ट्रैफिक पुलिस की तरह काम कर रहा है प्रवर्तन निदेशालय : सीएम भूपेश बघेल

131
424

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ट्रैफिक पुलिस की तरह काम कर रहा है और मनमाने ढंग से लोगों को नोटिस जारी कर रहा है। रायपुर में हेलीपैड पर संवाददाताओं से बातचीत के दौरान बघेल ने कहा कि विपक्षी दल भारतीय जनता पार्टी के पास राज्य में उठाने के लिए कोई मुद्दा नहीं बचा है और सरकार को बदनाम करना पार्टी का एजेंडा बन गया है। बघेल ने कहा, जैसे यातायात पुलिस खड़ी रहती है चालान लेकर, जो भी आए उसे पकड़े चालान काटे और अंदर कर दिए। इसी प्रकार से ईडी वाले जेब में (नोटिस) रखे रहते हैं, जिसे मन में आए उसे नोटिस दे दिए। और आप भी शासकीय सेवक हैं भई, यहां भी विभिन्न विभागों में काम कर रहे हैं वह भी शासकीय सेवक हैं। उनके साथ गलत व्यवहार कर हैं, मारपीट कर रहे हैं, खाना नहीं दे रहे हैं, थर्ड डिग्री टार्चर कर हैं यह गलत है। उसके कारण से सभी विभागों के कार्य प्रभावित हो रहे हैं।

मुख्यमंत्री ने कहा, भारतीय जनता पार्टी के मूल उद्देश्य की पूर्ति ईडी कर रही है। यहां सरकार अच्छा कार्य कर रही है, कोई वर्ग सरकार से नाराज नहीं है। भाजपा का एजेंडा है सरकार को काम करने मत दो। सरकार को बदनाम करो। इस प्रकार का रवैया अपनाया है। उच्चतम न्यायालय ने भी फटकार लगाई है। छत्तीसगढ़ सरकार के प्रवर्तन निदेशालय पर बुरा बर्ताव करने और राज्य में कथित तौर पर दो हजार करोड़ रुपये के शराब घोटाले से जुड़े धन शोधन के मामले में मुख्यमंत्री को फंसाने की कोशिश करने का आरोप लगाने के बाद उच्चतम न्यायालय ने मंगलवार को जांच एजेंसी से डर का माहौल पैदा नहीं करने को कहा। मुख्यमंत्री ने कहा, अभी जो शराब मामले की जांच कर रहे हैं, आयकर विभाग (आईटी) ने 2020 में जांच की थी। सारे लोगों से बयान लिए थे उसमें कुछ हुआ नहीं।

भाजपा पर निशाना साधते हुए बघेल ने कहा कि छत्तीसगढ़ हो, उड़ीसा हो या कर्नाटक, वे लोगों को आपस में लड़ाने के लिए एक-दूसरे के खिलाफ खड़ा करने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने कहा, ”उन्होंने (भाजपा) कर्नाटक में हिजाब का मुद्दा उठाया था। वे हर जगह ऐसा ही करने की कोशिश कर रहे हैं, क्योंकि वे धर्मांतरण या सांप्रदायिकता के अलावा कुछ नहीं जानते। लोग अब इसे समझ गए हैं। छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (सीजीपीएससी) के हाल ही में घोषित परिणामों में अनियमितताओं के संबंध में भाजपा के दावों का जवाब देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि भाजपा के शासन के दौरान कई नेताओं और अधिकारियों के परिवारों के उम्मीदवारों का चयन हुआ था।

131 COMMENTS

  1. ¡Hola, buscadores de fortuna !
    Casinoextranjerosespana.es: tu acceso al juego sin lГ­mites – п»їhttps://casinoextranjerosespana.es/ п»їcasinos online extranjeros
    ¡Que disfrutes de asombrosas movidas brillantes !

  2. ¡Hola, jugadores apasionados !
    Casino fuera de EspaГ±a para apostadores expertos – п»їп»їhttps://casinoonlinefueradeespanol.xyz/ casinos online fuera de espaГ±a
    ¡Que disfrutes de asombrosas conquistas legendarias !

  3. ¡Hola, apostadores expertos !
    casinoextranjero.es – guГ­a fГЎcil para nuevos jugadores – п»їhttps://casinoextranjero.es/ casinos extranjeros
    ¡Que vivas botes deslumbrantes!

  4. ¡Saludos, cazadores de suerte !
    Mejores casinos por fuera disponibles desde EspaГ±a – п»їhttps://casinosonlinefueraespanol.xyz/ casino online fuera de espaГ±a
    ¡Que disfrutes de instantes inolvidables !

  5. ¡Hola, exploradores del azar !
    Casinos fuera de EspaГ±a con soporte en espaГ±ol 24/7 – п»їhttps://casinosonlinefueradeespanol.xyz/ casinos online fuera de espaГ±a
    ¡Que disfrutes de asombrosas momentos irrepetibles !

  6. Hello protectors of healthy air !
    Air Purifier Smoke – Top Rated in 2025 – п»їhttps://bestairpurifierforcigarettesmoke.guru/ air purifier for smoke smell
    May you experience remarkable purified harmony!

  7. Hello hunters of fresh breath !
    A cigarette smoke extractor is great for smoking rooms and enclosed patios. It draws in contaminated air and pushes out clean, odorless air. Choose a cigarette smoke extractor for high-performance filtration.
    Use a compact smoke air purifier in kitchens or laundry rooms to reduce trapped odors. These machines also combat passive smoke from open windows.[url=п»їhttps://www.youtube.com/watch?v=fJrxQEd44JM]what is the best air purifier for cigarette smoke[/url]A portable smoke air purifier is a smart home upgrade.
    Air filter for smoke with medical-grade filters – п»їhttps://www.youtube.com/watch?v=fJrxQEd44JM
    May you delight in extraordinary spotless air !

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here