सुरक्षा बलों ने छत्तीसगढ़-तेलंगाना सीमा पर चलाया नक्सल विरोधी व्यापक अभियान

0
110

सुरक्षा बलों ने छत्तीसगढ़-तेलंगाना सीमा पर नक्सलों के खिलाफ व्यापक अभियान शुरु किया। आधिकारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि यह अभियान छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में अंतरराज्यीय सीमा पर दोपहर से चलाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इस अभियान में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल की कई इकाइयों के साथ ही उसकी कमांडो इकाई कोबरा, छत्तीसगढ़ पुलिस और तेलंगाना राज्य पुलिस के विशेष बल भी शामिल हैं।

सूत्रों के अनुसार विशिष्ट खुफिया सूचनाओं के आधार पर बलों को एकत्र किया गया है और उनका निशाना दक्षिण बस्तर क्षेत्र में सुकमा जिले का दक्षिणी सिरा है जिसके पास छत्तीसगढ़, तेलंगाना और ओडिशा की सीमाएं मिलती हैं। अधिकारियों ने बताया कि एक शीर्ष नक्सली कमांडर और उसके सशस्त्र सहयोगियों के साथ सुरक्षा बलों की मुठभेड़ जारी है। सूत्रों ने बताया कि सुरक्षा बलों के लिए हेलीकॉप्टर, विशेष बलों के कमांडो, मानवरहित हवाई वाहन (यूएवी) और ग्लोबल पोजिशनिंग डेटा (जीपीएस) की मदद ली जा रही है। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि सभी जवान सुरक्षित हैं और अभियान पूरा होने के बाद ब्यौरा दिया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here