Home Blog Page 203

छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में तेंदुआ का शव बरामद, शिकार की आशंका

0

छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में वन विभाग ने तेंदुए का शव बरामद किया है। वन विभाग के अधिकारियों ने आशंका जताई है कि शिकारियों ने तेंदुए का शिकार किया है। वन विभाग के अधिकारियों ने शुक्रवार को बताया कि जिले के दुगली वन परिक्षेत्र में वन विभाग ने एक नर तेंदुए का शव बरामद किया है। तेंदुए की उम्र लगभग तीन वर्ष बताई जा रही है। उन्होंने बताया कि चरवाहों ने शुक्रवार को जब दुगली वन परिक्षेत्र में तेंदुआ का शव होने की सूचना दी तब वन विभाग की टीम को वहां भेजा गया। बाद में टीम ने शव बरामद कर लिया।

अधिकारियों ने बताया कि शव के पंजे कटे हुए थे। इसलिए आशंका है कि तेंदुआ का शिकार के बाद शिकारियों ने उसके चारों पंजों को काट लिया। उन्होंने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है तथा पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने के बाद ही इस संबंध में अधिक जानकारी मिल सकेगी। विभाग ने शिकारियों की खोज के लिए रायपुर से खोजी कुत्ता भी बुलाया है। अधिकारियों ने बताया कि वन विभाग ने मामला दर्ज कर लिया है तथा इस संबंध में जांच की जा रही है।

कोरोना को लेकर बड़ी राहत, छत्तीसगढ़ में 24 घंटे में मिले कोविड-19 के 175 नए मामले

0

छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटों के दौरान कोविड-19 के 175 नए मामले आए। नए मामलों के साथ राज्य में शुक्रवार तक संकमितों की कुल संख्या 11,73,239 हो गई है। अधिकारियों ने बताया कि पिछले 24 घंटे में 15 लोगों को संक्रमण मुक्त होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दी गई, वहीं 179 लोगों ने घर में पृथक-वास की अवधि पूरी की। राज्य में शुक्रवार को संक्रमण से मौत का कोई मामला नहीं आया। उन्होंने बताया कि छत्तीसगढ़ में अब तक 11,73,239 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है, जिनमें से 11,57,863 मरीज इलाज के बाद संक्रमण मुक्त हो चुके हैं। राज्य में 1272 मरीज उपचाराधीन हैं। जबकि, संक्रमण से अब तक 14,104 लोगों की मौत हुई है।

कल छत्तीसगढ़ जाएंगे गृहमंत्री अमित शाह, रायपुर में करेंगे एनआईए कार्यालय का उद्घाटन

0

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह शनिवार को रायपुर में राष्ट्रीय अन्वेषण एजेंसी (एनआईए) के कार्यालय भवन का उद्घाटन करेंगे। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। पत्र सूचना कार्यालय (पीआईबी) की एक विज्ञप्ति में कहा गया है कि शाह शनिवार को दोपहर करीब दो बजे स्वामी विवेकानंद हवाई अड्डे पर पहुंचेंगे और एनआईए भवन का उद्घाटन करने के लिए नवा रायपुर के सेक्टर-24 के लिए रवाना होंगे।

बाद में, शाह पंडित दीनदयाल उपाध्याय सभागार में ‘मोदी एट 20: ड्रीम्स मीटिंग डिलीवरी’ विषय पर एक सेमिनार में भाग लेंगे। शाम सात बजकर 20 मिनट पर दिल्ली के लिए रवाना होने से पहले वह यहां पार्टी के प्रदेश कार्यालय कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नेताओं की बैठक की अध्यक्षता करेंगे। कांग्रेस शासित छत्तीसगढ़ में अगले साल विधानसभा चुनाव होने हैं। सुकमा और बीजापुर जिलों की सीमा पर नक्सली हमले में 22 सुरक्षाकर्मियों के मारे जाने के बाद शाह ने पिछली बार अप्रैल 2021 में छत्तीसगढ़ का दौरा किया था।

रायपुर में बेरोगारी और भ्रष्टाचार को लेकर प्रदर्शन, भाजयुमो ने मुख्यमंत्री आवास घेरा

1

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में भ्रष्टाचार और बेरोजगारी के विरोध में मुख्यमंत्री निवास का घेराव करने जा रहे भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और भारतीय जनता युवा मोर्चा (भाजयुमो) के चार सौ से अधिक नेताओं और कार्यकर्ताओं को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया और बाद में उन्हें रिहा कर दिया। रायपुर जिले के पुलिस अधिकारियों ने बताया कि यहां विभिन्न स्थानों पर प्रदर्शनकारियों को नियंत्रित करने की कोशिश करने के दौरान एक दर्जन से अधिक पुलिसकर्मी भी घायल हो गए। अधिकारियों ने बताया कि भाजयुमो के मुख्यमंत्री निवास घेराव कार्यक्रम को देखते हुए यहां 2,500 से अधिक पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया था और मुख्यमंत्री आवास की ओर जाने वाली कई सड़कों को बंद कर दिया गया था।
उन्होंने बताया कि भाजयुमो के राष्ट्रीय अध्यक्ष तेजस्वी सूर्या के नेतृत्व में आगे बढ़ रहे मोर्चा के सैकड़ों कार्यकर्ताओं और अन्य वरिष्ठ भाजपा नेताओं को आकाशवाणी चौक पर रोका गया। उन्होंने बताया कि प्रदर्शनकारियों को रोकने के लिए आकाशवाणी चौक एवं शहर के अन्य स्थानों पर बैरिकेड लगाए गए थे।

रायपुर जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल ने बताया कि प्रदेश भाजपा अध्यक्ष और सांसद अरुण साव, विधायक बृजमोहन अग्रवाल, सांसद सुनील सोनी सहित 461 प्रदर्शनकारियों को औपचारिक रूप से हिरासत में लिया गया और उन्हें यहां के केंद्रीय जेल परिसर में ले जाया गया। उनके अनुसार बाद में उन्हें बिना शर्त रिहा कर दिया गया।
अग्रवाल ने बताया कि कई स्थानों पर स्थिति नियंत्रित करने के प्रयास में 15 से अधिक पुलिसकर्मी घायल हो गए और उन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया। इससे पहले भाजयुमो कार्यकर्ता रायपुर नगर निगम कार्यालय के पास एकत्र हुए और मुख्यमंत्री आवास की ओर मार्च करने से पहले एक बड़ी रैली की गई।

रैली में सूर्या ने बघेल पर तंज कसते हुए कहा कि वह अब मुख्यमंत्री नहीं हैं, बल्कि सोनिया गांधी के ‘कलेक्शन मास्टर’ बन गए हैं। सूर्या ने कहा, ”मुख्यमंत्री बनने के बाद भूपेश बघेल ने मुख्यमंत्री से ‘कलेक्शन मास्टर’ हो गए हैं। वह मुख्यमंत्री नहीं हैं, बल्कि सोनिया गांधी के कलेक्शन मास्टर हैं। उन्होंने छत्तीसगढ़ को कांग्रेस पार्टी का एटीएम बना दिया है। उन्होंने कहा कि सरकार भ्रष्टाचार में डूबी है और इस सरकार के हर विभाग में ‘माफिया राज’ है।

उन्होंने कहा कि भाजयुमो इस सरकार को खाली सरकारी पदों को भरने तथा गैर-नियमित और संविदा कर्मचारियों को नियमित करने के लिए तीन महीने का अल्टीमेटम दे रहा है अन्यथा फिर से एक विरोध प्रदर्शन होगा। इस दौरान भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रमन सिंह, पार्टी की प्रदेश प्रभारी डी पुरंदेश्वरी, अरुण साव और अन्य वरिष्ठ नेताओं ने भी रैली को संबोधित किया। नेताओं ने राज्य सरकार पर युवाओं को नौकरी देने और बेरोजगारों को भत्ता देने के अपने वादे को पूरा नहीं करने का आरोप लगाया।

भाजपा ने एक बयान में दावा किया कि पुलिस ने प्रदर्शनकारियों पर लाठीचार्ज किया जिसमें उसके दो नेता घायल हो गए। हालांकि, पुलिस ने प्रदर्शनकारियों पर बेंत या पानी की बौछार करने से इनकार किया है। भाजयुमो के प्रदर्शन पर प्रतिक्रिया देते हुए राज्य के कृषि मंत्री रवींद्र चौबे ने कहा कि जब भाजपा सत्ता में थी तब छत्तीसगढ़ में बेरोजगारी दर 22 प्रतिशत थी और अब कांग्रेस के शासन में यह घटकर 0.78 प्रतिशत हो गई है। भाजपा के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए चौबे ने सवाल किया कि भाजयुमो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आवास का घेराव कब करेगा क्योंकि उन्होंने 2014 में हर साल दो करोड़ नौकरियों का वादा किया था, लेकिन इसे पूरा करने में विफल रहे।

छत्तीसगढ़ में कोरोना को लेकर बड़ी राहत, 24 घंटे में मिले 183 नए मरीज

1

छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस से 183 और लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। इसके साथ ही राज्य में बुधवार तक कोविड-19 की चपेट में आने वालों की कुल संख्या 11,72,891 हो गई है। राज्य में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने बुधवार को बताया कि आज छह लोगों को संक्रमण मुक्त होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दी गई है, वहीं 285 लोगों ने घर में पृथकवास की अवधि पूरी की। राज्य में बुधवार को कोरोना वायरस से संक्रमित किसी भी मरीज की मृत्यु नहीं हुई।

अधिकारियों ने बताया कि बुधवार को संक्रमण के 183 नए मामले आए हैं। इनमें रायपुर से 27, दुर्ग से 25, राजनांदगांव से नौ, बालोद से पांच, बेमेतरा से आठ, कबीरधाम से एक, धमतरी से 10, बलौदाबाजार से चार, महासमुंद से छह, गरियाबंद से एक, बिलासपुर से पांच, रायगढ़ से तीन, कोरबा से पांच, जांजगीर-चांपा से दो, मुंगेली से दो, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही से पांच, सरगुजा से 12, कोरिया से तीन, सूरजपुर से तीन, बलरामपुर से 14, जशपुर से छह, बस्तर से एक, कोंडागांव से सात, दंतेवाड़ा से तीन, सुकमा से दो, कांकेर से आठ, नारायणपुर से एक और बीजापुर से पांच मामले हैं।

उन्होंने बताया कि छत्तीसगढ़ में अब तक 11,72,891 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई, जिनमें से 11,57,321 मरीज इलाज के बाद संक्रमण मुक्त हो गए हैं। राज्य में 1469 मरीज उपचाराधीन हैं। वायरस से संक्रमित 14,101 लोगों की मौत हुई है।

स्थानीय परिस्थितियों के अनुरूप राज्य सरकारों को दिए जाएं विकास के समुचित अधिकार : सीएम बघेल

0

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा है कि स्थानीय परिस्थितियों के अनुरूप राज्य सरकारों को विकास के समुचित अधिकार दिए जाने चाहिए। जनसंपर्क विभाग के अधिकारियों ने यह जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि मुख्यमंत्री बघेल ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की अध्यक्षता में आयोजित मध्य क्षेत्रीय परिषद की 23वीं बैठक को वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से संबोधित करते हुए कहा, हमारे संविधान ने भारत को राज्यों का संघ कहा है। अतः इसमें राज्य की अपनी भूमिका तथा अधिकार निहित हैं। हमने आजादी की गौरवशाली 75वीं सालगिरह मना ली है। इस परिपक्वता के साथ अब सर्वोच्च नीति नियामक स्तरों पर भी यह सोच बननी चाहिए कि राज्यों पर पूर्ण विश्वास किया जाए तथा राज्यों की स्थानीय परिस्थितियों के अनुरूप विकास के समुचित अधिकार राज्य सरकारों को दिए जाएं।

अधिकारियों ने बताया कि भोपाल में मौसम खराब होने के कारण मुख्यमंत्री बघेल का भोपाल दौरा रद्द करना पड़ा था। बधेल ने कहा कि 44 प्रतिशत वन क्षेत्र, अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति, अन्य पिछड़ा वर्ग की आबादी , सघन वन क्षेत्रों में नक्सलवादी गतिविधियों का प्रभाव, कृषि-वन उत्पादों तथा परंपरागत साधनों पर आजीविका की निर्भरता जैसे कारणों से छत्तीसगढ़ के विकास के लिए विशेष नीतियों और रणनीतियों की जरूरत है। बघेल ने कहा कि राज्य में उत्पादित वर्मी कम्पोस्ट पर, रासायनिक उर्वरकों के समान ‘न्यूट्रिएंट बेस्ड सब्सिडी’ देने का प्रस्ताव भारत सरकार को भेजा गया है, जिसकी स्वीकृति का अनुरोध है।

उन्होंने कहा कि राज्य में लघु धान्य फसलों की समर्थन मूल्य पर खरीद की जा रही है। राज्य स्तर पर कोदो, कुटकी का समर्थन मूल्य तीन हजार रुपए प्रति क्विंटल निर्धारित किया गया है। अतः भारत सरकार द्वारा भी कोदो एवं कुटकी फसल का न्यूनतम समर्थन मूल्य निर्धारित किया जाए। बघेल ने कहा, हमने राज्य में लाख उत्पादन को कृषि का दर्जा दिया है। भारत सरकार से अनुरोध है कि लाख उत्पादन के लिए ‘किसान क्रेडिट कार्ड’ तथा ‘फसल बीमा योजना’ का लाभ दिया जाए। उन्होंने कहा, हमने अतिशेष धान से बायो-इथेनॉल उत्पादन के लिए 25 निवेशकों के साथ समझौता किया है। इस संबंध में भारत सरकार की नीति में संशोधन की जरूरत है, जिसमें बायो-इथेनॉल उत्पादन के लिए प्रत्येक वर्ष कृषि मंत्रालय से अनुमति लेने का प्रावधान है, अतः प्रतिवर्ष के बंधन को समाप्त किया जाए।

आधिक्य अनाज घोषित करने का अधिकार एनवीसीसी की जगह राज्य को मिलना चाहिए।
मुख्यमंत्री ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा, स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट, माना, रायपुर को ‘इंटरनेशनल एयरपोर्ट’ का दर्जा तथा सर्वसुविधायुक्त कार्गो हब की स्वीकृति अपेक्षित है। बघेल ने कहा, नक्सलवादी क्षेत्रों में केन्द्रीय सुरक्षा बलों के 40 कैम्प स्थापित किए गए हैं। हमने 15 अतिरिक्त केंद्रीय सशस्त्र बल की मांग की है, जिसमें ‘बस्तरिया बटालियन’ तथा ‘आईआर बटालियन’ शामिल है। अधिकारियों ने बताया कि इस दौरान मुख्य सचिव अमिताभ जैन और अन्य अधिकारी भी मौजूद थे।

छत्तीसगढ़ में मर्डर, सरेंडर कर चुके पूर्व नक्सली की बीजापुर में हत्या, सड़क किनारे पड़ा मिला शव

0

छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में एक पूर्व नक्सली की उसके पूर्व सहकर्मियों ने कथित तौर पर हत्या कर दी। उसने तीन महीने पहले ही पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण किया था। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि करीब 40 वर्षीय बामन पोयम आज सुबह बैरमगढ़ पुलिस थाना क्षेत्र के अंतर्गत पोंडुम गांव के पास सड़क के किनारे मृत हालत में मिला।

उन्होंने बताया कि पोयम माओवादी जन मिलिशिया का सदस्य था और 30 मई को उसने बीजापुर पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण किया था और तब से पुलिस लाइन इलाके में रह रहा था। अधिकारी ने बताया कि प्राथमिक सूचना के मुताबिक पोयम कुछ दिन पहले पुलिस लाइन इलाके से लापता हो गया था और स्थानीय पुलिस उसका पता लगाने की कोशिश कर रही थी। उन्होंने बताया कि पूर्व नक्सली की मौत की सूचना मिलने के बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शव को बरामद कर लिया। अधिकारी ने बताया, पोयम के शरीर पर धारदार हथियार से किए गए हमले के निशान हैं। प्रथमदृष्टया यह कृत्य नक्सलियों का लगता है। मामले की जांच की जा रही है।

छत्तीसगढ़ में जंगली हाथियों की दहशत, जशपुर और बिलासपुर में हाथियों के हमले में दो ग्रामीणों की मौत

0

छत्तीसगढ़ के जशपुर और बिलासपुर जिले में जंगली हाथियों के हमले में दो ग्रामीणों की मौत हो गई। वन विभाग के अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि जशपुर जिले के कुनकुरी क्षेत्र के कांटाटोंगरी गांव के जंगल में एक हाथी के हमले में ललित केरकेट्टा (38) की मौत हो गई और एक अन्य ग्रामीण मुकेश लकड़ा (33) घायल हो गया। अधिकारियों ने बताया कि वन विभाग को जानकारी मिली है कि ललित और मुकेश शुक्रवार देर शाम फुटबॉल मैच देखकर अपने खेत की देखरेख करने जा रहे थे। जब वह कांटाटोंगरी गांव के जंगल में थे तब जंगली हाथियों से उनका सामना हो गया।

उन्होंने बताया कि इससे पहले दोनों ग्रामीण वहां से भाग पाते हाथी ने मुकेश को सूंड से पकड़कर दूर फेंक दिया तथा ललित को कुचलकर मार डाला। अधिकारियों ने बताया कि जब वन विभाग को घटना की जानकारी मिली तब घटनास्थल के लिए विभाग के दल को रवाना किया गया तथा मृतक के शव और घायल व्यक्ति को अस्पताल भेजा गया। अस्पताल में मुकेश का इलाज चल रहा है। उन्होंने बताया कि एक अन्य घटना में गौरेला, पेंड्रा मरवाही जिले के अंतर्गत कुम्हारी गांव में हाथी के हमले में एक ग्रामीण की मौत हो गई।

अधिकारियों ने बताया कि पिछले कुछ समय से क्षेत्र में हाथियों का दल भ्रमण कर रहा है। शुक्रवार शाम एक हाथी अपने दल से अलग होकर गांव पहुंचा और मकानों को तोड़ दिया। रात में एक हाथी ने खेरवाटोला गांव के ग्रामीण अशोक कुमार उइके (49) को कुचलकर मार डाला। उन्होंने बताया कि जंगली हाथियों के उत्पात मचाने के कारण गांव के 10 परिवार को ग्राम सचिवालय के भवन में ठहराया गया है। अधिकारियों ने बताया कि हाथियों के हमले में मारे गए ग्रामीणों के परिजनों को आर्थिक सहायता दी जा रही है।

प्रधानमंत्री का पांच प्रण को संकल्प के रूप में आगे बढ़ाएगी पार्टी, जानें भाजपा का पूरा प्लान

0

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा लाल किले से संबोधन में जिन पांच प्रण का जिक्र किया गया था, भारतीय जनता पार्टी उसे आगे बढ़ाने की मुहिम में जुट गई है। भारतीय जनता पार्टी दिल्ली प्रदेश के कोषाध्यक्ष विष्णु मित्तल की तरफ से दिल्ली के विभिन्न इलाकों में होर्डिंग्स और पोस्टर लगवाकर पांच प्रण पूरा करने के लिए मुहिम में जुटने का संकल्प जताया गया है। होर्डिंग्स में लिखा गया है न रुकना है, न थकना है पांच प्रण पूरा करना है। विष्णु मित्तल दिल्ली भाजपा के कोषाध्यक्ष के साथ युवा मोर्चा के प्रभारी भी हैं।

गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा लाल किले से अगले 25 वर्ष का मिशन स्पष्ट करते हुए पांच प्रण लेने का आह्वान किया गया था। प्रधानमंत्री ने विकसित राष्ट्र,गुलामी की मानसिकता से मुक्ति,विरासत पर गर्व,एकता पर जोर के साथ नागरिकों के कर्तव्य को पांच प्रण के रूप में बताया था। भाजपा सूत्रों ने कहा कि प्रधानमंत्री के लाल किले से उद्बोधन को एक बड़े संकल्प के रूप में आगे बढ़ाने की रूपरेखा तैयार होगी। पार्टी के एक नेता ने कहा कि प्रधानमंत्री जो कहते हैं वह करके दिखाते हैं। उनके हर आह्वान पर देश की जनता एकजुट होकर खड़ी रही है। इस बार भी लोग पांच प्रण को अपना संकल्प बनाकर जो जहां है अपने कर्तव्य का निर्वाह करते हुए विकसित राष्ट्र के सपने को पूरा करने की मुहिम में जुटेगा।

कोरोना को लेकर छत्तीसगढ़ में राहत, 24 घंटे में 200 से नीचे आए नए मरीज

0

छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस से 188 और लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। इसके साथ ही राज्य में शुक्रवार तक कोविड-19 की चपेट में आने वालों की कुल संख्या बढ़कर 11,71,990 हो गई। राज्य में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने बताया कि आज 10 लोगों को संक्रमण मुक्त होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दी गई है। राज्य में इसी अवधि में कोरोना वायरस से संक्रमित तीन मरीजों की मृत्यु हुई है।

अधिकारियों ने बताया कि आज संक्रमण के 188 नए मामले आए हैं। इनमें रायपुर से 41, दुर्ग से 36, राजनांदगांव से नौ, बालोद से तीन, धमतरी से नौ, बलौदाबाजार से 15, महासमुंद से तीन, गरियाबंद से पांच, बिलासपुर से सात, रायगढ़ से छह, कोरबा से 10, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही से 14, सरगुजा से 14, कोरिया से पांच, सूरजपुर से एक, बलरामपुर से एक, जशपुर से चार, बस्तर से चार और कांकेर से एक मामला शामिल है। उन्होंने बताया कि छत्तीसगढ़ में अब तक 11,71,990 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है, जिनमें से 11,56,252 मरीज इलाज के बाद संक्रमण मुक्त हो गए हैं। राज्य में 1641 मरीज उपचाराधीन हैं। राज्य में वायरस से संक्रमित 14,097 लोगों की मौत हुई है।