Home Blog Page 217

Chhattisgarh News: बीजापुर जिले से पांच नक्सली गिरफ्तार, दो नाबालिग भी शामिल

0

छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बीजापुर जिले से सुरक्षा बलों ने पांच नक्सलियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जिले के पामेड़ थाना क्षेत्र के अंतर्गत जारपल्ली गांव के करीब सुरक्षा बलों ने नक्सली कुंजाम जोगा (20), कारम भीमा (28), लेकाम भीमा (32) को गिरफ्तार कर लिया है। उन्होंने बताया कि इस दौरान दो नाबालिगों को भी पकड़ा गया है। उन्होंने बताया कि जिले में चल रहे नक्सल विरोधी अभियान के तहत मंगलवार को पामेड़ थाना से जिला पुलिस बल और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के संयुक्त दल को गश्त के लिए रवाना किया गया था।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि सुरक्षा बल के जवान जब जारपल्ली गांव के करीब थे तब पांच नक्सली मोटर साइकिल को छोड़कर वहां से भागने लगे। बाद में सुरक्षा बल के जवानों ने घेरांबदी कर सभी नक्सलियों को पकड़ लिया। उन्होंने बताया कि नक्सलियों से दो मोटर साइकिल , विस्फोट और अन्य सामग्री बरामद की गई। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि क्षेत्र में नक्सलियों के खिलाफ अभियान जारी है।

Chhattisgarh News: दोस्तों के साथ धारदार हथियारों से की थी हत्या, भाजयुमो नेता गिरफ्तार

0

छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में 20 वर्षीय युवक की हत्या के आरोप में पुलिस ने भारतीय जनता युवा मोर्चा के एक नेता को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि जिले के छावनी थाना क्षेत्र में युवक रंजीत सिंह की हत्या के मामले में भारतीय जनता युवा मोर्चा (भाजयुमो) के दुर्ग जिला इकाई के महासचिव लोकेश पांडेय को गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने बताया कि पांडेय को मंगलवार को पड़ोसी राज्य आंध्रप्रदेश के विशाखापत्तनम से गिरफ्तार किया गया और आज सुबह यहां लाया गया।

अधिकारियों ने बताया कि पांडेय की गिरफ्तारी के साथ ही इस मामले के आठ आरोपियों से सात आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, सट्टेबाजी से जुड़े पैसे के विवाद के कारण रंजीत सिंह की हत्या की गई है। दुर्ग जिले के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजय ध्रुव ने बताया कि पुलिस को जानकारी मिली है कि 18 जून की रात रंजीत सिंह और उसके दो साथी शहर के साई नगर में थे तब पांडेय और उसके सात सहयोगियों ने उन पर धारदार हथियारों और बेसबॉल के बल्ले से हमला कर दिया था।
ध्रुव ने बताया कि हमले के दौरान दो युवक वहां से भागने में कामयाब रहे लेकिन सिंह की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस अधिकारी ने बताया, हत्या के बाद मुख्य आरोपी पांडेय और अन्य हमलावरों ने अपने फोन पर सिंह के शव के साथ सेल्फी ली और उसका वीडियो भी बनाया था। उन्होंने बताया कि घटना के अगले दिन सिंह के एक मित्र ने इस संबंध में पुलिस में मामला दर्ज कराया तब पुलिस ने आरोपियों की खोज शुरू की।

पुलिस ने आरोपियों की तलाशी के दौरान हमले के छह आरोपियों सोना उर्फ ​​जोश अब्राहम (22), अमन भारती (24), बीसलाल भारती (27), प्रीतम सिंह (22), भूपेंद्र साहू (23) और निखिल साहू (19) को गिरफ्तार कर लिया था, लेकिन मुख्य आरोपी पांडेय और आरोपी निखिल एंजेल फरार हो गए थे। ध्रुव ने बताया कि भिलाई शहर के रामनगर इलाके में पांडेय के घर और उसके सामने के तीन दुकानों की तलाशी के दौरान पुलिस ने वहां से वारदात में इस्तेमाल बेसबॉल बैट और खून के धब्बे वाला कपड़ा बरामद किया था। अधिकारी ने बताया, ”छानबीन के दौरान पांडेय के विशाखापत्तनम में छुपे होने की सूचना मिली, जहां से पुलिस ने उसे मंगलवार को गिरफ्तार किया। उन्होंने बताया कि मामले के आठवें आरोपी निखिल की खोज की जा रही है।

Chhattisgarh Corona : छत्तीसगढ़ में 24 घंटे में मिले 131 नए मामले, अब तक 14 हजार से ज्यादा लोगों की मौत

3038

छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस से 131 और लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। इसके साथ ही राज्य में बुधवार तक कोविड-19 की चपेट में आने वालों की कुल संख्या 11,53,356 हो गई है। राज्य में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने बुधवार को बताया कि आज तीन व्यक्तियों को संक्रमण मुक्त होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दी गई है, वहीं 59 लोगों ने घर में पृथकवास की अवधि पूरी की। राज्य में बुधवार को कोरोना वायरस से संक्रमित किसी भी मरीज की मृत्यु नहीं हुई है।

अधिकारियों ने बताया कि आज संक्रमण के 131 नए मामले आए हैं। इनमें रायपुर से 29, दुर्ग से 21, राजनांदगांव से तीन, बालोद से तीन, बेमेतरा से एक, कबीरधाम से पांच, बलौदाबाजार से चार, महासमुंद से तीन, बिलासपुर से आठ, रायगढ़ से दो, कोरबा से दो, जांजगीर—चांपा से एक, मुंगेली से तीन, सरगुजा से 16, कोरिया से 11, सूरजपुर से आठ, बलरामपुर से तीन, जशपुर से पांच, बस्तर से एक, दंतेवाड़ा से एक और कांकेर से एक मामला है। उन्होंने बताया कि छत्तीसगढ़ में अब तक 11,53,356 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है, जिनमें से 11,38,736 मरीज इलाज के बाद संक्रमण मुक्त हो गए हैं। राज्य में 585 मरीज उपचाराधीन हैं। राज्य में वायरस से संक्रमित 14,035 लोगों की मौत हुई है।

सीएम भूपेश बघेल ने केन्द्र सरकार को लिखा लेटर, छत्तीसगढ़ के लिए मांगा पर्याप्त ईंधन

0

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने रविवार को कहा कि उन्होंने केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री हरदीप सिंह पुरी को पत्र लिखकर अनुरोध किया कि राज्य में पेट्रोल-डीजल की नियमित आपूर्ति सुनिश्चित की जाए। बघेल ने पत्र में यह भी लिखा कि ईंधन की ‘कमी’ से जहां लोगों को समस्या है, वहीं कृषि गतिविधियों पर भी असर पड़ रहा है। यहां स्वामी विवेकानंद हवाई अड्डे पर संवाददाताओं से बघेल ने कहा, पिछले कुछ महीनों से राज्य में पेट्रोल और डीजल की आपूर्ति में कमी आई है, जिसके परिणामस्वरूप कई पेट्रोल पंपों पर ईंधन नहीं है। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ पेट्रोलियम डीलर कल्याण संघ के अनुसार, हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (एचपीसीएल) के राज्य में 750 खुदरा केंद्र हैं, जो ईंधन की अनियमित आपूर्ति के कारण बिक्री को रोकने के लिए मजबूर हैं।

उन्होंने कहा कि समीक्षा से पता चला कि पहले पेट्रोलियम डिपो में 4-5 दिनों के लिए बफर स्टॉक हुआ करता था, लेकिन अब उसके पास केवल एक दिन के लिए बफर स्टॉक है। मुख्यमंत्री ने कहा कि छत्तीसगढ़ एक कृषि प्रधान राज्य है और मानसून की शुरुआत के साथ कृषि गतिविधियां शुरू हो गई हैं, लेकिन डीजल पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध नहीं होने से किसानों को ट्रैक्टर से काम करने में परेशानी हो रही है। बघेल ने कहा कि ईंधन की कमी के कारण एम्बुलेंस जैसी आवश्यक सेवाएं भी प्रभावित हो रही हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्होंने केंद्रीय मंत्री पुरी से राज्य में एचपीसीएल, इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड और भारत पेट्रोलियम के डिपो में ईंधन की नियमित आपूर्ति सुनिश्चित करने का अनुरोध किया है, ताकि आम लोगों और किसानों को समस्या का सामना न करना पड़े।

छत्तीसगढ़ में हत्या: पुलिस की मुखबिरी के शक में नक्सलियों ने ग्रामीण को मार डाला

0

छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित कोंडागांव जिले में माओवादियों ने पुलिस का मुखबिर होने के शक में 35 वर्षीय ग्रामीण की गोली मारकर हत्या कर दी। एक अधिकारी ने रविवार को बताया कि घटना मर्दापाल थाना क्षेत्र के अदवाल गांव में शनिवार रात को हुई और मृतक की शिनाख्त सोमा मांडवी के तौर पर हुई है। उन्होंने बताया, कल रात हथियारों से लैस नक्सलियों का एक समूह अदवाल पहुंचा, मांडवी को खींचकर उसके घर से बाहर निकाला और उस पर पुलिस का मुखबिर होने का इल्ज़ाम लगाने के बाद गोली मारकर उसकी हत्या कर दी। अधिकारी ने बताया कि हमलावरों की खोज शुरू कर दी गई है।

छत्तीसगढ़ में वज्रपात: आकाशीय बिजली गिरने से तीन की मौत, 52 बकरियां भी मरीं

0

छत्तीसगढ़ के तीन जिलों में रविवार को आकशीय बिजली गिरने की अलग-अलग घटनाओं में तीन व्यक्तियों और 52 बकरियों की मौत हो गई। यह जानकारी पुलिस ने दी। पुलिस ने बताया कि गरियाबंद जिले में एक चरवाहा और उसकी बकरियों का झुंड आकाशीय बिजली की चपेट में आ गया जबकि मुंगेली और बलौदाबाजार-भाटापारा जिलों में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई। पुलिस ने बताया कि चरवाहे की पहचान चिंतामणि धरखड़ (22) के तौर पर हुई है। गरियाबंद के पुलिस अधीक्षक जे आर ठाकुर ने कहा कि धनखड़ सहसपुर गांव के पास बकरियां चरा रहा था तभी बारिश होने लगी और उसने एक बड़े पेड़ के नीचे शरण ली और जानवरों को भी वहीं ले आया। उन्होंने बताया कि आकाशीय बिजली गिरने से उसकी और 52 बकरियों की मौके पर ही मौत हो गई।

एक अधिकारी ने कहा कि मुंगेली में उस समय आकाशीय बिजली गिरी जब सुखदेव खांडे (23) ठाकुरिकापा गांव स्थित अपने खेत से घास निकाल रहा था, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। उन्होंने बताया कि एक अन्य घटना में बलौदाबाजार जिले के रोहासी गांव में 40 वर्षीय एक महिला अनीता साहू की बिजली गिरने से मौत हो गई, जब वह खेत में धान बो रही थी। इस बीच एक सरकारी बयान में कहा गया कि राज्य के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने घटनाओं पर दुख व्यक्त किया और अधिकारियों को प्रत्येक मृतक के परिजनों को राजस्व पुस्तक परिपत्र (आरबीसी) के प्रावधानों के तहत 4 लाख रुपये मुआवजा प्रदान करने का निर्देश दिया।

Chhattisgarh Corona Update: छत्तीसगढ़ में कोविड-19 के 94 नए मामले आए

0

छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस से 94 और लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। इसके साथ ही राज्य में शनिवार तक कोविड-19 की चपेट में आने वालों की कुल संख्या बढ़कर 11,53,022 हो गई है। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने बताया कि आज दो व्यक्तियों को संक्रमण मुक्त होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दी गई है, वहीं 25 लोगों ने घर में पृथकवास की अवधि पूरी की। राज्य में ​शनिवार को कोरोना वायरस से संक्रमित किसी भी मरीज की मृत्यु नहीं हुई है।

अधिकारियों ने बताया कि आज संक्रमण के 94 नए मामले आए हैं। इनमें रायपुर से 19, दुर्ग से 23, राजनांदगांव से तीन, बालोद से एक, बेमेतरा से चार, कबीरधाम से तीन, बलौदाबाजार से दो, बिलासपुर से 11, रायगढ़ से पांच, कोरबा से सात, जांजगीर-चांपा से तीन, मुंगेली से एक, सरगुजा से चार, सूरजपुर से छह, दंतेवाड़ा से एक और बीजापुर से एक मामला है। उन्होंने बताया कि छत्तीसगढ़ में अब तक 11,53,022 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है, जिनमें से 11,38,581 मरीज इलाज के बाद संक्रमण मुक्त हो गए हैं। राज्य में 406 मरीज उपचाराधीन हैं। राज्य में वायरस से संक्रमित 14,035 लोगों की मौत हुई है।

छत्तीसगढ़: 24 लाख रुपये रिश्वत मांगने के आरोप में जल संसाधन विभाग के तीन अधिकारी गिरफ्तार

0

छत्तीसगढ़ के कोंडागांव ​जिले में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) के दल ने छापा मारकर एक ठेकेदार से 24 लाख रुपए रिश्वत की मांग करने वाले जल संसाधन विभाग के कार्यपालक अभियंता समेत तीन अधिकारियों को गिरफ्तार किया है। एसीबी के अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी। एसीबी के निदेशक आरिफ एच शेख ने बताया कि एसीबी ने कोंडागांव जिले में एक ठेकेदार से 24 लाख रुपए की रिश्वत मांगने के आरोपी जल संसाधन विभाग के कार्यपालक अभियंता आर. बी. सिंह, अनुविभागीय अधिकारी आर. बी. चौरसिया और उप अभियंता डी. के. आर्य को पहली किस्त के रूप में शुक्रवार को 1.30 लाख रुपए लेते हुए रंगे हाथ पकड़ा।

शेख ने बताया कि शिकायतकर्ता ने एसीबी के जगदलपुर कार्यालय में शिकायत की थी कि उसने जल संसाधन विभाग, कोंडागांव से निविदा के आधार पर 1.11 करोड़ रुपए का निर्माण कार्य का ठेका प्राप्त किया था। निर्माण कार्यों का बिल निकालने के लिए सिंह, चौरसिया और आर्य ने उससे 24 लाख रुपए की मांग की थी। उन्होंने बताया कि आरोपी बिल निकालने के एवज में शिकायतकर्ता से किस्त के रूप में 7.20 लाख रुपए की मांग कर रहे थे। बाद में शिकायतकर्ता और आरोपियों के मध्य किस्त के रूप में 1.30 लाख रुपए देने की सहमति बनी थी। अधिकारी ने बताया कि शिकायत का सत्यापन होने के बाद एसीबी की टीम ने शुक्रवार को कोंडागांव स्थित चौरसिया के निवास पर छापा मारा और शिकायतकर्ता से 1.30 लाख रुपए लेते हुए सिंह, चौरसिया और आर्य को रंगे हाथ पकड़ लिया। शेख ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।

गौठानों को रूरल इंडस्ट्रियल पार्क के रूप में विकसित करने की जरूरत : सीएम भूपेश

1

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा है कि गौठानों को रूरल इंडस्ट्रियल पार्क के रूप में विकसित करने के लिए वहां और अधिक आर्थिक गतिविधियां संचालित करने की आवश्यकता है। सीएम बघेल ने यहां अपने निवास कार्यालय में गोधन न्याय योजना के तहत पशुपालक ग्रामीणों, गौठानों से जुड़ी महिला समूहों और गौठान समितियों को 10 करोड़ 90 लाख रूपए की राशि के ऑनलाइन अंतरण कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि इससे ग्रामीण स्वावलंबन की राह में आगे बढ़ेंगे और राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के ग्राम स्वराज और स्वावलंबी गांवों को सपना साकार होगा।

उन्होने कहा कि गौठानों में जैविक खाद के उत्पादन के साथ महिला स्व सहायता समूहों द्वारा मुर्गी पालन, मछली पालन, मशरूम उत्पादन, सब्जी उत्पादन जैसी अनेक आर्थिक गतिविधियां संचालित की जा रही है। इसके साथ ही साथ लघु वनोपजों में वेल्यू एडिशन का काम भी किया जा रहा है। गौठानों में इन गतिविधियों को और बढ़ाना है, जिससे हमारे गांव-गांव में रूरल इंडस्ट्रियल पार्क बने और ग्रामीण स्वावलंबी बने और राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के ग्राम स्वराज और स्वावलंबी गांवों का सपना साकार हो।

सीएम बघेल ने कार्यक्रम में किसानों और ग्रामीणों से आगामी खरीफ फसलों को पशुओं की चराई से बचाने के लिए आयोजित किए जा रहे रोका-छेका अभियान में सहयोग करने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि इससे खेतों की फसल भी बचेगी और गोधन न्याय योजना से होने वाला लाभ भी बढ़ेगा। उन्होंने कहा कि अभी तक गोधन न्याय योजना के तहत 73 लाख 51 हजार क्विंटल गोबर की खरीदी कर चुके है। इसके एवज में कुल 147 करोड़ 06 लाख रुपए का भुगतान किया जा चुका है। गौठान समितियों और स्व सहायता समूहों को अब तक कुल 136 करोड़ 04 लाख रुपए का भुगतान किया जा चुका है।

छत्तीसगढ़ में हादसा: आकाशीय बिजली गिरने से दो बच्चों की मौत

128

छत्तीसगढ़ के कोरिया जिले में आकाशीय बिजली गिरने से एक बालिका समेत दो बच्चों की मौत हो गई है। कोरिया जिले के पुलिस अधिकारियों ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि जिले के जनकपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत जैती गांव के एक घर में आकाशीय बिजली गिरने से चरुकु रायदास का पुत्र उकेश (लगभग 10 माह) और लोकेश वर्मा की पुत्री मुस्तान वर्मा (पांच) की मौत हो गई है।

जनकपुर थाना के प्रभारी दीपेश सैनी ने बताया कि पुलिस को जानकारी मिली है कि जैती गांव निवासी चरुकु रायदास के घर में लोकेश वर्मा किसी कार्य से रुका हुआ था। जब परिवार के सदस्य घर में थे तब तेज गरज के साथ बिजली चमकने लगी और दोपहर बाद लगभग तीन बजे घर पर आकाशीय बिजली गिर गई। सैनी ने बताया कि इस घटना में उकेश और मुस्तान की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। पुलिस अधिकारी ने बताया कि घटनास्थल पर पहंची पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।