Home Blog Page 224

Chhattisgarh News: चित्तीदार हिरण का शिकार करने के आरोप में चार लोग गिरफ्तार

0

छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले में चित्तीदार हिरण का शिकार करने के आरोप में चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है। एक पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी। महासमुंद की अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मेघा तेम्भुरकर ने बताया कि जमील खान (48), शाकिम खान (42), माजिद खान (42) और नियाजउद्दीन उर्फ रंगू (40) को शनिवार रात पटेवा थाना क्षेत्र के तहत दो मोटरसाइकिल रोके जाने के बाद गिरफ्तार किया गया और उनके पास से एक हिरण का शव बरामद किया गया।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने कहा, आरोपियों ने स्वीकार किया कि उन्होंने लोहरडीह गांव के पास जंगल में एक एयरगन से जानवर का शिकार किया। चारों ने पुलिस को बताया है कि उन्होंने चित्तीदार हिरण को मार डाला क्योंकि इसकी तस्करी से बड़ी रकम मिलती है। उन्होंने कहा, हमने चारों के पास से एक एयरगन, रात में देखने वाला उपकरण और अन्य सामान जब्त किया है। उनके खिलाफ वन्यजीव संरक्षण कानून और शस्त्र कानून के प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया गया है।

छत्तीसगढ़ पुलिस की कार्रवाई: व्यापारी से 50 लाख रुपये लूटने के मामले में 10 लोगों को किया गिरफ्तार

0

छत्तीसगढ़ के रायपुर में एक अनाज व्यापारी से 50 लाख रुपये की लूट के सिलसिले में 10 लोगों को गिरफ्तार किया गया है जिनमें दो नाबालिग हैं। एक पुलिस अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) कीर्तन राठौर ने कहा कि माना पुलिस की अपराध-रोधी और साइबर इकाई के संयुक्त दल ने इन लोगों को गिरफ्तार किया है, वहीं तीन आरोपी फरार हैं।

कुछ नकाबपोश लोगों ने 16 मई को माना में कारोबारी नरेंद्र खेत्रपाल पर हमला किया था और उनसे 50 लाख रुपये नकद लूट लिये थे। इसके बाद भारतीय दंड संहिता की धारा 395 के तहत मामला दर्ज किया गया था। अतिरिक्त एसपी ने बताया, हमने 7,95,000 रुपये नकद, अपराध में इस्तेमाल पांच मोबाइल फोन, पांच मोटरसाइकिल के साथ पीड़ित से लूटे एटीएम कार्ड और पासबुक भी जब्त कर लिये हैं।

छत्तीसगढ़ में हाथियों का उत्पात, घर के अंदर घुसकर पिता-पुत्री को कुचला, दोनों की मौत

0

छत्तीसगढ़ के कोरिया जिले में एक हाथी ने 25 साल के शख्स और उसकी नाबालिग बेटी को उनके घर के अंदर कुचल दिया। एक वन अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी। संभागीय वन अधिकारी (डीएफओ) लोकनाथ पटेल ने बताया कि घटना महेंद्रगढ़ वन रेंज के तहत बेलगांव में शनिवार रात को घटी जब एक जंगली हाथी गुलाम सिंह गोंड के निर्माणाधीन घर में घुस आया और उसने गोंड एवं उसकी छह वर्षीय बेटी शानू को कुचलकर मार डाला।

उन्होंने कहा, गोंड की पत्नी सुनीता बच गयी। हाथियों ने निर्माणाधीन घर को तबाह कर दिया और अंतत: पड़ोसियों और वनकर्मियों के दल ने उन्हें वहां से भगाया। हाथी मध्य प्रदेश की तरफ से आये थे और लौट गये। पटेल ने कहा, वन विभाग ने ग्रामीणों को लाउडस्पीकर से 10 हाथियों के झुंड के आने के बारे में सूचित किया था, लेकिन मृतक के परिवार को यह जानकारी नहीं मिल पाई थी क्योंकि उनका घर जंगल में है। अधिकारी के अनुसार मृतक के परिजन को तत्काल 25 हजार रुपये की सहायता दी गयी, वहीं जरूरी औपचारिकताएं पूरी करने के बाद बाकी मुआवजा दिया जाएगा।

छत्तीसगढ़ सरकार ने दी बड़ी राहत: किसानों, भूमिहीन मजदूरों, पशुपालकों के खातों में भेजे गए 1804 करोड़ रूपये

0

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रदेश के 26 लाख 68 हजार से अधिक किसानों, भूमिहीन कृषि मजदूरों, पशुपालकों और स्वयं सहायता समूह से जुड़ी महिलाओं को 1804.5 करोड़ रुपये की राशि सीधे उनके बैंक खातों में अंतरित की। राज्य के जनसंपर्क विभाग के अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि मुख्यमंत्री बघेल ने पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की पुण्यतिथि पर अपने निवास कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में यह राशि सीधे लभार्थियों के बैंक खातों में अंतरित की।

उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री ने राज्य के किसानों, भूमिहीन कृषि मजदूरों, पशुपालकों और महिला समूहों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ देश का पहला राज्य है, जिसने न्याय योजना के माध्यम से प्रत्येक व्यक्ति के सामाजिक और आर्थिक अधिकार को सुनिश्चित किया है। मुख्यमंत्री ने कहा, किसानों और समाज के वंचित तबकों को न्याय दिलाने के लिए बीते तीन वर्षों के दौरान राजीव गांधी किसान न्याय योजना, गोधन न्याय योजना, राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना, सुराजी गांव योजना, नरवा-गरवा-घुरवा-बाड़ी कार्यक्रम, महात्मा गांधी रूरल इंडस्ट्रियल पार्क, 65 तरह के लघु वनोपजों की समर्थन मूल्य पर खरीदी, तेंदूपत्ता संग्रहण दर में बढ़ोतरी, सी-मार्ट की स्थापना जैसी अनेक योजनाओं और कार्यक्रमों के माध्यम से व्यापक स्तर पर कदम उठाए जा रहे हैं।

उन्होंने कहा, हम अपनी हर योजना का लगातार विस्तार कर रहे हैं, उसे ज्यादा से ज्यादा प्रभावी बना रहे हैं। बघेल ने कहा, राजीव गांधी किसान न्याय योजना का हमने विस्तार करते हुए इसमें खरीफ की प्रमुख फसलों, उद्यानिकी फसलों तथा कोदो, कुटकी, रागी सहित वृक्षारोपण करने वाले कृषकों को शामिल किया है। इस योजना के तहत इस वर्ष प्रथम किश्त के रूप में 1720.11 करोड़ रुपये की सब्सिडी दी गई है। इस साल राज्य के किसानों को लगभग 6,900 करोड़ रूपये की इनपुट सब्सिडी दी जाएगी।

अधिकारियों ने बताया कि मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना के अंतर्गत 3,55, 402 हितग्राहियों को वर्ष 2022-23 की प्रथम किश्त के रूप में 71.0804 करोड़ रुपये की राशि जारी की और कहा कि योजना के तहत अब वार्षिक सहायता राशि छह हजार रुपये से बढ़ाकर सात हजार रुपये कर दी गई है। उन्होंने बताया कि बघेल ने इस दौरान गोधन न्याय योजना के अंतर्गत कुल 13.31 करोड़ रुपये का अंतरण गोबर विक्रेताओं, गौठान समितियों और महिला स्व-सहायता समूहों को किया। इसमें से 11.14 करोड़ रुपये गौठान समितियों और महिला स्वयं सहायता समूहों को तथा 2.17 करोड़ रुपये का भुगतान संग्राहकों को किया गया। अधिकारियों ने बताया कि अब तक स्व-सहायता समूहों तथा गौठान समितियों को कुल 110 करोड़ रुपये का लाभांश और भुगतान दिया जा चुका है। इसी तरह गोबर खरीदी के लिए हितग्राहियों को कुल 140.71 करोड़ रुपये की राशि जारी की जा चुकी है। अधिकारियों ने बताया कि राजीव गांधी किसान न्याय योजना के तहत बीते दो वर्षों में राज्य के किसानों को 11,180 करोड़ रुपये का भुगतान किया गया है।

Chhattisgarh Weather Update: छत्तीसगढ़ में भीषण गर्मी: रायपुर समेत कई शहरों में आई आंधी, हल्की बारिश से मिली राहत

1498

पूरे भारत में गर्मी का सितम जारी है। गर्मी के चलते कई लोगों की जान चली गई हैं। रायपुर, जशपुर सहित प्रदेश के कई इलाकों में शनिवार को दिनभर भीषण गर्मी पड़ी। शाम 4 बजे के आसपास अंधड़ के साथ कहीं हल्की तो कहीं तेज बारिश हुई। रायपुर के ही कुछ इलाकों में कम तो कहीं ज्यादा पानी बरसा। करीब आधे घंटे में 3 मिमी पानी गिरा। जशपुर में अंधड़ के बाद तेज पानी गिरा। प्रदेश में बिलासपुर सबसे ज्यादा गर्म रहा। वहां अधिकतम तापमान 44.8 डिग्री दर्ज किया गया, जबकि रायपुर में अधिकतम तापमान 43.3 डिग्री रहा। प्रदेश में ज्यादातर इलाकों में पिछले 24 घंटे में अधिकतम तापमान 1 से 3 डिग्री तक बढ़ गया है। इस वजह से ज्यादा गर्मी महसूस हुई। न्यूनतम तापमान भी 1 से 3.5 डिग्री तक बढ़ा। मौसम विभाग के अनुसार रविवार को प्रदेश में एक-दो स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है।

द्रोणिका के असर से प्रदेश में इन दिनों भीषण गर्मी के बाद कहीं-कहीं हल्की तो कहीं तेज बारिश हो रही है। राजधानी में दिनभर गर्मी पड़ी। शाम 4 बजे के आसपास मौसम बदला और आसमान में बादल छा गए। इस दौरान ठंडी हवा भी चलने लगी। कुछ देर बाद अंधड़ चली।इस दौरान हवा की रफ्तार 20 से 25 किमी प्रति घंटे रिकाॅर्ड की गई। अंधड़ का समय भी मुश्किल से 5 से 10 मिनट के आसपास रहा। इससे कहीं जान-माल के नुकसान की खबर नहीं है। राजधानी के ज्यादातर इलाकों में 10 से 15 मिनट के लिए बिजली बंद हुई। रायपुर में पिछले 24 घंटे में अधिकतम तापमान 2.3 डिग्री बढ़ गया है। बिलासपुर में तापमान 1.4 डिग्री बढ़ा और वहां लू जैसे हालात रहे। द्रोणिका के असर के बाद भी जगदलपुर को छोड़कर बाकी स्थानों का तापमान 42 से 45 डिग्री के आसपास पहुंच गया था। अंबिकापुर व पेंड्रारोड में भी भीषण गर्मी पड़ रही है। वहां पारा 42 डिग्री के आसपास रिकार्ड किया गया। माना में बौछारें पड़ीं जबकि पेंड्रारोड में शाम को 1 मिमी बारिश रिकार्ड की गई।

केन्द्र की तुलना में छत्तीसगढ़ के किसानों को 5 से 6 गुना अधिक मदद दे रही भूपेश बघेल सरकार

0

छत्तीसगढ़ सरकार प्रदेश के किसानों को हर साल राजीव गांधी किसान न्याय योजना के जरिए प्रधानमंत्री सम्मान निधि के तहत मिलने वाली राशि की तुलना में 5 से 6 गुना अधिक मदद दे रही है। पूर्व प्रधानमंत्री भारतरत्न स्वर्गीय राजीव गांधी की पुण्यतिथि के अवसर पर शनिवार को छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा राज्य के किसानों को जारी की गई पहली किश्त की राशि ही छत्तीसगढ़ के किसानों को सालभर में मिलने वाली प्रधानमंत्री सम्मान निधि से 2100 रुपये से अधिक है।

छत्तीसगढ़ सरकार की राजीव गांधी किसान न्याय योजना के तहत राज्य के 22 लाख 57 हजार 882 किसानों को शनिवार को 1720 करोड़ 11 लाख रुपये की आदान सहायता राशि जारी की गई, जो औसत रूप से प्रति किसान 7518 रुपये हैं, जबकि प्रधानमंत्री सम्मान निधि के तहत राज्य के किसानों को इस साल औसत रूप से मात्र 5403 रुपये ही प्राप्त होंगे। इस प्रकार देखा जाए तो राजीव गांधी किसान न्याय योजना के तहत मिली प्रथम किश्त की राशि ही प्रधानमंत्री सम्मान निधि के तहत सालभर में मिलने वाली औसत राशि से 2115 रूपए अधिक है। राजीव गांधी किसान न्याय योजना में इस साल किसानों को लगभग 6900 करोड़ रुपये का भुगतान का आदान सहायता के रूप में होगा। इस सम्पूर्ण राशि से यदि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की राशि से तुलना की जाए तो छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा प्रति किसान औसतन 5 से 6 गुना अधिक राशि दी जा रही है।

छत्तीसगढ़ राज्य में खरीफ विपणन वर्ष 2019-20 में राजीव गांधी किसान न्याय योजना के तहत प्रति किसान औसत रूप से 30,526 रूपए की आदान सहायता दी गई, जबकि प्रधानमंत्री सम्मान निधि के रूप में राज्य के किसानों को औसत रूप से 4882 रूपए ही मिले। छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा दी गई राशि और प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के तहत मिली राशि की यदि तुलना की जाए तो यह लगभग 6 गुना है। यहां यह उल्लेखनीय है कि खरीफ विपणन वर्ष 2019-20 के 18 लाख 43 हजार 370 किसानों को 5627 करोड़ रूपए की आदान सहायता दी गई थी। इसी तरह खरीफ विपणन वर्ष 2020-21 में राज्य के 20 लाख 59 हजार 68 किसानों को 5553 करोड़ रूपए की आदान सहायता दी गई, जो औसत रूप से प्रति किसान 26,969 रूपए है, जबकि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के तहत राज्य में प्रति किसान औसत रूप से प्राप्त 5337 रूपए की राशि से लगभग 5 गुना अधिक है।

छत्तीसगढ़ में बड़ा हादसा: तेज रफ्तार हाइवा ने ऑटो में मारी टक्कर, चार की मौत

0

छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में दर्दनाक हादसा हो गया। हादसे के बाद ऑटो पांच फीट ऊपर उछल गया और उसके परखच्चे उड़ गए। उसमें सवार तीन लोग उछल कर रोड पर गिर गए, जबकि चालक ऑटो में ही फंस गया था। उसे कटर से काटकर बाहर निकाला गया। इस हादसे में चार लोगों की मौत हो गई है। जानकारी के अनुसार बिलासपुर जिले के तखतपुर क्षेत्र के मोछ मोड़ के पास हादसा हुआ। बताया जा रहा है कि जरहागांव थाना क्षेत्र के फरहदा निवासी महेश कुमार साहू मालवाहक ऑटो चलाता था। वह मालवाहक ऑटो को लेकर बिलासपुर आया था। यहां से रात करीब 11 बजे वापस अपने गांव लौट रहा था। उसके ऑटो में तीन और लोग सवार थे। अभी उसकी ऑटो तखतपुर के मोछ मोड़ के पास पहुंची था, तभी सामने से आ रहे तेज रफ्तार हाइवा ने सामने से टक्कर मार दी।

हाइवा की रफ्तार काफी तेज थी। इसके चलते चालक सामने आ रहे ऑटो को देख नहीं पाया और सामने से टक्कर मार दिया। हाइवा की टक्कर के बाद ऑटो उछल कर बुरी तरह से चिपट गया और चालक सामने सीट में फंस गया। उसमें सवार दो लोग उछलकर सड़क से दूर जा गिरे। उन्हें गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी मौत हो गई।
इस हादसे के बाद एक युवक ऑटो से उछलकर हाइवा के सामने आ गया, उसकी लाश हाइवा के पहिए के नीचे पड़ी थी। पुलिस ने शव को उठवाकर अस्पताल भेज दिया है।

गैस कटर से काटकर निकाला गया चालक

TI मोहन भारद्वाज ने बताया कि हादसे की खबर मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। सड़क किनारे पड़े तीन लोगों को तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया। इस दौरान गंभीर रूप से घायल चालक ऑटो के सामने सीट में फंसा हुआ था। उसे कड़ी मशक्कत कर गैस कटर से काटकर बाहर निकाला गया। उन्होंने बताया कि ऑटो के रजिस्ट्रेशन नंबर के आधार पर चालक की पहचान जरहागांव क्षेत्र के फरहदा निवासी महेश साहू के रूप में हुई है। जबकि, अन्य मृतकों की पहचान नहीं हो पाई है।

छत्तीसगढ़ के एसईसीएल खदान से कथित कोयला चोरी, दो पुलिसकर्मी लाइनहाजिर, वीडियो वायरल होने पर दिया जांच का आदेश

0

छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में एक कोयला खदान से बड़ी मात्रा में कोयले की कथित चोरी का एक वीडियो वायरल होने के बाद बिलासपुर क्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक ने मामले की जांच का आदेश दिया है। पुलिस अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि कोयला खदान से सैकड़ों लोगों द्वारा कोयला चोरी किए जाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद बिलासपुर क्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक रतन लाल डांगी ने मामले की जांच का आदेश दिया है।

उन्होंने बताया कि आदेश में कहा गया है कि एसईसीएल (साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड) की खदानों से कोयला चोरी करते लोगों के वीडियो की जांच के लिए अपराध रोधी और साइबर इकाई के प्रभारी को जांच अधिकारी नियुक्त किया जाए। यह वीडियो कोरबा जिले में स्थित एसईसीएल की गेवरा/दीपका खदान का बताया जा रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि कोयला खदान में महिलाओं समेत सैकड़ों लोग कोयले की खुदाई कर रहे हैं और उसे बोरे में भरकर सिर पर लादकर ले जा रहे हैं। वीडियो में खदान क्षेत्र में ट्रक और जेसीबी को भी देखा जा सकता है।

वीडियो में कोयला ले जाते लोगों को रोकने के लिए कोई भी मौजूद नहीं है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि इस वीडियो के सामने आने के बाद कोरबा जिले के पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल ने दीपका थाना प्रभारी अविनाश सिंह और हरदीबाजार चौकी प्रभारी अभय सिंह बैस को तत्काल प्रभाव से लाइन हाजिर कर दिया है। इस संबंध में एसईसीएल के जनसंपर्क अधिकारी सनिष चंद्रा ने कहा, पुलिस वीडियो की प्रमाणिकता की जांच कर रही है, इसलिए इस संबंध कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी। हालांकि खदान क्षेत्र में किसी भी तरह की चोरी के संबंध में पता चलने पर एसईसीएल द्वारा पुलिस को इसकी जानकारी दी जाती है तथा प्राथमिकी भी दर्ज कराई जाती है।

भेंट-मुलाकात अभियान: सीएम भूपेश बघेल ने कही आवापल्ली में नया रेस्ट हाउस और मिनी स्टेडियम की घोषणा

0

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भेंट-मुलाकात अभियान के दौरान बीजापुर विधानसभा क्षेत्र के ग्राम आवापल्ली पहुंचे। मुख्यमंत्री ने वहां इमली के पेड़ की छांव में ताड़ के पत्तों से बने और आम की पत्तियों के तोरण से सजे पंडाल में आम जनता से सीधे रूबरू होकर राज्य सरकार की योजनाओं के क्रियान्वयन की स्थिति और लोगों को योजनाओं से मिल रहे फायदों के बारे में पूछा। मुख्यमंत्री ने भेंट-मुलाकात में आम जनता से मिले फीडबैक पर कहा कि मुझे खुशी है कि आज बस्तर, सुकमा, बीजापुर बदल रहा है। शासन की योजनाओं से लोगों के जीवन में सुखद परिवर्तन आ रहा है।

मुख्यमंत्री ने इस दौरान आम जनता और जनप्रतिनिधियों की मांग पर क्षेत्र के लिए अनेक महत्वपूर्ण घोषणाएं की। उन्होंने आवापल्ली, पामेड़ और बासागुड़ा प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के रूप में उन्नयन, पालागुड़ा में प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र तथा संकन पल्ली में उप स्वास्थ्य केन्द्र की घोषणा की। उन्होंने कहा कि सीतापुर, चटलापल्ली, पेगड़ापल्ली, हीरापुर (बुच्चीपारा) पुसगुड़ी, पाकेला, धर्मावरम, चिड़पल्ली, गुंजेपरती, पुजारीकांकेर, मलमपेटां, छुटवाही, कोडांपल्ली एवं तर्रेम आदि कुल 14 गांवों में बिजली पहुंचाई जाएगी। मुख्यमंत्री ने आवापल्ली में नया रेस्ट हाउस निर्माण, आवापल्ली हाईस्कूल से आवापल्ली गांधी चौक तक नाली निर्माण, हाईस्कूल मुरकीनार का हायर सेकेंडरी स्कूल में उन्नयन, माध्यमिक शाला मोदकपाल के हाईस्कूल में उन्नयन, पामेड़, मोदकपाल में नवीन धान खरीदी केंद्र शुरू करने, माध्यमिक शाला मुरदंडा हेतु स्वयं के भवन निर्माण और आवापल्ली में मिनी स्टेडियम निर्माण की घोषणा की। ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री की हर घोषणा का ताली बाजाकर स्वागत किया। इस अवसर पर उद्योग मंत्री श्री कवासी लखमा, लोकसभा सांसद श्री दीपक बैज, बीजापुर विधायक श्री विक्रम मंडावी और मुख्य सचिव श्री अमिताभ जैन भी उपस्थित थे।

भेंट-मुलाकात अभियान: 90 विधानसभा क्षेत्रों के दौरे पर निकले सीएम बघेल, बस्तर पहुंचकर राम लिंगेश्वर मंदिर में की पूजा-अर्चना

किसनों को इनपुट सब्सिडी देने वाला छत्तीसगढ़ देश का पहला राज्य

मुख्यमंत्री ने ग्रामीणों को सम्बोधित करते हुए कहा कि किसानों को राजीव गांधी किसान न्याय योजना के अंतर्गत खरीफ वर्ष 2021-22 की पहली किश्त का भुगतान पूर्व प्रधानमंत्री भारत्न स्वर्गीय श्री राजीव गांधी की पुण्यतिथि के अवसर पर 21 मई को किया जाएगा। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ देश का इकलौता राज्य है, जहां खरीफ फसलों के उत्पादक किसानों को इनपुट सब्सिडी दी जा रही है। तेन्दूपत्ता का भी प्रति मानक बोरा 4000 रूपए मिल रहा है। धान और तेन्दूपत्ता का इतना मूल्य किसी राज्य में नहीं है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार अब कोदो-कुटकी और रागी की समर्थन मूल्य पर भी खरीदी कर रही है। राज्य सरकार का यह प्रयास है कि किसानों, वनवासियों, आदिवासियों और ग्रामीणों की आय बढ़े और उन्हें शिक्षा और स्वास्थ्य सहित सभी बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध हों।

भेंट-मुलाकात अभियान: दूसरे चरण में बस्तर के दौरे पर निकले सीएम भूपेश बघेल

गोबर के साथ गौ मूत्र की भी खरीदेगी छत्तीसगढ़ सरकार

सीएम भूपेश बघेल ने भेंट-मुलाकात के दौरान आवापल्ली की गायत्री स्व सहायता समूह की श्रीमती रश्मि पोट्टम से गौठान समिति के कामकाज के बारे में पूछा। श्रीमती पोटट्म ने बताया कि उनके समूह 12 सदस्य द्वारा लगभग 441 क्विन्टल वर्मी कंपोस्ट खाद तैयार किया। इसमें से 12 हजार किलो गोबर बेचकर 24 हज़ार रुपए की आमदनी हुई है, जिसे वे अपने बच्चे की पढ़ाई के लिए जमा कर रही हैं। उन्होंने बताया कि समूह के सदस्यों को वर्मी कंपोस्ट की बिक्री से लगभग 1 लाख 40 हज़ार की आमदनी हुई । लाभ की राशि समहू के सदस्यों में 10 हज़ार प्रति व्यक्ति के मान से बांट दिया गया। उन्होंने इस योजना के लिए मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया। मुख्यमंत्री ने उनसे कहा कि वर्मी कम्पोस्ट बनाने के साथ गौठान में तेल पिराई की मशीन लगाएं टोरा, नीम ,चरोटा का तेल निकालें। उन्होंने कहा कि अब सरकार गोबर के साथ गौ मूत्र की भी खरीदी करेगी, उससे भी पैसा मिलेगा। जिससे लोग मवेशियों को घर में बांधकर रखेंगे और खुली फसल चराई से मुक्ति मिलेगी। गौमूत्र का उपयोग दवाई एवं बीजामृत जैसे औषधियों के निर्माण में किया जाएगा। इस पर पंडाल तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा।

छत्तीसगढ़ सीएम भूपेश बघेल की एक और घोषणा, रोजगार सहायकों का साढ़े नौ हजार बढ़ाया मानदेय

स्टाप डैम बनाकर लिफ्ट शुरू की जाएगी इरिगेशन

भेंट मुलाकात अभियान में भोपालपट्टनम से आये किसान अफजल खान ने बताया कि छत्तीसगढ़ में आपकी सरकार बनने के बाद ऋण माफी का लाभ मिला है। ऋण के बोझ से परेशान होकर मैंने आत्महत्या के बारे में सोचा था। रुंधे गले अफजल ने मुख्यमंत्री को बताया कि अब ऋण माफी के कारण वे दूसरी फसल ले पा रहे हैं। कार्यक्रम में उसुर ब्लॉक से आये सरपंच श्री भीमा कट्टम ने मुख्यमंत्री श्री बघेल को आवापल्ली से उसुर तक जर्जर सड़क की समस्या से अवगत कराया। साथ ही उन्होंने बताया कि उनके गांव में एक बारामासी झरना है, जिसका उपयोग खेतो की सिंचाई में लेना चाहते हैं। इस उद्देश्य से उन्होंने एक सिंचाई तालाब के निर्माण की मांग की। उन्होंने मुख्यमंत्री के द्वारा पूछे जाने पर बताया कि इस तालाब से लगभग 2 हजार एकड़ में सिंचाई होगी और 800 से 900 किसान लाभांवित होंगे। इस पर मुख्यमंत्री ने बताया कि उद्योग मंत्री कवासी लखमा के विधानसभा क्षेत्र में बिना बिजली की लिफ्ट इरीगेशन का कार्य हो रहा है। जिससे वहां के किसान गर्मी में मक्का, मूंग की फसल ले रहे हैं और लाभन्वित हो रहे हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि आप के क्षेत्र में भी स्टाप डैम बनाकर लिफ्ट इरिगेशन शुरू की जाएगी। सरपंच श्री कट्टम ने बताया कि उसूर ब्लॉक में 9 पंचायत हैं, जिनमे से 5 पंचायतों के स्कूल अन्यत्र विस्थापित हैं, उन्होंने मुख्यमंत्री से बच्चों के बेहतर भविष्य के लिए उसुर में भी स्वामी आत्मानन्द अंग्रेजी माध्यम स्कूल खोलने की मांग की।

सुरक्षा के साथ विकास कार्यों को गति देने का काम भी करें अधिकारी : सीएम बघेल

97

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा है कि नक्सल समस्या के समाधान के लिए राज्य सरकार विश्वास, विकास और सुरक्षा की रणनीति पर कार्य कर रही है। अधिकारी इसके लिए योजनाओं का मैदानी स्तर पर बेहतर क्रियान्वयन सुनिश्चित करें और अधिक से अधिक हितग्राहियों को योजनाओं और कार्यक्रमों का लाभ दिलाएं। उन्होंने कहा कि अधिकारी सुरक्षा के साथ विकास कार्यो को गति देने का काम भी करें। सीएम बघेल सुकमा में जिला अधिकारियों के साथ आयोजित बैठक को सम्बोधित कर रहे थे। मुख्यमंत्री भेंट-मुलाकात के दौरान कोंटा विधानसभा के भ्रमण के बाद कल शाम सुकमा पहुंचे थे।

भेंट-मुलाकात अभियान: दूसरे चरण में बस्तर के दौरे पर निकले सीएम भूपेश बघेल

मुख्यमंत्री ने अधिकारियों से कहा कि सुकमा अंचल में लोगों की आय में वृद्धि करने पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि जिले के युवाओं की लिस्टिंग कर उन्हें स्वरोजगार के लिए प्रेरित करें। शासन की विभिन्न योजनाओं का लाभ देकर युवकों को रोजगार से जोड़ने का प्रयास करें। मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि जिले में फलदार वृक्ष लगाने अधिक से अधिक वृक्षारोपण करें, ताकि यहां के लोगों को आने वाले समय में आर्थिक लाभ मिल सके। सीएम बघेल ने बैठक में कहा कि पहले के सुकमा और अब के सुकमा में बहुत परिवर्तन हुआ है, अब तो सिलगेर तक बस जाने लगी हैं। बंद स्कूलों को पुनः खोला गया है। राशन दुकानों का सुचारू संचालन हो रहा है। लोगों को योजनाओं का लाभ मिल रहा है। इसके साथ ही साथ राज्य सरकार के प्रोत्साहन से लघु वनोपज की ख़रीदी और कृषि के प्रति लोगों का रुझान बढ़ा है। उद्योग मंत्री कवासी लखमा, लोक सभा सांसद दीपक बैज और मुख्य सचिव अमिताभ जैन भी बैठक में उपस्थित थे।