छत्तीसगढ़ में रायपुर जिले की पुलिस ने एक घर से पति-पत्नी और दो बच्चों के शव बरामद किए हैं। रायपुर जिले के पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जिले के तिल्दा-नेवरा थाना क्षेत्र के एक घर से पुलिस ने व्यवसायी पंकज जैन (50), उनकी पत्नी रुचि जैन (45), बेटी बिट्टू (11) और बेटा भय्यू (आठ) के शव बरामद किए हैं। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस दल को घटनास्थल पर भेजा गया था जिसने घर से इन शवों को बरामद किया है।
उन्होंने बताया कि शुरुआती जांच से लगता है कि बच्चों को जहर देकर हत्या की गई है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि व्यवसायी पंकज का शव घर के फर्श पर पड़ा था जबकि उनकी पत्नी रुचि का शव फंदे से लटका हुआ था तथा घर भीतर से बंद था। उन्होंने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है तथा पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट मिलने के बाद ही इस संबंध में अधिक जानकारी मिल सकेगी। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही रायपुर क्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक ओपी पाल भी मौके पर पहुंच गए थे। पाल ने अधिकारियों को मामले की जांच के संबंध में दिशा निर्देश दिए हैं।