छत्तीसगढ़ में घटने लगा कोरोना, 24 घंटे में 258 नए मामलों की पुष्टि

0
202

छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 258 नए मामले सामने आए हैं और इसके साथ ही राज्य में कोविड-19 की चपेट में आने वालों की कुल संख्या 11,56,049 हो गई है। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने शनिवार को बताया कि आज सात लोगों को संक्रमण मुक्त होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई और 156 लोगों ने घर में पृथक-वास की अवधि पूरी की।

अधिकारियों ने बताया कि राज्य में शनिवार को कोरोना वायरस से संक्रमित तीन मरीजों की मृत्यु हो गई। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में अब तक 11,56,049 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है, जिनमें से 11,40,551 मरीज इलाज के बाद संक्रमण मुक्त हो गए हैं और 14,043 लोगों की मौत हुई है। अधिकारियों के अनुसार, राज्य में 1455 मरीज उपचाराधीन हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here