Home Blog Page 225

CISF आरक्षक भर्ती में धोखाधड़ी करने वालों का पर्दाफाश, सरगना सहित छह गिरफ्तार

0

छत्तीसगढ़ पुलिस ने सीआईएसएफ की आरक्षक भर्ती में धोखाधड़ी करने वाले एक गैंग पर्दाफाश किया है। पुलिस को इस बीच बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने धोखाधड़ी करने वाले सरगना सहित छह आरोपितों को गिरफ्तार किया गया है। पूछताछ में पता चला है कि धोखाधड़ी करने वाले लोग फर्जी दस्तावेज तैयार कर लोगों को ठगते थे। पुलिस ने आरोपितों के कब्जे से फर्जी आधार कार्ड एवं भर्ती से संबंधित फर्जी दस्तावेज और नगदी बरामद किया है।

एसपी अभिषेक पल्लव ने बताया कि 18 मई को प्रार्थी लोकेश कुमार कुर्रे ने उतई थाने प्राथमिकी दर्ज कराई थी। उसने बताया था कि केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल आरटीसी भिलाई में भर्ती बोर्ड आरक्षक जीडी 2021 की परीक्षा थी। 8 मई को टेस्ट हेतु रिपोर्ट किए गए अभ्यार्थीयों का बायोमेट्रीक टेस्ट हुआ थाा। इस दौरान केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल भोपाल द्वारा उपलब्ध कराए गए फिंगर प्रिंट तथा फोटो का मिलान नहीं हो पाया। पता चला कि भर्ती बोर्ड को धोखा देकर प्रार्थी को चयन प्रक्रिया में शामिल कराया गया था। इसके लिए कुछ लोगों ने उससे पांच लाख रुपये लिए थे। इस मामले में उतई पुलिस नो आरोपितों के खिलाफ धारा 419, 420, 467, 468, 120 बी के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया था।

प्रार्थी के बताए आधार पर आरोपित चन्द्रशेखर सिंह (20) निवासी गणेश कालोनी आगरा थाना ताज गंज, वीर निषाद (20) निवासी उमरायपुरा थाना पिठोरा जिला आगरा, महेन्द्र सिंह (19) निवासी ग्राम-रामपुर थाना निवोहरा जिला आगरा, अजीत सिंह (19) निवासी ग्राम-एतमापुर अजनेरा थाना समसाबाद जिला आगरा,दुर्गेश सिंह(31) निवासी खान्द कपरा थाना अम्बा जिला मुरैना (म.प्र) व हरिओम (25) निवासी रामनरी थाना फिडोरा जिला आगरा को हिरासत में लेकर पूछताछ की। मुख्य आरोपित दुर्गेश सिंह तोमर उर्फ ब्रिजेश उर्फ झाडी एवं हरिओम ने बताया कि सीआइएसएफ में भर्ती कराने के लिए प्रत्येक अभ्यर्थी से पांच पांच लाख रुपए में नौकरी लगाने की बात करके फर्जी दस्तावेज तैयार धोखाधड़ी करते थे।

भेंट-मुलाकात अभियान: 90 विधानसभा क्षेत्रों के दौरे पर निकले सीएम बघेल, बस्तर पहुंचकर राम लिंगेश्वर मंदिर में की पूजा-अर्चना

1

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बुधवार को बस्तर संभाग के दौरे पर हैं। बस्तर के कोंटा विधानसभा से सीएम ने भेंट-मुलाकात अभियान की शुरुआत की है। भेंट-मुलाकात के लिए मुख्यमंत्री बघेल बुधवार रायपुर से कोंटा पहुंचे। यहां कोंटा के गर्ल्स हायर सेकंडरी स्कूल में बने अस्थायी हैलीपेड पर उनके स्वागत के लिए भारी जनसमूह मौजूद था, जिन्होंने मुख्यमंत्री का गर्मजोशी से आत्मीय स्वागत किया। स्वागत के दौरान मुख्यमंत्री को छिंद पत्तों से बना परम्परागत गुलदस्ता भेंट किया गया। मुख्यमंत्री ने भी जनसमूह का अभिवादन किया। कोंटा में भेंट-मुलाकात से पूर्व मुख्यमंत्री बघेल सबसे पहले राम लिंगेश्वर मंदिर पहुंचे और मंदिर में मौजूद स्तम्भ, शिवलिंग व नंदी की पूजा-अर्चना कर आशीर्वाद लिया। उन्होंने प्रदेशवासियों की सुख, समृद्धि की कामना की। इस दौरान मुख्यमंत्री के साथ वाणिज्य मंत्री कवासी लखमा, सांसद श्री दीपक बैज भी उपस्थित रहे।

उल्लेखनीय है कि बस्तर संभाग में भेंट-मुलाकात अभियान के दूसरे चरण में मुख्यमंत्री 18 से 2 जून तक बस्तर के विधानसभा क्षेत्रों का दौरा करेंगे। कोंटा विधानसभा क्षेत्र से शुरुआत करते हुए मुख्यमंत्री बघेल राम लिंगेश्वर मंदिर में पूजा-अर्चना के बाद सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के निरीक्षण करने पहुंचे। यहां उन्होंने स्वास्थ्य सुविधाओं का जायजा लिया। मुख्यमंत्री ने दवाइयों की उपलब्धता की जानकारी ली। साथ ही सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में मौजूद बुजुर्ग मरीज के साथ बैठकर उनसे बातचीत की।

गौरतलब है कि मुख्यमंत्री भूपेश ने प्रदेश के सभी 90 विधानसभा क्षेत्रों में भेंट-मुलाकात कर रहे हैं। भेंट-मुलाकात अभियान के पहले चरण में मुख्यमंत्री श्री बघेल 4 से 11 मई तक सरगुजा संभाग में थे। इस दौरान उन्होंने तीन जिलों के आठ विधानसभा में जनता के बीच पहुंचकर शासकीय योजनाओं को क्रियान्वयन और जनता को मिल रहे लाभ को जाना। वहीं मुख्यमंत्री श्री बघेल ने संपर्क-संवाद-समाधान के ध्येय के साथ जनता से सीधी बात की और उनकी समस्या को जाना, साथ ही उन समस्या का त्वरित निराकरण किया। क्षेत्र की जनता की मांगों पर मुख्यमंत्री श्री बघेल ने जनआकांक्षाओं के अनुरूप अनेक सौगातें भी दीं।

भेंट-मुलाकात अभियान: दूसरे चरण में बस्तर के दौरे पर निकले सीएम भूपेश बघेल

0

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भेंट-मुलाकात अभियान के दूसरे चरण में आज से घुर नक्सल क्षेत्र बस्तर संभाग के दौरे पर रवाना हो गए हैं। सीएम बघेल भेंट-मुलाकात के दूसरे चरण की शुरूआत कोंटा विधानसभा से करेंगे। सीएम बघेल कोंटा और छिंदगढ़ में आम जनता से सीधे मुलाकात कर शासन की योजनाओं की जमीनी हकीकत का जायजा लेंगे। कोंटा क्षेत्र देश के सर्वाधिक नक्सल प्रभावित इलाकों में शुमार हैं।

मुख्यमंत्री इसके बाद सुकमा पहुंचेंगे। यहां पर वह पुलिस लाइन स्थित आफिसर्स मेस का लोकार्पण, शहीद पार्क में गांधी जी की प्रतिमा का अनावरण एवं सी-मार्ट का उद्घाटन करेंगे। शाम को वहां पर श्रई बघेल विभन्नि प्रतिनिधिमंडल से भेंट-मुलाकात करने के बाद राजीव भवन का अवलोकन एवं जनप्रतिनिधियों से भेंट-मुलाकात करेंगे। ज्ञातव्य हैं कि मुख्यमंत्री बघेल ने राज्य के सभी 90 विधानसभा क्षेत्रों में भेंट-मुलाकात अभियान की शुरुआत गत 04 मई से की है। भेंट-मुलाकात अभियान के पहले चरण में मुख्यमंत्री श्री बघेल 04 से 11 मई तक सरगुजा अंचल के विधानसभा क्षेत्रों का दौरा किया था। इस दौरान उन्होंने तीन जिलों के विधानसभा क्षेत्र में जनता के बीच पहुंचकर शासकीय योजनाओं के क्रियान्वयन और जनता को मिल रहे लाभ के बारे में जानकारी ली।

छत्तीसगढ़ में सात लाख के इनामी नक्सली दंपत्ति ने किया पुलिस के सामने किया सरेंडर

0

छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित दंतेवाड़ा जिले में इनामी नक्सली दंपत्ति ने सुरक्षा बलों के सामने आत्मसमर्पण कर दिया। पुलिस अधिकारियों ने यह जानकारी दी। दंतेवाड़ा जिले के पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जिले में चल रहे लोन वर्राटू (घर वापस आइए) अभियान से प्रभावित होकर इनामी नक्सली दंपत्ति मलांगेर एरिया कमेटी के अंतर्गत कार्यरत प्लाटून नम्बर 24 का सेक्शन कमाण्डर हुर्रा कुंजाम और उसकी पत्नी प्लाटून नंबर 24 की पार्टी सदस्य बुधरी माड़वी ने सुरक्षा बलों के सामने आत्मसमर्पण किया।

अधिकारियों ने बताया कि नक्सली हुर्रा कुंजाम पर पांच लाख रुपए तथा उसकी पत्नी बुधरी पर दो लाख रुपए का इनाम है। नक्सली दंपत्ति पिछले सात वर्षों से नक्सली संगठन में सक्रिय हैं। उन्होंने बताया कि नक्सली दंपत्ति के खिलाफ 2017 में सुकमा जिले के बुरकापाल गांव के करीब केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के जवानों पर हमला करने समेत अन्य बड़े नक्सली घटनाओं में शामिल होने का आरोप है। बुरकापाल हमले में 25 जवानों की मौत हुई थी।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि दंतेवाड़ा जिले में नक्सलियों की घर वापसी के लिए थाना, शिविरों और ग्राम पंचायतों में संबंधित क्षेत्र के सक्रिय माओवादियों का नाम चस्पा कर उनसे आत्मसमर्पण कर सम्मान पूर्वक जीवन यापन करने लिए आह्वान किया जा रहा है। लोन वर्राटू अभियान के तहत अब तक जिले में 130 इनामी नक्सलियों समेत 539 नक्सलियों ने सुरक्षा बलों के सामने आत्मसमर्पण किया है।

छत्तीसगढ़ के रायगढ़ में हादसा, ताला में नहाने गए दो सगे भाइयों की डूबने से मौत

0

छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में तालाब में डूबने से दो सगे भाइयों की मौत हो गई। पुलिस अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि जिले के खरसिया पुलिस चौकी के अंतर्गत महका गांव में तालाब में डूबने से गांव के ही रहने वाले मुकेश शर्मा के बेटे श्याम शर्मा (12) और सागर शर्मा (10) की मौत हो गई। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि पुलिस को जानकारी मिली है कि मुकेश शर्मा के बेटे श्याम और सागर सोमवार की सुबह तालाब में नहाने गए थे।

उन्होंने बताया कि नहाने के दौरान दोनों लड़के गहरे पानी में चले गए और डूब गए। उन्होंने बताया कि जब घटना की जानकारी परिजनों को मिली तब दोनों लड़कों को बाहर निकाला और उन्हें अस्पताल ले जाया गया। लेकिन वहां चिकित्सकों ने दोनों बालकों को मृत घोषित कर दिया। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है तथा मामले की जांच की जा रही है।

छत्तीसगढ़ में भालुओं का हमला, बिलासपुर में एक ग्रामीण की मौत

0

छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में भालुओं के हमले में एक ग्रामीण की मौत हो गई है। वन विभाग के अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि जिले के अचानकमार टाइगर रिजर्व में रविवार सुबह भालुओं के हमले से बैगा आदिवासी जवाहर बैगा (40) की मौत हो गई। अचानकमार टाइगर रिजर्व के उप निदेशक सत्यदेव शर्मा ने बताया कि रविवार को पूर्वाह्न करीब 11 बजे रिजर्व के कोटा बफर परिक्षेत्र के अंतर्गत पश्चिम शिवतराई में कुरदर गांव निवासी जवाहर अपने कुछ साथियों के साथ तेंदूपत्ता तोड़ने गया था।

उन्होंने बताया कि तेंदूपत्ता तोड़ते हुए ग्रामीण पहाड़ी के करीब पहुंच गए थे, इस दौरान वहां अचानक तीन भालुओं ने उन पर हमला कर दिया। शर्मा ने बताया कि भालुओं के हमले के बाद ग्रामीण वहां से भागने लगे, लेकिन जवाहर वहीं गिर गया। इसकी वजह से वह भालुओं के हमले का शिकार हो गया। अधिकारी ने बताया कि जंगल से जान बचाकर भागे ग्रामीणों ने जब घटना की जानकारी वन विभाग और पुलिस को दी तब वन विभाग के अधिकारी और कर्मचारी घटनास्थल पहुंचे। बाद में वन विभाग ने जवाहर के शव को बरामद कर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

शर्मा ने बताया कि वन विभाग ने मृत ग्रामीण के परिजनों को तात्काल 25 हजार रुपये की सहायता राशि दी है। उन्होंने बताया कि जंगली जानवरों से जनहानि होने की स्थिति में मृतक के परिजनों को कुल छह लाख रुपये का मुआवजा देने का प्रावधान है। शर्मा ने बताया कि परिजनों को शेष राशि देने के लिए विभाग ने जरूरी कार्रवाई शुरू कर दी है। अधिकारी ने बताया कि जवाहर को उस जंगल के बारे में बेहतर जानकारी थी। वह अक्सर वन विभाग के लिए कटाई-सफाई के काम के दौरान मजदूरी भी करता था। उन्होंने बताया कि जवाहर ने अपने साथियों को पहाड़ी की तरफ भालुओं के होने की जानकारी दी थी, लेकिन रविवार को वह स्वयं तेंदूपत्ता तोड़ते पहाड़ी तक पहुंच गया जहां भालुओं ने उस पर हमला कर दिया।

छत्तीसगढ़ पुलिस की कार्रवाई: निवेशकों से धोखाधड़ी के आरोप में दो गिरफ्तार

0

छत्तीसगढ़ की राजनांदगांव पुलिस ने फर्जी निवेश योजना में शामिल होने के आरोप में दो लोगों को राजस्थान से गिरफ्तार किया है। एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी। राजनांदगांव के पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह ने बताया कि मुकेश मोदी (62) और राहुल मोदी (36) पर पिछले वर्ष 356 लोगों से तीन से पांच करोड़ रुपये की धोखाधड़ी करने के आरोप हैं। सिंह ने कहा, ”दोनों राजस्थान में आदर्श क्रेडिट कोऑपरेटिव सोसाइटी लिमिटेड के निदेशक हैं और उन्होंने राजनांदगांव में एक शाखा खोली थी। यहां के निवासी संदीप सिंह भदौरिया ने चार जून 2021 को दोनों के खिलाफ उससे 1.72 लाख रुपये की धोखाधड़ी करने की शिकायत दर्ज कराई थी। राजस्थान में उनके नाम पर 150 मामले दर्ज हैं। सिंह ने कहा कि पुलिस उन्हें पेशी वारंट पर यहां लाई है।

छत्तीसगढ़ में आग बुझाने के प्रयास में पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल, दो अन्य जख्मी

0

छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले में रविवार को कुछ दुकानों में आग लग गई, जिसे बुझाने के प्रयास में एक पुलिस कांस्टेबल की अंगुली कट गई और उसके जबड़े में गंभीर चोट आई। इस घटना में दो दमकलकर्मी भी घायल हो गये। पुलिस ने यह जानकारी दी। बलौदाबाजार के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार झा ने बताया कि कसडोल शहर स्थित नगर निगम कार्यालय में तड़के तीन बजे कम से कम छह दुकानों में आग लग गई। सूचना मिलने के बाद पुलिस और अग्निशमन कर्मी मौके पर पहुंचे।

अधिकारी ने बताया कि आग बुझाने के प्रयास के दौरान, गैस वेल्डिंग की दुकान में रखे एक सिलेंडर में अचानक धमाका हो गया, जिससे कांस्टेबल जीवन पाटले की एक अंगुली कट गई और उसका जबड़ा गंभीर रूप से घायल हो गया। अधिकारियों ने बताया कि धमाके में अग्निशमन दल के दो कर्मी भी घायल हो गए। कांस्टेबल को इलाज के लिए तत्काल रायपुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती किया गया है। अधिकारी ने कहा कि दोनों अग्निशमन कर्मियों को कसडोल में एक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती किया गया है और उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है। उन्होंने कहा कि तीन घंटे की मशक्कत के बाद दुकानों में लगी आग पर काबू पाया गया। आग लगने के कारण का पता नहीं चल पाया है।

छत्तीसगढ़ की बेशकीमती ड्राई फ्रूट चिरौंजी फसल को भारी नुकसान, संग्राहक मायूस

22

छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले के जंगलों से मिलने वाली बेशकीमती ड्राईफ्रूट चिरोंजी के ज्यादातर पेड़ अवैध कटाई और आग की भेंट चढ़ जाने से गरीब तबके के वनोपज संग्राहक काफी मायूस हो गए हैं। पूर्व मंत्री गणेश राम भगत ने रविवार को चर्चा में कहा कि जशपुर वन मंडल में अवैध कटाई और जंगलों में आग की लगातार घटनाओं से इस वर्ष गरीब परिवार के लोगों के जीवनयापन का सबसे बड़ा सहारा चिरोंजी की फसल पर सबसे ज्यादा बुरा असर पड़ा है।

उन्होंने कहा कि जंगलों से वनोपज एकत्रित करने वाले गरीब परिवार के लोग चिरोंजी वनोपज को बड़े व्यापारियों के पास बेचने के बाद यहां के जंगलों से संग्रहण की गई सैकड़ों क्विंटल चिरोंजी की फसल को देश के महानगरों के साथ विदेशों में भी निर्यात किया जाता है। लेकिन इन दिनों जशपुर वन मंडल के जंगलों में चिरोंजी के पेड़ आग की लपटों से बर्बाद हो गए हैं, जिसने वनोपज संग्रहण करने वाले हजारों गरीबों को मायूस कर दिया है। उन्होंने कहा कि स्थानीय बाजार में एक हजार रुपये प्रति किलोग्राम से अधिक भाव पर बिकने वाली चिरोंजी को स्थानीय व्यापारी हाथों हाथ खरीद लेने के चलते ग्रामीणों को इस फसल का बेकरारी से इंतजार रहता है। अपने आसपास के जंगलों से इस वनोपज को संग्रहण कर प्रत्येक गरीब परिवार का सदस्य 30 से 40 हजार रुपये की अतिरक्ति आमदनी कर लेता था। उन्होंने कहा कि दरअसल जशपुर वन मंडल के जंगलों में लगातार अवैध कटाई से 2 लाख हेक्टेयर में फैली हरियाली का रकबा आधा से भी कम हो गया है।

उन्होंने कहा कि यहाँ के जंगलों में गर्मी का मौसम में भीषण आग पर काबू नहीं पाने से चिरोंजी, महुआ, तेन्दू वनोपज के पेड़ों को काफी नुकसान पहुंचाने के अलावा जंगलों में अवैध कटाई से जंगलों को काफी नुकसान पहुंचा है। पत्थलगांव, कुनकुरी क्षेत्र के सागौन जंगलों के अलावा बादलखोल अभ्यारण्य और कैलाश गुफा की पहाड़ियों पर हरे भरे पेड़ों की अवैध कटाई से इन जंगलों में चिरोंजी के पेड़ लुप्त हो गए हैं, जिसने वनोपज संग्राहकों की चिंता बढ़ाई है।

Chhattisgarh Board Result: हाईस्कूल में रायगढ़ की सुमन पटेल और कांकेर की सोनाली बाला ने किया टाप

0

छत्तीसगढ़ बोर्ड का रिजल्ट आने के बाद प्रदेश की लड़कियों में काफी खुशी देखने को मिली है। लड़कियों ने यहां लड़कों को पछाड़ कर बाजी मारी है। स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ.प्रेमसाय सिंह टेकाम ने शनिवार को छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मण्डल द्वारा आयोजित हाई स्कूल और हायर सेकेण्डरी मुख्य परीक्षा वर्ष 2022 का परिणाम घोषित किया। हाई स्कूल कक्षा 10वीं में रायगढ़ की सुमन पटेल और कांकेर की सोनाली बाला ने 98.67 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रावीण्य सूची में टाप किया है। कक्षा 10 वीं की टाप 10 सूची में कुल 71 विद्यार्थियों ने स्थान प्राप्त किया है। इसी प्रकार हायर सेकेण्डरी कक्षा 12वीं में रायगढ़ की कुंती साव ने 98.20 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान प्राप्त किया है। टाप 10 की सूची में स्थान प्राप्त करने में 22 विद्यार्थी सफल हुए हैं।