छत्तीसगढ़ में नक्सलियों की दहशत, बीजापुर में अपहरण के बाद ग्रामीण की हत्या

0
117

छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बीजापुर जिले में नक्सलियों ने कथित तौर पर एक ग्रामीण की अपहरण के बाद हत्या कर दी। पुलिस अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि नक्सलियों ने जिले के तर्रेम गांव के निवासी हड़मा अवलम की अपहरण के बाद हत्या कर दी और शव को गांव के करीब फेंक दिया। उन्होंने बताया कि पुलिस को जानकारी मिली है कि अवलम सोमवार को अपने दोस्तों के साथ ट्रैक्टर से लकड़ी लाने गया था। उन्होंने कहा कि जब वे रात में करीब आठ बजे गांव वापस लौट रहे थे तब नक्सलियों ने अवलम का अपहरण कर लिया और बाद में उसकी हत्या कर दी। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि पुलिस ने अवलम का शव तुर्रेनार गांव के करीब से बरामद किया है। उन्होंने बताया कि पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here