Home Blog Page 196

छत्तीसगढ़ में हादसा: आकाशीय बिजली गिरने से मां-बेटी समेत तीन लोगों की मौत

0

रायगढ़। छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में आकाशीय बिजली गिरने से मां-बेटी समेत तीन लोगों की मौत हो गई है। पुलिस अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि रायगढ़ जिले के लैलूंगा थाना क्षेत्र के केशला गांव में शुक्रवार को आकाशीय बिजली गिरने से खुलासो सारथी (60), उसकी बेटी कमला सारथी (30) और ग्रामीण सुखीराम बंजारा (34) की मौत हो गई। अधिकारियों के मुताबिक, पुलिस को जानकारी मिली है कि लैलूंगा से 10 किलोमीटर दूर केशला गांव के ग्रामीण किसी काम के सिलसिले में गांव के मैदान में थे, तभी वहां तेज बारिश होने लगी।

उन्होंने बताया कि बारिश से बचने के लिए ग्रामीण जब तालाब के किनारे स्थित मंदिर में गए, तब वहां आकाशीय बिजली गिर गई। इस घटना में खुलासो, कमला और सुखीराम की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। अधिकारियों के अनुसार, ग्रामीणों को जब घटना की जानकारी मिली तो उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही घटनास्थल के लिए पुलिस दल रवाना किया गया। पुलिस दल ने बाद में शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। अधिकारियों ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और घटना की जांच की जा रही है।

राजीव न्याय योजना की किसानों को कब तक मिलेगी किस्त, सीएम बघेल ने बताई तारीख

0

कवर्धा। छत्तीसगढ़। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने राजीव गांधी किसान न्याय योजना की तीसरी किस्त दीपावली से पहले 17 अक्टूबर को दी जाएगी। सीएम बघेल ने अपने प्रदेश व्यापी भेंट-मुलाकात अभियान के तहत कवर्धा जिले के पंडरिया विधानसभा के इंदौरी में यह घोषणा की। उन्होंने वहां स्थानीय लोगों से रूबरू होकर राज्य शासन की महत्वाकांक्षी योजनाओं के जमीनी स्तर पर क्रियान्वयन का जायजा लिया। सीएम बघेल ने स्थानीय लोगों की मांग पर अनेक महत्वपूर्ण घोषणाएं भी की। इनमें इंदौरी के उप-स्वास्थ्य केंद्र का प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के रूप में उन्नयन, मरका में जिला सहकारी बैंक की शाखा, धौराबंद और खैरा, खरबना-राम्हेपुर और कोहड़िया-सूरजपुर-हरदी के बीच सड़क निर्माण, सहसपुर लोहारा के रणवीरपुर में पुलिस चौकी की स्थापना, झलमला-धोथेवाड़ा के बीच सकरी नदी पर नवीन पुल निर्माण की घोषणाएं शामिल हैं। इस अवसर पर वन मंत्री मोहम्मद अकबर एवं अधिकारीगण भी उपस्थित थे।

उन्होंने कहा कि राजीव गांधी किसान न्याय योजना की तीसरी किस्त दीवाली से पहले 17 अक्टूबर को किसानों के खातों में हस्तांतरित कर दी जाएगी। केन्द्र सरकार द्वारा 2500 रूपए में धान खरीदी पर असहयोग के बाद भी हमारी सरकार ने राजीव गांधी किसान न्याय योजना के माध्यम से किसानों को उनकी उपज का अच्छा दाम दिया है। उन्होंने कहा कि गत 04 मई से भेंट-मुलाकात का यह सिलसिला चल रहा है। लोगों से मिल रहे हैं, उनसे बातें हो रही हैं और योजनाओं का फीडबैक भी मिल रहा है।

सीएम बघेल ने भेंट-मुलाकात कार्यक्रम के पहले स्थानीय माता चंडी मंदिर में पहुंचकर देवी की विधि-विधान से पूजा-अर्चना कर प्रदेशवासियों की खुशहाली एवं सुख समृद्धि की कामना की। माता चंडी मंदिर से भेट मुलाकात कार्यक्रम स्थल तक रोड शो के दौरान ग्रामीणों ने पूरे उत्साह के साथ मुख्यमंत्री का स्वागत किया। सीएम बघेल का इस मौके पर खुमरी पहनाकर और हल भेंटकर स्वागत किया गया। उन्होने इस मौके पर स्वामी आत्मानंद शासकीय अंग्रेजी माध्यम स्कूल कवर्धा की छात्रा रिंकी तिवारी से छत्तीसगढ़ी में सवाल पूछे जिसका जवाब छात्रा ने फर्राटेदार अंग्रेजी में देकर उन्हें हतप्रभ कर दिया। स्कूल की छात्रा करूणा कश्यप ने मुख्यमंत्री को स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम स्कूल प्रारंभ करने के लिए आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हमारा स्कूल बहुत बढ़िया है, यहां अच्छी लाईब्रेरी, प्रशक्षिति शक्षिक एवं पढ़ाई के लिए सभी अत्याधुनिक सुविधाएं उपलब्ध हैं।

अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस पर छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश ने बुजुर्गों को दी बधाई

0

रायपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस पर सभी बुजुर्गों को स्वस्थ और खुशहाल जीवन के लिए शुभकामनाएं दी हैं। सीएम बघेल ने अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस की पूर्व संध्या पर जारी अपने संदेश में कहा कि बुजुर्गों के प्रति सम्मान व्यक्त करने के लिए पूरे विश्व में एक अक्टूबर को अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस के रूप में मनाया जाता है। बुजुर्ग परिवार और समाज के मूल स्तंभ होते हैं। वे जीवन भर परिवार और समाज को अपना अमूल्य योगदान देते हैं। उन्होंने कहा कि बुजुर्गों के पास अनुभव का अमूल्य खजाना होता है। उनके अनुभवों से हमें सीखने की कोशिश करनी चाहिए। उनकी खुशी, स्वास्थ्य और सम्मान का पूरा ध्यान रखना चाहिए।

छत्तीसगढ़ में कोविड-19 के 62 नए मामले, एक मरीज की मौत

0

रायपुर। छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस से 62 और लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई। इसके बाद राज्य में कोविड-19 के कुल मामलों की संख्या 11,76,251 हो गई है। राज्य में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने बृहस्पतिवर को बताया कि आज 11 लोगों को संक्रमण से मुक्त होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दी गई। वहीं 66 लोगों ने घर में पृथक-वास की अवधि पूरी की। राज्य में आज कोरोना वायरस से संक्रमित एक मरीज की मृत्यु हुई।

अधिकारियों ने बताया कि राज्य में संक्रमण दर एक प्रतिशत दर्ज की गई। उन्होंने बताया कि राजधानी रायपुर में कोविड के 21 मामले मिले। अधिकारियों ने बताया कि राज्य में अबतक 11,61,645 मरीज इलाज के बाद संक्रमण मुक्त हो गए हैं। राज्य में 472 मरीज उपचाराधीन हैं तथा वायरस के कारण 14,134 लोगों की मौत हुई है।

हिमाचल में सीएम बघेल का भाजपा पर वार, बोले-बीजेपी सरकार ने बढ़ाई लोगों के लिए तकलीफें

0

छत्तीसगढ के मुख्यमंत्री भूपेश सिंह बघेल ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में उपचुनावों में हार का समाना करने पर मुख्यमंत्री का बयान आया था कि पार्टी की हार का कारण बेरोजगारी और महंगाई रही। सीएम बघेल ने कहा लेकिन अभी भी प्रदेश में बेरोजगारी और महंगाई कम नहीं हुई है। सीएम बघेल ने कहा कि जो वादे भाजपा ने किए थे उससे उलट हुआ हैं, आज तक काला धन वापस नहीं आया लेकिन हमारे देश की माताएं-बहनों के घर में रखे हुए पैसे पर भी भाजपा ने हाथ साफ किया है। सुजानपुर के ऐतिहासिक चैगान में काग्रेस की जन संकल्प रैली का दौरान सीएम बघेल ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि हिमाचल में मुख्यमंत्री ने बेरोजगारी और महंगाई को कम नहीं किया बल्कि लोगों की तकलीफें बढ़ाई है।

उन्होंने कहा कि जहां पर भाजपा शासित सरकारें है वहां पर ही पेपर लीक मामला क्यों सामने आए है, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, हिमाचल, बिहार में भी पेपर लीक के मामले आते है। उन्होंने आरोप लगाया कि जहां पर भाजपा सरकारें है वहां पर पेपर बेचे जाते है और सरकारी भर्तियों को बंद किया जा रहा है। सीएम बघेल ने कहा कि रोटी पलटने का समय आ गया है क्योंकि महंगाई चरम है। मुख्यमंत्री ठाकुर से पीछा छुड़ाने का समय आ गया है और हाथ जोडों और पीछा छुडाओं। अब तो नो रैंक नो पेंशन दी जा रही है जिससे जनता भाजपा की सरकार से दुखी हो गई है। उन्होंने कहा कि आने वाला समय जनता का है क्योंकि पूरे हिमाचल में स्थिति बहुत खराब हो गई है।

छत्तीसगढ़ में हादसा: बाइक सवार तीन छात्रों को बस ने मारी टक्कर, तीनों की मौत

0

दुर्ग। छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में हुए सड़क हादसे में तीन स्कूली छात्रों की मौत हो गई। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जिले के धमधा थाना क्षेत्र के अंतर्गत नवागांव के करीब यात्री बस की चपेट में आने से मोटरसाइकिल सवार तीन स्कूली विद्यार्थियों कोमल साहू, चन्द्रशेखर साहू और दीपक साहू की मौत हो गई है। तीन की उम्र 17 साल थी। उन्होंने बताया कि धमधा के एक सरकारी स्कूल में 12 वीं कक्षा में पढ़ने वाले तीनों छात्र आज त्रैमासिक परीक्षा देकर मोटरसाइकिल से देवरी गांव स्थित अपने घर लौट रहे थे।

अधिकारियों के मुताबिक, जब वे नवागांव के करीब पहुंचे तो एक बस ने उनकी मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी जिस वजह से वे गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्होंने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस दल घटनास्थल पहुंच गया तथा घायल छात्रों को धमधा के अस्पताल भेजा गया जहां चिकित्सकों ने दो छात्रों कोमल और चंद्रशेखर को मृत घोषित कर दिया।
अधिकारियों के मुताबिक, दीपक को बेहतर इलाज के लिए दुर्ग भेजा गया जहां इलाज के दौरान उसकी भी मौत हो गई। उन्होंने बताया कि पुलिस ने बस चालक को गिरफ्तार कर लिया है तथा मामले की जांच की जा रही है।

छत्तीसगढ़ में आईटीबीपी के अधिकारी ने की आत्महत्या

0

नारायणपुर। छत्तीसगढ़। छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित नारायणपुर जिले में भारत तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) के अधिकारी ने कथित रूप से फंदे से लटककर आत्महत्या कर ली। पुलिस अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जिले के एडका शिविर में तैनात आईटीबीपी के उप निरीक्षक सचिन धुल (29) ने बुधवार रात अपने कार्यालय में फंदे से लटककर जान दे दी।

उन्होंने बताया कि पुलिस को जानकारी मिली है कि बृहस्पतिवार सुबह जब शिविर के जवान धुल के कार्यालय पहुंचे तब उन्होंने उनके शव को फंदे से लटकता पाया। बाद में उन्होंने इसकी जानकारी वहां मौजूद अन्य अधिकारियों और पुलिस को दी। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि आईटीबीपी के 45वीं बटालियन के इस अधिकारी ने बिजली के तार से फंदा लगा लिया। उन्होंने बताया कि धुल कुछ माह पहले की छुट्रटी से अपने कार्यस्थल लौटे थे। दिल्ली निवासी उनके परिजनों को घटना की जानकारी दे दी गई है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है तथा मामले की जांच की जा रही है।

छत्तीसगढ़ में एक ही परिवार के चार लोगों की हत्या, मामला दर्ज

1

दुर्ग। छत्तीसगढ़। छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में अज्ञात लोगों ने पति-पत्नी और दो बच्चों की हत्या कर दी। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। दुर्ग जिले के पुलिस अधीक्षक (एसपी) अभिषेक पल्लव ने बताया कि पुलिस ने जिले के कुम्हारी थाना क्षेत्र के अंतर्गत कपसदा गांव की एक बाड़ी में बने घर से भोलानाथ यादव (34), उसकी पत्नी नैला यादव (30), पुत्र परमद यादव (12) और पुत्री मुक्ता यादव (सात) का शव बरामद किया है।

पल्लव ने बताया कि बृहस्पतिवार को कपसदा गांव के पुनाराम टंडन की बाड़ी में बने घर में एक ही परिवार के चार लोगों का शव होने की जानकारी मिलने के बाद पुलिस की एक टीम को गांव रवाना किया गया था। बाद में उन्होंने शवों को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पुलिस ने घटनास्थल से एक कुल्हाड़ी भी बरामद की है।

उन्होंने बताया कि पुलिस को जानकारी मिली है कि ओडिशा के बलांगीर जिले का निवासी यादव और उसका परिवार पिछले 12 वर्ष से कपसदा गांव में निवास कर रहा था। यादव परिवार टंडन की बाड़ी में बने घर में रहकर खेती-बाड़ी करता था। पुलिस अधिकारी ने बताया कि प्रारंभिक जांच में पुलिस को आशंका है कि बीती रात 10 बजे के बाद कोई परिचित भोलानाथ के घर पहुंचा। जब भोलानाथ ने दरवाजा खोला तब हमलावर ने पहले भोलाराम को तथा बाद में उसके परिवार की कुल्हाड़ी से हत्या कर दी।

पल्लव ने बताया कि पुलिस जब भोलराम के घर पहुंची तब उसकी अलमारी का ताला खुला हुआ था। पुलिस अलमारी में रखे सामान की जांच कर रही है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि प्रारंभिक जांच से जानकारी मिली है कि भोलाराम के किसी परिचित व्यक्ति ने ही परिवार की हत्या की है। पुलिस ने मामला दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

तीन तलाक के बाद अब कौन सा कानून लाए केन्द्र सरकार? राम माधव ने रायपुर में दी सलाह

0

रायपुर। मुस्लिम महिलाओं के हित में बनाए गए तीन तलाक कानून की हर जगह प्रशंसा हो रही है। महिलाएं भी इसको लेकर बहुत खुश हैं। तीन तलाक कानून के बाद भी केन्द्र सरकार कई कानून लाई है। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) की राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य व भाजपा के पूर्व राष्ट्रीय महासचिव राम माधव ने रायपुर में एक सलाह दे डाली। उन्होंने तीन तलाक कानून के बाद बहुपत्नी वाले विषय पर समान नागरिक संहिता का कानून लाने की बात कही। उन्होंने कहा, कहा कि जब भारत एक है तो देश में कानून भी सभी वर्गों के लिए एक समान होना चाहिए। जिस तरह देश में तीन तलाक के लिए कानून आया है और मुस्लिम वर्ग की महिलाओं को राहत मिली है, उसी तरह हमें अब बहुपत्नी वाले विषय के लिए समान नागरिक संहिता का कानून लाना है।

राम माधव बुधवार को रायपुर के समता कालोनी स्थित अग्रसेन कालेज के सभागार में देश के विभाजन पर लिखी अपनी पुस्तक पार्टिशंड फ्रीडम के विमोचन अवसर पर बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि कश्मीर में अनुच्छेद 370 हटाने के बाद कुछ लोग दुष्प्रचार कर रहे हैं कि इसे फिर लाया जाएगा। मैं कहता हूं कि ऐसा कहने वाले सत्ता में आ पाएंगे तब तो इसे लाएंगे। कुछ समय पहले कांग्रेस नेता पी. चिदंबरम ने कहा था कि अगर हमारी सरकार आएगी तो अनुच्छेद 370 हम वापस लाएंगे।

उन्होंने कहा कि पीएफआइ की आरएसएस के साथ तुलना उनकी उसी प्रकार की गलती है, जिस प्रकार की गलती हम मुस्लिम लीग के साथ आजादी से पहले किए थे। उसे कांग्रेस के बराबर माना था। उसके ही परिणामस्वरूप देश का विभाजन हुआ था। पीएफआइ पर सरकार की ओर से लगाए गए प्रतिबंध को समर्थन मिल रहा है। कुछ लोग आरएसएस पर प्रतिबंध लगाने की बात करते हैं। राम माधव ने कहा कि आरआरएस देश को एक सूत्र में पिरोने वाला संवैधानिक संगठन है। पीएफआइ इसके एकदम विपरीत है। वह देश के अंदर अशांति, आतंक और विद्रोह को प्रोत्साहित करने करने वाला संगठन है।

पीएफआइ से मुसलमानों का एक बड़ा वर्ग सहमत नहीं है। सरकार के निर्णय का सभी समर्थन कर रहे हैं।
उन्होंने कहा, तत्कालीन केंद्रीय गृहमंत्री सरदार वल्लभ भाई पटेल ने प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू को इस आशय का पत्र भेजा था। पटेल की निगरानी में ही गांधीजी की हत्या की जांच हुई। अदालत ने भी बाद में यही स्पष्ट किया, लेकिन वर्षों दुष्प्रचार चलता रहा कि आरएसएस ने गांधीजी की हत्या की। राम माधव ने कहा कि गांधीजी के प्रति आरएसएस का हमेशा ही आदर भाव रहा है। आरएसएस की प्रात: प्रार्थना में अब भी गांधीजी को स्मरण किया जाता है।

भू-स्वामी और किराएदारों को लेकर सीएम भूपेश का बड़ा फैसला, विवाद सुलझाने को बनाया ये अधिनियम

0

भू-माफिया और किराएदार के बीच हो रहे विवाद को जल्द सुलझाने को लेकर छत्तीसगढ़ सरकार ने अहम फैसला दिया है। छत्तीसढ़ सरकार ने छत्तीसगढ़ भाड़ा नियंत्रण अधिनियम-2011 का लाभ दिया है। इसका फायदा नगर निगम की तरह नगर पालिका, नगर पालिका परिषद तथा नगर पंचायत को भी होगा। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की मंशा के अनुरूप आवास एवं पर्यावरण मंत्री मोहम्मद अकबर की पहल पर जनहित के मद्देनजर राज्य शासन द्वारा लिए गए इस महत्वपूर्ण निर्णय से भू-स्वामी और किरायेदार को अब बड़ी राहत मिलेगी और वे अपने-अपने हक को सुरक्षित रख सकेंगे।

इस आशय की अधिसूचना आवास एवं पर्यावरण विभाग की ओर से विगत दिवस 6 सितंबर 2022 को छत्तीसगढ़ राजपत्र में प्रकाशित कर दी गई है। राज्य सरकार द्वारा छत्तीसगढ़ भाड़ा नियंत्रण अधिनियम के तहत नगर पालिका परिषद एवं नगर पंचायतों में प्रत्येक जिले के जो उप जिलाधीश के निम्न श्रेणी का न हो, भाड़ा नियंत्रण के रूप में नियुक्त करता है तथा उनका कार्यक्षेत्र कलेक्टर द्वारा विनिर्दिष्ट रहेगा। यह अधिनियम राज्य शासन की ओर से बनाया गया हैं। इस आशय की अधिसूचना आवास एवं पर्यावरण विभाग की ओर से विगत दिवस 6 सितंबर 2022 को छत्तीसगढ़ राजपत्र में प्रकाशित कर दी गई है। राज्य सरकार द्वारा छत्तीसगढ़ भाड़ा नियंत्रण अधिनियम के तहत नगर पालिका परिषद एवं नगर पंचायतों में प्रत्येक जिले के जो उप जिलाधीश के निम्न श्रेणी का न हो, भाड़ा नियंत्रण के रूप में नियुक्त करता है तथा उनका कार्यक्षेत्र कलेक्टर द्वारा विनिर्दिष्ट रहेगा। यह अधिनियम राज्य शासन की ओर से बनाया गया हैं।

मालूम हो कि छत्तीसगढ़ भाड़ा नियंत्रण अधिनियम 2011 जिसमें भू-स्वामी एवं किरायेदार के बीच विवाद को जल्द से जल्द सुलझाने के लिए यह अधिनियम राज्य शासन की ओर से बनाया गया हैं। जिसमें भू-स्वामी एवं किरायेदार अपने-अपने हक को सुरक्षित रख सके। किन्तु किसी कारण वश यह अधिनियम दो हिस्सों में बट गया था। पहला की यह अधिनियम 2011 में लागू होते ही नगर-निगम में लागू हो गया। लेकिन राज्य की छोटी जगहों जैसे- राज्य के नगर पालिका, नगर पालिका परिषद एवं नगर पंचायत के लिए राज्य शासन की ओर से कोई अधिसूचना राजपत्र में नहीं होने के कारण वहां के नागरिकों को बहुत परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था। साथ ही वे अपनी जगह और हक के लिए निरंतर परेशान हो रहे थे। इसके मद्देनजर राज्य सरकार द्वारा इसे अब नगर निगम की तरह नगर पालिका, नगर पालिका परिषद एवं नगर पंचायत में भी लागू करने की अधिसूचना प्रकाशित कर दी गई है।