छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पुलवामा हमले को लेकर जम्मू कश्मीर के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक द्वारा दिए गए बयान पर शनिवार को कहा कि केंद्र सरकार को इसका जवाब देना चाहिए। उल्लेखनीय है कि फरवरी 2019 में जम्मू कश्मीर के पुलवामा जिले में हुए आतंकवादी हमले के दौरान राज्य (तब राज्य अब केंद्र शासित प्रदेश)के राज्यपाल रहे मलिक ने पिछले दिनों एक मीडिया संस्थान को दिए साक्षात्कार में कहा था कि केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) ने अपने जवानों को ले जाने के लिए विमान की मांग की थी, लेकिन केंद्रीय गृह मंत्रालय ने इनकार कर दिया था।
मलिक ने यह भी आरोप लगाया कि सड़क मार्ग में सुरक्षा इंतजाम ठीक तरह से नहीं किए गए थे। उन्होंने साक्षात्कार में कहा था कि जब उन्होंने इसकी जानकारी देनी चाही तब उन्हें चुप रहने के लिए कहा गया। रायपुर के पुलिस परेड मैदान स्थित हेलीपैड में जब संवाददाताओं ने बघेल से पुलवामा हमले को लेकर मलिक के बयान के बारे सवाल किया तो उन्होंने कहा, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा)और केंद्र सरकार पर आरोप लगाया गया है। यह देश की सुरक्षा से जुड़ा हुआ मामला है, जवानों की शहादत से जुड़ा हुआ मामला है। अगर राज्यपाल रहे व्यक्ति इस प्रकार से बयान दे रहे हैं और आरोप लगा रहे हैं तो केंद्र सरकार को इसका जवाब देना चाहिए। गौरतलब है कि 14 फरवरी 2019 को जम्मू श्रीनगर के पुलवामा जिले में सीआरपीएफ के काफिले पर आतंकवादियों ने हमला किया था। इस हमले में 40 सुरक्षाकर्मी शहीद हो गए थे।