छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बीजापुर जिले में नक्सलियों ने कथित तौर पर एक ग्रामीण की अपहरण के बाद हत्या कर दी। पुलिस अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि नक्सलियों ने जिले के तर्रेम गांव के निवासी हड़मा अवलम की अपहरण के बाद हत्या कर दी और शव को गांव के करीब फेंक दिया। उन्होंने बताया कि पुलिस को जानकारी मिली है कि अवलम सोमवार को अपने दोस्तों के साथ ट्रैक्टर से लकड़ी लाने गया था। उन्होंने कहा कि जब वे रात में करीब आठ बजे गांव वापस लौट रहे थे तब नक्सलियों ने अवलम का अपहरण कर लिया और बाद में उसकी हत्या कर दी। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि पुलिस ने अवलम का शव तुर्रेनार गांव के करीब से बरामद किया है। उन्होंने बताया कि पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।