छत्तीसगढ़ में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़, चार नक्सली घायल

0
64

छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित सुकमा जिले में शनिवार को सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ में कम से कम चार नक्सलियों के घायल होने की खबर है। पुलिस अधिकारियों ने यह जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि मुठभेड़ के दौरान नक्सलियों के सहयोगी अपने घायल साथियों को जंगल में ले जाने में कामयाब रहे। अधिकारियों के मुताबिक, पुलिस दल को सुकमा के भेजी और एर्राबोर थाना क्षेत्र के मरईगुड़ा और रेगड़गट्टा क्षेत्र में कोंटा एरिया कमेटी के नक्सल कमांडर मंगडू, वेट्टी भीमा और अन्य नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना मिली थी। उन्होंने बताया कि नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना पर डीआरजी के दल को नक्सल विरोधी अभियान के लिए रवाना किया गया।

अधिकारियों के अनुसार, शनिवार सुबह जब सुरक्षाबल के जवान रेगड़गट्टा गांव के करीब पहुंचे, तब नक्सलियों ने उन पर घात लगाकर हमला कर दिया। इसके बाद सुरक्षा बलों ने भी जवाबी कार्रवाई की। उन्होंने बताया कि कुछ देर तक दोनों ओर से गोलीबारी के बाद नक्सली वहां से पीछे हटने लगे। अधिकारियों के मुताबिक, इस घटना में लगभग चार नक्सलियों के घायल होने की सूचना है, जिन्हें उनके साथी घसीटकर ज‍ंगल की तरफ ले जाने में सफल रहे। उन्होंने बताया कि इलाके में तलाश अभियान जारी है। सुरक्षाबलों के वापस लौटने पर घटना के संबंध में अधिक जानकारी मिल सकेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here