Home Blog Page 219

कलाकार कभी दुनिया से नहीं जाते, लोक संगीत सम्राट खुमान साव को याद कर बोले सीएम बघेल

0

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़ी लोक संगीत सम्राट स्व. श्री खुमान साव की पुण्यतिथि पर उन्हें नमन किया। उन्होंने लोक कलाकार को याद करते हुए कहा कि श्री साव छत्तीसगढ़ में लोक कला के पुरोधा रहे हैं। ‘चंदैनी गोंदा‘ के माध्यम से छत्तीसगढ़ी लोक कला को संवारने में उन्होंने अपना पूरा जीवन लगा दिया। लोक कला की सेवा के लिए उन्हें राष्ट्रीय स्तर पर संगीत नाटक अकादमी पुरस्कार से सम्मानित किया गया। मुख्यमंत्री ने कहा कि कलाकार कभी दुनिया से नहीं जाते, अपनी कला के माध्यम से वे हमेशा हमारे दिलों में जीवित रहते हैं।

आदिवासियों के सांस्कृतिक शैक्षणिक आर्थिक विकास की समग्र सोच को लेकर कार्य कर रही छत्तीसगढ़ सरकार : सीएम भूपेश

105

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा सरकार आदिवासियों के आर्थिक शैक्षणिक सांस्कृतिक विकास की समग्र सोच को लेकर कार्य कर रही है। आर्थिक विकास के लिए हमने जनजातीय क्षेत्रों में वनोपज संग्राहकों को राहत देने के लिए अनेक नीतियां अपनाई है। इन नीतियों का प्रभाव मुझे बस्तर के भेंट मुलाकात कार्यक्रम में नजर आया। सीएम बघेल ध्रुव गोंड आदिवासी समाज के कार्यक्रम में बोल रहे थे। साथ ही मुख्यमंत्री बघेल ने आदिवासी समाज के कार्यक्रम में समाज के भवन में बोर खनन की भी घोषणा की। इसके अलावा किचन शेड के निर्माण तथा पुराने भवन के मरम्मत की घोषणा की और गर्मियों में किसी तरह पेयजल की दिक्कत ना हो, इसके लिए वाटर कूलर की घोषणा भी की।

मुख्यमंत्री बघेल ने कहा कि अभी हाल में मैंने भेंट-मुलाकात कार्यक्रम के दौरान बस्तर की 12 विधानसभाओं का भ्रमण किया और मुझे बहुत सुखद बदलाव बस्तर में महसूस हुआ। बस्तर विकास की राह पर तेजी से आगे बढ़ रहा है। भेंट मुलाकात कार्यक्रम के दौरान एक महुआ संग्राहक महिला ने बताया कि उनका महुआ इंग्लैंड जा रहा है। महिला ने यह जानने की इच्छा जताई कि इंग्लैंड वाले महुआ का क्या कर रहे हैं तो मैंने उन्हें कहा कि आपको भी इसे देखने इंग्लैंड भेजेंगे। इस तरह बड़ा बदलाव बस्तर में देखने को सामने आया है, बस्तर में शांति का वातावरण लौटा है। इससे बस्तर में पर्यटन गतिविधियां तेज हुई है। बस्तर में पर्यटन की सुंदर अधोसंरचना तैयार हो रही है। अपने बस्तर भ्रमण में मैंने कुछ रिसॉर्ट का लोकार्पण भी किया। इस तरह बदलते हुए बस्तर को देखना बहुत ही सुखद है।

आदिवासी समाज को हमेशा दिया प्रतिनिधित्व

मुख्यमंत्री ने कहा कि हमने आदिवासी समाज को हमेशा प्रतिनिधित्व दिया है। बस्तर और सरगुजा विकास प्राधिकरण के अभी तक अध्यक्ष मुख्यमंत्री होते थे लेकिन हमने बस्तर के और सरगुजा के विधायकों को इसके लिए मौके दिए हैं। मुख्यमंत्री ने बताया कि बस्तर के सांस्कृतिक विकास की दिशा में भी सरकार तेजी से काम कर रही है। बस्तर में हमने 1200 देवगुड़ियों का जीर्णोद्धार किया। इसके साथ ही आदिवासी संस्कृति के केंद्र रहे घोटुल का भी जीर्णोद्धार हमारी सरकार ने किया। बस्तर का जनमानस अपने देव गुड़ियों में बसता है, अपने लोकगीतों में बसता है, अपनी संस्कृति में बसता है। इस संस्कृति को सहेजने की दिशा में भी हमने बड़ा काम किया है, हमने आसना में एक संस्था बनाई है जिसका नाम है बादल अर्थात बस्तर आर्ट डांस एंड लिटरेचर। इसके माध्यम से हम बस्तर की संस्कृति को सहेजने की दिशा में काम कर रहे हैं। इस प्रकार सांस्कृतिक धरोहरों के संरक्षण के माध्यम से हम आदिवासी संस्कृति को सहेज सकते हैं। जनजातीय क्षेत्रों में स्वास्थ्य का ढांचा बेहतर हो। इसके लिए भी हमने कार्य किया है।

सीएम ने बताया किस तरह से बदल रहा बस्तर

मुख्यमंत्री ने इस दौरान आदिवासियों के हित में सरकार के ऐसे नवाचार बताए, जिनसे जनजातीय क्षेत्रों में तेजी से प्रशासनिक दक्षता बढ़ी है। मुख्यमंत्री ने विशेष रूप से दो बातों का जिक्र करते हुए बताया कि किस तरह बस्तर बदल रहा है, मुख्यमंत्री ने कहा कि जनजाति क्षेत्रों में प्रशासनिक तंत्र को सबसे बड़ी दिक्कत भाषा को लेकर होती है। लोग अपनी समस्या रखते हैं लेकिन भाषा की दिक्कत की वजह से अधिकारी इसे समझ नहीं पाते और लोगों की समस्याएं हल करने में दिक्कत होती है। यह दिक्कत दूर हो सके इसके लिए हमने अधिकारियों की स्थानीय भाषा के समुचित प्रशिक्षण की व्यवस्था की है। आर्थिक रूप से लोगों को सुदृढ़ करने वनोपज संग्राहकों को उपज का उचित मूल्य दिलाया है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि बस्तर तेजी से बदल रहा है। इस बात का पता इससे चलता है कि भेंट मुलाकात के कार्यक्रमों के दौरान मुझे स्वामी आत्मानंद स्कूलों की स्थापना को लेकर, बैंक की स्थापना को लेकर बड़ी संख्या में लोगों ने आग्रह किया। यह एक बदलते बस्तर का मजबूत परिचायक है। कृषि में हुए सुधारों का जबरदस्त असर बस्तर में दिखा है।

बीजापुर जैसे छोटे से शहर में ट्रैक्टर के चार शोरूम खुल गए हैं। इससे पता चलता है कि किस तेजी से लोग कृषि में नए सुधारों को अपना रहे हैं। कार्यक्रम में वन मंत्री श्री मोहम्मद अकबर ने भी आदिवासी समाज को संबोधित किया। वन मंत्री ने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में जनजातियों के विकास की दिशा में लगातार काम कर रही है। आदिवासी संस्कृति को सहेजने की दिशा में काम कर रही है और आर्थिक विकास के लिए भी सतत रूप से काम कर रही है। इस दौरान समाज के पदाधिकारी एमडी ठाकुर, सीताराम ठाकुर, राजेश ठाकुर आदि उपस्थित थे। इसके साथ जिला पंचायत अध्यक्ष शालिनी रिवेंद्र यादव, नगर पंचायत अध्यक्ष भूपेंद्र कश्यप, जिला पंचायत उपाध्यक्ष अशोक साहू सहित अन्य जनप्रतिनिधि भी उपस्थित थे।

आदिवासी चेतना के प्रणेताओं में से एक थे बिरसा मुण्डा, सीएम बघेल ने किया नमन

0

छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आदिवासियों के उत्थान के लिए आजीवन संघर्ष करने वाले महान क्रांतिकारी जननायक बिरसा मुण्डा को उनकी पुण्यतिथि 9 जून के अवसर पर अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की। मुख्यमंत्री ने मुण्डा को नमन करते हुए कहा कि मुण्डा आदिवासी चेतना के प्रणेताओं में से एक थे। उन्होंने आदिवासियों को एकत्र कर जल, जंगल और जमीन पर अधिकारों के लिए आंदोलन किया।

अकाल पीड़ितों की मदद की। उनके शौर्य और बलिदान की गाथा आज भी करोड़ों लोगों को प्रेरित करती है। मुख्यमंत्री ने कहा कि बिरसा मुण्डा ने हमें सिखाया कि प्रेरणादायी नेतृत्व होने पर सामूहिक इच्छाशक्ति, हथियारों की शक्ति पर भी भारी पड़ती है। उनका अदम्य साहस हम सबके लिए प्रेरणा स्रोत है। सीएम बघेल ने कहा कि आदिवासियों को उनका अधिकार दिलाना और स्वाभिमान की रक्षा बिरसा मुंडा जी को सच्ची श्रद्धांजलि होगी।

छत्तीसगढ़ के जिलों में कहां कितना हुआ काम? मुख्य सचिव ने कलेक्टरों से मांगी जानकारी

120

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल प्रदेश के विभिन्न जिलों में भेंट मुलाकात एवं भ्रमण के दौरान दिए गए दिशा-निर्देशों का विभागों द्वारा तत्परता से कार्यवाही हो। मुख्य सचिव अमिताभ जैन समीक्षा बैठक के दौरान अधिकारियों को उक्त निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि आम लोग मुख्यमंत्री से आत्मीयता से मिलते है। इस दौरान लोग उनसे उत्साह से बातचीत करते है। वे सहजता से आमजनों से भेंट मुलाकात करते है और लोगों की विविध समस्याओं के निराकरण का त्वरित भरोसा दिला रहे हैं।

मुख्य सचिव अमिताभ जैन मंत्रालय महानदी भवन में आज राज्य शासन के सर्वोच्च प्राथमिकता के कार्यों की समीक्षा की। इस दौरान जैन ने मुख्यमंत्री द्वारा भेंट मुलाकात एवं भ्रमण के दौरान बस्तर संभाग में दिए गए दिशा-निर्देशों एवं घोषणाओं के संबंध में की गई कार्यवाही की विभागवार समीक्षा की। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से आयोजित इस बैठक में अपर मुख्य सचिव रेणु जी पिल्ले सहित संभागीय कमिश्नर एवं कलेक्टर और सभी विभागों के वरिष्ठ अधिकारी शामिल हुए।

मुख्य सचिव ने भूमिहीन मजदूर न्याय योजना के तहत छूटे हितग्राहियों एवं योजना के अंतर्गत अन्य पात्र हितग्राहियों से अब 30 जून तक आवेदन प्राप्त करने के निर्देश मुख्य सचिव ने दिए। पहले यह तिथि 10 जून तक थी, जिसे अब बढ़ाकर 30 जून कर दिया गया है। इसी तरह से अधिकारियों एवं कर्मचारियों को पदोन्नति के संबंध में जिला स्तर पर तथा राज्य स्तर पर शीघ्र कार्यवाही प्रारंभ करने के निर्देश दिए है। मुख्य सचिव ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बस्तर संभाग के विविध गांवों में भेंट मुलाकात के दौरान दिए गए दिशा-निर्देशों के परिपालन में जिला कलेक्टरों से उनके जिले में की गई कार्यवाही की विस्तार से जानकारी ली। मुख्य सचिव ने बस्तर के जिलों में बी.सी. मॉडल और मोबाईल वेन बैंकिंग सिस्टम प्रारंभ करने के लिए सहकारिता एवं वित्त विभाग के अधिकारियों को बस्तर संभाग में बैंकिंग सर्विस की रिव्यू करने के निर्देश दिए। अधिकारियों ने बताया कि वहां बैंकों करीब 150 बैंकिंग शाखायें खोली गई है। बस्तर में अब विभिन्न अंदूरी क्षेत्रों में लोगों की सुविधा के लिए बैंकिंग सेवाये पहुंचाने के लिए कार्य किए जा रहे है।

मुख्य सचिव ने जिला कलेक्टरों से बैंकिंग सुविधाओं के बिस्तर के लिए बैंकों को डिपाजिट के साथ भवन, पानी, बिजली सहित अन्य मूलभूत सुविधाओं को मुहैया कराने अधिकारियों से कहा। बैठक में वन विभाग के अधिकारियों से आवर्ती चराई योजना के क्रियान्वयन के संबंध में अधोसंरचना विकास एवं गौठान समितियों के गठन एवं सदस्यों के प्रशिक्षण की जानकारी ली। उन्होंने गौठानों में गोबर खरीदी सहित गौठानों में संचालित रोजगार मूलक कार्यों के संबंध में अधिकारियों ने बताया कि बस्तर में लोगों को फोर्टिफाइड चावल को अपने भोजन में नियमित रूप से लेने के फायदों के संबंध में पीडीएस की दुकानों एवं आंगनबाड़ी केन्द्रों में व्यापक प्रचार-प्रसार किया जा रहा है। जनसम्पर्क विभाग के सचिव श्री सिद्धार्थ कोमल परदेशी ने बस्तर की विविध स्थानीय भाषा-बोलियों में स्थानीय कला जत्था के माध्यम से प्रचार-प्रसार की आवश्यकता के संबंध में बताया।

मुख्य सचिव ने वनाधिकार पत्रों के लाभार्थियों को शासन की विभिन्न योजनाओं से लाभांवित करने के निर्देश विभागीय अधिकारियों को दिए। बैठक में बस्तर संभाग के स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूलों के छात्रों को हॉस्टल एवं स्कूल बस की सुविधा की आवश्यकतानुसार व्यवस्था करने के संबंध में निर्देशित किया गया। इसी तरह से इन स्कूलों में इंग्लिश शिक्षकों के चयन एवं प्रशिक्षण के लिए तेजी से कार्यवाही करने के निर्देश शिक्षा विभाग के अधिकारियों को दिए गए। इसी प्रकार सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत ऐसे हितग्राही जिनके राशनकार्ड किन्ही कारणों से नहीं बन पाए है, उनके शीघ्र कार्ड बनाने एवं राशनकार्ड में नए सदस्यों के नाम नियमानुसार जोड़ने खाद्य एवं नगरीय प्रशासन विभाग के अधिकारियों को आपसी समन्वय से अभियान के तहत करने कहा गया है।

महात्मा गांधी रोजगार गारंटी के तहत विविध कार्यों की प्रगति की जानकारी लेते हुए मुख्य सचिव ने इसके तहत ज्यादा से ज्यादा श्रम दिवस को बढ़ाये जाने के लिए आवश्यक प्रयास करने पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया। स्वास्थ्य एवं महिला बाल विकास विभाग के अधिकारियों को कहा गया कि वे एनीमिया से ग्रस्त गर्भवती महिलाओं का त्वरित ईलाज करने तथा एनीमिया से पीड़ित अन्य महिलाओं को मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान के तहत उन्हें पौष्टिक भोजन उपलब्ध करायें। सुपोषण अभियान के अंतर्गत स्थानीय स्व सहायता समूह के माध्यम से अण्डा उत्पादन बढ़ाने के लिए योजनाबद्ध कार्य करने कृषि एवं पशुपालन विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए। बैठक में बस्तर संभाग में जल-जीवन मिशन के अंतर्गत शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने हर घर नल लगाने के कार्य की जानकारी ली गई। ऊर्जा विभाग के अधिकारियों को विद्युत सब स्टेशन शुरू करने भूमि उपलब्धता सहित अन्य जरूरी कार्यवाही तत्काल शुरू करने को कहा गया है। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को एमआईएस में दवाईयों के स्टाक वितरण की जानकारी अद्यतन करने की विस्तृत समीक्षा की गई।

बैठक में सामान्य प्रशासन विभाग एवं राजस्व विभाग के अधिकारियों ने जाति प्रमाण पत्र अंग्रेजी में नाम के साथ जारी करने के संबंध में अभियान के तहत शीघ्र कार्यवाही करने कहा गया। बैठक में सामाजिक संस्थाओं के लंबित भूमि आबंटन प्रकरणों पर शीघ्र कार्यवाही करने कलेक्टरों से कहा गया। इसी तरह से शासन की हितग्राही मूलक योजनाओं के अंतर्गत लाभार्थियों को उनके खाते में जमा राशि जारी होने की सूचना विभागों द्वारा स्थानीय भाषा-बोली, गोड़ी, हल्बी इत्यादि में थोक संदेश भेजने के निर्देश अधिकारियों को दिए गए। इसी तरह से बैठक में नरवा परियोजनाओं द्वारा जल प्रबंधन को प्राथमिकता से करने, स्थानीय युवाओं को पर्यटन एवं खेलकूद तथा अन्य गतिविधियों से जोड़ने के निर्देश विभागीय अधिकारियों को दिए गए। वन विभाग के अधिकारियों को महुआ (एमएफपी) संग्रह को बढ़ावा देने के संबंध में योजनाबद्ध तरीके से काम करने कहा गया।

सरकार की जनहितैषी योजनाओं एवं कार्यक्रमों से लोगों के जीवन में आया बदलाव

0

छत्तीसगढ़ की सरकार सभी वर्गों के आर्थिक उत्थान के लिए योजनाओं का संचालन कर रही है। ग्रामीण महिलाओं की आर्थिक स्थिति में लगातार सुधार हो रहा है। महिला सशक्तिकरण के सपनों को सफल करनें सरकार सभी आवश्यक कदम उठा रही है। प्रदर्शनी का अवलोकन करने के बाद गौरेला पेंड्रा मरवाही के विभिन्न ग्राम पंचायतों के प्रतिनिधियों ने यह बातें कहीं। दरअसल छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के साइंस कॉलेज परिसर स्थित डीडीयू आडिटोरियम में विकासपरक राज्यस्तरीय छायाचित्र प्रदर्शनी का आयोजन किया गया है। यह प्रदर्शनी छत्तीसगढ़ सरकार की जनहितैषी योजनाओं एवं कार्यक्रमों से लोगों के जीवन में आए बदलाव और विकास कार्यों की उपलब्धियों पर आधारित है। गौरेला पेंड्रा मरवाही के पंचायत प्रतिनिधियों और ग्रामीणों सहित विभिन्न आयु वर्ग के लोगों ने देखा और सराहा।

ग्रामीणों ने बताया कि मुख्यमंत्री स्लम स्वास्थ्य योजना के माध्यम से डॉक्टर अब घर-घर पहुंच कर लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण कर रहा है।ग्राम सोनबचरवार और बढ़ावंनधाड़ के ग्रामीणों ने कहा कि मुख्यमंत्री हाट बाजार योजना के माध्यम से दुर्गम क्षेत्रों में स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ मिल रहा है। इसी तरह ग्राम केवची, बचरवार आदि के ग्रामीणों ने सुराजी गांव योजना, राजीव गांधी किसान न्याय योजना, गोधन न्याय योजना की सराहना की। ग्रामीणों ने कहा कि राजीव गांधी किसान न्याय योजना के तहत सरकार द्वारा विभिन्न किश्तों में दी जा रही राशि जरूरत के समय मिल रहा है।किसानों को अब तीज त्योहारों और किसानी के लिए कर्जा लेने से मुक्ति मिली है।सरकार की विभिन्न योजनाओं के माध्यम भूमिहीन मजदूर,महिला और युवा लाभान्वित हो रहे हैं।

जिले के जनपद पंचायत मरवाही के सदस्यों और अन्य ग्रामों के सरपंचों ने प्रदर्शनी का अवलोकन किया।अवलोकन के बाद सरकार की सभी योजनाओं की सराहना करते हुए कहा कि गौठान के माध्यम से महिलाओं में नई ऊर्जा का संचार हुआ है। महिलाएं अब आर्थिक स्वावलंबन की दिशा में बढ़ रही है।महिलाओं की जीवन में खुशहाली आयी है। इसके अलावा सुराजी गांव योजना और गोधन न्याय योजना से लोगों को रोजगार मिल रहा है।इससे खासकर समूहों से जुड़ी महिलाओं की आर्थिक स्थिति मजबूत हुई है। प्रर्दशनी में सभी शासकीय योजनाओं से संबंधित जानकारी मिल रही है। उन्होंने कहा की जनसंपर्क विभाग द्वारा प्रकाशित पुस्तकों एवं पंपलेट उनके लिए काफी उपयोगी है।

छत्तीसगढ़ में हादसा: सवारी लेकर आ रहा ऑटो रिक्शा पलटा, दो लोगों की मौत

2

छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले के रतनपुर थाना क्षेत्र में सवारी लेकर आ रहे एक ऑटो रिक्शा के पलट जाने से दो लोगों की मौत हो गई और 10 से अधिक लोग घायल हो गए हैं। पुलिस सूत्रों अनुसार मंगलवार की रात बेलगहना से सवारी लेकर रतनपुर लौट रहा आटो रिक्शा कंचनपुर के पास अनियंत्रित होकर पलट गया था। सूचना मिलने पर एंबुलेंस से घायलों को रतनपुर समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद 10 से अधिक लोगों को मेडिकल कालेज अस्पताल सिम्स बिलासपुर रेफर कर दिया। वहीं दोनों मृतकों के शव को पुलिस के हवाले किया गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।

सिंहदेव के नहीं चाहने पर हसदेव जंगल में पेड़ तो क्या डाल भी नही कटेंगी : भूपेश

0

छत्तीसगढ़ में राजस्थान सरकार को आवंटित कोल खदान के लिए हसदेव जंगल में पेड़ों की कटान को लेकर मचे घमासान एवं इसके विरोध में क्षेत्रीय विधायक के भी उतरने के बीच मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि क्षेत्रीय विधायक एवं वरिष्ठ मंत्री टीएस सिंहदेव के नहीं चाहने पर हसदेव जंगल में पेड़ तो क्या डाल भी नही कटेंगी। सीएम बघेल ने पत्रकारों के जंगल की कटाई का विरोध कर रहे लोगों के बीच पहुंचे सिंहदेव के विरोध कर रहे लोगों पर गोली चलने पर पहली गोली उनके ऊपर चलने को लेकर दिए गए बयान के बारे में पूछे जाने पर कहा कि हसदेव में गोली चलने की नौबत ही नही आएगी और जो गोली चलाने वाले हैं उन पर पहले ही गोली चल जाएंगी। उन्होंने कहा कि सिंहदेव क्षेत्रीय विधाय़क है अगर वे नही चाहेंगे तो पेड़ क्या एक डाल भी नही कटेंगी।

उन्होंने इस मसले पर प्रदेश भाजपा के विरोध पर तंज कसते हुए कहा कि कोल ब्लाक का आवंटन केन्द्र सरकार ने किया,पर्य़ावरण तथा वन अधिनियम केन्द्र सरकार का हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा को अगर कोल ब्लाक से ऐतराज हैं तो उसे केन्द्र को पत्र लिखकर इसे रद्द करने की मांग करनी चाहिए। दिखावे के लिए विरोध कर उन्हे लोगो को गुमराह करने से बाज आना चाहिए। दरअसल परसा ईस्ट कोल ब्लाक के दूसरे चरण की अनुमति मिलने के बाद से बड़ी संख्या में आदिवासी एवं अन्य लोग इसके लिए पेड़ों की कटाई का विरोध कर रहे हैं, जबकि आदिवासियों का एक वर्ग कोल ब्लाक के लिए जमीन अधिग्रहण एवं कटान का समर्थन कर रहा हैं। विरोधियों के मौके पर मौजूद रहने से पेड़ों की कटाई में दिक्कत का सामना करना पड़ रहा हैं। विरोधियों का कहना है कि खदान के लिए लाखों पेड़ों की कटाई होगी, जबकि मुख्यमंत्री ने कहा हैं कि महज आठ हजार पेड़ कटेंगे उससे कई गुना ज्यादा पौधरोपण होगा। उन्होंने आरोप लगाया कि खदान को लेकर देश विदेश में दुष्प्रचार किया जा रहा हैं।

छत्तीसगढ़ के गुरु घासीदास राष्ट्रीय उद्यान में मृत मिला बाघ

0

छत्तीसगढ़ के कोरिया जिले के गुरु घासीदास राष्ट्रीय उद्यान में एक बाघ मृत मिला है। वन अधिकारियों को संदेह है कि उसे जहर देकर मारा गया है। अधिकारियों ने बताया कि एक दल को मौके पर भेजा गया। मामले में तीन लोगों को हिरासत में लिया गया है। राष्ट्रीय उद्यान के निदेशक रामानंद रामकृष्ण वाई ने बताया कि मृत बाघ की उम्र सात से आठ साल प्रतीत होती है।

बाघ रामगढ़ वन क्षेत्र के अंतर्गत सलगावा गांव के पास घने जंगल में मृत मिला। एक अन्य वन अधिकारी के अनुसार, बाघ ने कुछ दिन पहले एक भैंस को मार डाला था और बदला लेने के लिए कुछ स्थानीय लोगों ने कथित तौर पर उसे जहर दे दिया। रामकृष्ण वाई ने बताया कि प्रारंभिक जांच के आधार पर तीन लोगों को हिरासत में लिया गया है और मामले की जांच जारी है। अधिकारी ने बताया कि राष्ट्रीय बाघ संरक्षण प्राधिकरण (एनटीसीए) ने पिछले साल गुरु घासीदास राष्ट्रीय उद्यान को बाघ अभयारण्य घोषित करने की मंजूरी दे दी थी, लेकिन अभी तक इसे अधिसूचित नहीं किया गया है।

जब तक बस्तर के लोग सहमत नहीं होंगे, बोधघाट परियोजना प्रारंभ नहीं की जाएगी : सीएम बघेल

0

विकास कार्य जन सरोकारों से जुड़े होते हैं। बस्तर के लोग जब तक सहमत नहीं होंगे, बोधघाट परियोजना प्रारंभ नहीं की जाएगी। यह बात मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कांकेर में आयोजित प्रेसवार्ता में पत्रकारों से चर्चा के दौरान कही। मुख्यमंत्री ने कहा कि बस्तर में तेजी से विकास कार्य कराए जा रहे हैं। साढ़े तीन सालों में बस्तर विकास के क्षेत्र में काफी आगे बढ़ा है। ग्रामीण विकास और खेती किसानी को लेकर शासन ने जो निर्णय लिये हैं उससे तेजी से लोगों की आर्थिक स्थिति मजबूत हुई है। न्याय योजनाओं का पैसा ग्रामीणों के खाते में आ रहा है इसलिए हर भेंट मुलाकात में बैंक खोलने संबंधी मांग अधिक आ रही है।

वाहनों की खरीदी बढ़ गई है ट्रैक्टर, कार, बाइक के नये शो रूम तेजी से खुल रहे हैं। वनोपज संग्रहण की नीति से भी सुखद बदलाव हुआ है। महुआ की खरीदी बढ़ी है। काजू से लेकर मिलेट्स और महुआ का मूल्य संवर्धन हो रहा है। शिक्षा के क्षेत्र में स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूलों के माध्यम से और स्वास्थ्य में हाट बाजार में मोबाइल मेडिकल यूनिट के माध्यम से लोगों को बेहतर सुविधाएं मिल पा रही हैं।

मुख्यमंत्री ने कहा कि जनहित के किसी भी कार्य में विलंब नहीं किये जाने को लेकर सख्त निर्देश दिये गये हैं। प्रशासनिक व्यवस्था पुख्ता तरीके से काम कर रही है। इसके चलते भेंट मुलाकात में किसी तरह की शिकायत सामने नहीं आ रही है और इसके चलते किसी अधिकारी-कर्मचारी पर कार्रवाई भी नहीं हुई है। मुख्यमंत्री ने कहा कि कहीं कहीं बंदोबस्त त्रुटि को लेकर दिक्कत आई है। इसके लिए हमने ड्रोन से सर्वे कर त्रुटि दुरूस्त करने के निर्देश दिये हैं। बस्तर में पर्यटन सुविधाओं का भी तेजी से विस्तार हो रहा है। हम हवाई सेवा का विस्तार कर रहे हैं। योजनाओं का बेहतर क्रियान्वयन जमीनी स्तर पर हो रहा है। भेंट मुलाकात के दौरान जो खामी दिखी है उसे भी दुरूस्त करने के लिए कार्य किया जाएगा। इस दौरान अनेक विकास कार्यों की घोषणाएं की गई हैं। पंद्रह दिनों में इनके क्रियान्वयन के लिए निर्देश अधिकारियों को दिये गये हैं। इस दौरान विधानसभा उपाध्यक्ष मनोज मंडावी, महिला एवं बाल विकास मंत्री अनिला भेंड़िया, संसदीय सचिव शिशुपाल सोरी, मुख्यमंत्री के सलाहकार राजेश तिवारी एवं अधिकारीगण उपस्थित थे।

राज्यसभा चुनाव: मल्लिकार्जुन खड़गे और भूपेष बघेल को कांग्रेस ने बनाया पर्यवेक्षक

0

आगामी 10 जून को होने वाले राज्यसभा चुनाव से पहले कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने मल्लिकार्जुन खड़गे और भूपेश बघेल समेत पार्टी के वरिष्ठ नेताओं को पर्यवेक्षक नियुक्त किया है। खड़गे को महाराष्ट्र का पर्यवेक्षक, बघेल और राजीव शुक्ला को हरियाणा का तथा पवन कुमार बंसल और टी एससिंह देव को राजस्थान का पर्यवेक्षक बनाया गया है। कांग्रेस यह सुनिश्चित करने की कोशिश कर रही है कि उसके उम्मीदवार हरियाणा, राजस्थान और महाराष्ट्र में राज्यसभा चुनाव जीतें, जबकि भाजपा हरियाणा और राजस्थान में निर्दलीय उम्मीदवारों का भी समर्थन कर रही है।

कांग्रेस महासचिव अजय माकन हरियाणा से पार्टी के उम्मीदवार हैं, जहां दो सीट खाली हुई हैं। कांग्रेस और भाजपा को एक-एक सीट मिलने की संभावना है, लेकिन भाजपा ने निर्दलीय के रूप में मीडिया कारोबारी कार्तिकेय शर्मा का समर्थन किया है। शर्मा, विनोद शर्मा के बेटे और हरियाणा विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष कुलदीप शर्मा के दामाद हैं। दोनों को हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा का करीबी माना जाता है।

कांग्रेस को सीट जीतने के लिए 31 मतों की जरूरत है और उसके पास इतने ही विधायक हैं। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) क्रॉस वोटिंग होने की स्थिति में फायदा उठा सकती है।
राजस्थान की चार राज्यसभा सीट के लिए कांग्रेस ने तीन उम्मीदवार- रणदीप सुरजेवाला, मुकुल वासनिक और प्रमोद तिवारी को मैदान में उतारा है। कांग्रेस को जहां दो सीट मिलनी तय है, वहीं तिवारी की तीसरी सीट जीतने के लिए उसे 15 और मतों की जरूरत होगी। भाजपा ने पूर्व मंत्री घनश्याम तिवारी को अपना उम्मीदवार बनाया है और दूसरी सीट पर निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ रहे मीडिया दिग्गज सुभाष चंद्रा को समर्थन दिया है। महाराष्ट्र में, शिवसेना और भाजपा के बीच राज्यसभा की छठी सीट के लिए मुकाबला होगा क्योंकि सात उम्मीदवारों – सत्तारूढ़ महा विकास अघाड़ी (एमवीए) के चार और भाजपा के तीन उम्मीदवार- में से, किसी ने भी शुक्रवार को अपना नामांकन वापस नहीं लिया।
कांग्रेस ने कर्नाटक में एक और उम्मीदवार मंसूर अली खान को भी मैदान में उतारा है, जहां चार सीट के लिए 10 जून को चुनाव होना है। जयराम रमेश कांग्रेस के दूसरे उम्मीदवार हैं।

कांग्रेस राजस्थान में तीन सीट और भाजपा अपनी एक सीट की उम्मीद कर रही है तथा चौथी सीट के लिए निर्दलीय उम्मीदवार सुभाष चंद्रा का समर्थन कर रही है। पार्टी सूत्रों ने कहा कि इस बीच, राजस्थान के लगभग 70 कांग्रेस विधायक राज्यसभा चुनाव से पहले उदयपुर के एक होटल में डेरा डाले हुए हैं क्योंकि पार्टी को विपक्षी भाजपा की ओर से खरीद-फरोख्त का डर है। राज्य विधानसभा में अपने 108 विधायकों के साथ कांग्रेस दो सीट आसानी से जीत सकती है। दो सीट जीतने के बाद, पार्टी के पास 26 अतिरिक्त मत होंगे यानी कि तीसरी सीट जीतने के लिए आवश्यक 41 से 15 कम। दूसरी ओर, भाजपा के पास राज्य विधानसभा में 71 विधायक हैं और वह एक सीट आसानी से जीत सकती है जिसके बाद उसके पास 30 अतिरिक्त मत बचेंगे। कांग्रेस ने हरियाणा के अपने विधायकों को भी पार्टी शासित छत्तीसगढ़ के रायपुर के एक रिसॉर्ट में स्थानांतरित कर दिया है। राज्यसभा की 57 रिक्तियों में से अब तक 11 राज्यों में 41 उम्मीदवार निर्विरोध चुने जा चुके हैं। चार राज्यों-महाराष्ट्र, राजस्थान, हरियाणा और कर्नाटक की 16 सीट के लिए चुनाव होगा।