मोइली कमेटी पता कर रही कांग्रेस की हार की वो वजह, जो सबको पता है

0
52

अभिषेक उपाध्याय। विधानसभा के बाद लोकसभा में भी छत्तीसगढ़ में कांग्रेस को मिली करारी हार के बाद अब पार्टी अब इसका कारण तलाशने में जुट गई है। पार्टी ये जानना जाहती है कि आखिर छत्तीसगढ़ में लोकसभा चुनाव में कांग्रेस की करारी हार की क्या वजह रही? पार्टी में गुटबाजी थी, या फिर सरकार से नाराजगी या फिर कांग्रेस के किस नेता ने पार्टी को कितना नुकसान पहुंचाया? ये सब जानने के लिए पार्टी आलाकमान ने कर्नाटक के पूर्व सीएम वीरप्पा मोइली की अध्यक्षता में एक फैक्ट फाइंडिंग कमेटी बनाई है। ये कमिटी छत्तीसगढ़ के नेताओं से चर्चा कर अपनी रिपोर्ट तैयार कर रही है। इस रिपोर्ट को कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष को सौंपा जाएगा।

छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार जाने के बाद कांग्रेस के अंदर गुटबाजी और अंदरूनी कलह की खबरें आम हैं। लोकसभा चुनाव की हार की समीक्षा करने पहुंची फ़ैक्ट फाइंडिंग समिति के सामने कांग्रेस के नेताओं ने सत्ता और संगठन पर जमकर भड़ास निकाली। रायपुर लोकसभा समेत सभी हारी हुई सीट पर भितरघात की प्रत्याशियों ने शिकायत की। कांग्रेस के लिए ये बात बेहद ही चिंता करने वाली है। नेताओं ने सरकार में कार्यकर्ताओं की उपेक्षा की भी शिकायत की। फैक्ट फाइंडिंग समिति के सामने कांग्रेस के स्थानीय नेताओं ने खुलकर भड़ास निकाली है।

छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार जाने के बाद कांग्रेस के अंदर गुटबाजी और अंदरूनी कलह की खबरें आम हो चुकी हैं। इससे पहले रायपुर, महासमुंद और अब बिलासपुर संभाग के 5 लोकसभा क्षेत्र बिलासपुर, कोरबा, सरगुजा, जांजगीर और रायगढ़ के चुनावी परिणाम की समीक्षा की जा रही है। कांग्रेस फैक्ट फाइंडिंग कमेटी के अध्यक्ष वीरप्पा मोइली अपनी टीम के साथ लोकसभावार प्रत्याशी, विधायक, पूर्व विधायक, जिलाध्यक्ष, शहर अध्यक्ष, ब्लॉक अध्यक्ष, नगर पंचायत अध्यक्ष, जनपद अध्यक्ष, मेयर सहित अन्य पदाधिकारियों से वन टू वन चर्चा कर रहे हैं। इस दौरान पार्टी नेता और पदाधिकारी फैक्ट फाइंडिंग कमेटी के सामने खुलकर अपनी बात रख रहे हैं।

बताया जा रहा है, इस दौरान अधिकांश लोग सत्ता संगठन में तालमेल की कमी, कार्यकर्ताओं में नाराजगी, सीनियर्स लीडर में समन्वय की कमी, संगठनात्मक उदासीनता जैसे विषयों को हार का प्रमुख कारण बता रहे हैं। हालांकि, लोकसभावार अलग-अलग समीकरण के आधार पर भी हार के खूब कारण गिनाए जा रहे हैं। जिसमें बाहरी प्रत्याशी का मुद्दा, स्थानीय नेताओं की उपेक्षा और सरकार रहते शहरी क्षेत्रों की उपेक्षा व शहर बेस्ड प्लानिंग की कमी जैसे मुद्दों को हार का कारण बताया जा रहा है। कांग्रेस फैक्ट फाइंडिंग कमेटी की ये बैठक बंद कमरे में हो रही है। फिर भी बात निकलकर बाहर आ रही है। कारण बेहद गंभीर पता चल रहा है।