रायपुर एयरपोर्ट पर छत्तीसगढ़ सरकार का हेलीकाप्टर क्रैश, दोनों पायलट की मौत

0
185

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के स्वामी विवेकानन्द विमानतल पर राज्य सरकार का हेलीकाप्टर आज देर शाम दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिससे उसके दोनों पायलट की मौत हो गई। आधिकारिक सूत्रों के अनुसार रात्रि मे लगभग पौने 10 बजे राज्य सरकार का हेलीकाप्टर स्वामी विवेकानन्द विमानतल पर उतरते समय दुर्घटनाग्रस्त हो गया और उसमें आग लग गई। इससे उसके दोनो पायलट कैप्टन पंडा एवं कैप्टन श्रीवास्तव की मौत हो गई।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने स्वयं ट्विट कर दोनों पायलटों की मौत की पुष्टि की। उन्होने दिवंगत पायलटों को श्रद्धाजंलि अर्पित करते हुए उनके शोक संतृप्त परिवार के प्रति गहरी सहानुभूति व्यक्त की है। दुर्घटना के कारणों का फिलहाल पता नही चल सका हैं। घटना की जानकारी मिलते ही राज्य के आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं। यह दुर्घटना स्टेट हैंगर की तरफ हुई है, इस कारण व्यवसायिक उड़ानों पर इसका कोई असर नही पड़ा हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here