Home Blog Page 197

गांधी जयंती से सभी जिला अस्पतालों में सिकल सेल प्रबंधन केंद्र की होगी शुरुआत : टीएस सिंहदेव

2

रायपुर। छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने कहा है कि राज्य में सिकलसेल की जांच एवं उपचार की सुविधा सभी जिला अस्पतालों में आगामी 02 अक्टूबर से शुरुआत होगी। सिंहदेव ने यहां स्वास्थ्य विभाग के कार्यों की समीक्षा बैठक में कहा कि आगामी माह से लोगों को सस्ते दर पर पैथोलॉजी लैब की सुविधा उपलब्ध कराने के लिए सभी हमर लैब के आस-पास के क्षेत्रों से सैंपल एकत्र किए जाएंगे जिससे लोगों को निकटतम स्वास्थ्य केंद्र में पैथोलॉजी की सुविधा मिल सके। उन्होंने बैठक में स्वास्थ्य अधिकारियों से सिकलसेल प्रबंधन केंद्रों के संबंध में की जा रही आवश्यक तैयारियों की जानकारी ली और आवश्यक निर्देश दिए।

उन्होंने स्वास्थ्य अधिकारियों से मुख्यमंत्री हाट बाजार क्लीनिक योजना, वेलनेस सेंटर, बायो मेडिकल वेस्ट प्रबंधन सहित विभन्नि स्वास्थ्य कार्यक्रमों की समीक्षा की। उन्होंने स्वास्थ्य अधिकारियों को बैठक में सभी अस्पतालों में आने वाले अधिक से अधिक मरीजों को उपचार एवं परामर्श सुविधा उपलब्ध कराने कहा। बैठक में स्वास्थ्य विभाग के सचिव प्रसन्ना आर., स्वास्थ्य सेवाओं के संचालक भीम सिंह, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के संचालक भोसकर विलास संदीपन, संचालक महामारी नियंत्रण डॉ.सुभाष मिश्रा तथा सभी जिलों के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी और सिविल सर्जन भी मौजूद थे।

लम्पी वायरस को लेकर छत्तीसगढ़ में बड़ी राहत, अब तक नहीं मिला एक भी केस

0

रायपुर। छत्तीसगढ़ में पशु लम्पी स्किन रोग का अब तक कोई भी मामला सामने नहीं आया है। एलएसडी प्रभारी डॉ. शर्तिया ने आज यहां बताया कि राज्य में 8.20 लाख पशु टीकाकरण के लक्ष्य के विरुद्ध अब तक 3.67 लाख पशुओं का टीकाकरण किया जा चुका है। उन्होंने बताया कि कई राज्यों में पशुओं में लम्पी स्कीन रोग का मामला आते ही छत्तीसगढ़ में पशुओं को इस रोग से बचाने के लिए एहतियात के तौर पर आवश्यक प्रबंध करने के निर्देश दिए गए थे।

छत्तीसगढ़ के 18 जिलों की सीमाए अन्य राज्यों से जुड़ी हुई है, जहां से बीमार पशुओं के आवागमन पर रोक लगाने लिए 85 सीमावर्ती ग्रामों में चेक पोस्ट स्थापित कर निगरानी रखी जा रही है। इन गांवों में पशु मेला को प्रतिबंधित करने के साथ ही बिचौलियों पर भी निगाह रखी जा रही है। उन्होंने बताया कि पशुओं को इस रोग के सक्रमण से बचाने के लिए गोट-पास्क वैक्सीन द्वारा प्रतिबंधात्मक टीकाकरण किया जा रहा है। इस रोग से पशुओं के रोगग्रस्त होने की स्थिति में तत्काल चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने के लिए पर्याप्त मात्रा मे औषधियों की व्यवस्था क्षेत्रीय संस्थाओं में की गई है।

एक्शन में दिखे सीएम भूपेश बघेल, बोले-केंद्रीय एजेंसियों ने अनावश्यक किसी को परेशान किया तो कार्रवाई की जाएगी

0

रायपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि यदि राज्य की पुलिस को केंद्रीय एजेंसियों द्वारा किसी को ‘अनावश्यक’ परेशान किए जाने की शिकायत मिलती है तो ऐसे अधिकारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। बघेल दुर्ग जिले में अग्रवाल समाज द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में बोल रहे थे। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बघेल ने कहा, डीआरआई, ईडी, आयकर विभाग-इन सबसे डरने की जरूरत नहीं है। छत्तीसगढ़ सरकार के मुखिया के रूप में मैं आपको विश्वास दिलाता हूं कि यदि कोई अधिकारी आपको नाहक परेशान करे तो राज्य के किसी भी थाने में एफआईआर दर्ज कराएं। उन अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई होगी। मैं आपको यह विश्वास दिलाता हूं।

उन्होंने कहा हमें सच्चाई की लड़ाई लड़नी है। अगर कोई गलत करता है तो उसे सजा मिलनी चाहिए। डर पैदा करके सरकार नहीं चलाई जा सकती। कार्यक्रम के बाद बाद मुख्यमंत्री ने संवाददाताओं से कहा कि राज्य में राजस्व आसूचना निदेशालय (डीआरआई), आयकर (आईटी) विभाग और प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा लोगों को निशाना बनाए जाने की शिकायतें मिली हैं। बघेल ने कहा, हम सभी केंद्रीय एजेंसियों का स्वागत करते हैं।

हम उनका विरोध नहीं करते। अगर कुछ गलत हुआ है तो कार्रवाई होनी चाहिए। लेकिन यदि लोगों को अकारण परेशान किया जाता है और पुलिस को इस संबंध में शिकायत मिलती है तो उनके (केंद्रीय एजेंसियों के संबंधित अधिकारियों) खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। वहीं, राजस्थान में कांग्रेस के घटनाक्रम को लेकर पूछे गए सवाल पर मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्हें केवल वही बातें पता हैं जो मीडिया में आई हैं। बघेल ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि जल्द इस मुद्दे का समाधान हो जाएगा।

Chhattisgarh corona update: कोरोना फ्री होने की ओर छत्तीसगढ़, जानें 24 घंटे में कितने मिले नए मरीज

0

रायपुर। छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस से 68 और लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। इसके साथ ही राज्य में संक्रमित हो चुके लोगों की कुल संख्या मंगलवार को 11,76,124 हो गई है। राज्य में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने बताया कि मंगलवार को दो लोगों को संक्रमण मुक्त होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई। वहीं, 83 लोगों ने घर में पृथक-वास की अवधि पूरी कर ली। राज्य में मंगलवार को कोरोना वायरस से संक्रमित दो मरीजों की मौत हो गई। अधिकारियों ने बताया कि राज्य में लोगों के संक्रमित पाए जाने की दर 0.97 प्रतिशत रही। प्रदेश भर में मंगलवार को की गई 6,979 नमूनों की जांच में 68 व्यक्ति संक्रमित पाए गए।

उन्होंने बताया कि मंगलवार कोक राज्य के गरियाबंद, कोरिया और रायगढ़ से एक-एक, जशपुर, बालोद और सरगुजा से दो-दो, कांकेर, कोरबा और बलौदाबाजार से तीन-तीन, बलरामपुर और बेमेतरा से चार-चार, महासमुंद और बिलासपुर से पांच-पांच, राजनांदगांव से छह, दुर्ग से आठ और रायपुर से 18 लोग संक्रमित पाए गए। अधिकारियों ने बताया कि छत्तीसगढ़ में अब तक 11,76,124 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है, जिनमें से 11,61,486 मरीज इलाज के बाद संक्रमण मुक्त हो गए हैं। राज्य में 505 मरीज उपचाराधीन हैं। राज्य में वायरस से संक्रमित 14,133 लोगों की मौत हुई है।

तसनीम, राजावत ने छत्तीसगढ़ इंटरनेशनल चैलेंज में एकल खिताब जीते

3

रायपुर। पूर्व विश्व जूनियर नंबर एक खिलाड़ी तसनीम मीर और थॉमस कप विजेता प्रियांशु राजावत ने छत्तीसगढ इंटरनेशनल चैलेंज बैडमिंटन में महिला और पुरूष एकल खिताब जीत लिये हैं। तसनीम ने छठी वरीयता प्राप्त सामिया फारूकी को 14 . 21, 21 . 17, 21 . 11 से मात दी जबकि राजावत ने शुभांकर डे को 21 . 13, 21 . 11 से हराया। मिश्रित युगल में एन सिक्की रेड्डी और रोहन कपूर ने थाईलैंड के रेचापोल एम और चासिनी कोरेपाप को 22 . 20, 23 . 21 से मात दी। पुरुष युगल में दोनों भारतीय टीमें ही आमने सामने थीं ।तीसरी वरीयता प्राप्त ईशान भटनागर और के साइ प्रतीक ने दूसरी वरीयता प्राप्त कृष्णा प्रसाद और विष्णुवर्धन गौड़ को 17 . 21, 21 . 15, 23 . 21 से मात दी। भारत की आरती सारा सुनील और पूजा डांडु हालांकि महिला युगल में जापान की चिसाटो होशी और मीयू ताकाहाशी से 21 . 12, 12 . 21, 7 . 21 से हार गई।

छत्तीसगढ़ सरकार को रासायनिक उर्वरकों की उपलब्धता का राजनीतिकरण नहीं करना चाहिए : भगवंत खुबा

0

रायपुर। केंद्रीय मंत्री भगवंत खुबा ने राज्यों में किसानों के लिए केंद्र द्वारा आपूर्ति किए जाने वाले रासायनिक उर्वरकों की उपलब्धता के मुद्दे का राजनीतिकरण करने का छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार पर रविवार को आरोप लगाया। रसायन एवं उर्वरक राज्य मंत्री खुबा ने यहां पत्रकारों से बातचीत में दावा किया कि 2014 में नरेंद्र मोदी सरकार के सत्ता में आने के बाद से देश में किसानों को कभी भी उर्वरकों की कमी का सामना नहीं करना पड़ा है।

उन्होंने छत्तीसगढ़ सरकार के पास उपलब्ध उर्वरक के भंडार के आंकड़ों का हवाला दिया, जो खरीफ फसलों के मौजूदा मौसम के दौरान वितरित किए जाने हैं। राज्य सरकार के इस दावे के बारे में पूछे जाने पर कि केंद्र राज्य को पर्याप्त रासायनिक उर्वरकों की आपूर्ति नहीं करता है, मंत्री ने कहा, ”छत्तीसगढ़ सरकार को उर्वरक के मुद्दे का राजनीतिकरण नहीं करना चाहिए। ऐसे कई अन्य मुद्दे हैं जिनका राजनीतिकरण किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि देश में पिछले आठ साल में जब से मोदी सरकार सत्ता में आयी है, एक बोरी उर्वरक का भी अभाव नहीं हुआ है। प्रदेश की भूपेश बघेल सरकार ने अतीत में दावा किया था कि केंद्र सरकार राज्य में पर्याप्त उर्वरकों की आपूर्ति नहीं कर रही है।

छत्तीसगढ़ कोरोना अपडेट: 24 घंटे में कोविड-19 के 90 नए मामले मिले

135

रायपुर। छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना वायरस से 90 और लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। इसके साथ ही राज्य में शनिवार तक कोविड-19 की चपेट में आने वाले लोगों की कुल संख्या 11,75,957 हो गई है। राज्य में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने शनिवार को बताया कि आज यानी शनिवार को एक व्यक्ति को संक्रमण मुक्त होने के बाद अस्पताल से छुट्रटी दी गई। वहीं, 95 लोगों ने घर में पृथकवास की अवधि पूरी की। राज्य में कोरोना वायरस से संक्रमित एक और मरीज की मौत हो गई। अधिकारियों ने बताया कि राज्य में संक्रमण दर 1.65 प्रतिशत दर्ज की गई।

राज्य में हुए पांच हजार 454 नमूनों की जांच में 90 व्यक्ति संक्रमित पाए गए हैं। उन्होंने बताया कि गरियाबंद, बस्तर, जशपुर, बलरामपुर और बिलासपुर से एक-एक, कांकेर, महासमुंद और धमतरी से दो-दो, कोरबा और सरगुजा से तीन-तीन, राजनांदगांव से पांच, बालोद से छह, बलौदाबाजार और बेमेतरा से आठ-आठ, दुर्ग से 13 और रायपुर से 33 मरीज कोरोना संक्रमित पाए गए। अधिकारियों ने बताया कि छत्तीसगढ़ में अब तक 11,75,957 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है, जिनमें से 11,61,286 मरीज इलाज के बाद संक्रमण मुक्त हो गए हैं। राज्य में 541 मरीजों का इलाज चल रहा है। कोरोना वायरस से 14,130 लोगों की मौत हुई है।

छत्तीसगढ़ के सीएम बघेल ने गृहमंत्री अमित शाह को लिखा लेटर, 2जी एथेनॉल रिफाइनरी की स्थापना का किया अनुरोध

0

रायपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को पत्र लिखकर राज्य में 2जी एथेनॉल रिफाइनरी की स्थापना के लिए निर्देश जारी करने का अनुरोध किया है। जनसंपर्क विभाग के अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि मुख्यमंत्री बघेल ने मध्यक्षेत्र अंतर्राज्यीय परिषद के अध्यक्ष और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह को पत्र लिखकर धान की फसल के अवशेष से राज्य में एथेनॉल उत्पादन के लिए तेल विपणन कंपनियों के माध्यम से एक वाणिज्यिक और एक प्रदर्शन परियोजना की स्वीकृति प्रदान करने और राज्य में 2जी एथेनॉल रिफाइनरी की स्थापना की कार्रवाई के लिए निर्देश देने का अनुरोध किया है।

उन्होंने बताया कि बघेल ने पत्र में कहा कि प्रधानमंत्री ‘जी-1’ योजना (जैव ईंधन-वातावरण अवशेष निवारण) के अंतर्गत फसल अवशेषों के निवारण के लिए लिग्नों सेल्यूलॉजिक बायोमॉस आधारित बायो एथेनॉल उत्पादन के लिए भारत सरकार की तेल विपणन कम्पनी द्वारा रिफाइनरी स्थापित किए जाने का अनुरोध किया गया था। छत्तीसगढ़ राज्य में कृषि फसलों विशेषकर, धान का अनुमानित वार्षिक उत्पादन 137 लाख टन (खरीफ विपणन वर्ष 2022-23) है।

इससे प्राप्त होने वाले बायोमास के निष्पादन के लिए (2जी) लिग्नों सेल्यूलॉजिक बायोमास आधारित रिफाइनरी के लिए राज्य में समस्त अनुकूल परिस्थितियां उपलब्ध है। अधिकारियों ने बताया कि बघेल ने शाह से धान की फसल के अवशेष से राज्य में इथेनॉल उत्पादन के लिए तेल विपणन कंपनियों के माध्यम से एक वाणिज्यिक और एक प्रदर्शन परियोजना की स्वीकृति प्रदान करने और राज्य में 2जी एथेनॉल रिफाइनरी की स्थापना की कार्रवाई के लिए निर्देश देने का अनुरोध किया है।

छत्तीसगढ़ में देखभाल करने से परेशान होकर बेटे ने कर दी मां की हत्या, गिरफ्तार

1

रायपुर। छत्तीसगढ़ के रायपुर जिले में अपनी बीमार मां की देखभाल करने से परेशान बेटे ने कथित तौर पर उसकी हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि शहर के टिकरापारा थाना क्षेत्र के अंतर्गत मठपारा इलाके में शकुंतला जाधव (76) की हत्या के आरोप में उसके बेटे जयेश जाधव (35) को गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने बताया कि शकुंतला की मृत्यु इस महीने की 20 तारीख को हुई थी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर मामले का खुलासा हुआ।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि मठपारा में बुजुर्ग महिला की अचानक मौत के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया था। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में मौत की वजह गला घोंटना बताया गया। जिसके बाद टिकरापारा पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर मामले की जांच शुरू की। उन्होंने बताया कि पुलिस ने जयेश को संदेह के आधार पर हिरासत में लिया और उससे पूछताछ की। पूछताछ के दौरान आरोपी ने अपनी मां की हत्या करने की बात स्वीकार की। जयेश ने पुलिस को बताया कि उसकी मां बीमार रहती थी और वह उसकी देखभाल करने से परेशान था इसलिए उसने मां की गला दबाकर हत्या कर दी।

छत्तीसगढ़ में फिर जंगली हाथियों का आतंक, हमले में एक और महिला की मौत

0

कोरबा। छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले में जंगली हाथी के हमले में महिला की मौत हो गई है। वन विभाग के अधिकारियों ने शुक्रवार को बताया कि अंबिकापुर वन परिक्षेत्र के भुकरा गांव में जंगली हाथी के हमले में गुड्डी (45) की मौत हो गई है। उन्होंने बताया कि वन विभाग को जानकारी मिली है कि भुकरा गांव में किशन ने घर के समीप खेत में मक्का उगा रखा है और बीती रात करीब 12 बजे हाथियों के दल के गांव से गुजरने के बाद वह और उसकी पत्नी गुड्डी फसल की रखवाली करने घर के बाहर सो गए। अधिकारियों ने बताया कि शुक्रवार तड़के एक हाथी वापस लौटा और किशन की पत्नी गुड्डी को कुचलकर मार डाला। उनके मुताबिक इस दौरान किशन ने वहां से भागकर अपनी जान बचाई।

उन्होंने बताया कि घटना की जानकारी मिलने के बाद वन विभाग के अधिकारी और कर्मचारी घटनास्थल पहुंचे और शव को पोस्टमार्टम के लिए ले जाया गया। अधिकारियों ने बताया महिला के परिजनों को तत्काल सहायता राशि के रूपए में 25 हजार रुपए दिया गया है तथा शेष 5.75 लाख रुपए सभी औपचारिकता पूर्ण होने के बाद दी जाएगी। उन्होंने बताया कि अंबिकापुर वन परिक्षेत्र में पिछले कई दिनों से हाथियों का दल विचरण कर रहा है। जंगल के नजदीक के गांवों में ग्रामीणों को सूचित किया गया है कि वह रात में घर से बाहर मत निकले।