Home Blog Page 230

Chhattisgarh News: नौ महीने में साढ़े चार महीने छत्तीसगढ़ से बाहर रहे वरिष्ठ मंत्री, जानें विधायकों ने क्या-क्या लगाए गंभीर आरोप

98

उत्तराखंड कांग्रेस में चली फूट के बाद अब छत्तीसगढ़ सरकार में कलहबाजी नजर आने लगी है। विधायकों ने अपनी ही सरकार के एक वरिष्ठ मंत्री पर आरोप लगाने शुरू कर दिए हैं। मुख्यमंत्री बनने का सपना संजोए प्रदेश के स्वास्थ्य व पंचायत विभाग के मंत्री टीएस सिंह देव पर कई विधायकों ने आरोप लगाए हैं कि वे रायपुर से नदारद रहते हैं। विधायकों ने आरोप लगाया है कि छत्तीसगढ़ की राजधानी से ज्यादातर समय गायब रहने और वर्चुअल सरकार चलाते हैं।

वरिष्ठ मंत्री टीएस सिंह देव पर यह भी आरोप है कि वे जुलाई 2021 से 31 मार्च 2022 तक 280 दिनों में से करीब 134 दिन रायपुर से बाहर रहे हैं। इनमें से उनका ज्यादातर वक्त लगभग 85 दिन दिल्ली में बीता है। विधायको का कहना है कि उनके गैर मौजूद रहने की वजह से क्षेत्र के लोगों की जरूरत का कोई काम वे उनसे नही करा पाते। जिससे आम लोगों में असंतोष बढ़ रहा है और सरकार के साथ साथ विधायक को लोगों की नाराजगी झेलनी पड़ती है।

मंत्री के गायब रहकर व्हाट्सएप से सरकार चलाने की शिकायत आलाकमान तक भी पहुंची है। मंत्री कितने समय रायपुर से बाहर रहे इसका पूरा ब्यौरा भी विधायकों की ओर से दिया गया है। मंत्री पर आरोप है कि उनकी हीलाहवाली की वजह से स्वास्थ्य महकमा में अधिकारी लापरवाही करते हैं। इसका असर चिकित्सीय सेवाओ पर भी पड़ता है। कुछ माह पहले पंडो जनजाति के बच्चों की मौत के लिए भी मंत्री को जिम्मेदार ठहराया गया है। साथ ही मनरेगा कर्मियों में असंतोष के लिए भी देव को जिम्मेदार ठहराया जा रहा है।

आरोपों की लिस्ट
पहली बार अप्रैल में मनरेगा में काम नही हो रहा है। लाखो मजदूरों के सामने आजीविका का संकट है। 18 करोड़ रुपये की पैट स्कैन मशीन साढ़े तीन साल से धूल फांक रही है। विधायको का आरोप है कि यह अनिर्णय की पराकष्ठा है। जीएसटी क्षतिपूर्ति बंद हो रही है इसकी भी कोई चिंता मंत्री को नहीं है जबकि यह महकमा भी उनके पास है। गौरतलब है कि देव प्रदेश में मुख्यमंत्री पद की दावेदारी करते रहे हैं। वे पिछले कई महीनों से आलाकमान पर दबाव बनाने के लिए ज़्यादातर समय दिल्ली में ही रहे हैं। अलग अलग वजहों का हवाला देकर वे रायपुर से बाहर ही रहे हैं। पिछले दिनों में वे लगातार दिल्ली में रहे हैं।

छत्तीसगढ़ के विकास में भागीदार बने देवांगन समाज: सीएम भूपेश

0

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज देवांगन समाज के साथ ही अन्य प्रदेशवासियों से आह्वान किया कि वह छत्तीसगढ़ के विकास में भागीदार बने। सीएम बघेल जिले के भखारा के निकट सेमरा सी में देवांगन समाज के 57 वें अधिवेशन को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने देवांगन समाज के प्रदेश में योगदान पर प्रकाश डालते हुए कहा कि देवांगन समाज हमेशा से व्यापार व्यवसाय के क्षेत्र में अग्रणी रहा है। समाज के बुजुर्गों ने सालों से जो सम्मान और नाम व्यापार और व्यवसाय के क्षेत्र में कमाया है। इसके लिए उन्हें महाजन कहकर सम्मानित किया जाता रहा है। जरूरी है कि उस मान सम्मान को आगे भी कायम रखा जाए।

अधिवेशन में इस समाज के ज़िला स्तरीय कार्यक्रमों के लिए सामाजिक भवन की उठी मांग के मद्देनजर सीएम बघेल ने समाज को धमतरी के भटगांव में दो एकड़ भूमि आवंटित करने की घोषणा की। साथ ही इस आवंटित भूमि में सामाजिक भवन बनाने के लिए 25 लाख रुपये भी देने की घोषणा की। इस दौरान उन्होंने देवांगन समाज के साथ अन्य प्रदेशवासियों का भी आह्वान किया कि वे प्रदेश के विकास में भागीदार बने। उन्होंने प्रदेश सरकार की पहल पर हर निगम क्षेत्र में बनाए जा रहे सी मार्ट का जक्रि छेड़ते हुए आशा व्यक्त की कि इससे ग्रामीण हुनर, शिल्पकार, बुनकर, कुम्हार, महिला समूह द्वारा तैयार उत्पाद को शहर के बाजार में जगह मिलेगी।

सीएम बघेल ने प्रदेश के विकास में व्यापार और व्यवसाय को बढ़ाने की भूमिका पर प्रकाश डालते हुए आगे कहा कि पहले चरण में महात्मा गांधी ग्रामीण औद्योगिक पार्क हर ब्लॉक के दो चिन्हाकिंत गौठानों में बनाए जा रहे हैं। इसके पीछे की मंशा है कि वहां कार्यरत महिला समूह, हॉलर मिल, दाल मिल, घानी आदि के जरिए ग्रामीण उद्योग स्थापित कर आय का एक सशक्त जरिया विकसित कर लें। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने देवांगन समाज के प्रतिभाशाली युवक युवतियों को प्रशस्ति पत्र भेंट कर सम्मानित किया। इस अवसर पर सिहावा विधायक लक्ष्मी ध्रुव, राज्य खनिज विकास निगम के अध्यक्ष गिरीश देवांगन, नगर पंचायत कुरूद के अध्यक्ष तपन चंद्राकर सहित देवांगन समाज के लोग बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

Chhattisgarh Latest News: छत्तीसगढ़ में वैक्सीनेशन को लेकर बन रहा रिकॉर्ड, कोरोना टीकाकरण का आंकड़ा चार करोड़ के पार

0

छत्तीसगढ़ में कोरोना टीकाकरण का आंकड़ा चार करोड़ को पार कर गया है। स्वास्थ्य विभाग से आज मिली जानकारी के अऩुसार कोविड-19 से बचाव के लिए प्रदेश भर में अब तक कुल चार करोड़ 20 हजार 099 टीके लगाए गए हैं। इनमें से दो करोड़ 17 लाख 26 हजार 571 टीके प्रथम डोज के रूप में, दो करोड़ 78 लाख 27 हजार 071 द्वितीय डोज के रूप में और चार लाख 66 हजार 457 टीके प्रिकॉशन डोज के तौर पर लगाए गए हैं।

विभाग के अऩुसार प्रदेश में 18 वर्ष से अधिक की 86 प्रतिशत आबादी को कोरोना से बचाव का दोनों टीका लगाया जा चुका है। वहीं 15 वर्ष से 18 वर्ष के 50 प्रतिशत किशोरों को इसका दोनों टीका लगाया जा चुका है। प्रदेश में 12 वर्ष से 14 वर्ष के 45 हजार 661 बच्चों को भी दोनों टीका लगाया जा चुका है। राज्य में 18 वर्ष से अधिक के एक करोड़ 69 लाख 65 हजार 270 नागरिकों और 15 वर्ष से 18 वर्ष के आठ लाख 16 हजार 140 किशोरों को कोरोना से बचाव के लिए टीके की दोनों खुराकें दी जा चुकी हैं।

छत्तीसगढ़ में बड़ा हादसा; तालाब में नहाने गए दो बच्चे डूबे, दोनों की मौत

125

छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में गांव के एक तालाब में नहाने गये दो बच्चों की डूबने से मौत हो गई। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी। पाली पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बताया कि घटना पोलमी गांव में गौरव केरकेटा (छह) और शिव केरकेटा (चार) एक तालाब में नहाने गए थे। नहाने के दौरान गहरे पानी में चले गए, जिससे दोनों डूब गए। दोनों के लाश मिलने के बाद परिवार में हड़कंप मचा है। पाली तानाखार से कांग्रेस के विधायक मोहित राम केरकेटा पोलमी गांव के रहने वाले हैं और उन्होंने प्रत्येक मृतक के परिजन को सहायता राशि के तौर पर 20,000 रुपये दिए तथा मुख्यमंत्री राहत कोष से चार लाख रुपये दिलाने का वादा किया।

Chhattisgarh Breaking : छत्तीसगढ़ में बड़ा हादसा, पुलिया की रेलिंग से टकराई कार में आग लगी आग, दंपति समेत पांच लोगों की जलकर मौत

129

छत्तीसगढ़ के राजनादगांव जिले में शुक्रवार को एक पुलिया की रेलिंग से टकराने के बाद एक कार में आग लगने से एक व्यापारी, उसकी पत्नी और उनकी तीन बेटियों की जलकर मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस के मुताबिक दंपति और उनका परिवार जिले के खैरागढ़ कस्बे के मूल निवासी हैं। हादसे के समय वे पड़ोसी बालोद जिले में एक शादी समारोह में शामिल होने के बाद घर लौट रहे थे। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि दुर्घटना ठेलकाडीह थाना क्षेत्र के सिंगारपुर गांव के पास देर रात करीब दो बजे हुई।

पुलिस अधिकारी ने कहा, एक प्रत्यक्षदर्शी के अनुसार कार पुलिया की रेलिंग से टकराकर पलट गई और सड़क से फिसल गई। इसके बाद कार में आग लग गई, जिसके कारण उसमें सवार सभी पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों की पहचान सुभाष कोचर, उनकी पत्नी कांति देवी और उनकी तीन बेटियों भावना, कुमारी वृद्धि और पूजा के रूप में हुई है। दंपति की तीनों बेटियों की उम्र 20 से 25 वर्ष के बीच बताई जा रही है। उन्होंने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पा लिया और जले हुए शवों को बाहर निकाला। पुलिस इस हादसे की विस्तृत जांच कर रही है। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है।

Chhattisgarh Latest News: ज्वैलरी शॉप में गोलीबारी कर लूट की कोशिश, दो लुटेरे गिरफ्तार, एक फरार

0

Chhattisgarh Crime: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में आभूषण की दुकान में गोलीबारी कर लूटपाट करने वाले दो आरोपियों को ​पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। वहीं एक आरोपी फरार है। अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। बिलासपुर जिले के पुलिस अधिकारियों ने यहां बताया कि शहर के गोंड़पारा इलाके में तीन लुटेरे बृहस्पतिवार दोपहर दीपक ज्वेलर्स में घुसे औैर दुकान के संचालक दीपक सोनी को गोली मारकर घायल कर दिया। पुलिस ने एक लुटेरे को लोगों की मदद से तथा दूसरे लुटेरे को रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार कर लिया है। तीसरा आरोपी फरार है।

बिलासपुर जिले की वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पारुल माथुर ने बताया कि सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत गोंड़पारा इलाके में आज दोपहर लगभग ढाई बजे तीन नकाबपोश युवक एक मोटरसाइकल में सवार होकर दीपक ज्वेलर्स पहुंचे और कट्टा तथा चाकू दिखाकर दुकान को लूटना शुरू कर दिया।। दुकानदार दीपक सोनी ने जब इसका विरोध किया तब एक लुटेरे ने सोनी पर गोली चला दी, जिससे वह घायल हो गये। माथुर ने बताया कि घटना के दौरान आसपास के लोगों को आता देख तीनों लुटेरे वहां से भागने लगे। कुछ लोगों ने एक आरोपी को पकड़ लिया। इधर घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंच गई औेर आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया। उन्होंने बताया कि पुलिस ने जब पकड़े गए आरोपी से पूछताछ की तब उसने अपने साथी के बारे में बताया। बाद में पुलिस ने अन्य युवक को रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार कर लिया। वह भागने के लिए ट्रेन में सवार हो गया था।

पुलिस अधिकारी ने बताया कि आरोपी युवक उड़ीसा के सुंदरगढ़ इलाके के हैं। वह लूटपाट से लगभग 15 मिनट पहले उस दुकान में पहुंचे थे। वहां उन्होंने खरीदार बनकर कुछ आभूषण देखा औैर वापस चले गए थे। बाद में तीनों ह​थियार के साथ वहां पहुंचे और लूटपाट करना शुरू कर दिया। लेकिन जब आसपास के लोग वहां पहुंचे तब लूट का सामान वहीं छोड़कर भागने लगे। माथुर ने बताया कि पुलिस ने घटनास्थल से एक मोटरसाइकिल, दो देसी कट्टा और एक चाकू बरामद किया है। तीसरे आरोपी की पहचान कर ली गई है। पुलिस ने उसकी तलाश शुरू कर दी है। उन्होंने बताया कि घटना में घायल सोनी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उनकी हालत स्थिर है।

छत्तीसगढ़ के दिव्यांग छात्र ने ऐसा क्या सौंपा, जिसने सीएम भूपेश बघेल के लिए बना दिया यादगार

0

छत्तीसगढ़ में एक दिव्यांग छात्र ने सीएम भूपेश बघेल को अनोखी चीज भेंट की। भेंट मे मिले तोहफा सीएम बघेल के लिए यादगार बन गया। दरअसल आदिमजाति कल्याण विभाग द्वारा रायपुर के दीनदयाल ऑडीटोरियम में आयोजित राष्ट्रीय जनजातीय साहित्य महोत्सव में विभिन्न कलाओं की प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है। महोत्सव के शुभारंभ अवसर प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए कई छात्र आए थे। इसमें शासकीय दिव्यांग महाविद्यालय के बैचलर ऑफ फाइन आर्ट्स के दूसरे सेमेस्टर के दिव्यांग छात्र प्रणीत भी पहुंचा था। प्रणीत सीएम बघेल के लिए एक तोहफा भी लाया था, जिसे देखकर सरकार के लिए यादगार बन गया। दिव्यांग छात्र प्रणीत ने मुख्यमंत्री बघेल को स्वयं के द्वारा बनाया हुआ उनका स्केच भेंट किया। उल्लेखनीय है कि राष्ट्रीय जनजातीय साहित्य महोत्सव में शासकीय दिव्यांग महाविद्यालय के 27 बच्चों सहित विभिन्न कलाओं के लगभग 250 कलाकारों ने भाग लेकर छत्तीसगढ़ की समृद्ध कला को जीवंत कर दिया है।

Chhattisgarh Government Decision: छत्तीसगढ़ सरकार का बड़ा फैसला, 24 अप्रैल से 14 जून तक बंद रहेंगे सभी स्कूल

0

रायपुर। छत्तीसगढ़ सरकार ने गर्मी को देखते हुए प्रदेश के सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूलों को बंद करने का फैसला लिया है। प्रदेश सरकार के निर्णय के बाद शिक्षा विभाग ने इसको लेकर आदेश जारी कर दिए हैं। शिक्षा विभाग के आदेश में कहा गया है कि भीषण गर्मी को देखते हुए प्रदेश के सभी शासकीय और प्राइवेट स्कूल 24 अप्रैल से 14 जून तक बंद रखे जाएंगे। बतादें कि स्कूलों में कुछ विषयों में एण्डलाइन असेंसमेंट 25 अप्रैल को किया जाना है, उन विषयों में जो विद्यार्थी स्वेच्छा से स्कूल जाना चाहते हैं उनका एण्ड लाइन असेंसमेंट निर्धारित तिथि को किया जाएगा। इसके पश्चात् अगले शिक्षा सत्र के लिए स्कूल 15 जून से खुलेंगे। यह आदेश शासकीय एवं निजी स्कूलों में लागू होगा।

आदिवासी मूलत: संस्कृति का धारणा है: डॉ गंगा सहाय मीणा

2

रायपुर। रायपुर के पंडित डीडीयू ऑडिटोरियम में राष्ट्रीय जनजाति साहित्य महोत्सव दूसरे दिन जनजाति साहित्य की विभिन्न विषयों पर अलग-अलग सत्रों में परिचर्चा हुई। जिसमें भारत के जनजातियों में वाचिक परंपरा के तत्व एवं विशेषताएं एवं संरक्षण के उपाय, भारत की जनजाति धर्म एवं दर्शन, जनजाति लोक कथाओं का पठन एवं अनुवाद तथा जनजाति लोक काव्य पठन एवं अनुवाद जैसे विषय शामिल रहे।

देश के विभिन्न राज्यों से आए प्रतिभागियों ने साहित्यिक परिचर्चा में भाग लिया। जिसमें शिक्षाविदों, शोधकर्ताओं शासकीय अधिकारी कर्मचारी, बुद्धिजीवी वर्ग तथा विभिन्न विश्वविद्यालय से आए हुए प्राध्यापकों ने भाग लिया। जे.एन.यू. नई दिल्ली विश्वविद्यालय से आए डॉ गंगा सहाय मीणा ने कहा कि सभी आदिवासियों की कुछ बातें पूरे विश्व में सभी जगह समान रूप से मिलती हैं। उन्होंने कहा कि आदिवासियों के सांस्कृतिक सवालों पर सोचने की जरूरत है, आदिवासी मूलतः एक सांस्कृतिक अवधारणा है। इंदौर कॉलेज की सहायक प्राध्यापक डॉ रेखा नागर ने कहा कि आदिवासी प्रकृति पूजक होते हैं, प्रकृति उनकी सहचरी बनी हुई है। जंगल के बचाव से आदिवासी संस्कृति को बचायी जा सकती है।

छत्तीसगढ़ बस्तर के रूद्र पाणिग्रही ने कहा कि वाचिक परंपरा का दस्तावेजीकरण होना चाहिए। उन्होंने छत्तीसगढ़ राज्य के दूरस्थ अंचल अबूझमाड़ क्षेत्र में निवासरत जनजातियों के बारे में अपना व्याख्यान दिया। इसी तरह अन्य प्रतिभागियों में आंध्रप्रदेश के हैदराबाद से आए डॉ सत्य रंजन महकुल ने जुआंग समुदाय के शिफ्टिंग कल्टीवेशन, हैदराबाद विश्वविद्यालय के प्रोफेसर पी.सुब्बाचारी ने अनुवर्तीत जनजाति प्रदर्शन कला, दिल्ली विश्वविद्यालय की डॉ स्नेहलता नेगी ने हिमाचल प्रदेश के किन्नौर जनजातियो में महिला सशक्तिकरण के बारे में तथा लोक परंपराओं को बचाए रखने वाली पारंपरिक गीत ठाकुरमोनी और श्री बीआर साहू ने जनजातियों के वनस्पतिक ज्ञान के बारे में बताया। इसी तरह अन्य प्रतिभागियों में उत्तर प्रदेश लखनऊ से आई डॉ अलका सिंह, गुवाहाटी विश्वविद्यालय आसाम से डॉ अभिजीत पायेंग, झारखंड की श्रीमती वंदना टेटे, मणिपुर विश्वविद्यालय की डॉ कंचन शर्मा, नारायणपुर से आए श्री शिव कुमार पांडे, पदमपुर उड़ीसा से आयी दमयंती बेसरा सहित अन्य प्रतियोगिता प्रतियोगिता ने अपना व्याख्यान दिया। इस अवसर पर आदिम जाति तथा अनुसुचित जाति विकास विभाग की आयुक्त सह संचालक श्रीमति शम्मी आबिदी सहित विभागीय अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।

देश-विदेश के पर्यटकों के अनुरूप हो पर्यटन स्थलों में बुनियादी सुविधाएं: सीएम बघेल

0

रायपुर। सीएम भूपेश बघेल ने राज्य में पर्यटन की व्यापक संभावनाओं को देखते हुए देश-विदेश के पर्यटकों के दृष्टिकोण से पर्यटन स्थलों में बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराने के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं। उन्होने पर्यटन स्थलों के समीप स्थानीय लोगों के लिए आजीविका के लिए अवसर उपलब्ध कराने की दिशा मे भी कार्य करने के निर्देश अधिकारियो को दिए। उन्होंने राज्य में जल पर्यटन विकसित करने चिन्हाकिंत जलाशयों में क्रूजबोट, मोटरबोट, हाउसबोट, और वॉटर पार्क जैसी सुविधाएं बढ़ाये जाने पर बल दिया। श्री बघेल ने ऐतिहासिक और पुरातात्विक महत्व के धरोहरों के संरक्षण और संवर्धन के लिए भी कार्य योजना तैयार करने के भी निर्देश अधिकारियो को दिए।

सीएम बघेल का फैसला: सतरेंगा, गंगरेल और चित्रकूट में खुलेंगे बजट होटल

मंगलवार को अपने निवास कार्यलय में छत्तीसगढ़ में पर्यटन की संभावनाएं को लेकर विभागीय समीक्षा की। मुख्यमंत्री ने बैठक में कहा कि पर्यटन स्थलों पर प्रदेश, देश और विदेश के प्रर्यटको के हिसाब से सुविधाएं विकसित हो। पर्यटन स्थलों के समीप उपलब्ध जलाशयों में बोटिंग सुविधा उपलब्ध हो, ऐसे स्थानों को चिन्हाकिंत कर आइलैण्ड के रूप में विकसित किया जाए। उन्होंने कोरबा के सतरेंगा, बिलासपुर के खूंटाघाट, धमतरी के गंगरेल बांघ और हसदेव बांगो के मीनीमाता बांध में क्रूज बोटिंग व वाटर पार्क जैसी सुविधाएं विकसित करने के निर्देश अधिकारियों को दिए। उन्होंने कहा कि पर्यटकों की समुचित सुरक्षा के लिउ उच्च गुणवत्ता युक्त सीसीटीव्ही कैमरा स्थापित हो। होम-स्टे, बजट होटल हेतु निजी भागीदारी का प्रोत्साहित किया जाए। उन्होंने कहा कि जल पर्यटन एवं क्रूज टूरिज्म विकसित की जाए। निजी निवेशको के माध्यम से जल पर्यटन को विकसित करने क्रूज बोट, मोटर बोट, हाउसबोट आदि विकसित किया जाए।

Chhattisgarh Government Decision: छत्तीसगढ़ सरकार का बड़ा कदम, जानें केन्द्र को लेटर लिखकर किस चीज के लिए की सिफारिश

बैठक पर्यटन विभाग के सचिव श्री अरन्बलगन पी. ने बताया कि स्वदेश योजना के तहत 96 करोड़ 10 लाख रूपए की लागत से प्रथम फेस का काम लगभग पूर्ण कर लिया गया है। योजना के तहत ट्रायबल टूरिज्म सर्किट विकसित किया जा रहा है। ट्रायबल टूरिज्म सर्किट के अंतर्गत जशपुर, कुनकुरी, कमलेश्वर, मैनपाट, महेशपुर, कुरदर, सरोधा दादर, गंगरेल, नथियानवागांव, कोण्डागांव, जगदलपुर, चित्रकोट और तीरथगढ़ को शामिल किया गया है। स्वदेश दर्शन-टू के तहत ‘इको टूरिज्म सर्किट’का कांसेप्ट तैयार कर लिया गया है। इस सर्किट में चिल्फी घाटी, अचानकमार-अमरकंटक घाटी एवं हसदेव बांगो डैम के सीमावर्ती क्षेत्र को शामिल किया गया है।इसकी प्रस्तावित लागत 81 करोड़ 26 लाख रूपए है।

जनजातियों की भाषा, संस्कृति और सभ्यता के संरक्षण और संवर्धन की जरूरत : सीएम बघेल

अधिकारियों ने बताया कि प्रशाद योजना के तहत ऐतिहासिक और पुरातात्विक स्थल सिरपुर को बुद्धिष्ट सर्किट थीम के रूप में विकसित किए जाने योजना पर कार्य किया जा रहा है। आर्किटेक्ट द्वारा स्थल निरीक्षण कर कांसेप्ट प्लान तैया कर लिया गया है। इसके लिए 65 करोड़ 60 लाख रूपए की लागत से परियोना तैया कर ली गई है। सूरजपुर जिले के कुदरगढ़ को प्रसाद योजना के तहत विकसित करने की योजना तैयार कर ली गई है। इसकी लागत 45 करोड़ 69 लाख रूपए है। कुदरगढ़ में रोपवे लगाने की योजना है। रोपवे विकास के लिए 0.79 हेक्टेयर वन भूमि का प्रत्यावर्तन हो चुका है। रोपवे का निर्माण निजी भागीदारी से की जाएगी। इसकी अनुमानित लागत लगभग 10 करोड़ 88 लाख रूपए आएगा।