने सभी बच्चों की प्रशंसा करते हुए बताया कि अधिकारियों ने सभी बच्चों को एक साथ हवाई जहाज में सफर कराने की सलाह दी थी, लेकिन मैंने बच्चों की जिद को ध्यान में रखते हुए हेलीकॉप्टर में ही जॉय राइडिंग कराने का फैसला लिया। उन्होंने कहा कि भविष्य में कई बच्चों को हवाई जहाज पर चढ़ने का अवसर मिलेगा, लेकिन सरकार के हेलीकॉप्टर में कुछ गिन-चुने लोगों को ही सफर करने का अवसर मिलता है।

मुख्यमंत्री ने बताया कि इन बातों को ध्यान में रखते हुए कक्षा 10वीं और 12वीं की परीक्षा की प्रावीण्य सूची में स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों को हेलीकॉप्टर से ही जायराइडिंग कराने का फैसला लिया है। मुख्यमंत्री ने बच्चों से पूछा, हेलीकॉप्टर से रायपुर शहर कैसा दिखा ? इस पर बच्चों ने एक स्वर में कहा, ‘बहुत सुंदर’। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में आर्थिक रूप से पिछड़े व कमजोर वर्ग को शिक्षा के प्रति प्रोत्साहित करने के लिए विशेष पिछड़ी जनजातियों-अबूझमाड़िया, बैंगा, बिरहोर, कमार और पहाड़ी कोरवा के हाईस्कूल और हायर सेकण्डरी में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया जा रहा है। इन सभी विद्यार्थियों को भी डेढ़-डेढ़ लाख रूपये प्रोत्साहन राशि प्रदान की जा रही है। मुख्यमंत्री द्वारा समारोह में हायर सेकेण्डरी परीक्षा में टॉपर रायगढ़ जिले की कुन्ती साव को स्वर्गीय अंकित सिंह परिहार स्मृति पुरस्कार 11 हजार रूपये की राशि का चेक भी प्रदान किया गया।

स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम ने कहा कि मुख्यमंत्री की पहल पर पूरे देश में पहली बार मेधावी छात्र-छात्राओं को हेलीकॉप्टर जॉय रायडिंग का अवसर मिला है। मुख्यमंत्री की यह पहल पूरे देश के लिए अनुकरणीय है। डॉ. टेकाम ने कहा कि शिक्षा के जरिए हम भावी जीवन की चुनौतियों के लिए तैयार होते हैं। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि मंडल के सराहनीय कार्य से राज्य के अन्य विद्यार्थियों को प्रेरणा मिलेगी और अधिक-से-अधिक विद्यार्थी उच्च शिक्षा के लिए अग्रसर होंगे। डॉ. टेकाम ने बताया कि स्वामी आत्मानंद मेधावी छात्र प्रोत्साहन योजना के तहत छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल की वर्ष 2022 की कक्षा 10वीं और 12वीं की परीक्षा की प्रावीण्य सूची में स्थान प्राप्त करने वाले 125 छात्र-छात्राओं में से कक्षा 10वीं के 90 और कक्षा 12वीं के 35 छात्र-छात्राएं शामिल हैं। प्रमुख सचिव स्कूल शिक्षा डॉ. आलोक शुक्ला ने स्वामी आत्मानंद मेधावी छात्र प्रोत्साहन योजना अंतर्गत प्रतिभा सम्मान समारोह के संबंध में विस्तार से जानकारी दी।

समारोह में संसदीय सचिव श्री द्वारिकाधीश यादव, विधायक श्री संतराम नेताम, श्री देवेन्द्र यादव, श्रीमती अनिता शर्मा सहित स्कूल शिक्षा विभाग के सचिव डॉ. एस. भारतीदासन, संचालक लोक शिक्षण श्री सुनील जैन, प्रबंध संचालक समग्र शिक्षा श्री नरेन्द्र दुग्गा, सचिव माध्यमिक शिक्षा मंडल प्रोफेसर व्ही.के. गोयल सहित मंडल के सदस्य और प्रतिभावान छात्र-छात्राओं के माता-पिता भी उपस्थित थे।