Home Blog Page 227

Chhattisgarh News: जमीनी स्तर पर दिख रहा है योजनाओं का अच्छा क्रियान्वयन : सीएम भूपेश

0

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा है कि भ्रमण के दौरान जमीनी स्तर पर योजनाओं का अच्छा क्रियान्वयन दिख रहा है। अधिकांश अधिकारी-कर्मचारी निष्ठापूर्वक कार्य कर रहे हैं, जो लापरवाह हैं, उनके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई भी की जा रही है। सीएम बघेल ने रविवार को भेंट-मुलाकात कार्यक्रम के दौरान यहां एसईसीएल विश्राम गृह में अधिकारियों के साथ आयोजित समीक्षा बैठक में इस आशय के विचार व्यक्त किए। मुख्यमंत्री हर विधानसभा क्षेत्र के दौरे के बाद अगले दिन आमजनों से मिली प्रतिक्रिया उपरांत लगातार जिले के अधिकारियों के साथ क्षेत्र में योजनाओ के क्रियान्वयन की समीक्षा कर रहे हैं।

उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के कार्यों की समीक्षा के दौरान गत दिवस हॉस्पिटल के निरीक्षण के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि अस्पताल में दवाइयों आदि का पूरा लेखा-जोखा रखें। दवाइयों की आवक-जावक की पूरी जानकारी पृथक से रखने की व्यवस्था हो। सीएम बघेल ने कहा कि जो होना चाहिए वह करिए और जो नहीं हो सकता, वह नहीं होना चाहिए। निलंबन वहीं किया गया है जहां किसी ने गलत कार्य किया है।

अधिकारी-कर्मचारियों को पूरी दक्षता से काम करना चाहिए, लोगों में आक्रोश तभी होता है जब काम अच्छे से नहीं करते हैं अथवा समय सीमा में कार्य नहीं होते। सीएम बघेल ने पात्र आदिवासी और गैर आदिवासी समुदाय के लोगों को वनाधिकार पत्र प्रदान करने के निर्देश दिए। उन्होंने पानी की समस्या के लिए नरवा कार्यक्रम के माध्यम से जल संरक्षण तथा भूजल स्तर को बढ़ाने पर जोर देने को कहा। उन्होंने कहा कि रेन वाटर हार्वेस्टिंग की व्यवस्था भी हो। जल प्रबंधन के लिए जिला प्रशासन वस्तिृत कार्ययोजना तैयार करे। सीएम बघेल ने आवर्ती चराई के अन्तर्गत आने वाले गौठानों को समय पर पूर्ण करने के निर्देश दिए।

छत्तीसगढ़ में ACB का शिकंजा, किसान से तीन हजार रुपये रिश्वत लेने के आरोप में पटवारी और उसका भाई गिरफ्तार

0

छत्तीसगढ़ में भ्रष्टाचार निरोधी ब्यूरो (एसीबी) की टीम ने मुंगेली जिले में एक किसान से तीन हजार रुपये की कथित रिश्वत लेने के आरोप में पटवारी और उसके भाई को गिरफ्तार किया है। एसीबी के अधिकारियों ने बताया कि ब्यूरो की टीम ने मुंगेली जिले के लोरमी गांव के पटवारी एनएस मरावी (33) और उनके भाई आशीष ध्रुव (26) को तीन हजार रुपए रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार किया है।

अधिकारियों ने बताया कि 50 वर्षीय एक किसान ने हाल ही में एसीबी में शिकायत की थी कि लोरमी के पटवारी मरावी ने किसान किताब जारी करने के एवज में उससे छह हजार रुपये की रिश्वत मांगी थी। उन्होंने बताया कि शिकायतकर्ता ने एसीबी को सूचित किया था कि उसने पटवारी और उसके भाई को तीन हजार रुपए रिश्वत देते हुए घटना का वीडियो रिकार्ड कर लिया है। अधिकारियों ने बताया कि शिकायत और वीडियो क्लिप की पुष्टि के बाद एसीबी ने भ्रष्टाचार निरोधक कानून की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर आरोपी पटवारी और उसके भाई को शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया।

Chhattisgarh News: जानें माओवादियों ने छत्तीसगढ़ सरकार से बातचीत करने लिए क्या रखीं शर्तें

0

प्रतिबंधित संगठन भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (माओवादी) ने छत्तीसगढ़ सरकार के साथ शांति वार्ता करने से पहले जेलों में बंद अपने नेताओं को रिहा करने तथा संघर्षरत इलाकों से सुरक्षा बलों के शिविरों को हटाने की मांग की है। माओवादियों का यह बयान उनसे बातचीन की छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की पेशकश के करीब एक महीने बाद आया है। बघेल ने कहा था कि यदि नक्सली देश के संविधान में विश्वास करें तब उनकी सरकार किसी भी मंच पर उनसे बातचीत करने के लिए तैयार है।

माओवादियों की दंडकारण्य स्पेशल जोनल कमेटी के प्रवक्ता विकल्प के नाम से जारी एक कथित विज्ञप्ति बृहस्पतिवार को सोशल मीडिया पर आई है। इसमें कहा गया है कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की यह घोषणा बेमानी है कि वह, भारत के संविधान को मानने और हथियार छोड़ने पर माओवादियों के साथ वार्ता के लिए तैयार हैं। इसमें कहा गया है कि एक तरफ हवाई बमबारी की जा रही है और दूसरी ओर वार्ता की पेशकश की जा रही है। माओवादियों ने कहा है कि मुख्यमंत्री यह स्पष्ट करें कि उन्होंने हाल के हवाई हमले की क्यों सहमति दी। दंडकारण्य स्पेशल जोनल कमेटी ने बस्तर जिले में झीरम घाटी हमले समेत क्षेत्र में कई नक्सली हमलों को अंजाम दिया है। 25 मई 2013 को झीरम घाटी नक्सली हमले में कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष नंद कुमार पटेल समेत पार्टी के कई वरिष्ठ नेताओं की मृत्यु हो गयी थी। संविधान के बारे में मुख्यमंत्री के बयान का हवाला देते हुए, प्रतिबंधित संगठन ने कहा है सरकारें ही जनता के संवैधानिक अधिकारों का उल्लंघन कर रही है।

विज्ञप्ति में कहा गया है कि ग्राम सभाओं के अधिकारों की धज्जियां उड़ायी जा रही हैं और आदिवासी इलाकों में ग्राम सभाओं की अनुमति के बगैर ही पुलिस, अर्ध-सैनिक बलों और सैन्य बलों के शिविर स्थापित किए जा रहे हैं। इसमें कहा गया है, हम वार्ता के लिए हमेशा तैयार हैं। इसके लिए अनुकूल वातावरण बनाने के वास्ते हमारी पार्टी, पीएलजीए, जन संगठनों पर लगाए गए प्रतिबंध को हटाया जाए, हमें खुलकर काम करने का अवसर दिया जाए, हवाई बमबारी बंद की जाए, संघर्षरत इलाकों से सशस्त्र बलों के शिविर हटा कर बल को वापस भेजा जाए, जेलों में बंद हमारे नेताओं को वार्ता के लिए रिहा किया जाए। इन मुद्दों पर अपनी राय स्पष्ट तौर पर प्रकट करें।

इधर मुख्यमंत्री ने एक बार फिर दोहराया है नक्सली भारत के संविधान पर विश्वास व्यक्त करें, फिर उनसे किसी भी मंच पर बात की जा सकती है। सूरजपुर में संवाददाताओं से बातचीत के दौरान बघेल ने कहा, हमारी योजनाओं ने आदिवासियों का दिल जीता है, इससे नक्सली अब सिमट कर रह गए हैं। वहीं इस मुद्दे पर प्रतिक्रिया देते हुए राज्य के गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू ने कहा है कि बातचीत बिना शर्त ही होगी। राज्य में पिछले महीने माओवादियों ने दावा किया था कि सुरक्षा बलों ने दक्षिण बस्तर में उनके ठिकानों को निशाना बनाने के लिए ड्रोन का उपयोग करके हवाई हमले किये हैं। बस्तर पुलिस ने हालांकि, इस आरोप से इनकार किया था। बस्तर क्षेत्र की पुलिस ने एक बयान में कहा था कि सुरक्षा बल द्वारा माओवादियों पर ड्रोन से हवाई हमला करने का आरोप बेबुनियाद है और आधार खिसकने से माओवादी संगठन में बौखलाहट है जिसके कारण यह आरोप लगाया जा रहा है। पुलिस ने बयान में कहा था कि हजारों ग्रामीणों की हत्या के लिए जिम्मेदार माओवादियों को सुरक्षा बलों पर इस तरह के बेबुनियाद आरोप लगाने का कोई नैतिक अधिकार नहीं है।

Chhattisgarh Today News: लॉज में ठहरे दंपति ने पहले दो बच्चों को दिया जहर, फिर खुद भी लगा ली फांसी

0

छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले के एक लॉज में ठहरे रायपुर निवासी एक व्यक्ति और उसकी पत्नी ने अपने दो बच्चों को जहर देकर मारने के बाद कथित रूप से फंदे से लटककर आत्महत्या कर ली। पुलिस के एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। कांकेर जिले के पुलिस अधीक्षक शलभ सिन्हा ने बताया कि शहर के बस स्टैंड के निकट स्थित बस्तर लॉज के एक कमरे से बृहस्पतिवार की रात रायपुर निवासी जितेंद्र देवांगन (38), सविता देवांगन (35) और उनके दो बच्चे गुनगुन और टुकटुक का शव बरामद किया गया। बच्चों की उम्र 10 वर्ष से कम है।

पुलिस अधिकारी ने बताया कि प्राप्त सूचना के अनुसार देवांगन ​परिवार बुधवार शाम से कांकेर के बस्तर लॉज में रुका था। बृहस्पतिवार शाम तक जब लॉज के कमरे से परिवार का कोई सदस्य बाहर नहीं निकला तब लॉज के प्रबंधन ने इसकी सूचना पुलिस को दी। सिन्हा ने बताया कि सूचना मिलने के बाद घटनास्थल के लिए पुलिस दल को रवाना किया गया। पुलिस ने जब कमरे के भीतर प्रवेश किया तब उन्होंने दंपति का शव पंखे से फंदे से लटका हुआ तथा बच्चों का शव बिस्तर पर पड़ा हुआ पाया तथा उनके मुंह झाग निकल रहा था।
सिन्हा ने बताया, ”पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

आशंका है कि पति-पत्नी ने जहर देकर बच्चों की हत्या करने के बाद फंदे से लटककर आत्महत्या कर ली। उन्होंने बताया, ”दंपति के हाथ पीछे से बंधे हुए थे। ऐसा प्रतीत होता है कि दोनों ने एक दूसरे का हाथ बांधने का प्रयास किया था। अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने के बाद इस संबंध में सही जानकारी मिल सकेगी। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि कमरे से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है। पुलिस लॉज के सीसीटीवी फुटेज की भी जांच कर रही है। मृतक के परिजनों को घटना की जानकारी दे दी गई है।

छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में नक्सलियों को पुलिस ने घेरा, जबर्दस्त मुठभेड़

0

छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले में पुलिस और नक्सलियों के बीच शुक्रवार को जबर्दस्त मुठभेड़ चल रही है। जिला रिजर्व पुलिस बल के जवानों ने नक्सलियों को घेर लिया है। नक्सलियों के कई बड़े कैडर्स के साथ जवानों की मुठभेड़ जारी है। दंतेवाड़ा पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी ने बताया कि दंतेवाड़ा जिले के अरनपुर थाना क्षेत्र के जंगलों में भारी संख्या में नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना पर कल रात जवान ऑपरेशन पर निकले थे।

मुखबिर की दी गई पुख्ता सूचना के अनुसार जवान नक्सलियों के कोर इलाके में घुस गए हैं। आज सुबह जवानों को देख माओवादियों ने भी फायर खोल दिया, जिसके बाद जिला रिजर्व पुलिस बल के जवानों ने भी मोर्चा संभाला और नक्सलियों की गोलियों का मुंहतोड़ जवाब दिया है। बताया गया है कि करीब दो से तीन अलग-अलग जगहों से जवानों ने नक्सलियों को घेर रखा है। फिलहाल अब तक किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है। एसपी सिद्धार्थ तिवारी ने बताया कि मुठभेड़ अभी जारी है। संवेदनशील इलाका होने से ज्यादा जानकारी निकलकर नहीं आई है। जवानों के आने के बाद में स्थिति स्पष्ट होगी।

Chhattisgarh Sarkar Decision: सीएम बघेल का बड़ा ऐलान, 10वीं और 12वीं की परीक्षा में टॉप करने वाले छात्रों को हेलीकॉप्टर की सैर कराएगी छत्तीसगढ़ सरकार

1

छत्तीसगढ़ सरकार ने प्रदेश के छात्रों को बड़ी घोषणा की है। सीएम भूपेश बघेल गुरुवार को बलरामपुर-रामानुजगंज जिले के राजपुर में कहा 10वीं और 12वीं की परीक्षा में जिले में टॉप करने वाले विद्यार्थियों को हेलीकॉप्टर राइड कराई जाएगी। साथ ही उन्होंने गोबर खरीदी के बाद अब गौ मूत्र की खरीदी प्रारंभ करने की घोषणा की। मुख्यमंत्री ने कहा कि गौ मूत्र से दवाईयां बनाई जाएगी, इससे महिलाओं और ग्रामीणों को आय का एक और जरिया मिलेगा। जिले के टॉपर प्रदेश के टॉप टेन विद्यार्थियों के साथ हेलीकॉप्टर में घूमेंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि बच्चों को शिक्षा के क्षेत्र को प्रोत्साहित करने के लिए 10वीं और 12वीं की परीक्षा में जिले में टॉप करने वाले विद्यार्थियों को हेलीकॉप्टर राइड कराएंगे, जिससे अन्य छात्र-छात्राएं भी प्रोत्साहित हों और उनके सपनों को उड़ान मिले। दसवी-बारहवी के प्रदेश व जिला टॉपर्स को मुख्यमंत्री टॉपर्स चॉपर राइड से अनूठी अभिप्रेरणा मिलेंगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि 4 मई को मैंने सामरी विधानसभा क्षेत्र के भ्रमण के दौरान तीन आत्मानंद इंग्लिश माध्यम स्कूलों का भी निरीक्षण किया। इन स्कूलों में विद्यार्थियों से बात करके मुझे लगा कि विद्यार्थियों में बहुत प्रतिभा है आवश्यकता है तो सिर्फ उन्हें मजबूत प्रेरणा देने की। बहुत जल्दी दसवी और बारहवीं कक्षाओं के परिणाम घोषित होने वाले हैं।

Chhattisgarh Sarkar Decision: सीएम बघेल की एक और घोषणा, शंकरगढ़ में खुलेगा कृषि महाविद्यालय, तीन सड़कों का भी होगा निर्माण

मुझे पूरा विश्वास है कि अगर हमारे विद्यार्थियों को कोई अनूठी प्रेरणा मिलेगी, कोई अनूठा प्रतिफल निर्धारित होगा तो उनमें सफलता अर्जित करने की अभिप्रेरणा का स्तर और भी बढ़ जायेगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि मैंने जब हेलीकॉप्टर से लैंड किया तो देखा, बहुत से बच्चे और परिपक्व उम्र के लोग भी हेलीकॉप्टर को देखकर बहुत उत्साहित और कौतुहल में थे। उनकी आंखों की चमक बता रही थी कि उनमें हेलीकॉप्टर के प्रति कितना आकर्षण है। इसलिये मैने यह निर्णय लिया है कि कक्षा दसवीं एवं बारहवीं में प्रदेश के टॉप टेन विद्यार्थियों के साथ साथ जिले के दसवी एवं बारहवी के टॉपर विद्यार्थियों को रायपुर आमंत्रित करके उनका सम्मान किया जाये तथा उन्हें हेलीकॉप्टर की राइड कराई जाए। हवाई यात्रा करना एक ऐसी इच्छा है जो छोटे बच्चे से लेकर बड़े बूढों तक में विद्यमान रहती है। मुझे विश्वास है कि हेलीकॉप्टर राइड करने से बच्चों के मन में जीवन के आसमान में भी ऊँची उड़ान भरने की आकांक्षा जागेगी और वे अपने लक्ष्य को प्राप्त करने के लिये अपनी प्रतिमा को और भी प्रखर बनायेंगे।

Chhattisgarh Breaking: बीमारी से पीड़ित ट्रैफिक पुलिस के जवान ने छत से छलांग लगाकर दे दी जान

641

छत्तीसगढ़ के रायपुर जिले में ट्रैफिक पुलिस के जवान ने शासकीय आवासीय भवन से कूदकर आत्महत्या कर ली। रायपुर जिले के पुलिस अधिकारियों ने यहां बताया कि शहर के न्यू राजेंद्र नगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत अमलीडीह इलाके में बृहस्पतिवार सुबह करीब छह बजे ट्रैफिक पुलिस के जवान राजकुमार ध्रुव (30) ने शासकीय आवासीय भवन से कूदकर आत्महत्या कर ली। उन्होंने बताया कि पुलिस को जानकारी मिली है कि जवान राजकुमार पिछले एक वर्ष से फेफड़ों से संबंधित बीमारी से पीड़ित था और वह शराब पीने का आदी था।

अधिकारियों ने बताया कि बीती रात राजकुमार ने सांस लेने में समस्या की शिकायत की और सुबह वह छह मंजिला पुलिस आवासीय परिसर के छत पर चढ़ा और वहां से कूद गया। उन्होंने बताया कि जब परिसर में रहने वाले लोगों और परिवार को इसकी जानकारी मिली तब उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस को घटनास्थल के लिए रवाना किया गया और शव को पोस्टमार्टम के​ लिए भेजा गया। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया है और मामले की जांच की जा रही है।

छत्तीसगढ़ के 90 विधानसभा क्षेत्रों में निकले सीएम भूपेश बघेल, योजनाओं को लेकर जनता से ले रहे फीडबैक

0

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल बुधवार से मिशन विजय पर निकल पड़े हैं। उन्होंने सभी 90 विधानसभा क्षेत्रों का संभागवार दौरा शुरू किया है। इस दौरान वे जनता से सीधा संवाद करेंगे। मुख्यमंत्री के दौरे का मकसद जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे मे आम लोगों से सीधा फीडबैक हासिल करना है। मुख्यमंत्री ने ट्वीट करके बताया कि बुधवार से प्रदेश के सभी 90 विधानसभा क्षेत्रों में आप सबसे भेंट-मुलाकात करने निकल रहा हूँ। यह शुरुआत सरगुजा संभाग से हो रही है, कोशिश रहेगी कि आपके साथ अधिक से अधिक समय बिता पाऊँ। आज बलरामपुर जिला के सामरी विधानसभा में कुसमी, शंकरगढ़ और बरियों गांव में रहूँगा।

Chhattisgarh Sarkar Decision: सीएम बघेल की एक और घोषणा, शंकरगढ़ में खुलेगा कृषि महाविद्यालय, तीन सड़कों का भी होगा निर्माण

छत्तीसगढ़ में अगले साल चुनाव होना है। मुख्यमंत्री बघेल की अगुवाई में प्रदेश सरकार द्वारा शुरू की गई योजनाओं से छत्तीसगढ़ में कांग्रेस अपने कोर वोटर्स को साधने में सफल रही है। न्याय योजना,गौठान योजना के अलावा आत्मानंद स्कूल के माध्यम से छत्तीसगढ़ मॉडल राष्ट्रीय स्तर पर चर्चा में आया है। मितान योजना के माध्यम से सरकारी सेवाओं को जनता के द्वार पहुंचाने की एक नई शुरुआत की गई है। इन सबका व्यापक और सकारात्मक असर देखने को मिला है। छत्तीसगढ़ में बेरोजगारी दर कम रहने का रिकॉर्ड भी भूपेश बघेल सरकार के लिए किसी वरदान से कम नही है। कोविड के दौर में भी प्रदेश की अर्थव्यवस्था को पटरी पर रखकर बाजार में चहलकदमी बनाये रखना और गरीब किसान के हाथ मे पैसा पहुंचाना उनकी बड़ी उपलब्धि के तौर पर देखा जा रहा है। पुरानी पेंशन की बहाली को भी ट्रंप कार्ड के तौर पर देखा जा रहा है। सरकार ने गरीब, किसान, मजदूर, नौजवान और महिलाओं को अलग अलग योजनाओं के जरिये साधने के साथ आदिवासी भावनाओ के लिहाज से भी ठोस कदम उठाए हैं।

Chhattisgarh Sarkar Decision: सीएम बघेल की एक और घोषणा, शंकरगढ़ में खुलेगा कृषि महाविद्यालय, तीन सड़कों का भी होगा निर्माण

0

Chhattisgarh today hindi news: छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल के भेंट-मुलाकात अभियान के पहले दिन कई बड़ी घोषणाएं की गईं। ये घोषणाएं खुद सीएम बघेल ने कीं। सीएम बघेल सामरी विधानसभा क्षेत्र के कुसमी के बाद दूसरे पड़ाव पर शंकरगढ़ पहुंचे थे। जहां उन्होंने शंकरगढ़ के जनपद कार्यालय और सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के पोषण पुनर्वास केन्द्र का निरीक्षण किया।

मुख्यमंत्री ने आमजनता से भेंट-मुलाकात के दौरान शंकरगढ़ में कृषि महाविद्यालय खोलने की घोषणा की। उन्होंने जगिमा, पटना होकर कोदोडीपा एनएच-343 के बीच वनभूमि में करीब 7 किमी. सड़क के डामरीकरण, गलफुल्ला नदी में बने पुल की ऊंचाई बढ़ाने, धारानगर से हरिलेटा पहुंच मार्ग पर बिछरी नदी पर पुल निर्माण, ग्राम पोंड़ी खुर्द से जिला जशपुर के ग्राम सुलेशा के बीच दनगरी घाट तक करीब 12 किमी सड़क निर्माण की घोषणा की। इस मौके पर उन्होंने कहा, जोगापाठ की पांच ग्राम पंचायतों में जहां बिजली नहीं पहुंची है, वहां बिजली प्रदाय की व्यवस्था की जायेगी। मुख्यमंत्री ने महुआडीह से भरतपुर के बीच सड़क निर्माण की भी स्वीकृति दी।

मुख्यमंत्री ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के निरीक्षण के दौरान एनआरसी में भर्ती बच्चों के स्वास्थ्य के बारे में चिकित्सकों और अभिभावकों से जानकारी ली और बच्चों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की। मुख्यमंत्री ने इस मौके पर चिकित्सकों को हिदायत दी की सभी आवश्यक दवाईयां अस्पताल में उपलब्ध रहे। सभी चिकित्सक जेरेरिक दवाईयां ही लिखे। अस्पताल में आने वाले सभी मरीजों को उपचार की सुविधा मिले। इसका विशेष ध्यान रखा जाए। उन्होंने कहा कि डॉक्टर ओपीडी में उपस्थित रहकर मरीजों का उपचार करें। उन्होंने अस्पताल में सभी जरूरी उपकरणों को चालू हालत में रखने के निर्देश दिए।

मुख्यमंत्री ने जनपद पंचायत कार्यालय का भी आकस्मिक निरीक्षण किया और जनकल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन की जानकारी ली। मुख्यमंत्री ने शंकरगढ़ में जनपद पंचायत कार्यालय के निरीक्षण के दौरान वहां के अधिकारियों से पेंशन भुगतान के बारे में पूछा। उन्होंने जनपद पंचायत क्षेत्र के अंतर्गत कितने लोगों को कौन-कौन से पेंशन मिल रहा है, इसकी जानकारी ली। उन्होंने अधिकारियों से मुख्यमंत्री पेंशन कैसे स्वीकृत करते हैं इसके बारे में भी पूछा। अधिकारियों ने बताया कि जनपद पंचायत क्षेत्र में मार्च 2022 तक के पेंशन का भुगतान हो चुका है।

मुख्यमंत्री ने पेंशन भुगतान के तरीकों के बारे में भी जानकारी ली। अधिकारियों ने बताया कि बैंक खातों के माध्यम से, बैंक सखियों के माध्यम से और पात्र हितग्राहियों को पेंशन का भुगतान नगद भी किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि आमजनता से प्राप्त आवेदनों का समय पर निराकरण किया जाए। हितग्राहियों को अपनी समस्याओं के निराकरण के लिए बार-बार शासकीय कार्यालयों में आना न पड़े, इसका विशेष ध्यान रखा जाए।

Chhattisgarh News: महिला ने सीएम बघेल से ऐसा क्या कहा कि तत्काल बन गया राशन कार्ड

0

Chhattisgarh sarkar: भेंट-मुलाकात अभियान के पहले दिन मुख्यमंत्री भूपेश बघेल बलरामपुर जिले के दौरे पर थे। इस दरम्यान वे कुसमी नगर पंचायत भी पहुंचे। यहां शशिकला बरगाह ने मुख्यमंत्री के सामने शिकायत रखी कि उसका नाम गरीबी रेखा सूची से काट दिया गया है, और उनके पास राशन कार्ड नहीं है। शिकायत मिलने पर मुख्यमंत्री बघेल ने कलेक्टर बलरामपुर से बात की और जनसमस्या निवारण में लापरवाही बरतने पर नगर पंचायत सीएमओ को निलंबित करने के निर्देश दिए। इधर मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद उक्त महिला शशिकला बरगाह को तत्काल राशन कार्ड जारी कर दिया गया है। राशन कार्ड मिलने पर हितग्राही परिवार ने मुख्यमंत्री बघेल का आभार जताया है। मुख्यमंत्री बघेल ने बुधवार से छत्तीसगढ़ में भेंट-मुलाकात अभियान की शुरुआत की। मुख्यमंत्री इस दौरान प्रदेश के सभी 90 विधानसभा क्षेत्र में पहुंचेंगे।

छत्तीसगढ़ के 90 विधानसभा क्षेत्रों में निकले सीएम भूपेश बघेल, योजनाओं को लेकर जनता से ले रहे फीडबैक

गौरतलब है कि भेंट-मुलाकात अभियान के दौरान मुख्यमंत्री जनता से जुड़ी सरकारी संस्थाओं के निरीक्षण के लिए भी पहुंच रहे हैं। इस क़ड़ी में सीएम बघेल कुसमी नगर पंचायत अंतर्गत संचालित राशन दुकान में पहुंचे थे। यहां मुख्यमंत्री के होने की जानकारी मिलने पर स्थानीय निवासी शशिकला भी पहुंची और राशन कार्ड न होने की समस्या बताई। इसे गंभीरता से लेते हुए मुख्यमंत्री ने तत्काल कलेक्टर बलरामपुर से मामले पर चर्चा की और योजनाओं के क्रियान्यवन में उदानसीनता बरतने, जरूरतमंद को सरकारी योजना से वंचित रखने व कर्तव्य के प्रति लापरवाही बरतने पर सीएमओ नगर पंचायत कुसमी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया।

Chhattisgarh Sarkar Decision: सीएम बघेल की एक और घोषणा, शंकरगढ़ में खुलेगा कृषि महाविद्यालय, तीन सड़कों का भी होगा निर्माण

दूसरी ओर पीड़ित परिवार को तत्काल राहत देने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद हितग्राही परिवार को प्राथमिकता श्रेणी का राशन कार्ड जारी किया गया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि अगर जनता को परेशान होना पड़ेगा, तो कार्रवाई निश्चित है। निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री ने हितग्राहियों से चर्चा कर राशन वितरण की जानकारी ली। मुख्यमंत्री ने पूछा कि सबको बराबर राशन मिल रहा है या नहीं इस पर महिलाओं ने राशन मिलने की जानकारी दी। उन्होंने महिलाओं से राशन की दर के बारे में भी पूछा। मुख्यमंत्री ने उचित मूल्य दुकानदार से स्टाक पंजी मांग कर देखी और राशन कार्ड के संबंध में जानकारी ली।