Home Blog Page 189

खड़गे पर कांग्रेस के नए राष्ट्रीय अध्यक्ष, सीएम भूपेश ने दी बधाई

0

रायपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मोहन मरकाम ने मल्लिकार्जुन खड़गे को भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का अध्यक्ष निर्वाचित होने पर बुधवार को बधाई दी। बघेल ने ट्वीट कर कहा है, राजनीतिक कौशल, सांगठनिक अनुभव और संसदीय प्रणाली के संयुक्त अनुभव के ‘हस्ताक्षर और संस्थान’ मल्लिकार्जुन खड़गे जी को भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का अध्यक्ष निर्वाचित होने पर बधाई एवं शुभकामनाएं। हम सब कार्यकर्ता आपके नेतृत्व में देश और दल को मजबूत करने के लिए तत्पर हैं।

मुख्यमंत्री ने ट्वीट में एक फोटो भी साझा किया जिसमें खरगे, बघेल को मिठाई खिला रहे हैं। वहीं प्रदेश कांग्रेस समिति के अध्यक्ष मरकाम ने अपने ट्वीट में कहा है, मल्लिकार्जुन खड़गे जी को अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी का अध्यक्ष निर्वाचित होने पर हार्दिक बधाई। मरकाम ने भी अपने ट्वीट में एक फोटो भी साझा किया है और लिखा है, आज नई दिल्ली में खड़गे से मिलकर शुभकामनाएं प्रेषित कीं।

छत्तीसगढ़ में महिलाएं गोबर से तैयार कर रहीं फ़्लोटिंग दीपक, मोबाइल स्टैंड, गुल्लक, मटकी जैसे उत्पाद

0

रायपुर। छत्तीसगढ़ सरकार की नवाचारी गोधन न्याय योजना से एक साथ कई हित सध रहे हैं। एक तरफ गोबर से वर्मी कम्पोस्ट बनाए जा रहे हैं। वहीं दूसरी ओर गोबर से कई घरेलू और सजावटी समान भी तैयार किए जा रहे हैं। महिला समूहों द्वारा इस दीवाली में घरों को रोशन करने गोबर से बनी हुई फ्यूजन दीप के अलावा गोबर से फ्लोटिंग दीया, बंदनवार, मोबाइल स्टैंड, हैंगिंग शो-पीस जैसी कई सजावटी उत्पाद बनाया जा रहा है। इन वस्तुओं की पुणे और नोएडा जैसे शहरों से लगातार मांग आ रही है।

गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ के लगभग 8 हजार गांवों में बनाए गए गोठानों में अनेक महिला स्व-सहायता समूहों द्वारा छोटी-छोटी आर्थिक गतिविधियां संचालित की जा रही हैं। इन समूहों द्वारा गोबर व मिट्टी से कई घरेलू उपयोगी सजावटी समान बनाएं जा रहे हैं। दुर्ग, जशपुर, जांजगीर-चांपा जिले के साथ ही नवगठित सक्ती जिले के अकलतरा और पामगढ़ क्षेत्रों में भी महिलाओं द्वारा अनेक सजावटी और घरेलू उपयोग की वस्तुओं का निर्माण किया जा रहा है। इससे उन्हें अच्छी आमदनी भी मिल रही है। आर्थिक गतिविधियों से जुड़कर महिलाएं घरेलू काम-काज के साथ-साथ परिवार की आर्थिक स्थिति को भी मजूबत कर रहे हैं।

अकलतरा विकासखण्ड के ग्राम कोटमी सोनार की शुभ महिला स्व-सहायता समूह की महिलाएं मिट्टी के दीये, गुल्लक व मटकी बनाकर अब तक 30 हजार रूपए की सामग्री बिक्री कर चुकी हैं। वहीं बम्हनीडीह और पामगढ़ की महिला समूहों ने भी 15 हजार रूपए से अधिक राशि की बिक्री कर चुकी हैं। नवगठित जिला सक्ती के जनपद पंचायत डभरा की स्व-सहायता समूह की महिलाएं भी मिट्टी के दीये, गुल्लक, मटकी व सजावटी समान बनाकर हो रही हैं आर्थिक रूप से सशक्त। इसी प्रकार जशपुर जिले के दुलदुला जनपद पंचायत एवं कुनकुरी विकासखण्ड के महिला स्व-सहायता समूह द्वारा भी गोबर से दीया निर्माण कर 30 हजार रूपए से भी अधिक की आमदनी कर चुके हैं।

दुर्ग जिले के भिलाई में स्थित उड़ान नई दिशा समूह की महिलाओं ने कलेक्टर पुष्पेंद्र कुमार मीणा को गोबर से बनी फ़्यूज़न दीप रंगोली भेंट कर उन्हें दीपावली की अग्रिम शुभकामनाएँ दी। इस अवसर पर कलेक्टर ने कहा कि समूह की महिलाओं ने अन्य सजावटी उत्पाद तैयार की हैं जो गुणवत्ता, सुंदरता और हर मायने में उत्कृष्ट हैं। उन्होंने कहा कि स्थानीय स्तर पर गुणवत्ता में मेहनत कर और एकजुट होकर समूह की महिलाओं ने कमाल की चीजें बनाई हैं, यह बाजार की जरूरतों को पूरा करने एवं अपनी गुणवत्ता से आकर्षित करने उपयोगी साबित होंगी।

समूह की अध्यक्ष नीधि चंद्राकर ने बताया कि समूह के उत्पादों की देश के विभिन्न राज्यों के बड़े शहर नोएडा और पुणे में इस उत्पाद की अच्छी मांग है। उन्होंने बताया कि समूह के द्वारा बनाए गए उत्पाद छत्तीसगढ़ के अलावा राजस्थान, गुजरात, पश्चिम बंगाल सहित देश के अन्य हिस्सों में विक्रय के लिए भेजे जा रहे हैं। इसके अलावा बड़े शहरों में रंगोली बनाने के लिए जगह का अभाव होता है इसलिए हमने ऐसी रंगोली बनाई है, जिसे आप घर के दरवाजे, टेबल या आंगन पर रख सकते हैं। रंगोली में गोबर से बने दीये भी लगे हैं, जिससे इसकी खुबसूरती में चार-चांद लग जाते हैं।

रायपुर के स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट को अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा घोषित करे केन्द्र सरकार : उमेश पटेल

0

छत्तीसगढ़ के खेल एवं युवा कल्याण मंत्री उमेश पटेल ने राज्य की राजधानी रायपुर के स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट को अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा घोषित करने और यहां कार्गो हब की स्थापना के साथ ही दूसरे बड़े शहर बिलासपुर के एयरपोर्ट में नाइट लैंडिंग की सुविधा विकसित करने की मांग की है। पटेल ने दिल्ली के विज्ञान भवन में नागरिक उड्डयन मंत्रालय की ओर से आयोजित सभी राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों के नागरिक उड्डयन मंत्रियों के सम्मेलन में छत्तीसगढ़ का प्रतिनिधित्व किया और ये मांग रखी। केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने इन सभी मांगों पर सकारात्मक कार्रवाई का आश्वासन दिया है।

इस मौके पर पटेल ने कहा कि रायपुर एयरपोर्ट की अधोसंरचना रनवे की लंबाई, टर्मिनल भवन की क्षमता, नेविगेशन तथा एयर ट्रैफिक कंट्रोल सुविधा अंतरराष्ट्रीय विमान सेवा संचालन के लिए पूर्ण रूप से उपयुक्त है। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भी केंद्र सरकार से लगातार पत्राचार के माध्यम से रायपुर एयरपोर्ट से अंतरराष्ट्रीय विमान सेवा प्रारम्भ किए जाने का अनुरोध किया है। उन्होंने बताया कि मध्य क्षेत्रीय परिषद की 23वीं बैठक में केंद्रीय गृह मंत्री ने इस संबंध में आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया था। उन्होंने कहा छत्तीसगढ़ में कार्गो हब की सुविधा के विकास की अत्यंत आवश्यकता है। इसके साथ ही आसपास कोई कार्गो हब न होने के कारण प्रदेश में बेहतर संभावनाएं भी हैं।

उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा बिलासपुर एयरपोर्ट का 3-सी वीएफआर श्रेणी में उन्नयन किया गया है तथा नाइट लैंडिंग की सुविधा के विकास के लिए 22 करोड़ के कार्यों की स्वीकृति भी जारी की गयी है। इसके साथ ही यहाँ खराब मौसम में कम दृश्यता के कारण विमानों के निरस्त होने या डाइवर्ट होने पर यात्रियों को असुविधा होती है। इसलिए बिलासपुर, जगदलपुर और अम्बिकापुर एयरपोर्ट में विमानों के सुगम संचालन के लिए पीबीएन (परफॉर्मेंस बेस्ड नेविगेशन अप्रोच) नेविगेशन प्रणाली की जल्द स्थापना की जाए।

सीएम बघेल का भाजपा पर वार, आरक्षण को प्रभावहीन करने सरकारी उपक्रम बेच रही हैं मोदी सरकार

0

रायपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आरक्षण को लेकर राज्य में भाजपा की कवायद पर उन्हे आड़े हाथों लेते हुए कहा कि जो पार्टी 2014 से लगातार सरकारी उपक्रमों को बेचकर आरक्षण को प्रभावहीन बनाने में जुटी हैं, उसे इस मसले पर राजनीति करने का हक नही हैं। सीएम बघेल ने भेंट मुलाकात पर रवाना होने से पूर्व पहले पत्रकारों के भाजपा नेताओं के आरक्षण को लेकर सरकार को घेरने की कोशिशों के बारे मे पूछे जाने पर यह टिप्पणी की। उन्होने कहा कि मोदी सरकार 2014 से सत्ता में आने के बाद लगातार सरकारी उपक्रमों को बेच रही है। भिलाई इस्पात संयंत्र हो या नगरनार संयंत्र सब बिकने वाले है। बालको पहले ही बिक चुका है। रेलवे बिक रहा है, एयरपोर्ट बिक गए। जब सरकारी पद ही नही रहेंगे तो आरक्षण वैसे ही प्रभावहीन हो जायेगा।

उन्होंने कहा कि अनसूचित जाति, जनजाति और पिछड़े वर्गों के हितों के साथ भाजपा और मोदी सरकार कुठाराघात कर रही हैं। उन्होने कहा कि उच्च न्यायालय के निर्णय के विरूद्द अपील उनकी सरकार क्वालीफाईड डाटा आयोग की रिपोर्ट आने के बाद करेंगी, जिससे कि सरकार के पास पूरा आधार रहे। ईडब्ल्यूएस आरक्षण भी उसके बाद लागू किया जायेगा। उन्होने कहा कि अनुसूचित जाति एवं जनजाति को आरक्षण जनसंख्या के आधार पर दिया जाएगा।

सीएम बघेल ने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के अमरीका में रूपया गिरने नही बल्कि डालर मजबूत होने के बयान के बारे में पूछे जाने पर कहा कि मोदी सरकार की गलत नीतियों के चलते समाज का कमजोर तबका बहुत परेशान है। हालात बहुत खराब है तो इस तरह के बयान देकर साख बचाने की कोशिश हो रही है। उन्होने कहा कि मोदी सरकार ने दूसरे कार्यकाल के चार वर्षों में तो खास कुछ किया नही, जबकि पहले कार्यकाल की नोटबंदी एवं जीएसटी का खामियाजा अभी तक लोग भुगत रहे हैं।

छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल के आरक्षक की बैरक की पहली मंजिल से गिरकर मौत, जांच शुरू

0

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल (सीएएफ) के एक आरक्षक की संदिग्ध परिस्थिति में बैरक पहली मंजिल से गिरकर मौत हो गई है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि घटना सोमवार देर रात की है। करीब साढ़े 11 बजे कोतवाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत पुलिस लाइन में सीएएफ की दूसरी बटालियन में तैनात विजय खलखो (60) की बैरक की पहली मंजिल से गिरने के बाद मौत हो गई। उन्होंने बताया कि आरक्षक ने आत्महत्या की है या वह गलती से गिर गए इस संबंध में जानकारी नहीं मिल पाई है। अधिकारियों ने बताया कि प्रारंभिक जांच से पता चला है कि कुछ समय से खलखो परेशान थे। वह जशपुर जिले के निवासी थे। उनके परिजनों को घटना की जानकारी दे दी गई है। उन्होंने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है तथा मामले की जांच की जा रही है।

छत्तीसगढ़ में दो नक्सलियों ने सुरक्षा बलों के समक्ष किया आत्मसमर्पण

0

सुकमा। छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित सुकमा जिले में सोमवार को एक इनामी नक्सली समेत दो नक्सलियों ने सुरक्षाबलों के सामने आत्मसमर्पण कर दिया। इनमें से एक नक्सली पर एक लाख रुपये का इनाम था। एक अधिकारी ने कहा कि निहत्थे नक्सलियों ने सोमवार को सुरक्षा बलों के समक्ष आत्मसमर्पण किया। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जिले में जारी पूना नर्कोम नई सुबह, नई शुरुआत अभियान से प्रभावित होकर दो नक्सलियों गंगा और देवा ने सुरक्षाबलों के सामने आत्मसमर्पण कर दिया है।

उन्होंने बताया कि गंगा दंडकारण्य आदिवासी किसान मजदूर संगठन का अध्यक्ष और देवा उपाध्यक्ष है। गंगा के सर पर एक लाख रुपये का इनाम था। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि नक्सली गादीरास थाना क्षेत्र के निवासी हैं। उनके खिलाफ विभिन्न नक्सली घटनाओं में शामिल होने का आरोप है। उन्होंने बताया कि आत्मसमर्पण करने वाले नक्सलियों को राज्य शासन के पुनर्वास नीति के तहत सहायता राशि और अन्य सुविधाएं प्रदान की जाएंगी।

आदिवासी आरक्षण: छत्तीसगढ़ में कांग्रेस के आदिवासी विधायक, सांसद एक माह का वेतन दान करेंगे

0

रायपुर। छत्तीसगढ़ से कांग्रेस के आदिवासी सांसद, राज्य के विधायक और मंत्री आदिवासियों के आरक्षण से संबंधित मामले का कानूनी खर्च वहन करने में योगदान देने के लिए अपना एक महीने का वेतन दान करेंगे। छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय ने सरकारी नौकरियों और शैक्षणिक संस्थानों में प्रवेश में आरक्षण को 58 प्रतिशत तक बढ़ाने के राज्य सरकार के 2012 के आदेश को पिछले महीने खारिज कर दिया था और कहा था कि 50 प्रतिशत की सीमा से अधिक आरक्षण असंवैधानिक है। न्यायालय के इस फैसले के बाद आदिवासियों का आरक्षण 32 प्रतिशत से घटकर 20 प्रतिशत रह गया। राज्य के मुख्य विपक्षी दल भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने आरोप लगाया है कि राज्य सरकार की लापरवाही और गैर जिम्मेदाराना रवैये के कारण आदिवासियों को 32 प्रतिशत आरक्षण का लाभ मिलना बंद हो गया और अब इसका खामियाजा आदिवासी युवा भुगत रहे हैं।

इस फैसले के बाद आदिवासियों की नाराजगी को देखते हुए सत्ताधारी दल कांग्रेस के आदिवासी मंत्रियों, विधायकों, सांसदों तथा अन्य नेताओं ने मंगलवार को राज्य के विभिन्न आदिवासी समूहों के प्रमुखों के साथ बैठक की और न्यायालय के आदेश के बाद आगे की कार्रवाई पर चर्चा की। कांग्रेस के विधायक बृहस्पति सिंह ने बताया कि बैठक में इस फैसले के खिलाफ कानूनी लड़ाई लड़ने तथा आदिवासियों को आरक्षण का लाभ दिलाने के लिए एक रणनीति तैयार की गई। सिंह ने बताया कि आदिवासी समुदाय के दो समूह पहले ही इस मामले से जुड़े हुए हैं और वह उच्च न्यायालय के फैसले के खिलाफ उच्चतम न्यायालय में अपील करेंगे। इसके अलावा छत्तीसगढ़ सर्व आदिवासी समाज के पदाधिकारियों को भी इस संबंध में शीर्ष अदालत का दरवाजा खटखटाने को कहा गया है।

उन्होंने बताया, राज्य में कांग्रेस के आदिवासी मंत्रियों, विधायकों और सांसदों ने कानूनी खर्च वहन करने में योगदान देने के लिए अपना एक महीने का वेतन दान करने का फैसला किया है। यदि किसी और चीज की आवश्यकता होगी तो हम संयुक्त रूप से व्यवस्था करेंगे। सिंह अनुसूचित जनजाति-आरक्षित रामानुजगंज सीट का प्रतिनिधित्व करते हैं। उन्होंने बताया कि बैठक में इस संबंध में सभी गतिविधियों के प्रबंधन और निगरानी के लिए 21 व्यक्तियों की एक कोर कमेटी का गठन किया गया, जिसमें कांग्रेस के 11 आदिवासी विधायक और आदिवासी समितियों के 10 नेता शामिल हैं। सिंह ने बताया कि इसके अलावा, छह मंत्रियों, विधायकों और सांसदों सहित 11 सदस्यों का एक अध्ययन दल बनाया गया है, जो तमिलनाडु, कर्नाटक और झारखंड जैसे उन राज्यों का दौरा करेगा जहां आरक्षण 50 प्रतिशत से अधिक है।

उन्होंने बताया कि एक वित्त समिति का भी गठन किया गया है जो आरक्षण की कानूनी लड़ाई में वित्तीय आवश्यकताओं का प्रबंधन करेगी। विधायक ने बताया कि राज्य सरकार का एक अलग अध्ययन दल भी उन राज्यों का दौरा करेगा जहां आरक्षण 50 प्रतिशत से अधिक है। उन्होंने कहा, “हम न केवल आदिवासियों के हितों के लिए, बल्कि अनुसूचित जाति, अन्य पिछड़ा वर्ग और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए भी लड़ेंगे। इस बीच, बैठक में मौजूद वरिष्ठ आदिवासी नेता और राज्य के आबकारी मंत्री कवासी लखमा ने संवाददाताओं से कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आदिवासियों को 32 प्रतिशत आरक्षण बहाल करने की दिशा में उचित कदम उठाने का आश्वासन दिया है। लखमा ने कहा, मुख्यमंत्री ने इस संबंध में छत्तीसगढ़ विधानसभा का विशेष सत्र आयोजित करने का आश्वासन दिया है। हम आदिवासियों को 32 प्रतिशत आरक्षण सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। मंत्री ने बताया कि मुख्यमंत्री ने कहा है कि छत्तीसगढ़ क्वांटिफायबल डाटा आयोग (सीजीक्यूडीसी) के माध्यम से राज्य सरकार का आंकड़ा संग्रह अभियान अपने अंतिम चरण में है। इसके आंकड़े कानूनी लड़ाई में मदद करेंगे। छत्तीसगढ़ सरकार ने पिछले वर्ष राज्य में अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (ईडब्ल्यूएस) से संबंधित लोगों की गिनती के लिए सीजीक्यूडीसी के एक मोबाइल ऐप और वेब पोर्टल की शुरुआत की थी।

छत्तीसगढ़ में सार्वजनिक और निजी साझेदारी के तहत स्थापित होंगे उच्च शिक्षण संस्थान

0

रायपुर। छत्तीसगढ़ सरकार ने सोमवार को राज्य में सार्वजनिक और निजी साझेदारी के तहत उच्च शिक्षण संस्थान स्थापित करने के लिए प्रस्तावित नीति के प्रारूप का अनुमोदन किया। जनसंपर्क विभाग के अधिकारियों ने यह जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेृतत्व में आज मंत्रिमंडल की बैठक आयोजित की गई तथा उसमें कई फैसले लिए गए। उन्होंने बताया कि बैठक में उच्च शिक्षा के क्षेत्र में राज्य का सकल प्रवेश अनुपात बढ़ाने तथा राज्य के पिछड़े और अति पिछड़े क्षेत्र के युवाओं को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा की सुविधा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से सार्वजनिक और निजी साझेदारी के तहत उच्च शिक्षण संस्थान स्थापित करने के लिए प्रस्तावित नीति के प्रारूप का अनुमोदन किया गया।

अधिकारियों ने बताया कि मंत्रिमंडल ने फैसला किया है कि अक्टूबर, नवंबर और दिसंबर माह में प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना की पात्रता के समकक्ष राज्य योजना के राशनकार्ड (सामान्य राशनकार्ड को छोड़कर) में अतिरिक्त खाद्यान्न प्रदान किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इसी तरह अक्टूबर का नियमित मासिक खाद्यान्न निर्धारित उपभोक्ता दर पर और नवंबर और दिसंबर में राज्य योजना के राशनकार्ड में मासिक पात्रता का चावल निःशुल्क वितरण करने का महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया। अधिकारियों ने बताया कि राज्य में एक नवंबर 2022 से 31 जनवरी 2023 तक समर्थन मूल्य पर धान की खरीदी की जाएगी। इसी प्रकार मक्का की खरीदी एक नवंबर 2022 से 28 फरवरी 2023 तक की जाएगी।

सीएम भूपेश बघेल ने तीन योजनाओं के तहत हितग्राहियों को किया 1866.39 करोड़ का भुगतान

0

रायपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज राज्य सरकार की तीन महत्वाकांक्षी योजनाओं-राजीव गांधी किसान न्याय योजना, गोधन न्याय योजना तथा राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना के तहत हितग्राहियों के खाते में 1866 करोड़ 39 लाख रुपये की राशि ऑनलाइन अंतरित की। सीएम बघेल ने ‘राजीव गांधी किसान न्याय योजना’ की वर्ष 2021-22 की तीसरी कस्ति के रूप में प्रदेश के 23 लाख 99 हजार 615 किसानों को कुल 1745 करोड़ रूपए, राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना’ के तहत वत्तिीय वर्ष 2022-23 की राशि के रूप में 4 लाख 66 हजार 880 हितग्राहियों को 115 करोड़ 80 लाख 32 हजार रुपये और गोधन न्याय योजना के हितग्राहियों को 5 करोड़ 59 लाख रूपए की राशि का ऑनलाइन भुगतान किया।

उन्होंने इस मौके पर वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से किसानों को सम्बोधित करते हुए कहा कि दीपावली का त्योहार नजदीक है और आप सभी के खाते में राशि आने से त्योहार अच्छे से मना सकेंगे। राजीव गांधी किसान न्याय योजना, गोधन न्याय योजना तथा राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना के हितग्राहियों को लगभग 1900 करोड़ की राशि अंतरित की गई, जिससे प्रदेश के किसानों, मजदूरों, पशुपालकों, स्व सहायता समूहों की महिलाओं और गौठान समितियों को लाभ प्राप्त होगा। सीएम बघेल ने कहा कि कर्मचारियों का डीए बढ़ाकर 33 प्रतिशत कर दिया गया है, जिससे कर्मचारी वर्ग में भी खुशी का माहौल है। त्यौहार के पहले सभी वर्गो के पास पैसा आने से बाजार में भी रौनक रहेगी।

सीएम भूपेश ने नामांतरण पोर्टल के नए वर्जन का किया शुभारंभ

1

रायपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सोमवार को वर्चुअल कार्यक्रम में प्रदेश में अविवादित नामांतरण एवं खाता विभाजन प्रकरणों के त्वरित एवं समयबद्ध निराकरण के लिए नामांतरण प्रक्रिया को सरलीकृत करते हुए तैयार किए गए ऑनलाईन नामांतरण पोर्टल के नये वर्जन का शुभारंभ किया। पोर्टल के माध्यम से पंजीयन कार्यालय एवं नागरिकों से प्राप्त ऑनलाइन आवेदन नामांतरण पंजी में स्वतः दर्ज होगा। जिसके पश्चात क्रेता से राजस्व न्यायालय अथवा ग्राम पंचायतों में नामांतरण किए जाने के संबंध में विकल्प लिया जाएगा।

विकल्प के पश्चात आम ईश्तहार एवं व्यक्तिशः सूचना की प्रति विभागीय वेबसाइट में उपलब्ध होगी। नए वर्जन में पक्षकारों को प्रकरण दर्ज होने, प्रत्येक पेशी तारीख तथा आदेश पारित होने की तारीख एवं अभिलेख दुरुस्ती होने की सूचना एसएमएस के माध्यम से दी जाएगी। प्रकरण में आपत्ति प्राप्त नहीं होने पर आदेश पारित किया जाएगा। आदेश पारित होने के 07 दिवस के भीतर हल्का पटवारी द्वारा अभिलेख दुरूस्ती कर डिजिटल हस्ताक्षर से सत्यापन किया जाएगा। इससे आम नागरिकों के समय की बचत होगी एवं न्यायलयीन प्रकरणों का शीघ्र निराकरण होगा।