Home Blog Page 202

हड़ताल वापस लें राज्य कर्मचारी, सीएम बघेल ने की अपील

1

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने जनता को हो रही असुविधा को देखते हुए राज्य के कर्मचारियों से हड़ताल वापस लेने की अपील की है। अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि मुख्यमंत्री बघेल ने ट्वीट करके अपील की है। अपील में कहा गया है, हड़ताल में शामिल सभी कर्मचारियों से मेरी अपील है कि लोगों की आवश्यकता से जुड़े काम रुकने से जनता को असुविधा हो रही है। अतः आप सभी कर्तव्यों का निर्वहन करें। हमारी सरकार कर्मचारी हित हेतु सदैव तत्पर है। पुरानी पेंशन योजना उसका एक उदाहरण है। राज्य के वित्तीय संसाधनों को देखते हुए हम कर्मचारी हित में निर्णय लेते रहे हैं और आगे भी लेंगे। इधर राज्य के सामान्य प्रशासन विभाग ने हड़ताल अवधि की स्वीकृति के संबंध में सभी विभागाध्यक्षों और कलेक्टरों को निर्देश जारी किया है। निर्देश में कहा गया है, ”शासन के ध्यान में यह बात लाई गई है कि अनिश्चितकालीन हड़ताल में शामिल कई अधिकारी/कर्मचारी हडताल से वापस आना चाहते हैं। ऐसे अधिकारी/कर्मचारी को कार्यालय में पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।

निर्देश में कहा गया है, हड़त्ताल में शामिल अधिकारी/कर्मचारी यदि दिनांक एक सितंबर या दो सितंबर 2022 को अपने कार्य पर उपस्थित होते हैं तो उनकी हड़ताल अवधि का अवकाश स्वीकृत करते हुए उनका वेतन भुगतान किया जाए। इससे पहले राज्य सरकार ने अनिश्तिकालीन हड़ताल में शामिल कर्मचारियों के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई करने का आदेश जारी किया था। सामान्य प्रशासन विभाग ने सभी विभागाध्यक्षों और कलेक्टरों को निर्देश जारी करके कहा था कि बिना पूर्व स्वीकृति के सामूहिक अवकाश पर जाने की दशा में अथवा हड़ताल में वेतन इत्यादि देय नहीं होगा, न ही इस प्रकार की अनुपस्थिति के दिवसों का अवकाश स्वीकृत किया जाएगा। इस अवधि को ‘सेवा में व्यवधान’ (ब्रेक-इन-सर्विस) माना जाएगा।

छत्तीसगढ़ के अधिकारी और कर्मचारी 34 प्रतिशत महंगाई भत्ता (डीए) समेत अपनी दो सूत्री मांगों को लेकर इस महीने की 22 तारीख से हड़ताल पर हैं। छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी महासंघ के बैनर तले राज्य के अधिकारियों और कर्मचारियों ने अपनी मांगों को लेकर 25 जुलाई से 29 जुलाई तक पांच दिनों की हड़ताल की थी।
इस महीने की 13 तारीख को महासंघ के एक प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से मुलाकात की थी, जिसके बाद डीए में छह प्रतिशत की वृद्धि करने की सहमति दी गई थी। साथ ही सातवें वेतनमान के आधार पर आवास भत्ता (एचआरए) में बढ़ोतरी की मांग पर विचार करने का भी आश्वासन दिया था। 16 अगस्त को छत्तीसगढ़ सरकार ने राज्य में सरकारी कर्मचारियों के लिए महंगाई भत्ते (डीए) में छह फीसदी की बढ़ोतरी की घोषणा की थी, लेकिन कर्मचारी इससे संतुष्ठ नहीं हुए तथा 22 अगस्त से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए। राज्य में कर्मचारियों और अधिकारियों की हड़ताल के कारण शासकीय कार्यालयों में काम नहीं हो रहा है तथा लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

छत्तीसगढ़ में अपराध दर में पहले की तुलना में आई कमी, एनसीआरबी रिपोर्ट में बड़ा खुलासा

0

देश में कई राज्यों में अपराध की दर बढ़ने से समग्र तस्वीर भयावह लगती है। वहीं कुछ राज्यों का रिकॉर्ड उम्मीद जगाने वाला है। नेशनल क्राइम रिकार्ड ब्यूरो (एनसीआरबी) द्वारा वर्ष 2021 के लिए जारी की गई रिपोर्ट के मुताबिक वर्ष 2018 की तुलना में वर्ष 2021 में छत्तीसगढ़ में अपराध का स्तर नीचे गिरा है। छत्तीसगढ़ देश के अन्य राज्यों की तुलना में अपराध को कम करने के लिहाज से बेहतर स्थिति में है। नक्सल प्रभावित राज्य में अपराध की दर में कमी को बड़ी उपलब्धि के तौर पर माना जा रहा है। इसका श्रेय भूपेश सरकार की कानून व्यवस्था पर सख्ती और प्रभावी नीतियों को दिया जा रहा है। अधिकारियों का दावा है कि बीते साढ़े तीन वर्षों में मुख्यमंत्री ने राज्य की जनता के विकास के लिए न्याय योजनाएं शुरू कर छत्तीसगढ़ मॉडल को पूरे देश में स्थापित किया है। मुख्यमंत्री के विश्वास मूल मंत्र के कारण अब नक्सलियों के कोर गढ़ अबूझमाड़ में भी खेती की जा रही है। वहीं सुरक्षा मूल मंत्र के अंतर्गत छत्तीसगढ़ में अपराधों में लगातार कमी आ रही है।

मुख्यमंत्री की मंशा के अनुरूप चिटफंड संचालकों पर कार्रवाई, आदिवासियों पर दर्ज प्रकरणों की केस वापसी, अपराध नियंत्रण, महिला विरुद्ध अपराधों पर त्वरित कार्रवाई, नक्सली समस्या पर प्रभावी नियंत्रण एवं नक्सलियों की गिरफ्तारी और पुलिस कर्मियों के कल्याण हेतु विभिन्न योजनायें शुरू की गई हैं। छत्तीसगढ़ राज्य की पुलिस ने बेसिक, इम्पेक्टफुल, विजिबल के साथ कम्युनिटी पुलिसिंग में नए आयाम प्रस्तुत किए हैं। छत्तीसगढ़ पुलिस ने पूर्व वर्षों की तुलना में अपराधों पर प्रभावी नियंत्रण किया है. इसके साथ ही पुलिस परिवार के करीब 72 हजार जवानों एवं उनके परिजनों के लिए विभिन्न कल्याणकारी कार्यक्रम भी प्रारंभ किए गए हैं। एनसीआरबी के आंकड़ों के अनुसार, वर्ष 2018 में छत्तीसगढ़ बलात्कार के मामले में 5वें स्थान पर था, जबकि छत्तीसगढ़ में नई सरकार बनने पर वर्ष 2021 में छत्तीसगढ़ का स्थान 11वां है. इस तरह से छत्तीसगढ़ में बलात्कार के मामलों में काफी कमी आई है. इस सूची में मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश और महाराष्ट्र टॉप के राज्यों में शामिल हैं।

अपहरण के मामलों में 12वें स्थान पर

बलात्कार के प्रयास की घटनाओं में छत्तीसगढ़ एनसीआरबी के आंकड़ों के अनुसार, 2018 तक 14वें स्थान पर था, जबकि 2021 में छत्तीसगढ़ ने अपनी स्थिति में सुधार किया है और ये 16वें स्थान पर है। एनसीआरबी के आंकड़े बताते हैं कि 2018 में छत्तीसगढ़ अपहरण के मामलों में 11वें स्थान पर था और अब इसमें एक स्थान का सुधार हुआ है। 2021 के आंकड़ों के अनुसार छत्तीसगढ़ 12वें स्थान पर है।

बड़ी अपराधिक घटनाओं में भी कमी आई

छत्तीसगढ़ में डकैती जैसी बड़ी अपराधिक घटनाओं में भी कमी आई है. एनसीआरबी के आंकड़े बताते हैं कि वर्ष 2018 में छत्तीसगढ़ 12वें स्थान पर था, जबकि 2021 में छत्तीसगढ़ की रैंक सुधरी है और वर्तमान में ये 16वें स्थान पर है। एनसीआरबी के आंकड़ों के अनुसार, हत्या के मामले में देश में 15वें स्थान पर था. वर्ष 2021 में भी छत्तीसगढ़ 15वें स्थान पर है। हत्या के अपराध की सूची में उत्तर प्रदेश नंबर वन पर है, जबकि उसके बाद बिहार, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश सूची में टॉप पर हैं। हत्या का प्रयास के मामले में छत्तीसगढ़ 2018 में 17वें स्थान पर था, जबकि साल 2021 में भी वो 17वें स्थान पर है. आंकड़ों के अनुसार, यूपी चौथे स्थान पर और महाराष्ट्र 5वें स्थान पर है. इस तरह से हत्या एवं हत्या के प्रयास जैसे अपराधों पर रोक लगाने में छत्तीसगढ़ सरकार ने सफलता हासिल की है।

हड़ताली कर्मचारियों के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई करेगी छत्तीसगढ़ सरकार

0

छत्तीसगढ़ सरकार ने अपनी मांगों को लेकर अनिश्तिकालीन हड़ताल में शामिल कर्मचारियों के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई करने का फैसला किया है। राज्य शासन के अनुसार, बिना पूर्व स्वीकृति के सामूहिक अवकाश या हड़ताल पर जाने की अवधि का वेतन इत्यादि देय नहीं होगा। जनसंपर्क विभाग के अधिकारियों ने यह जानकारी दी। छत्तीसगढ़ के अधिकारी और कर्मचारी 34 प्रतिशत महंगाई भत्ता समेत अपनी दो सूत्रीय मांगों को लेकर इस महीने की 22 तारीख से हड़ताल पर हैं। इससे पहले ‘छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी महासंघ’ के तहत राज्य के अधिकारियों और कर्मचारियों ने अपनी मांगों को लेकर 25 जुलाई से 29 जुलाई तक पांच दिनों की हड़ताल की थी। जनसंपर्क विभाग के अधिकारियों ने बताया कि राज्य के सामान्य प्रशासन विभाग ने सभी विभागाध्यक्षों और जिलाधिकारियों को निर्देश जारी कर कहा है कि विभिन्न कर्मचारी संगठनों के आह्वान पर जो कर्मचारी 25 जुलाई से 29 जुलाई तक की अवधि में हड़ताल में थे तथा वर्तमान में हड़ताल में शामिल नहीं हुए हैं, उन्हें 25 जुलाई से 29 जुलाई तक हड़ताल अवधि को अवकाश स्वीकृत करते हुए वेतन भुगतान किया जाए।

उन्होंने बताया कि जारी निर्देश में कहा गया है कि जो कर्मचारी 25 जुलाई से 29 जुलाई तक हड़ताल में थे और 22 अगस्त से लगातार हड़ताल में हैं उनके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी। अधिकारियों ने बताया कि सामान्य प्रशासन विभाग ने कहा है कि बिना पूर्व स्वीकृति के सामूहिक अवकाश पर जाने की दशा में अथवा हड़ताल की अवधि का वेतन इत्यादि देय नहीं होगा न ही इस प्रकार की अनुपस्थिति के दिवसों का अवकाश स्वीकृत किया जाएगा। इस अवधि को ‘सेवा में व्यवधान’ (ब्रेक-इन-सर्विस) माना जाएगा। उन्होंने बताया कि निर्देश में कहा गया है कि जब कभी शासकीय सेवकों द्वारा इस प्रकार के कृत्य किए जाए तो ऐसे घोर अनुशासनहीनता करने वालों के विरूद्ध गुणदोषों के आधार पर अनुशासनात्मक कार्रवाई करने का आदेश सक्षम अधिकारी दे सकेंगे।

छत्तीसगढ़ के अधिकारी और कर्मचारी 34 प्रतिशत महंगाई भत्ता समेत अपनी दो सूत्रीय मांगों को लेकर इस महीने की 22 तारीख से हड़ताल पर हैं। इस महीने की 13 तारीख को महासंघ के एक प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से मुलाकात की थी, जिसके बाद डीए में छह प्रतिशत की वृद्धि करने की सहमति दी गई थी। साथ ही सातवें वेतनमान के आधार पर ‘एचआरए’ में बढ़ोतरी की मांग पर विचार करने का भी आश्वासन दिया था। छत्तीसगढ़ सरकार ने 16 अगस्त को राज्य में सरकारी कर्मचारियों के लिए महंगाई भत्ते (डीए) में छह फीसदी की बढ़ोतरी की घोषणा की, लेकिन कर्मचारी इससे संतुष्ट नहीं हुए तथा 22 अगस्त से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए। राज्य में कर्मचारियों और अधिकारियों की हड़ताल के कारण शासकीय कार्यालयों में काम नहीं हो रहे हैं तथा लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

छत्तीसगढ़ में कई कंपनियों पर छापेमारी, कर चोरी में दो गिरफ्तार

111

छत्तीसगढ़ के रायपुर जिले में केंद्रीय जीएसटी और केंद्रीय उत्पाद शुल्क के दल ने बड़े पैमाने पर कर चोरी के आरोप में मंगलवार को अलग-अलग फर्मों की तलाशी ली तथा इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि गोपनीय सूचना के आधार पर केंद्रीय जीएसटी और केंद्रीय उत्पाद शुल्क, रायपुर के अधिकारियों ने मेसर्स राधे कंस्ट्रक्शन, मेसर्स अयाज खान, मेसर्स मंटू काजी, मेसर्स दिशा ट्रेडर्स और मेसर्स मुकेश ट्रेडर्स, रायपुर के परिसरों की तलाशी ली और पाया सभी कंपनियां किसी भी प्रकार के माल/सेवाओं की आपूर्ति किए बिना फर्जी बिल बनाने और नकली इनपुट टैक्स क्रेडिट पारित करने में लिप्त हैं। उन्होंने बताया कि जांच में जानकारी मिली कि मनोज कुमार वलेचा और स्पर्श सोनी फर्जी फर्मों की एक श्रृंखला बनाने में संलिप्त है। इनके माध्यम से वलेचा और सोनी ने फर्जी बिल तैयार किए और बिना किसी सामान और सेवाओं की आपूर्ति के 5.92 करोड़ रुपये का फर्जी आईटीसी लिया।

छत्तीसगढ़ : स्वास्थ्यमंत्री सिंहदेव के शब्द चयन ने कांग्रेस की कराई फजीहत, भाजपा ने निशाना साधा

0

छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव के राज्य की आर्थिक स्थिति बताते हुए इस्तेमाल किए गए शब्द ने राज्य के भूपेश बघेल सरकार की फजीहत करायी है। वहीं, विपक्षी दल भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने मुख्यमंत्री पर ”वित्तीय कुप्रबंधन” का आरोप लगाते हुये उन्हें ”मिस्टर बंटाधार” करार दिया। गौरतलब है कि सिंहदेव को एक वीडियो में यह कहते हुए सुना जा सकता है कि राज्य सरकार की प्रदर्शनरत कर्मचारियों के भत्ते बढ़ाने की भी औकात नहीं है।

इस संबंध में आलोचनाओं का सामना करने पर सिंह देव ने शब्द के चयन में गलती के लिए खेद जताया और कहा कि भाजपा को केंद्र सरकार को लोगों के हित में राज्य के लिए बकाया निधि जारी करने के लिए कहकर छत्तीसगढ़ सरकार के साथ सहयोग करना चाहिए। सिंहदेव का यह वीडियो सोशल मीडिया पर प्रसारित हो गया है। राज्य सरकार के चार लाख से अधिक कर्मचारी और अधिकारी महंगाई भत्ते में बढोत्तरी की मांग को लेकर 22 अगस्त से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हैं।

छत्तीसगढ़ के रामदाहा झरने में नहाने गए पांच पर्यटक लापता, एक की मौत

0

छत्तीसगढ़ के कोरिया जिले के रामदाहा झरने में रविवार को नहाने के दौरान 26 वर्षीय एक व्यक्ति की डूबने से मौत हो गई जबकि पांच अन्य लोग लापता हो गए। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। अधिकारियों के मुताबिक पड़ोसी राज्य मध्यप्रदेश के सिंगरौली जिले से 15 लोगों का एक समूह कोटाडोल थाना क्षेत्र में स्थित रामदाहा जलप्रपात पर पिकनिक मनाने पहुंचा था। उन्होंने बताया कि यह जलप्रपात राजधानी रायपुर से 300 किलोमीटर से अधिक दूर है। कोरिया के जिलाधिकारी कुलदीप शर्मा ने कहा कि अधिकारियों को सूचना मिली थी कि झरने के कुंड में नहाने के दौरान सात लोग लापता हो गए हैं।

जिलाधिकारी कुलदीप शर्मा ने फोन पर कहा जिला प्रशासन और पुलिस की एक टीम को मौके पर भेजा गया और बचाव अभियान शुरू किया गया। उन्होंने कहा कि सात में से दो लोगों को बचाव दल ने ढूंढ लिया और उन्हें पास के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया, जबकि लापता हुए पांच अन्य लोगों का पता लगाने की कोशिश जारी है। पुलिस के एक अधिकारी के मुताबिक पानी में से एक पुरुष और महिला को बाहर निकाला गया, जिनमें से रत्नेश सिंह (26) को अस्पताल में चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया जबकि महिला की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। उन्होंने कहा कि लोगों से जलप्रपात में स्नान नहीं करने का अनुरोध करने वाले चेतावनी बोर्ड के लगे होने के बावजूद पर्यटक गहरे पानी में चले गए।

छत्तीसगढ़ के बैंक कर्मियों में वेतन-भत्तों में दो गुना से अधिक वृद्धि, सीएम भूपेश बघेल ने दिए जांच के आदेश

0

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अपेक्स बैंक और जिला सहकारी केंद्रीय बैंकों में समकक्ष पदों पर पिछले 10 वर्षों में वेतन-भत्तों में दो गुना से अधिक की बढ़ोतरी किए जाने पर नाराजगी जताते हुए मामले की जांच के निर्देश दिए हैं। जनसंपर्क विभाग के अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि मुख्यमंत्री बघेल ने अपेक्स बैंक और जिला सहकारी केंद्रीय बैंकों में समकक्ष पदों पर पिछले 10 वर्षों में वेतन-भत्तों में मध्य प्रदेश के बैंकों की तुलना में दो गुना से अधिक बढ़ोतरी किए जाने के मामले में जांच कराने के निर्देश दिए हैं।

अधिकारियों के मुताबिक, मुख्यमंत्री ने यह भी कहा है कि भविष्य में होने वाली रिक्तयों पर भर्ती शासन के समान वेतनमान पर की जाए। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में अपेक्स बैंक और राज्य के सभी जिला सहकारी केंद्रीय बैंकों के प्रचलित सेवा नियम तथा उनके वेतनमान के संबंध में बैठक आयोजित की गई थी। अधिकारियों के अनुसार, बैठक में मुख्यमंत्री द्वारा निर्देश दिया गया कि नवीन सेवा नियम लागू होने के बाद अपेक्स बैंक और जिला सहकारी बैंकों में लगभग 2,900 रिक्तियां होंगी, जिन पर राज्य एजेंसी व्यापम के माध्यम से जल्द भर्ती की कार्यवाही की जाए, ताकि प्रदेश के बेरोजगार युवाओं को लाभ मिल सके।

छत्तीसगढ़ में मुखबिर होने के संदेह में ग्रामीण की धारदार हथियार से वारकर हत्या

0

छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित नारायणपुर जिले में संदिग्ध नक्सलियों ने पुलिस का मुखबिर होने के संदेह में एक ग्रामीण की धारदार हथियार से वार करके हत्या कर दी है। पुलिस अधिकारियों ने यह जानकारी दी। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जिले के फरसगांव थाना क्षेत्र के कढ़हागांव में संदिग्ध नक्सलियों ने रामलाल पोटाई (38) की धारदार हथियार से वार करके हत्या कर दी है।

उन्होंने बताया कि पुलिस को जानकारी मिली है कि शुक्रवार रात करीब 08.30 बजे चार अज्ञात सशस्त्र नक्सली ग्रामीण वेशभूषा में पोटाई के घर पहुंचे और उसपर मुखबिर होने का आरोप लगाया। उन्होंने बताया कि बाद में नक्सली पोटाई को बांधकर बाहर ले गए और कुल्हाडी से वार करके उसकी हत्या कर दी और वहां से फरार हो गए। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस दल को घटनास्थल पर रवाना किया गया और शव को बरामद किया गया। पुलिस ने घटनास्थल से नक्सलियों का पर्चा भी बरामद किया है। उन्होंने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच कर रही है।

रायपुर पहुंचे गृहमंत्री अमित शाह, सीएम बघेल संग किया एनआईए शाखा का उद्घाटन

0

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह शनिवार को रायपुर पहुंच गए हैं। उन्होंने राष्ट्रीय अन्वेषण एजेंसी (एनआईए) के कार्यालय भवन का उद्घाटन किया। इस दौरान उनके साथ छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल भी मौजूद रहे। आधिकारिक सूत्रों के अनुसार अमित शाह दोपहर करीब दो बजे पहुंचे। यहां वह सबसे पहले स्वामी विवेकानंद हवाई अड्डे पर पहुंचे। यहां से सीधे एनआईए भवन का उद्घाटन करने के लिए नवा रायपुर के सेक्टर-24 के लिए रवाना हुए।

एनआईए शाखा उद्घाटन समारोह के समय सीएम बघेल के अलावा छत्तीसगढ़ के गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू और एनआईए के महानिदेशक दिनकर गुप्ता भी थे। जानकारी के अनुसार यहां से शाह पंडित दीनदयाल उपाध्याय सभागार में ‘मोदी एट 20: ड्रीम्स मीटिंग डिलीवरी’ विषय पर एक सेमिनार में भाग लेंगे। शाम सात बजकर 20 मिनट पर दिल्ली के लिए रवाना होने से पहले वह यहां पार्टी के प्रदेश कार्यालय कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नेताओं की बैठक की अध्यक्षता करेंगे।

छत्तीसगढ़ में बड़ी वारदात, बिलासपुर में मंदिर से गरुड़ प्रतिमा उठा ले गए चोर

106

छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में चोरों ने पुजारी को बंधक बनाकर काले ग्रेनाइट पत्थर से बनी गरुड़ प्रतिमा की चोरी कर ली। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जिले के मस्तूरी क्षेत्र के पाली गांव के भांवर गणेश मंदिर से बृहस्पतिवार की देर रात काले ग्रेनाइट पत्थर की बनी गरुड़ प्रतिमा की चोरी हो गई। चार अज्ञात चोरों ने पहले मंदिर के पुजारी को बंधक बनाया और बाद में प्रतिमा को उखाड़कर ले गए।

मस्तूरी थाना के प्रभारी प्रकाश कांत ने बताया कि पाली गांव में स्थित भांवर गणेश मंदिर में बृहस्पतिवार की रात करीब एक से दो बजे के बीच चार अज्ञात व्यक्ति मंदिर पहुंचे। उन्होंने मंदिर परिसर में रहने वाले पुजारी महेश राम केवट के हाथ-पैर बांधकर उसे बंधक बनाया और मंदिर की चाबी छीन ली। बाद में मंदिर का दरवाजा खोलकर चोर ढाई फुट की गरुड़ प्रतिमा को लेकर भाग गए।

थाना प्रभारी ने बताया कि पुजारी ने सुबह तक किसी तरह खुद को बंधनमुक्त किया और ग्रामीणों को इसकी सूचना दी। बाद में पुलिस को भी इसकी जानकारी दी गई। उन्होंने बताया कि जिले के सभी आने-जाने वाले रास्तों पर नाकाबंदी कर चुराई गई प्रतिमा और आरोपियों की तलाश की जा रही है। पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है।