Home Blog Page 207

13 अगस्त को रायपुर में शहीदों के परिजनों को सम्मानित करेंगे सीएम बघेल

2

ड्यूटी के दौरान अपने प्राणों का सर्वोच्च बलिदान देने वाले छत्तीसगढ़ के वीर सपूतों के परिवारों को 75 वें स्वत्रंत्रता दिवस के अवसर पर हमर तिरंगा अभियान के दौरान 13 अगस्त 2022 को मुख्यमंत्री सीएम भूपेश बघेल रायपुर में सम्मान करेंगे। इस दौरान उनके साथ छत्तीसगढ़ राज्य के शेष जिलों में मंत्रियों, विधायकों एवं जनप्रतिनिधियों भी मौजूद रहेंगे। छत्तीसगढ़ राज्य के गठन के बाद सैन्य बलों के 32 जवानों ने कर्तव्य की वेदी पर देश की सुरक्षा हेतु अपने प्राणों की आहूति दी है।

छत्तीसगढ़ राज्य गठन के उपरांत छत्तीसगढ़ राज्य में छत्तीसगढ़ पुलिस बल के 802 जवान एवं केंद्रीय बलों के 542 जवानों सहित कुल 1344 जवानों द्वारा कर्तव्य के दौरान शहादत दी गयी है। छत्तीसगढ़ के मूल निवासी ऐसे जवान, जिनकी शहादत सैन्य बलों (थलसेना, वायुसेना एवं नौसेना) की पदस्थापना के दौरान हुई है, एवं छत्तीसगढ़ राज्य में शहीद हुए छत्तीसगढ़ राज्य बल तथा केंद्रीय बलों के जवानों के परिजन सम्मानित होने वालों में सम्मिलित होंगे।

छत्तीसगढ़ में मौसम की मार, आकाशीय बिजली की चपेट में आने से पांच लोगों की मौत

0

छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा जिले में आकाशीय बिजली गिरने की अलग-अलग घटनाओं में पांच लोगों की मौत हो गई तथा चार लोग झुलस गए। वहीं 23 भेड़ों की भी मौत हो गई है। पुलिस अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जांजगीर-चांपा जिले के अकलतरा, मुलमुला और चांपा थाना क्षेत्र में आकाशीय बिजली गिरने से पांच लोगों की मौत हो गई है तथा चार लोग झुलस गए हैं। उन्होंने बताया कि जिले के अकलतरा क्षेत्र के किरारी गांव में खेत में काम कर रही दो बहनें शनिवार को आकाशीय बिजली की चपेट में आ गई। इस घटना में श्यामकुमारी की घटनास्थल पर ही मौत हो गई तथा उसकी बहन को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि एक अन्य घटना में आकाशीय बिजली गिरने से किरारी गांव में ही अनिल यादव (30) की भी मृत्यु हुई है, जबकि एक अन्य ग्रामीण घायल है। घायल ग्रामीण को अकलतरा के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उन्होंने बताया कि एक अन्य घटना में अकलतरा थाना क्षेत्र के मधुवा गांव में आकाशीय बिजली गिरने से खेत में काम कर रहे महेश राम डोंगरे (56) की मौत हो गई, जबकि जिले के मुलमुला थाना क्षेत्र के चोरभट्टी गांव में अपने बेटे के साथ खेत से वापस घर लौट रहे दिलीप यादव (50) की आकाशीय बिजली की चपेट में आकर मौत हो गई है।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि इसी तरह जिले के चांपा थाना क्षेत्र के अंतर्गत सिवनी गांव में आकाशीय बिजली गिरने से विजय राठौर की मौत हो गई है तथा धनबाई राठौर और श्याकुंवर राठौर झुलस गई हैं। उन्होंने बताया कि दोनों घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि आकाशीय बिजली गिरने की एक अन्य घटना में पामगढ़ थाना क्षेत्र के सेमरिया गांव में 23 भेड़ों की मौत हो गई है। उन्होंने बताया कि सेमरिया गांव निवासी भेड़ पालक शिव कुमार पाल खेतों की ओर भेड़ों को चराने के लिए निकले थे, तभी बारिश शुरू हो गई और तेज गड़गड़ाहट के साथ आकाशीय बिजली गिरी। इस घटना में 23 भेड़ों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। अधिकारियों ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। जांजगीर चांपा जिले के अधिकारियों ने बताया कि जिले में आकाशीय बिजली गिरने से प्रभावित ग्रामीणों के परिजनों को मुआवजा देने की कार्रवाई की जा रही है।

भाजपा ने स्वतंत्रता सेनानियों को दी श्रद्धांजलि, युवा मोर्चा ने बाइक पर निकाली तिरंगा रैली

0

आजादी का अमृत महोत्सव के बीच भाजपा ने राजधानी में बाइक पर तिरंगा रैली निकाली। यह रैली दिल्ली भाजपा अध्यक्ष आदेश गुप्ता के नेतृत्व में शनिवार को युवा मोर्चा की ओर से निकाली गई। भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि तिरंगा हमारी आन, बान और शान का प्रतीक है और कांग्रेस या जो कोई भी इस अभियान का विरोध करता है तो कहा जा सकता है कि उसकी मति मारी गई है। कार्यालय से तिंरगा मोटर साइकिल रैली का नेतृत्व करते हुए आदेश गुप्ता ने कहा कि इस तिरंगा अभियान के दौरान दिल्ली के हर घर में तिरंगा लगे, इसके लिए भाजपा काम करेगी। उन्होंने कहा कि तिरंगा भाजपा या किसी पार्टी का अभियान नहीं बल्कि देश के हर व्यक्ति का अभियान है।

भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं दिल्ली प्रदेश के प्रभारी बैजयंत जय पांडा ने कहा कि अमृत महोत्सव के दौरान हर घर तिरंगा की अभियान दर्शाता है कि आज स्वतंत्रता दिवस का समारोह सरकारी दिवस न होकर जनता का त्योहार बन चुका है। उन्होंने कहा कि यह सब प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की मेहनत का प्रभाव है और उनकी नीतियों के कारण ही देश के टुकड़े करने का सपना देखने वाले कही के नहीं रहे।

नेता प्रतिपक्ष रामवीर सिंह बिधूड़ी ने विशाल बाइक रैली के लिए युवा मोर्चा को धन्यवाद देते हुए कहा कि यह बाइक रैली सिर्फ एक रैली नहीं बल्कि उन सभी स्वतंत्रता सेनानियों को सच्चे मन से श्रद्धांजली है जिनकी मेहनत और बलिदान के बल पर आज हम आजादी की हवा में सांसें ले रहे हैं। सांसद रमेश बिधूड़ी ने विपक्ष द्वारा तिरंगे यात्रा को लेकर राजनीति करने पर तिखी टिपण्णी करते हुए कहा कि विपक्ष की यह सोच कि तिरंगा यात्रा के बहाने दंगा कराने की बात तुष्टिकरण की नीति का समर्थन करने वाली और बहुसंख्यक जनता के खिलाफ है। उन्होंने कहा कि देश की सुरक्षा तिरंगे की शान के लिए जवानों ने अपने प्राणों की आहुति दी है और तिरंगा यात्रा उन्हीं के सम्मान के लिए हैं।

सांसद गौतम गंभीर ने कहा कि आज जो हमारे हाथों में तिरंगा है, वह सिर्फ तिरंगा ही नहीं बल्कि हमारी पहचान है। इसके लि लोगों ने अपनी जान तक देने में भी पीछे नहीं हटे। हमरा फर्ज बनता है कि हम इसका सम्मान करें और इसके महत्व को समझे। सांसद एवं युवा मोर्चा के राष्ट्रीय महामंत्री राजू बिष्टा ने कहा कि देश आज़ादी का 75वां वर्ष मना रहा है और इस महोत्सव को देखने और शामिल होने वाली पीढ़ी के लिए बहुत ही हर्ष का विषय है। उन्होंने कहा कि आज स्वतंत्रता सेनानियों को श्रद्धांजलि देने का दिन है। प्रदेश कोषाध्यक्ष एवं युवा मोर्चा के प्रभारी विष्णु मित्तल ने भी बाइक रैली को झंडा दिखाते हुए रवाना किया और कहा कि लोगों को जागरुक करने और देश के प्रति सम्मान के लिए यह जरुरी है कि लोग तिरंगे के महत्व को समझे और उससे जुड़े। उन्होंने कहा कि हम सब भारतवासियों के लिए यह बड़े ही गर्व का विषय है कि हम आजादी का अमृत महोत्सव मना रहे हैं और इस बार हर घर में तिरंगा फहराने को एक खास मकसद को हम पूरा कर रहे हैं।

प्रदेश भाजपा युवा मोर्चा के अध्यक्ष वासु रुखड़ ने बताया कि 75 किलोमीटर लंबी यह तिरंगा बाइक रैली युवाओं को देश के वीर स्वतंत्रता सेनानियों के प्रति सम्मान और उनके बारे में और अधिक जानकारी प्रदान करेगी। उन्होंने बताया कि यह बाइक रैली प्रदेश भाजपा कार्यालय से होते हुए धौला कुंआ, एनएसपी, आज़ादपुर, आईटीओ से होते हुए इंडिया गेट पर खत्म हुई। इंडिया गेट के पास कार्यकर्ताओं ने 75 मीटर लंबा तिरंगा भी फहराया जाएगा। बाइक रैली में मुख्य रुप से संगठन महामंत्री श्री सिद्धार्थन, प्रदेश महामंत्री कुलजीत सिंह चहल एवं दिनेश प्रताप सिंह, कार्यलय मंत्री हुकम सिंह, प्रदेश एवं मोर्चा सह-प्रभारी गौरव खारी, मोर्चा महामंत्री संदीप सहरावत, सागर त्यागी एवं सुमित यादव और मोर्चा कार्यलय मंत्री अर्जुन वेलोटिल सहित हज़ारों की संख्या में प्रदेश, मोर्चा, जिला एवं मंडल के कार्यकर्ता मौजूद थे।

छत्तीसगढ़ सरकार अमल करे वरना हमें अन्य परियोजनाओं के लिए धन देने पर विचार करना होगा: केंद्र सरकार

0

केंद्र सरकार ने छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार को चेतावनी दी है कि यदि वह ग्रामीण आवास योजना पर अमल करने में नाकाम रही, तो केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्रालय इसकी अन्य परियोजनाओं को वित्तीय समर्थन देने पर दोबारा विचार करने के लिए मजबूर हो जाएगा। प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण (पीएमएवाई-जी) को मार्च 2024 तक ‘सभी के लिए आवास’ प्रदान करने के उद्देश्य से एक अप्रैल, 2016 से लागू किया गया है। छत्तीसगढ़ के मुख्य सचिव अमिताभ जैन को लिखे पत्र में ग्रामीण विकास सचिव नागेंद्र नाथ सिन्हा ने उल्लेख किया कि राज्य सरकार ने इस संबंध में कई पत्रों और बैठकों के बावजूद संतोषजनक प्रगति नहीं दिखाई है।

सिन्हा ने पत्र में कहा, ”यदि राज्य पीएमएवाई-जी को लागू करने में असमर्थ है, तो मंत्रालय को अन्य प्रमुख ग्रामीण विकास (मंत्रालय) योजनाओं/कार्यक्रमों के लिए अपने समर्थन पर पुनर्विचार करने के लिए मजबूर होना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि केंद्रीय मंत्रालय के विभिन्न स्तरों से छत्तीसगढ़ सरकार के साथ कई दौर के संचार के बावजूद इसने न तो संतोषजनक प्रगति दिखाई है और न ही 562 करोड़ रुपये के राज्य के हिस्से को जारी किया है, जिसके परिणामस्वरूप पीएमएवाई-जी का काम रुका हुआ है। सिन्हा ने इस बात को रेखांकित किया कि राज्य सरकारों द्वारा इस योजना को जमीनी स्तर पर लागू किया गया है। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार ने 2020-21 में राज्य के हिस्से की राशि को जारी करने में कठिनाई के कारण आवंटित 6.48 लाख घरों में से अधिकांश को वापस ले लिया।

 भाषा   संतोष नरेश

नरेश

कंधे पर कांवड़ लेकर निकले सीएम भूपेश बघेल, श्रद्धालुओं का भी बढ़ाया उत्साह

0

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल कांवड़ लेकर निकले तो सड़कों पर बम-बम के उद्घोष सुनाई दिए। शिवभक्ति में मस्त सीएम बघेल सड़क पर बोल बम का नारा लगाते भी दिखे। दरअसल सावन के पवित्र माह में मुख्यमंत्री बघेल शुक्रवार को राजधानी रायपुर गुढ़ियारी स्थित मारूति मंगलम परिसर में आयोजित भव्य कांवड़ यात्रा कार्यक्रम में शामिल हुए थे।

मुख्यमंत्री ने यात्रा के शुभारंभ में मंत्रोच्चार और विधि-विधान से कांवड़ पूजा की और कांवड़ यात्रा की अगुवाई कर श्रद्धालुओं का उत्साह बढ़ाया। उन्होंने इसके पूर्व मच्छी तालाब हनुमान मंदिर में पूजा-अर्चना कर प्रदेशवासियों के सुख-समृद्धि की मंगल कामना की। सीएम बघेल ने कहा सावन का यह त्योहार तप, त्याग का त्योहार है, जिसमें कांवड़ यात्रा के रूप में श्रद्धालुओं को भगवान के प्रति अपनी श्रद्धा प्रकट करने का अवसर मिलता है, यह हमारी संस्कृति का अटूट हिस्सा है। इस अवसर पर संसदीय सचिव विकास उपाध्याय भी उपस्थित थे। कांवड़ यात्रा में सैकड़ों की संख्या में महिला-पुरुष भक्तजन भजन की धुन पर थिरकते हुए श्रद्धालु कांवड़ लेकर शामिल हुए। कांवड़ यात्रा का आयोजन रायपुरा महादेव घाट हटकेश्वर मंदिर तक किया गया है।

छत्तीसगढ़ में कोरोना केसों को लेकर मामूली राहत, 500 से नीचे आए कोविड के नए मरीज

0

छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस से 485 और लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। इसके साथ ही राज्य में बृहस्पतिवार तक कोविड-19 की चपेट में आने वालों की कुल संख्या 11,68,002 हो गई है। राज्य में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को बताया कि आज 11 लोगों को संक्रमण मुक्त होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दी गई है, वहीं 291 लोगों ने घर में पृथकवास की अवधि पूरी की।

राज्य में कोरोना वायरस से संक्रमित एक मरीज की मृत्यु हुई है। अधिकारियों ने बताया कि आज संक्रमण के 485 नए मामले आए हैं। इनमें रायपुर में मिले 75 मामले भी शामिल हैं। उन्होंने बताया कि छत्तीसगढ़ में अब तक 11,68,002 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है, जिनमें से 11,50,421 मरीज इलाज के बाद संक्रमण मुक्त हो गए हैं। राज्य में 3509 मरीज उपचाराधीन हैं। राज्य में वायरस से संक्रमित 14,072 लोगों की मौत हुई है।

सीएम बघेल का ऐलान, गोधन न्याय योजना के हितग्राहियों को पांच करोड़ 60 लाख रुपये देगी छत्तीसगढ़ सरकार

0

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल बृहस्पतिवार को गोधन न्याय योजना के हितग्राहियों को पांच करोड़ 60 लाख रुपये का भुगतान करेंगे। जनसंपर्क विभाग के अधिकारियों ने यह जानकारी दी है। अधिकारियों ने बताया कि मुख्यमंत्री बघेल बृहस्पतिवार को ऑनलाइन माध्यम से आयोजित कार्यक्रम में गोधन न्याय योजना के तहत पशुपालक ग्रामीणों, गौठानों से जुड़े महिला समूहों और गौठान समितियों को पांच करोड़ 60 लाख रूपये जारी करेंगे। जिसमें 16 जुलाई से 31 जुलाई तक राज्य के गौठानों में पशुपालक ग्रामीणों, किसानों और भूमिहीनों से क्रय किए गए गोबर के एवज में 2.17 करोड़ रूपए, गौठान समितियों को 2.07 करोड़ रूपए और महिला समूहों को 1.37 करोड़ रूपए की लाभांश राशि शामिल हैं।

उन्होंने बताया कि गोधन न्याय योजना के तहत राज्य में अब तक हितग्राहियों को 301 करोड़ 42 लाख रुपये का भुगतान किया जा चुका है। अधिकारियों ने बताया कि गोधन न्याय योजना देश-दुनिया की इकलौती ऐसी योजना है, जिसके तहत छत्तीसगढ़ राज्य के गौठानों में दो रूपए किलो की दर से गोबर तथा चार रूपए लीटर की दर से गौमूत्र की खरीद की जा रही है।

छत्तीसगढ़ में कम नहीं हो रहे कोरोना के केस, 24 घंटे में मिले 501 नए मामले

0

छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस से 501 और लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई। इसके बाद राज्य में कोविड के कुल मामलों की संख्या 11,67,517 हो गई है। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने बुधवार को बताया कि आज 11 लोगों को संक्रमण मुक्त होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दी गई, वहीं 522 लोगों ने घर में पृथकवास की अवधि पूरी की। राज्य में बुधवार को कोरोना वायरस से संक्रमित एक मरीज की मृत्यु हुई। अधिकारियों ने बताया कि आज संक्रमण के 501 नए मामले मिले हैं जिनमें से 66 मरीजों की पुष्टि राजधानी रायपुर में हुई है। उन्होंने बताया कि राज्य में 11,50,119 मरीज इलाज के बाद संक्रमण मुक्त हो चुके हैं जबकि 3327 मरीज उपचाराधीन हैं। राज्य में वायरस से संक्रमित 14,071 लोगों की मौत हुई है।

सीएम भूपेश ने अल्प वर्षा वाले जिलों के नजरी आंकलन करने के दिए निर्देश, कलेक्टरों को लिखा लेटर

1

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अल्प वर्षा वाले जिलों के सभी क्षेत्रों के नजरी आंकलन करने के निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री के निर्देश पर राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग ने समस्त कलेक्टर को पत्र लिखकर कहा है कि कई गांवों में अच्छी वर्षा ना होने के कारण जिले के समस्त क्षेत्र का पर्यवेक्षण कराया जाए। पूर्व मे 9 जिलों की 28 तहसीलों में नजरी आंकलन के निर्देश दिए गए थे लेकिन अब मुख्यमंत्री के निर्देश पर जिलों के समस्त क्षेत्र का परीक्षण कराया जाएगा। राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा समस्त पटवारी हल्का एवं ग्रामों का नजरी आंकलन कर समय सीमा में प्रस्ताव उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए हैं।

छत्तीसगढ़ में कम नहीं हो रहा कोरोना का संक्रमण, 24 घंटे में मिले 518 नए मामले

1

छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस से 518 और लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। इसके साथ ही राज्य में सोमवार तक संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 11,66,421 हो गई है। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने बताया कि 17 और लोगों को संक्रमण मुक्त होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दी गई, वहीं 476 लोगों ने घर में पृथक-वास की अवधि पूरी की। राज्य में सोमवार को कोरोना वायरस से संक्रमित एक मरीज की मृत्यु हो गई। अधिकारियों ने बताया कि रायपुर से 54, दुर्ग से 49, राजनांदगांव से 39, बालोद से 35 नए मामले आए हैं। उन्होंने बताया कि छत्तीसगढ़ में 11,48,873 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं। राज्य में 3481 मरीज उपचाराधीन हैं। राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण से अब तक 14,067 लोगों की मौत हुई है।