Home Blog Page 222

सीएम बघेल का बड़ा फैसला, छत्तीसगढ़ की बेटी ज्ञानेश्वरी को एएसआई के पद पर मिलेगी नौकरी

0

सीएम भूपेश बघेल ने ग्रीस में आयोजित आईडब्ल्यूएफ जूनियर वर्ल्ड वेटलिफ्टिंग चैंपियनशिप में तीन रजत पदक जीतने वाली छत्तीसगढ़ की बेटी ज्ञानेश्वरी यादव को आगे की तैयारी के लिए पांच लाख रुपये की आर्थिक सहायता और छत्तीसगढ़ पुलिस में सहायक उपनिरीक्षक के पद पर नियुक्ति देने की घोषणा की है। राजनांदगांव निवासी ज्ञानेश्वरी यादव ने सोमवार को मुख्यमंत्री बघेल से उनके रायपुर स्थित निवास कार्यालय में मुलाकात कर उन्हें अपनी उपलब्धि की जानकारी दी। मुख्यमंत्री ने ज्ञानेश्वरी को इस अंतर्राष्ट्रीय स्पर्धा में शानदार प्रदर्शन करते हुए तीन रजत पदक जीतने पर बधाई और शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

सीएम बघेल ने कहा कि ज्ञानेश्वरी ने अपनी उपलब्धि से पूरे छत्तीसगढ़ को गौरवान्वित किया है। मुख्यमंत्री ने ज्ञानेश्वरी यादव, उनके कोच अजय लोहार, ज्ञानेश्वरी के पिता श्री दीपक यादव को शाल और स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया। ग्रीस के हेराक्लिओन शहर में 01 से 10 मई तक आयोजित जूनियर वर्ल्ड वेटलिफ्टिंग चैंपियनशिप में ज्ञानेश्वरी ने 49 किलोग्राम वर्ग के स्नेच, क्लीन एंड जर्क स्पर्धा में रजत पदक जीते। मुख्यमंत्री से मुलाकात के दौरान दिग्विजय स्टेडियम राजनांदगांव के मैनेजर रणविजय प्रताप सिंह भी उपस्थित थे। ज्ञानेश्वरी यादव ने राजनांदगांव की जय भवानी व्यायाम शाला में ट्रेनिंग ली है। इस व्यायाम शाला के संरक्षक स्वर्गीय पुरुषोत्तम अजमानी रहे हैं।

राज्यसभा चुनाव: उम्मीदवारों को लेकर भाजपा ने छत्तीसगढ़ सरकार पर साधा निशाना

0

छत्तीसगढ़ के मुख्य विपक्षी दल भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने राज्यसभा चुनाव के लिए कांग्रेस उम्मीदवारों के नामों को लेकर सोमवार को राज्य सरकार पर हमला बोला। भाजपा ने कहा कि गैर-छत्तीसगढ़िया उम्मीदवारों को नामांकित कर कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ के लोगों का अपमान किया है। छत्तीसगढ़ में सत्ताधारी कांग्रेस ने अगले महीने रिक्त हो रही राज्यसभा की दो सीटों के लिए वरिष्ठ नेता राजीव शुक्ला और बिहार की पूर्व सांसद रंजीत रंजन को अपना उम्मीदवार घोषित किया है। भाजपा के हमले के बाद पार्टी के फैसले का बचाव करते हुए कांग्रेस की राज्य इकाई ने कहा कि भाजपा को इस पर टिप्पणी करने का कोई नैतिक अधिकार नहीं है।

प्रदेश भाजपा अध्यक्ष विष्णु देव साय ने एक बयान जारी कर कहा, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल बताएं कि अब उनका तथाकथित छत्तीसगढ़ियावाद कहां चला गया है? कांग्रेस आलाकमान के आगे नतमस्तक होते हुए उन्होंने छत्तीसगढ़ के हितों से समझौता क्यों किया है? साय ने कहा, भूपेश बघेल छत्तीसगढ़ की जनता की आंखों में धूल झोंकते हुए दिन में 10 बार छत्तीसगढ़िया-छत्तीसगढ़िया की रट लगाए रहते हैं। कभी भौरा चलाते हैं, कभी पिट्टू खेलते हैं। कभी कुछ और स्वांग करते हैं। लेकिन जब छत्तीसगढ़ के स्वाभिमान की बात आती है, तब भूपेश बघेल का स्वाभिमान 10 जनपद में गिरवी रख जाता है। यह कौन-सा छत्तीसगढ़ियावाद है, यह कौन-सी छत्तीसगढ़ की संस्कृति है। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल बताएं कि आखिर क्या वजह है कि उन्हें कृषि विश्वविद्यालय में तो छत्तीसगढ़िया कुलपति चाहिए होता है, लेकिन छत्तीसगढ़ में छत्तीसगढ़ का राज्यसभा सांसद नहीं चाहिए होता है। पिछली बार तुलसी को राज्यसभा भेज दिया गया और वरिष्ठ नेता मोतीलाल वोरा का अपमान किया गया। क्या यही भूपेश बघेल का छत्तीसगढ़ प्रेम है?

वहीं, राज्य विधानसभा में विपक्ष के नेता धरमलाल कौशिक ने कहा, राज्यसभा चुनाव के लिए प्रदेश के किसी भी कांग्रेसी को उम्मीदवार नहीं बनाया जाना छत्तीसगढ़ के जनमानस का अपमान है। क्या इस पूरे प्रदेश में कांग्रेस का एक भी योग्य उम्मीदवार नहीं है, जिसे राज्यसभा चुनाव के लिए उम्मीदवार बनाया जा सकता था। उन्होंने कहा, एक बार फिर से कांग्रेस ने राज्य से बाहर का उम्मीदवार घोषित किया है। इससे यह साबित होता है कि कांग्रेस छत्तीसगढ़ के लोगों को प्रतिनिधित्व देना ही नहीं चाहती है। भाजपा नेताओं के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए प्रदेश कांग्रेस कमेटी के संचार विभाग के अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला ने कहा, कांग्रेस आलाकमान द्वारा नामित दोनों उम्मीदवार योग्य, अनुभवी और समर्पित पार्टी कार्यकर्ता हैं। वे न केवल राज्य, बल्कि पूरे देश से संबंधित मुद्दों को उठाएंगे।

शुक्ला ने कहा, भाजपा को पहले आत्म अवलोकन करना चाहिए कि वह राज्य में कहां ठहरती है। भाजपा राज्यसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों को नामित करने के बारे में सोचने की स्थिति में भी नहीं है। उसे कांग्रेस के फैसले पर आपत्ति क्यों है कांग्रेस नेता ने कहा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने अपने राज्य के बाहर चुनाव लड़ा था। क्या उनके पास इसका जवाब है? भाजपा का यह अनावश्यक बयान उसकी ओछी मानसिकता को दर्शाता है।

छत्तीसगढ़ की 90 सदस्यीय विधानसभा में कांग्रेस के 71, जबकि भाजपा के 14, जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) के तीन और बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के दो विधायक हैं। छत्तीसगढ़ में राज्यसभा की पांच सीटें हैं, जिसमें से छाया वर्मा (कांग्रेस) और रामविचार नेताम (भाजपा) का कार्यकाल अगले माह समाप्त हो रहा है। वहीं, राज्य के तीन अन्य राज्यसभा सदस्यों में कांग्रेस के केटीएस तुलसी और फूलोदेवी नेताम तथा भाजपा की सरोज पांडेय शामिल हैं। विधानसभा में भाजपा सदस्यों की कम संख्या को देखते हुए संभावना जताई जा रही है कि पार्टी राज्यसभा चुनाव के लिए उम्मीदवार नहीं उतारेगी।

UPSC Result: यूपीएससी परीक्षा में छत्तीसगढ़ के सात अभ्यर्थी ने मारी बाजी

0

संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) की सिविल सेवा परीक्षा के आज घोषित परिणामों में छत्तीसगढ़ के सात अभ्यर्थी सफल हुए हैं, जिनमें तीन का भारतीय प्रशासनिक सेवा(आईएएस) के लिए चुना जाना तय माना जा रहा हैं। रायपुर की श्रध्दा शुक्ला को 45वां रैक मिला हैं। वह प्रदेश कांग्रेस के संचार विभाग के प्रमुख सुशील आनन्द शुक्ला की बेटी है। उन्हे तीसरे प्रयास में यह सफलता मिली हैं।उन्हे आईएएस मिलना तय हैं।

इसी प्रकार अपर मुख्य सचिव ऱेणुजी पिल्ले (आईएएस) एवं महानिदेशक जेल संजय पिल्ले (आईपीएस) के पुत्र अक्षय को 51वां रैंक मिला हैं। उन्हे पहले प्रयास में ही यह सफलता मिली हैं।ओबीसी वर्ग से धमतरी के प्रखर चन्द्राकर को 102वीं रैंक मिली हैं।अक्षय के साथ ही जानकारों का मानना हैं कि चन्द्राकर को भी आईएएस में चुने जाने की पूरी संभावना हैं।
मिली जानकारी के अनुसार इनके अलावा चार अन्य अभ्यर्थी भी सफल हुए है जिनकी रैंक ज्यादा हैं इस कारण उनका अन्य पदों पर चयन होगा।

राज्य गठन के बाद यह पहली बार हैं कि राज्य के एक साथ तीन अभ्यर्थी आईएएस के लिए चयनित होंगे। इस बीच मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ट्वीट कर श्रध्दा शुक्ला को बधाई देते हुए कहा कि..छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस संचार विभाग के अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला जी की सुपुत्री श्रद्धा ने यूपीएससी की परीक्षा में 45वीं रैंक हासिल करके पूरे छत्तीसगढ़ का मान बढ़ाया है। हम सबको तुम पर गर्व है बिटिया..। उन्होने अन्य सभी उत्तीर्ण छात्रों को भी बधाई एवं उज्ज्वल भवष्यि की शुभकामनाएँ दी हैं।

छत्तीसगढ़ में दर्दनाक हादसा: बिजली गिरने से नाबालिग समेत तीन की मौत, नौ घायल

0

छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में रविवार को बिजली गिरने से एक नाबालिग लड़की समेत तीन लोगों की मौत हो गयी और नौ अन्य घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी। एक पुलिस अधिकारी के मुताबिक यह घटना राज्य की राजधानी रायपुर से 400 किलोमीटर दूर स्थित पंद्रापथ पुलिस चौकी (चौकी) सीमा के अंतर्गत बुर्जुडीह गांव में अपराह्न करीब साढ़े चार बजे हुई।

जशपुर की अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रतिभा पांडे ने कहा, बुर्जुडीह गांव के साप्ताहिक बाजार में एक छोटे से भोजनालय में बिजली गिरी, जिससे 12 लोग घायल हो गए। भोजनालय के मालिक की 12 वर्षीय बेटी सहित उनमें से तीन की बलरामपुर जिले के शंकरगढ़ के एक अस्पताल में मौत हो गई। अधिकारियों ने बताया कि घायलों में से एक की हालत गंभीर होने के कारण उसे अंबिकापुर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। एक सरकारी बयान के मुताबिक, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अधिकारियों को आरबीसी (राजस्व पुस्तक परिपत्र) के प्रावधानों के तहत मृतकों के परिजनों को चार-चार लाख रुपये का मुआवजा प्रदान करने का निर्देश दिया है। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को इस हादसे में घायल लोगों को बेहतर इलाज उपलब्ध कराने का भी निर्देश दिया है।

छत्तीसगढ़ में एक और हादसा, दोस्तों के साथ बांध पर नहाने गए दो लड़के डूबे, दोनों की मौत

0

छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में बांध में डूबने से दो लड़कों की मौत हो गई है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जिले के रतनपुर थाना क्षेत्र के कलमीटार गांव के करीब चचिया स्टॉप बांध में डूबने से दो लड़कों अंकित पनिकर (17) और आकाश कश्यप (17) की मौत हो गई है। वहीं प्रेम कुशवाहा को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

उन्होंने बताया कि बिलासपुर शहर के दयालबंद क्षेत्र से पांच लड़के अंकित का जन्मदिन मनाने कलमीटार गांव के पास स्थित चचिया स्टॉप बांध पर गए थे। उन्होंने बताया कि दोपहर में सभी लड़के बांध में नहाने उतरे थे, उसी दौरान अंकित और आकाश गहरे पानी में चले गए और डूबने लगे। पुलिस ने बताया कि जब अन्य लड़कों प्रेम कुशवाहा, राज कश्यप और नवीन पनिकर ने अंकित और आकाश को डूबते हुए देखा तब उन्होंने दोनों को बचाने की कोशिश की, लेकिन असफल रहे।

उन्होंने बताया कि इस दौरान प्रेम कुशवाहा भी गहराई में चला गया और डूबने लगा लेकिन उसे उनके दोस्तों ने बचा लिया। अधिकारियों ने बताया कि सूचना पाकी मौके पर पहुंची पुलिस ने गोताखोरों की मदद से शवों को बाहर निकाला। उन्होंने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और प्रेम कुशवाहा को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने बताया कि मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

छत्तीसगढ़ में हादसा, शादी समारोह में गईं दो बच्चियां गायब, दो दिन बाद तालाब में उतराते मिले दोनों के शव

0

छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले में दो बालिकाओं की कथित तौर पर तालाब में डूबने से मौत हो गई है। सरगुजा जिले के पुलिस अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि उदयपुर थाना क्षेत्र के दिवालिया गांव में दो बहनों-दिव्या तिर्की (आठ) और सुशीला तिर्की (सात) के शव एक तालाब में उतराते मिले हैं। अधिकारियों के मुताबिक, पुलिस को जानकारी मिली है कि दिवालिया गांव निवासी बंधन सिंह की बेटियां दिव्या और सुशीला अपने परिजनों के साथ बृहस्पतिवार को एक विवाह समारोह में गई थीं।

उन्होंने बताया कि परिजन शाम को विवाह समारोह से वापस आ गए, लेकिन दोनों बच्चियां नहीं लौटीं। इसके बाद उन्होंने बच्चियों को खोजना शुरू किया, लेकिन वे नहीं मिलीं। अधिकारियों के अनुसार, शुक्रवार को जब ग्रामीणों ने दोनों बहनों के शव तालाब में तैरते देखे तो उन्होंने इसकी जानकारी बंधन सिंह और पुलिस को दी। बाद में ग्रामीणों की मदद से दोनों शव तालाब से बाहर निकाल लिए गए।

उन्होंने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही एक पुलिस दल घटनास्थल पर रवाना किया गया और शवों को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। अधिकारियों के मुताबिक, पुलिस को आशंका है कि विवाह समारोह से वापस लौटते समय दोनों बहनें पीछे रह गई होंगी और रास्ते में पड़े तालाब में नहाने चली गई होंगी, जिस दौरान डूबने से उनकी मौत हो गई। उन्होंने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर इसकी जांच शुरू कर दी है।

स्कूल पहुंचे सीएम भूपेश बघेल ने छात्रों से किया सवाल, आपकी पसंदीदा किताब कौन? जानें क्या मिला जवाब

0

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से स्वामी आत्मानन्द स्कूल की लाइब्रेरी में बच्चों ने किताबों पर रोचक चर्चा की। छात्रा भारती गोलछा ने मुख्यमंत्री से पूछा आपकी पसंदीदा किताब कौन सी है। मुख्यमंत्री ने भारती को बताया कि मुझे महापुरुषों की जीवनी पढ़ने का बहुत शौक है। मैंने महात्मा गांधी, पंडित जवाहरलाल नेहरू, नेताजी सुभाषचन्द्र बोस, सरदार पटेल, स्वामी विवेकानंद सहित अन्य महापुरुषों की जीवनी पढ़ी है। महापुरुषों के जीवन से हमें प्रेरणा मिलती है। आपको भी ऐसी किताबें पढ़नी चाहिए।

चेतना ने मुख्यमंत्री से पूछा क्या आपके स्कूल में लाइब्रेरी थी। मुख्यमंत्री ने चेतना के प्रश्न पर अपने छात्र जीवन को याद करते हुए बताया कि मेरे स्कूल में इतनी अच्छी लाइब्रेरी नहीं थी, जैसी यहां है। चेतना ने मुख्यमंत्री से कहा सर ये आपकी मेहरबानी है। मुख्यमंत्री ने कहा नहीं, ये आपका हक़ है। अच्छी शक्षिा के लिए सभी सुविधाएं प्राप्त करना आपका अधिकार है। वही आपको देने की हम कोशिश कर रहे हैं। लाइब्रेरी में छात्रा श्रुति सरोज ने मुख्यमंत्री को बस्तर के ऊपर एक किताब भेंट की। मुख्यमंत्री ने बड़ी खुशी से बिटिया श्रुति की किताब स्वीकार की और कहा कि आपने मुझे बस्तर पर किताब मुझे भेंट की, ये बहुत अच्छा लगा। हम जिस जगह रहते हैं वहां के बारे में हमें सारी जानकारी होनी चाहिए। अपने इलाके की भौगोलिक, ऐतिहासिक और सांस्कृतिक विशेषता का हमें ज्ञान होना चाहिए।

कोंडागांव वासियों के लिये ऑक्सीजन का काम करेगा वन चेतना केन्द्र : सीएम भूपेश बघेल

0

भेंट-मुलाकात कार्यक्रम के तहत छत्तीसगढ़ के कोंडानार पहुंचे सीएम भूपेश बघेल ने कहा यह केंद्र कोंडागांव वासियों के लिये ऑक्सीजन का काम करेगा, इससे सभी आयुवर्ग के लोगों को फायदा मिलेगा। आमचो सरगी प्रकृति हर्र (वन चेतना केंद्र) कोण्डागांव से मर्दापाल जाने वाली सड़क पर स्थित है। इस स्थान का उपयोग नगरपालिका कचरों के डम्पिंग यार्ड और शवों के दहन किया जा रहा था। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने शुक्रवार को अपने कोंडागांव भेंट मुलाकात कार्यक्रम के दौरान आमचो सरगी प्रकृति हर्र, कोंडानार का लोकार्पण किया। इस दौरान आमचो सरगी प्रकृति हर्र में मुख्यमंत्री सैलानी बने और ओपन जिप्सी में बैठकर प्राकृतिक सौंदर्य का नजारा देखा।

इस दौरान उद्योग मंत्री श्री कवासी लखमा, सांसद श्री दीपक बैज राज्यसभा सांसद श्रीमती फूलो देवी नेताम ,विधायक श्री मोहन मरकाम, संतराम नेताम सहित अन्य जनप्रतिनिधि उनके साथ थे। सीएम बघेल ने कहा, वन विभाग द्वारा वनों को संरक्षित करने के उद्देश्य से यहां वन चेतना केन्द्र आमचो सरगी प्रकृति हर्र के रूप में किया गया है। जहां लोगों के लिए घूमने, टहलने, योगा करने और मनोरंजन के साथ-साथ वनों के प्रति जागरूकता लाने एवं आने वाली पीढ़ी को वनों एवं वृक्षों के संबंध में जानकारी देने की व्यवस्था की गई है। दक्षिण कोण्डागांव वनमण्डल द्वारा तैयार किये गये इस केन्द्र को छत्तीसगढ़ के ऋषिकेश की संज्ञा दी जा रही है।

आमचो सरगी प्रकृति हर्र का मुख्य उद्देश्य प्रकृति के साथ-साथ लोगों के स्वास्थ्य के प्रति भी जागरूक करना भी है। यहां पर 02 किमी लम्बा पाथ-वे बनाया गया है। जहां रोजाना सुबह-शाम लोग प्रकृति के बीच स्वास्थ्य लाभ ले सकेंगे। वन चेतना केंद्र के आमचो सरगी प्रकृति हर्र वन चेतना केंद्र के लोकार्पण कार्यक्रम में आये गौतम जैन ने मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल को बताया कि वह बीते 2 महीने से इस केंद्र में प्रकृति का आनंद ले रहें हैं। वन चेतना केंद्र के आबो-हवा से मेरे स्वास्थ्य में सुधार हुआ है और बीपी-सुगर की समस्या से मिली राहत।

आमचो सरगी प्रकृति हर्र में 11 जोन

आमचो सरगी प्रकृति हर्र वन चेतना केन्द्र को 11 जोन में विभाजित किया गया है। जिसमें बच्चों के लिए चिल्ड्रन पार्क, योगा प्लेटफॉर्म, ओपन जीम, ओपन प्लेटफॉर्म, तितली बहुल्य क्षेत्र, क्लाइमबर हाउस, बांबू जोन, तालाब, काष्टकला जोन, वूडन हट आदि बनाये गये हैं। इस वन चेतना केन्द्र में 08 प्रकार के बांस के पौधे लगाये गये हैं। इसके अतिरिक्त औषधीय गुणों के पौधे, विभिन्न प्रजाति के वृक्षों का प्रदर्शन भी यहां करते हुए उन वृक्षों के औषधीय एवं पर्यावरणीय गुणों का उल्लेख किया गया है, ताकि यहां आने वाले बच्चों एवं युवाओं को वृक्षों एवं वनों के संबंध में जानकारी प्राप्त हो सके। यह वन चेतना केन्द्र साल वृक्ष जिसे स्थानीय भाषा में सरई या सरगी कहा जाता है से चारों ओर से घिरा हुआ है। यहां कई वर्षों पुराने साल के वृक्ष मौजूद हैं। जिसकी वजह से इस वन चेतना केन्द्र का नामकरण ‘आमचो सरगी प्रकृति हर्र रखा गया है। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने वन चेतना केन्द्र कोण्डागांव ‘आमचो सरगी प्रकृति हर्र, कोंडानार के लोकार्पण अवसर पर वन चेतना केंद्र कोंडानार-छत्तीसगढ़ का ऋषिकेश बुकलेट का विमोचन किया। इस बुकलेट में आमचो सरगी प्रकृति हर्र के बारे में पूरी सचित्र जानकारी दी गई है।

मुख्यमंत्री को वुड आर्टिस्ट श्री शिवचरण ने उनका वुडन पोट्रेट भेंट किया

मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल को वन चेतना केन्द्र कोण्डागांव ‘आमचो सरगी प्रकृति हर्र, कोंडानार के लोकार्पण अवसर पर वुडन आर्टिस्ट श्री शिव चरण साहू ने काष्ठ पर उकेरे गए मुख्यमंत्री का वुडन पोट्रेट भेंट किया। शिवचरण साहू ने वन चेतना केन्द्र कोण्डागांव ‘आमचो सरगी प्रकृति हर्र, कोंडानार में स्व उकेरित काष्ठ के स्वागत द्वार, साईन बोर्ड उकेरित कर लगाया है, जो आकर्षण के केंद्र हैं।

जैविक खाद, मछलीपालन एवं अन्य गतिविधियों से महिलाओं को हो रही 9 लाख रुपये की आमदनी

0

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का मानना है कि ग्रामीण अर्थव्यस्था को मजबूती देने ग्रामीणों की जेब में पैसा पहुंचना जरूरी है और इसके लिए ग्रामीण अंचल में स्थानीय उत्पादों पर आधारित उद्योगों एवं प्रसंस्करण इकाईयों की स्थापना जरूरी है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की मंशा के अनुरूप गौठानों में आयमूलक गतिविधियों के संचालन और ग्रामीणों को आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनाने के लिए रूरल इंण्डस्ट्रियल पार्क की स्थापना की जा रही है। गौठानों के रूरल इंण्डस्ट्रियल पार्क रोजगार मूलक गतिविधियों का केंद्र बिंदु बनते जा रहे हैं। यहां महिला समूह की महिलाएं कृषि एवं वनोपज आधारित विभिन्न प्रकार के उद्यम एवं उद्योग संचालन में जुटी है। मुर्गी पालन, डेयरी पालन, कृषि एवं उद्यानिकी फसल से वे आर्थिक सशक्तिकरण की ओर अग्रसर हैं। कोंडागांव विधानसभा के राजागांव ग्राम गौठान में संचालित गतिविधियां, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की मंशा को साकार कर रही है।

राजागांव का गौठान 5 एकड़ में फैला है। इस गौठान में 12 महिला स्व सहायता समूह वर्तमान में कार्यरत है, जो भिन्न रोजगार मूलक गतिविधियों को अपनाकर आर्थिक रूप से सशक्त बनी है। पहले जहां वे सिर्फ घर कार्यों में उलझी रहती थी, आज आर्थिक रूप से सक्षम हैं और अपने घर की पूरी जिम्मेदारी निभार रही हैं। यह छत्तीसगढ़ शासन की सुराजी गांव योजना के तहत गांवों में गौठान बनने और गोधन न्याय योजना शुरू होने के कारण ही संभव हो सका है। महिलाएं बताती है, कि गौठान बनने के पहले तक उन्होंने कभी सोचा नहीं था, कि गांव में घर के समीप ही वह ऐसे कार्य से संबद्ध हो सकती थी, जिससे वे खुद आमदनी अर्जित कर सकती है। आज यह संभव है। उन्होंने गोबर से खाद बनाई, उससे 2 लाख से अधिक का लाभांश कमाया। सब्जी उत्पादन, मछली पालन, मुर्गी पालन, डेयरी पालन से उन्होंने 7 लाख की आय हासिल की हैं। जिस आर्थिक उन्नति की उन्होंने कल्पना की थी, आज वो हकीकत बनकर उनके घर आंगन को खुशियों से भर दिया है।

मछली पालन की आधुनिक तकनीक, कम समय में ही होगा अधिक लाभ

गौठान में ही महिलाओं द्वारा बायोफ्लॉक तकनीक से मछली उत्पादन कर रही है। जिसमे रख रखाव की अधिक जरूरत नही, इस टैंक में लगे मशीन से मछली द्वारा किए गए मल से हानिकारक तत्व निकल जाते हैं और इसमें पोषक बैक्टीरिया का समावेश किया जाता है। इस प्रकार मछली का मल ही उसका पौष्टिक आहार बनता है। जिससे मछली को चारा खिलाने का खर्च भी कम हो जाता है। इस पद्धति से मछली पालन में प्रति टंकी से केवल 6 महीने में ही 5 क्विंटल मछली का उत्पादन किया जा सकता है, जिससे 70 हजार की आय अनुमानित है।

एरोमेटिक कोंडानार से होगा औद्योगिक उत्पादन

गौठान से ही सटे लगभग 25 एकड़ क्षेत्र में सुगंधित फसलों की खेती की जा रही है। जिसमे लेमनग्रास, वेटवियर, अल्फोंसो आम, पाल्मरोजा, नीलगिरी और बांस की खेती औद्योगिक उद्देश्य से की जा रही है। यहां प्रदेश का पहला अल्फोंसो अमरैया स्थापित की गई है, जिसमे 1000 नग अल्फोंसो आम के पेड़ का रोपण किया गया है। अल्फोंसो की माग विदेशों में भी है। प्रति पेड़ 20 नग आम के संभावित उत्पादन से, एरोमेटिक कोंडानार के प्रबंधन समिति को 10 लाख की आय प्रतिवर्ष अनुमानित है। इसके साथ ही बांस और नीलगिरी का व्यावसायिक उपयोग किया जाएगा। एरोमेटिक कोंडानार में शासन ने प्रसंस्करण इकाई स्थापित की है। जिसमे लेमनग्रास का प्रसंस्करण कर सुगंधित तेल निकाला जा रहा है। इसकी बाजार में कीमत 1500 रुपए प्रति लीटर है। लगभग 25 एकड़ भूमि, जो पहले गांव के ही 22 लोगो के द्वारा अतिक्रमित थी, उसमें 264 बांस, 560 क्लोन नीलगिरी, 25 हजार वेटीवेयर, 25 हजार पामारोजा एवं 2 लाख 34 हजार नग लेमन ग्रास का रोपण किया गया है। उत्पादन के साथ यहां प्रति वर्ष किसानों को प्रति एकड़ के पीछे 2 लाख रुपये का मुनाफा होगा। कुल 25 एकड़ जमीन से 50 लाख रुपये प्रति वर्ष प्राप्त होगी।

2119 करोड़ का निवेश करेग जिंदल ग्रुप, छत्तीसगढ़ में लगाएगा सीमेन्ट प्लांट

0

जाने-माने उद्योगपति नवीन जिंदल के नेतृत्व वाली कंपनी जिंदल स्टील एंड पावर लिमिटेड (जेएसपीएल) छत्तीसगढ़ के रायगढ़ में 2119 करोड़ रुपये का निवेश कर सीमेन्ट प्लांट स्थापित करेगा। जिंदल पैन्थर सीमेन्ट (जेएसपी) के संयंत्र की स्थापना के लिए छत्तीसगढ़ सरकार के साथ यहां समझौता अनुबंध (एमओयू) सम्पन्न हुआ जिस पर राज्य शासन की ओर से प्रमुख सचिव वाणिज्य एवं उद्योग मनोज कुमार पिंगुआ तथा जिंदल सीमेन्ट की ओर से जेएसपी के अध्यक्ष प्रदीप टण्डन ने हस्ताक्षर किए।

इसके साथ स्टील, ऊर्जा, खनन एवं इन्फ्रास्ट्रक्चर सेक्टर में अग्रणी जिंदल स्टील एंड पावर की सेवाओं में सीमेंट उत्पादन भी प्राथमिक रूप से जुड़ जाएगा। कम्पनी अभी जिंदल पैंथर के नाम से लोहे के राड बनाती है, इसी मशहूर हो चुके ब्रांड के नाम सीमेन्ट भी बाजार में उतारेंगी। जेएसपी के अध्यक्ष टण्डन ने बताया कि इस सीमेंट प्लांट से 25 लाख टन सीमेंट एवं 25 लाख टन क्लिंकर प्रतिवर्ष उत्पादन का लक्ष्य रखा गया है।

पर्यावरण आवश्यकताओं और समय की मांग के अनुरूप प्लांट में ऊर्जा संरक्षण की भी व्यवस्था की गई है और 12 मेगावाट के वेस्ट हीट रिकवरी सिस्टम से यह प्लांट चलाकर क्लीन एंड ग्रीन इंडिया के सपनों के अनुरूप राष्ट्र के विकास को गति दी जाएगी। सीमेंट प्लांट लगने से प्रत्यक्ष और परोक्ष रूप से हजारों रोजगार के अवसर पैदा होने की संभावना है। इसके अलावा क्षेत्र में विकास की एक और बयार बहेगी। उन्होंने बताया कि यह सीमेंट प्लांट आत्मनिर्भर भारत के निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा, जोकि चेयरमैन नवीन जिंदल की दूरदर्शी सोच का परिणाम है।