Home Blog Page 204

Chhattisgarh News: लेन्टाना और यूपोटोरियम उन्मूलन काम से बारनवापारा अभ्यारण्य को मिला नया स्वरूप

1

रायपुर। छत्तीसगढ़ का सबसे उत्कृष्ट तथा आकर्षक अभ्यारण्य बारनवापारा का नया स्वरूप में कायाकल्प हुआ है। यह कायाकल्प वन्यप्राणी रहवास उन्नयन कार्य के अंतर्गत कैम्पा (छत्तीसगढ़ प्रतिकरात्मक वनरोपण निधि प्रबंधन और योजना प्राधिकरण) के वार्षिक कार्ययोजना 2021-22 में स्वीकृत राशि से किया गया है। इसके तहत 5 हजार 920 हेक्टेयर रकबा में सघन लेन्टाना उन्मूलन तथा यूपोटोरियम उन्मूलन का कार्य हुआ है। जिसमें से बारनवापारा अभ्यारण्य के 19 कक्षों में कुल 950 हेक्टेयर रकबा में लेन्टाना उन्मूलन का कार्य और 32 कक्षों में कुल 4 हजार 970 हेक्टेयर रकबा में यूपोटोरियम उन्मूलन का कार्य शामिल है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की मंशा के अनुरूप वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री मोहम्मद अकबर के मार्गदर्शन में अभ्यारण्य को और अधिक आकर्षक बनाने के लिए निरंतर कार्य हो रहे हैं।

मृदा में नमी होने के चलते बढ़ रही कई प्रजाति की घास

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से लगभग 100 किलोमीटर की दूरी पर बलौदाबाजार वनमंडल अंतर्गत स्थित बारनवापारा अभ्यारण्य में हुए वन्यप्राणी रहवास उन्नयन कार्य से वहां मृदा में नमी होने के कारण घास प्रजाति शीघ्रता से बढ़ने लगी हैं। साथ ही इससे अभ्यारण्य में वन्यप्राणियों को अब घास चरने के लिए अच्छी सुविधा उपलब्ध हो गई है। जिससे वे लेन्टाना तथा यूपोटोरियम के उन्मूलन कार्य के बाद स्वच्छंद विचरण भी करने लगे हैं। इससे पर्यटकों को वन्यप्राणियों की सहजता से दृष्टता हुई है और वन्यप्राणी भी स्वस्थ व तन्दुरूस्त दिखाई देने लगे हैं। अभ्यारण्य में वन्यप्राणी रहवास उन्मूलन कार्य के उपरांत घास पुनुरोत्पादन में स्पष्ट अंतर देखा जा सकता है।

प्रधान एवं मुख्य वन संरक्षक (वन्य प्राणी) पीवी नरसिंगराव ने बताया कि अभ्यारण्य में वन्यप्राणी रहवास उन्नयन कार्य के तहत सघन लेन्टाना एवं यूपोटोरियम के उन्मूलन का कार्य किया गया है, जिससे बारनवापारा अभ्यारण्य में अब वन्यप्राणियों को वर्षभर हरी खाद्य घास उनके भोजन व चारा के रूप में उपलब्ध हो सके। गौरतलब है कि बारनवापारा अभ्यारण्य में तेन्दुए, गौर, भालू, साम्भर, चीतल, नीलगाय, कोटरी, चौसिंघा, जंगली सुअर, जंगली कुत्ता, धारीदार लकड़बग्घा, लोमड़ी, भेड़िया एवं मूषक मृग जैसे वन्यप्राणी बहुतायत में मिलता है एवं आसानी से दिखते भी है।

Chhattisgarh News: आकार लेने लगी है छत्तीसगढ़ में पर्यटन तीर्थों की नई श्रृंखला, 10 को सीएम बघेल करेंगे लोकार्पण

0

रायपुर। छत्तीसगढ़ से जुड़ी भगवान श्रीराम के वनवास काल की स्मृतियों को सहेजने तथा संस्कृति एवं पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए छत्तीसगढ़ सरकार की ओर से राम वन गमन पर्यटन परिपथ परियोजना शुरू की गई है। इसके अंतर्गत प्रथम चरण में चयनित 9 पर्यटन तीर्थों का तेजी से कायाकल्प कराया जा रहा है। इस परियोजना के अंतर्गत इन सभी पर्यटन तीर्थों की आकर्षक लैण्ड स्कैपिंग के साथ-साथ पर्यटकों के लिए सुविधाओं का विकास भी किया जा रहा है। 139 करोड़ रुपये की लागत से बन रही इस परियोजना में उत्तर छत्तीसगढ़ के कोरिया जिले से लेकर दक्षिण छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले तक भगवान राम के वनवास काल से जुड़े स्थलों का संरक्षण एवं विकास किया जा रहा है। चंदखुरी के बाद अब शिवरीनारायण में भी विकास कार्य पूरा हो चुका है, जिसका लोकार्पण 10 अप्रैल को मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल करेंगे। इसके लिए तीन दिवसीय भव्य समारोह की शुरुआत 08 अप्रैल से हो जाएगी।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने चंदखुरी स्थित माता कौशल्या मंदिर में वर्ष 2019 में भूमिपूजन कर राम वनगमन पर्यटन परिपथ के निर्माण की शुरूआत की थी। इस परिपथ में आने वाले स्थानों को रामायणकालीन थीम के अनुरूप सजाया और संवारा जा रहा है। छत्तीसगढ़ शासन की इस महात्वाकांक्षी योजना से भावी पीढ़ी को अपनी सनातन संस्कृति से परिचित होने के अवसर के साथ ही देश-विदेश के पर्यटकों को उच्च स्तर की सुविधाएं भी प्राप्त होगी। 07 अक्टूबर 2021 को तीन दिवसीय भव्य राष्ट्रीय आयोजन के साथ माता कौशल्या मंदिर, चंदखुरी के सौंदर्यीकरण एवं जीर्णोद्धार कार्यों का लोकार्पण मुख्यमंत्री की ओर से किया गया है, जिसके पश्चात् पर्यटकों की संख्या में अत्यधिक वृद्धि हुई है, जो कि राम वनगमन पर्यटन परिपथ निर्माण की सफलता का परिचायक है। छत्तीसगढ़ की संस्कृति एवं परम्परा में प्रभु श्री राम रचे-बसे है। जय सिया राम के उद्घोष के साथ यहां दिन की शुरूआत होती है। इसका मुख्य कारण है कि छत्तीसगढ़ वासियों के लिए श्री राम केवल आस्था ही नहीं है बल्कि वे जीवन की एक अवस्था और आदर्श व्यवस्था भी हैं। छत्तीसगढ़ में उनकी पूजा भांजे के रूप में होती है।

Chhattisgarh News: कोरिया से सुकमा तक हर कदम पर होंगे भगवान राम के दर्शन, पर्यटन के विश्व मानचित्र पर होगा छत्तीसगढ़ का नाम

1

रायपुर। छत्तीसगढ़ भगवान श्रीराम के ननिहाल के रूप में सम्पूर्ण विश्व में अपनी अलग पहचान रखता है। वनवास काल में श्रीराम ने यहां महत्वपूर्ण समय व्यतीत किया, यहां के ऋषि आश्रम, प्रकृति के मध्य वनवास काटा, इसलिए यहां की जनश्रुतियों, लोककथाओं, आम जनजीवन में राम रचे-बसे हैं। जनमान्यताओं के सम्मान में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की संकल्पना पर छत्तीसगढ़ पर्यटन मंडल की ओर से छत्तीसगढ़ में श्रीराम पथ वनगमन परिपथ के रूप में प्राचीनतम महत्व के वैश्विक पर्यटन क्षेत्रों का विस्तार किया जा रहा है।

मान्यता है कि राम के साथ माता सीता और लक्ष्मण ने 12 साल छत्तीसगढ़ में बिताए थे। जिन जगहों पर भगवान राम आए थे ऐसे 75 स्थानों को चिह्नित कर वैश्विक पर्यटन के अनुरूप विकसित करने का लक्ष्य रखा गया है। प्रथम चरण में कोरिया से सुकमा तक 2260 किमी की लंबाई तक 9 जगहों को रामायणकाल के वातावरण के अनुकूल विकसित करने का कार्य जारी है। कोरिया जिले से सुकमा तक कदम-कदम पर भगवान श्रीराम के दर्शन होंगे और उनसे जुड़ी महत्व की कथाएं देखने और सुनने को मिलेंगी। राम वन गमन पथ पर्यटन योजना में सीतामढ़ी हरचौका (कोरिया), रामगढ़ (सरगुजा), शिवरीनारायण (जांजगीर-चांपा), तुरतुरिया (बलौदाबाजार), चंदखुरी (रायपुर), राजिम (गरियाबंद), सिहावा सप्तऋषि आश्रम (धमतरी), जगदलपुर (बस्तर) और रामाराम (सुकमा) शामिल हैं।

लगभग 133 करोड़ 55 लाख रुपए की लागत से इन क्षेत्रों में पर्यटन के विकास का कार्य सीएम भूपेश बघेल के निर्देश पर लगातार जारी है। राम वन गमन पर्यटन परिपथ के माध्यम से राज्य में न केवल ग्रामीण पर्यटन को बढ़ावा मिल रहा है साथ ही पर्यटन के क्षेत्र में नए वैश्विक अवसर भी बढ़ रहे हैं। पर्यटन में रोजगार के अवसर बढ़ने के साथ ही श्री राम वन गमन पथ ग्रामीण अर्थव्यवथा को स्वावलंबी और मजबूत बनाएगा। इस साल रामनवमी के अवसर पर मुख्यमंत्री 10 अप्रैल को शिवरीनारायण धाम में श्रीराम वन गमन पर्यटन पथ के परियोजना कार्यों का लोकार्पण करेंगे।

इस दौरान शिवरीनारायण में तीन दिवसीय भव्य आयोजन में देश के प्रतिष्ठित कलाकारों के साथ छत्तीसगढ़ के भी प्रतिष्ठित कलाकारों की सांस्कृतिक प्रस्तुतियां होंगी। इसमें चयनित 25 जिलों के मानस मंडलियों के लगभग 350 कलाकार शिवरीनारायण में 8,9 और 10 अप्रैल को राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में अपनी प्रस्तुतियां देंगे। राम वनगमन पर्यटन परिपथ शिवरीनारायण की शुरूआत 8 अप्रैल को महंत डॉ रामसुंदर दास, अध्यक्ष छत्तीसगढ़ राज्य गौ सेवा आयोग के द्वारा किया जाएगा। 9 अप्रैल को मुख्य अतिथि के रूप में विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत शिवरीनारायण महोत्सव में मौजूद रहेंगे। राम वनगमन पर्यटन परिपथ शिवरीनारायण का समापन 10 अप्रैल को मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री बघेल की मौजूदगी में होगा।

Chhattisgarh News: टीशर्ट पहनना और पुरुष सहयोगियों संग नौकरी करने से तय नहीं होता महिला का चरित्र : छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट

0

Chhattisgarh latest News: बिलासपुर। छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय ने बच्चे की अभिरक्षा को लेकर दायर की गई एक याचिका पर फैसला देते हुए कहा है कि यदि पत्नी, पति की इच्छा अनुरूप स्वयं को नहीं ढालती है, तब यह बच्चे की अभिरक्षा से उसे वंचित करने का निर्णायक कारक नहीं होगा। न्यायालय ने पारिवारिक अदालत के आदेश को रद्द करते हुए मां को बच्चे की अभिरक्षा सौंपने का फैसला दिया है। अधिवक्ता सुनील साहू ने बताया कि जस्टिस गौतम भादुड़ी और जस्टिस संजय एस अग्रवाल की युगल पीठ ने महासमुंद जिले की पारिवारिक अदालत के आदेश को रद्द कर मां को बच्चे की अभिरक्षा सौंपने का फैसला सुनाया। उच्च न्यायालय की युगल पीठ ने प्रस्तुत याचिका के निर्णय में टिप्पणी करते हुए कहा है कि जींस-टीशर्ट पहनने, पुरुष सहयोगियों के साथ नौकरी के सिलसिले में बाहर जाने से किसी भी महिला का चरित्र तय नहीं किया जा सकता है।

न्यायालय ने कहा है कि इस तरह की सोच से महिलाओं के अधिकार और स्वतंत्रता के लिए चल रही लड़ाई लम्बी और कठिन हो जाएगी। उसका कहना था कि ऐसी शुतरमुर्ग की तरह की मानसिकता रखने वाले समाज के कुछ लोगों के प्रमाण-पत्र से किसी महिला का चरित्र निर्धारित नहीं किया जा सकता। न्यायालय ने यह भी कहा है कि प्रस्तुत मामले में यदि पत्नी, पति की इच्छा अनुरूप स्वयं को नहीं ढालती है, तो यह बच्चे की अभिरक्षा से उसे वंचित करने का निर्णायक कारक नहीं होगा। सुनील साहू ने बताया कि महासमुंद निवासी एक दंपती का विवाह वर्ष 2007 में हुआ था। इसी वर्ष दिसंबर माह में उनका एक पुत्र पैदा हुआ। विवाह के पांच साल बाद, वर्ष 2013 में दोनों ने आपसी सहमति से तलाक ले लिया। दोनों में आपसी सहमति बनी कि पुत्र अपनी मां के पास रहेगा। इसके बाद बच्चे की मां महासमुंद में ही एक निजी संस्थान में ऑफिस असिस्टेंट की नौकरी करने लगी।

साहू ने बताया कि तलाक के बाद 2014 में बच्चे के पिता ने महासमुंद की पारिवारिक अदालत में आवेदन प्रस्तुत कर बेटे को उसे सौपने की मांग की। पारिवारिक अदालत में बच्चे के पिता ने बताया कि उसकी पत्नी अपने संस्थान के पुरुष सहयोगियों के साथ बाहर आना-जाना करती है, वह जींस-टी शर्ट पहनती है, उसका चरित्र भी अच्छा नहीं है, इसलिए उसके साथ रहने से बच्चे पर गलत असर पड़ेगा। अधिवक्ता साहू ने बताया कि गवाहों के बयान के आधार पर फैमिली कोर्ट ने 2016 में बच्चे की अभिरक्षा मां के स्थान पर पिता को सौप दी थी। बच्चे की मां ने फैमिली कोर्ट के फैसले के खिलाफ उच्च न्यायालय में याचिका दायर की थी। याचिका में कहा गया कि दूसरों के बयान के आधार पर कोर्ट का यह निष्कर्ष निकालना गलत है कि पिता ही बच्चे की उचित देखभाल कर सकता है। साहू ने बताया कि न्यायालय ने बच्चे को उसकी मां को सौंपने का फैसला देने के साथ यह माना है कि बच्चे को अपने माता-पिता का समान रूप से प्यार और स्नेह पाने का अधिकार है। उच्च न्यायालय ने बच्चे के पिता को उससे मिलने और संपर्क करने की सुविधा भी दी है।

BJP Foundation Day: मंत्रियों और कार्यकर्ताओं संग कहां गए थे सीएम शिवराज, जानें पूरा मामला

0

भोपाल। भारतीय जनता पार्टी के 42वें स्थापना दिवस BJP Foundation Day पर आज मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान समेत पार्टी के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संबोधन सुना। इसके पहले श्री चौहान ने यहां स्थित पार्टी के प्रदेश कार्यालय पर ध्वज फहराया। श्री चौहान पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ ध्वज थाम कर फेरी में भी शामिल हुए।

चौहान ने भाजपा की टोपी लगाकर पार्टी से जुड़े अन्य लोगों के साथ प्रधानमंत्री का संबोधन सुना। कार्यक्रम के दौरान राज्य के कई मंत्री, पार्टी के पदाधिकारी और बड़ी संख्या में कार्यकर्ता भी मौजूद रहे। इसके पहले चौहान ने अपने ट्वीट में कहा कि राष्ट्र और समाज के उत्थान के लिए समर्पित संगठन भाजपा के स्थापना दिवस BJP Foundation Day की भाजपा परिवार के सभी सदस्यों को हार्दिक बधाई। यह दिन हमें राष्ट्र सेवा के पावन व्रत और अंत्योदय के उत्थान के संकल्पों की याद दिलाता है। देश और समाज हित ही परम ध्येय है।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पार्टी अध्यक्ष जे पी नड्डा के मार्गदर्शन में पार्टी से जुड़े सभी लोग शिक्षित, समर्थ और नये भारत के निर्माण के प्रयासों में जुटे हैं। श्यामाप्रसाद मुखर्जी, पंडित दीनदयाल उपाध्याय और अटल जी के सपनों का भारत हम सब मिलकर बनाएंगे। वहीं पार्टी की प्रदेश इकाई के अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा ने भोपाल से सटे बैरसिया में पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ प्रधानमंत्री का संबोधन सुना।

Chhattisgarh News: सीएम भूपेश बघेल की बड़ी घोषणा, विशेष कनिष्ठ कर्मचारी चयन बोर्ड परीक्षा में छात्रों से नहीं ली जाएगी फीस

1

रायपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मंगलवार को बड़ी घोषणा की है। प्रतियोगी परीक्षा के अभ्यर्थियों को राहत देते हुए सीएम भूपेश बघेल ने कहा, विशेष कनिष्ठ कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा आयोजित परीक्षा में शुल्क नहीं लिया जाएगा। बतादें कि मुख्यमंत्री द्वारा बजट में पीएससी और व्यापम की परीक्षाओं में शुल्क माफी की पहले ही घोषणा की जा चुकी है, अब विशेष कनिष्ठ कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा आयोजित परीक्षा में शुल्क नहीं लिए जाने की घोषणा होने से प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले छात्र-छात्राओं को बड़ी राहत मिली है।

गौरतलब है कि मंगलवार को मुख्यमंत्री से एनएसयूआई के सदस्यों ने मुलाकत कर परीक्षा शुल्क माफ करने की मांग की थी। जिस पर सीएम बघेल ने परीक्षा फीस माफ करने की तत्काल घोषणा कर दी। सीएम के इस निर्णय से छात्र-छात्राओं में खुशी है। परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्र-छात्राओं का कहना है कि सीएम के इस फैसले से कमजोर वर्ग के छात्र-छात्राओं को बड़ी राहत मिलेगी। परीक्षा शुल्क के लिए पैसे ना होने की वजह से बहुत से अभ्यर्थियों को दिक्कत होती थी लेकिन मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा परीक्षा शुल्क माफ कर दिए जाने से अब छात्र-छात्राओं को परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा।

Chhattisgarh News: सीएम बघेल का आदेश, 48 घंटे में 96 सटोरी गिरफ्तार, 10 लाख से अधिक की राशि जब्त

0

रायपुर। IPL सट्टा खिलाने वालों पर छत्तीसगढ़ पुलिस की लगातार कार्रवाई जारी है। सीएम भूपेश बघेल के निर्देश के बाद रायपुर पुलिस ऐसे सटोरियों पर शिकंजा कसती नजर आ रही है। पुलिस अब तक 48 घंटे में अब तक 96 सटोरियों को गिरफ्तार कर चुकी है। उनके पास से 10 लाख रुपये से अधिक की राशि भी बरामद हुई है। इनमें से 13 सटोरियों को पुलिस ने पहले ही गिरफ्तार किया था। इनके पास से उस समय 69 मोबाइल और 7 लैपटाप जब्त किए गए थे। छत्तीसगढ़ में आईपीएल पर सट्टा खिलाने को लेकर लगातार शिकायतें आ रही थीं, जिस पर सीएम बघेल ने सख्ती दिखाई और पुलिस को कार्रवाई के निर्देश दिए।

कहां कितने लोग हुए गिरफ्तार

बीते कई दिनों से आईपीएल टूर्नांमेंट शुरू होते ही प्रदेश के विभिन्न जिलों में आनलाइन एवं आफलाइन क्रिकेट सट्टे के अवैध कारोबार में सटोरियों के सक्रिय होने की शिकायत मिल रही थी। मुख्यमंत्री बघेल के निर्देश पर पुलिस द्वारा सूचना एकत्र कर एक साथ पूरे प्रदेश में संगठित रूप से सट्टे के इस अवैध कारोबार के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है। पिछले 48 घंटे में ही क्रिकेट के आफलाइन/आनलाइन सट्टे में पुलिस द्वारा रायपुर रेंज में 15 प्रकरणों में 17 सटोरियों, दुर्ग रेंज में 08 प्रकरणों में 15 सटोरियों, बिलासपुर रेंज में 28 प्रकरणों में 38 सटोरियों, सरगुजा रेंज में 05 प्रकरणों में 05 सटोरियों एवं बस्तर रेंज में 13 प्रकरणों में 21 सटोरियों के विरूद्ध कार्रवाई की गई है। मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद 48 घंटे में आईपीएल के सट्टे में सक्रिय कुल 96 सटोरियों को गिरफ्तार किया जा चुका है। उनके पास से 10 लाख रुपये से अधिक की राशि और सट्टे में शामिल किए गए कंप्यूटर, मोबाइल इत्यादि जब्त किए गए हैं।

भाजपा स्थापना दिवस से लेकर 20 अप्रैल तक केंद्र की योजनाओं का प्रचार प्रसार करें सांसद : पीएम मोदी

1

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी (BJP) के सांसदों से पार्टी के स्थापना दिवस से लेकर 20 अप्रैल तक केंद्र सरकार की महत्वपूर्ण व महत्वाकांक्षी योजनाओं का प्रचार प्रसार करने और जनता के बीच जाकर काम करने को कहा। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, प्रधानमंत्री ने यह बात भाजपा संसदीय दल की बैठक में कही। सूत्रों ने बताया कि प्रधानमंत्री ने सांसदों से स्थापना दिवस पखवाड़े के तहत अपने-अपने संसदीय क्षेत्रों में प्रतिदिन एक बड़ा आयोजन करने और समाज के अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति तक सामाजिक न्याय सुनिश्चित करने को कहा।

आंबेडकर अंतरराष्ट्रीय केंद्र में हुई इस बैठक में प्रधानमंत्री मोदी ने सांसदों से अपने अपने संसदीय क्षेत्रों में अधिक से अधिक तालाब खुदवाने को भी कहा। बैठक में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, भाजपा अध्यक्ष जे पी नड्डा सहित कई वरिष्ठ नेता और पार्टी के सांसद मौजूद थे। संसद सत्र के दौरान सामान्यत: प्रत्येक मंगलवार को भाजपा संसदीय दल की बैठक होती है। मौजूदा बजट सत्र के दौरान संसदीय दल की यह आखिरी बैठक थी।

हिजाब विवाद के बीच हुबली-धारवाड़ में तत्काल प्रभाव से धारा 144 लागू, पुलिस ने बताई ये वजह

46

कर्नाटक में हिजाब पर हंगामा लगातार बढ़ता ही जा रहा है। हिजाब विवाद के बीच कर्नाटक के हुबली-धारवाड़ में पुलिस ने तत्काल प्रभाव से सीआरपीसी (CRPC) की धारा 144 लागू कर दी है। जानकारी के अनुसार, पुलिस ने हुबली-धारवाड़ में सभी शैक्षणिक संस्थानों के 200 मीटर के दायरे में 28 फरवरी तक यह आदेश लागू करने का आदेश दिया है। पुलिस आयुक्त लाभू राम ने आदेश में कहा कि 1973 की धारा 144(1) सीआरपीसी के तहत हुबली-धारवाड़ में सभी शैक्षणिक संस्थानों के 200 मीटर के दायरे में 28 फरवरी तक ये आदेश लागू किया जाता है। साथ ही यहां किसी भी प्रकार के आंदोलन और प्रदर्शन को प्रतिबंधित किया जाता है।

बप्पी लहरी के निधन के बाद एक और बुरी खबर, 61 साल की उम्र में इस फेमस एक्टर ने कहा अलविदा

0

मनोरंजन जगत से एक के बाद एक बुरी खबरें सामने आ रही हैं। अभी लोग स्वर कोकिला लता मंगेशकर के निधन के गम से उबरे भी नहीं थे कि कल यानी 16 फरवी को मशहूर संगीतकार और गायक बप्पी लहरी के निधन की खबर ने हर किसी को तोड़कर रख दिया। इसी बीच अब एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री से एक और बुरी खबर सामने आ रही है