छत्तीसगढ़ में बारहसिंगे का सींग बेचने का प्रयास करते दो गिरफ्तार

0
115

छत्तीसगढ़ पुलिस ने कथित रूप से बारहसिंगे के सींग बेचने का प्रयास कर रहे दो लोगों को रविवार को गिरफ्तार कर उनके पास से तीन लाख रुपये कीमत के सींग बरामद किए। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि दोनों आरोपियों को शहर के विनोबा भावे नगर से गिरफ्तार किया गया। उन्होंने बताया कि एक आरोपी महाराष्ट्र का जबकि दूसरा रायपुर का निवासी है। दोनों की उम्र 37 साल है।

अधिकारी ने बताया, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर पुलिस ने दोनों को सिविल लाइंस थाना क्षेत्र के इरीगेशन कालोनी से रंगे हाथों गिरफ्तार किया। उस वक्त दोनों सींग बेचने के लिए ग्राहक खोज रहे थे। उन्होंने कहा, ”उनके पास से एक बोरे में रखे तीन लाख रुपये कीमत के दो सींग बरामद हुए हैं। दोनों ने बाद में पुलिस को बताया कि उन्होंने महाराष्ट्र के गढ़चिरौली से सींग खरीदे थे। पुलिस ने बताया कि वन्यजीव (संरक्षण) कानून के तहत उनके खिलाफ मामला दर्ज कर जांच की जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here