छत्तीसगढ़ में हत्या: पुलिस की मुखबिरी के शक में नक्सलियों ने ग्रामीण को मार डाला

0
133

छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित कोंडागांव जिले में माओवादियों ने पुलिस का मुखबिर होने के शक में 35 वर्षीय ग्रामीण की गोली मारकर हत्या कर दी। एक अधिकारी ने रविवार को बताया कि घटना मर्दापाल थाना क्षेत्र के अदवाल गांव में शनिवार रात को हुई और मृतक की शिनाख्त सोमा मांडवी के तौर पर हुई है। उन्होंने बताया, कल रात हथियारों से लैस नक्सलियों का एक समूह अदवाल पहुंचा, मांडवी को खींचकर उसके घर से बाहर निकाला और उस पर पुलिस का मुखबिर होने का इल्ज़ाम लगाने के बाद गोली मारकर उसकी हत्या कर दी। अधिकारी ने बताया कि हमलावरों की खोज शुरू कर दी गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here